MLM कहे या नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग, इस इंडस्ट्री में सैकड़ो नई कंपनिया आती-जाती रहती है और लाखों नए लोग हर साल जुड़ते है। पर बहुत कम लोग ही इसमें सफल होते है।
MLM कंपनी लीगल है या फ्रॉड है, यह पूरी तरह से कंपनी पर निर्भर करता है। लेकिन अक्सर फ्रॉड प्लान ज्यादा लुभावने लगते है, इसलिए ये फ्रॉड स्कीम जल्दी फैलती भी है।
इस लेख में हम कुछ रोचक तथ्य MLM के बारे में जानेंगे, जिनके बारे में शायद आपको नहीं पता होगा।
MLM Facts in Hindi
इस लेख में जो हम रोचक तथ्य जानेंगे, उनसे आपके MLM से जुड़े कुछ मिथक (Myths) भी दूर होंगे, तो चलिये बिना किसी देर के शुरू करते है।
1. MLM Success Rate
अक्सर लीडर MLM को जल्दी अमीर बनने का तरीका और फ्यूचर बिज़नेस बताते है, लेकिन सच्चाई कुछ ओर है।
MLM में सफलता की दर मात्र 0.4% है, यानी MLM में 1000 में से सिर्फ 4 लोग सफल होते है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि जॉन एम टेलर ने 15 वर्ष रिसर्च करने के बाद, यह सफलता दर निकाली थी।
इस रिसर्च में एमवे, हर्बल लाइफ, एवोन समेत 350 अमेरिकी कंपनिया शामिल थी। MLM में सफलता पाना IIT में प्रवेश पाने से भी मुश्किल है। इसलिए MLM को सफलता पाने का सबसे आसान तरीका नहीं कह सकते है।
2. Women in MLM
अधिकतर अन्य इंडस्ट्री की तरह MLM में भी पुरुषों की संख्या महिलाओं की तुलना में बहुत ज्यादा है।
लेकिन चौकाने वाले आंकड़े अमेरिका में है। अमेरिका में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की डायरेक्ट सेलिंग में सफल होने की संभावना ज्यादा होती है।
3. First Direct Selling Company
पहली प्रमाणित MLM कंपनी Avon की शुरुवात 1886 में हुई थी। Avon के संस्थापक David H. McConnell शुरुआती दिनों में घर-घर जाकर बॉडी-परफ्यूम और सेंट बेचते थे।
लेकिन आज Avon की सालाना आय 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा है, जो बीते कुछ साल से कम हुई है।
वर्तमान में Amway सबसे बड़ी MLM कंपनी है, जिसका सालाना टर्नओवर 8.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी अधिक है।
4. Get Rich Quick
शुरू से ही MLM को जल्दी अमीर बनने की स्कीम के रुप में दर्शाया जाता है, पर हकीकत कुछ और ही है।
MLM में सफलता के लिए औसतन 2 से 3 साल मेहनत की जरूरत पड़ती है, तभी सफलता की कुछ संभावना होती है।
इन शुरुआती तीन साल में व्यक्ति को मार्केटिंग व अन्य इंटरपर्सनल स्किल सीखने को मिलती है, साथ-साथ नेटवर्क बनना शुरू होता है, जो एक समय के बाद तेजी से विकसित होने लगता है।
इसलिए MLM से आप सिर्फ 2-3 महीनों में कमाई की उम्मीद नहीं कर सकते है।
5. Vestige India
Vestige Marketing Private Limited भारत की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी बन चुकी है। 2018 में इसकी सालाना आय 194 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी।
यह एकमात्र भारतीय MLM कंपनी है, जो आय अनुसार विश्व की शीर्ष 100 कंपनी में से एक है।
6. IDSA
IDSA (Indian Direct Selling Association) जो नाम से भारतीय MLM सरकारी समुदाय लगता है, पंरन्तु इसे तीन विदेशी MLM कंपनी Amway, Avon और Oriflame ने भारत में बनाया है। जो कि एक निजी समुदाय है।
IDSA Member List में शामिल होने के लिए हर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को सालाना लाखों में फीस देनी होती है।
7. MLM Products
IDSA अनुसार भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में हेल्थ-वैलनेस प्रॉडक्ट की बिक्री सबसे ज्यादा होती है, उसके बाद पर्सनल केयर और कॉस्टमेटिक प्रॉडक्ट आते है।
MLM कंपनियो द्वारा हेल्थ प्रॉडक्ट का उपयोग करने का बड़ा कारण यह है, कि इनकी बिक्री पर प्रॉफिट ज्यादा मिलता है। जिससे वे अपने डायरेक्ट सेलर को ज्यादा कमीशन दे पाते है।
एक समय था, जब डायरेक्ट सेलिंग में कंप्यूटर कोर्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती थी। लेकिन अब इन फ्रॉड पिरामिड स्कीम पर पाबंधी लग चुकी है, उदाहरण के लिए eBiz।
8. फ्रॉड लीडर
भारत समेत अधिकतर देशों में डायरेक्ट सेलिंग पूरी तरह से प्रमाणित इंडस्ट्री है, लेकिन लालची और मतलबी लीडर ने इस इंडस्ट्री को पूरी तरह से घोटाला बना दिया है।
MLM में आने वाले युवाओं को ग़ुमराह किया जाता है। खासकर गरीबों को पैसे और बड़े सपने दिखाकर लुभाया जाता है।
वास्तविक तथ्य और आंकड़ों को छोड़ MLM को जॉब व अन्य बिज़नेस से अच्छा बताया जाता है, सिर्फ अपने फायदे के लिए।
जहाँ लीडर का मकसत सही जानकारी देना, अच्छे प्रॉडक्ट वाली कंपनी को बढ़ावा देना और लोगों को शिक्षित करने का होना चाहिए, उसकी जगह मोटिवेशन के सहारे जबरदस्ती प्रॉडक्ट बिक्री करवाई जाती है और सिर्फ खुदका कमीशन देखते है।
डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन से फ्रॉड कंपनी में कमी जरूर आई है, लेकिन फ्रॉड लीडर आज भी मौजूद है।
Aapki sabhi post achi hai. kya main aapse contect kar sakta hu kya
Agar aap contect karna chaho to yeh mere
No. 6378652671
Sure, mea aapko jald hi contact karuga. Thanks for visiting 🙂
Hello sir I am anil Singh
Aapki sabhi poet bahut achhi hai Kya Mai aapse contact kar sakta hu
Aap contact karna chaho to kar sakte hai
Contact number 7350180244 Whatsapp
Anil Ji, aap mujhe mail kar sakte hai.. [email protected]