Kibho Fake or Real in Hindi: इस लेख में हम Kibho Coin और इसी कंपनी के MLM प्लान के बारे में जानेंगे। Kibho दक्षिण भारत में प्रचलित एक क्रिप्टो-MLM प्लान है, जो कुछ समय से चर्चा में है।
कई लोग Kibho Coin Price और इसके रिव्यू सर्च करते है, इसलिए यह पोस्ट उनको काफ़ी मदद करेंगी।
Kibho Kya Hai?
Kibho एक क्रिप्टोकरंसी आधारित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जिसका लीगल नाम Bmmu and Kibho Technologies Pvt Ltd है।
इस कंपनी के पास खुद का अपना एक क्रिप्टो कॉइन है, जिसका नाम Kibho कॉइन है।
इस कंपनी का हेड ऑफिस विशाखापट्टनम में स्थित है और कंपनी MCA के अंतर्गत पंजीकृत भी है। इस कंपनी के वर्तमान डायरेक्टर KM वेंकटराव और निर्मला किलापरथी है, जिन्होंने कंपनी की शुरुआत 28 मई 2020 में की थी।
Kibho के अलावा इस कंपनी का दावा है, कि इनके पास अन्य ऑनलाइन प्रोडक्ट भी है, जैसे K Xchange व Wallet।
Kids Talent, K-Dish DTH और K My Needz जैसे प्लेटफ़ार्म लाने का दावा यह कंपनी कर रही है।
पढ़िए: Elonpe क्या है?
Kibho Company Profile
Name | BMUU AND KIBHO TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED |
CIN | U28999AP2020PTC114616 |
Directors | KILAPHARTY VENKATARAO, NIRMALA KILAPARTHI, VENKATARAO KILAPHARTY |
Incorporation Date | 28 May 2020 |
Website | Kibho.in |
Head office | Visakhapatnam, Andhra Pradesh |
[email protected] | |
Product Categories | Cryptocurrency |
Read: Join The Real World Review
Kibho Product & Joining
Kibho क्रिप्टोकॉइन ही इस कंपनी का प्रॉडक्ट है। कंपनी Kibho कॉइन द्वारा ही पूरा बिजनेस का संचालन करती है, जिसकी वैल्यू घटती-बढ़ती रहती है।
तो, चलिए अब समझते है, कि आप किस प्रकार से इस कंपनी से जुड़ सकते है।
इस कंपनी से जुड़ना बेहद ही आसान है, इसके लिए आपको बस इसकी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना नाम, पता और संपर्क नंबर तथा कुछ अतिरिक्त जानकारी देनी होती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Kibho के किसी मौजूदा Associate से संपर्क कर सकते है।
Kibho में जुड़ने के बाद कंपनी के बिजनेस प्लान से पैसे कमाने और अन्य फायदे लेने के लिए Associate बनना होता है, जिसके लिए आपको कंपनी से 500 रुपए के Kibho कॉइन लेने होते है।
Kibho कॉइन को इनके K-Wallet या Trust Wallet से ख़रीदा जाता है।
पढ़िए: Digi Career क्या है?
