TechMistri.com की शुरुआत एक टेक्नोलॉजी ब्लॉग के रूप में हुई थी, लेकिन अब TechMistri का मुख्य विषय MLM यानि डायरेक्ट सेलिंग है।
TechMistri पर MLM गाइड और MLM कंपनियों के प्लान को निष्पक्ष रहकर समझाया जाता है। इस विषय पर बहुत कम लोग सही जानकारी देते है और इसलिए लोगो को MLM के बारे में जागरूक करना बेहद जरूरी है।
MLM में स्वार्थी लोगो के कारण बहुत से लोगो का समय व पैसा यर्थ चले जाता है, क्योंकि उन्हें अधूरी या गलत जानकारी देकर डायरेक्ट सेलिंग में लाया जाता है। ऐसे में इंटरनेट पर सही जानकारी का उपलब्ध होना बेहद जरूरी है। इसलिए हम TechMistri को बेहतर से बेहतर बना रहे है।
TechMistri के उद्देश्य
- TechMistri के माध्यम से हम हिंदी भाषा को इन्टरनेट पर बढ़ावा देना चाहते है।
- TechMistri पर आने वाले हर विजिटर के लिए बेहतर से बेहतर जानकारी उपलब्ध करवाना।
- लोगों को डायरेक्ट सेलिंग के प्रति शिक्षित करना और सही दिशा दिखाना।
- देश में हो रहे पिरामिड और पोंजी स्कीम फ्रॉड के खिलाफ जागरूक करना।
- भारत सरकार की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अधीन लोगों को डायरेक्ट सेलिंग व्यापार सीखाना।
संस्थापक के बारे में
मेरा नाम हेमंत कुमावत है, और मै TechMistri.com का मुख्य संचालक हूँ। मेरी रुचि शुरू से इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में रही है और बीते कुछ वर्षो से MLM विश्लेषक भी हूँ।
मुझे SEO, वेब डिज़ाइनिंग और कंटैंट लिखने में बेहद रुचि है। वही मेरा मकसद लोगों को इस ब्लॉग के माध्यम से डायरेक्ट सेलिंग के प्रति शिक्षित करने का है।