Kibho Income Plan
Kibho कुल 4 प्रकार की इनकम अपने डिस्ट्रीब्यूटर को प्रदान करती है, जो कि निम्नलिखित है।
- Ad View Income
- Refferal Minning Income
- Purachase Minning Income and Gift
- Additional Benefits
पहली व दूसरी इनकम के रूप में कंपनी द्वारा Stakeble कॉइन दिया जाता है, जिसका 1.66 प्रतिशत आप अपनी राष्ट्रीय मुद्रा के रूप में पा सकते है।
तो, चलिए इन इनकम को एक-एक करके विस्तार से समझते है:
1. Ad View Income
यह कंपनी द्वारा दिए जाने वाली पहली प्रकार की इनकम है और इस इनकम को पाने के लिए आपको विज्ञापन (Ad) देखने पड़ते है।
इस इनकम के अनुसार प्रतिदिन 2 Ad दिखाई जाती है, जिन्हें देखने पर 2 Kibho कॉइन (Stakeble) मिलते है।
2. Referral Minning Income
कंपनी की दूसरी प्रकार की इनकम Referral Minning Income है।
इस इनकम के अनुसार कंपनी आपको नए व्यक्ति को डाउनलाइन में जॉइन करवाने पर कुछ Kibho कॉइन प्रदान करती है।
यहाँ जॉइन करवाने का मतलब Associate बनाने से है, मतलब की आपको दूसरों को भी 500 रुपये निवेश करवाने होंगे। यह इनकम डाउनलाइन के 25 लेवल तक मिलती है।
नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह जान सकते है, कि अगर डाउनलाइन में जुड़ने वाला मेंबर अगर आपके शहर से है, तो अथवा किसी अन्य शहर व राज्य से है, तो किस लेवल पर कंपनी आपको प्रति मेंबर कितने Kibho कॉइन प्रदान करती है।
जैसा कि, आप ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते है, की अगर डाउनलाइन में जुड़ने वाला मेंबर आपके शहर का है, तो आपको Level-1 (डायरेक्ट डाउनलाइन) 150 Kibho कॉइन मिलते है और वही मेंबर अगर किसी अन्य शहर अथवा अन्य राज्य से है, तो क्रमश: 75 व 150 Kibho कॉइन मिलते है।
3. Purchase Minning Income and Gift
इस इनकम के तहत अगर आप Kibho Mart से कोई भी सामान खरीदते है, तो आपको 20 प्रतिशत अधिकतम छूट दी जाती है और 20 प्रतिशत कैशबैक Kibho कॉइन के रूप में दिया जाएगा।
Gift नामक इनकम के तहत अगर आप डायरेक्ट डाउनलाइन में 66 Associate बना लेते है, तो आपको एक स्मार्टफोन मिलता है और डायरेक्ट डाउनलाइन के साथ मिलकर कुल 132 Associate बनाने पर एक बाइक मिलती है तथा इसी प्रकार Level 1 और Level 2 में कुल मिलाकर 1584 Associate बनाने पर कंपनी द्वारा इस इनकम के रूप में एक कार दी जाती है।
4. Additional Benefits
इस इनकम के तहत, जैसे ही आप 25 डायरेक्ट डाउनलाइन बना लेते है, कंपनी आपको 800 Kibho कॉइन बोनस के रूप में देती है।
इसी प्रकार जैसे ही आपकी डाउनलाइन 25वे लेवल तक बन जाती है, वैसे ही कंपनी आपको 800 Kibho कॉइन बोनस के रूप में देती है।
पढ़िए: Leads Guru Review
Kibho Review
हमें उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से आपको Kibho के बारे में जरूरी जानकारी मिल गई होगी। Kibho अपने विज्ञापन इनकम और क्रिप्टोकॉइन को लेकर प्रचलित है। लेकिन इससे जुड़े कुछ जरुरी तथ्य सबको पता नहीं है।
तो चलिए वो जानते है पहले।
विज्ञापन इनकम खास नहीं है
Kibho पहली कंपनी नहीं है, जो विज्ञापन-इनकम और MLM प्लान को साथ में लायी है। इससे पहले बहुत सारी MLM कंपनी ने Ad देखने पर कमाई देने का वादा किया है। लेकिन यह वादा ज्यादा समय तक नहीं चलता है।
Jaa Lifestyle और Ads Exchange की तरह यह कंपनी शुरू में इनकम देगी, लेकिन थोड़े समय बाद Ads और इनकम दोनों कम हो जाती है।
Ads देखकर पैसे कमाने का तरीका पुराना है, पर कंपनियां एक जैसे यूज़र्स को ज्यादा समय तक कमीशन नहीं दे पाती है।
Kibho कॉइन की वैल्यू नहीं है
Kibho एक नया कॉइन है और इसपर कोई खास प्रोजेक्ट नहीं है। Kibho अपने MLM प्लान के सहारे अपने कॉइन की डिमांड बड़ा रही है, लेकिन बड़े क्रिप्टोकॉइन ऐसे नहीं चलते है।
क्रिप्टो निवेशकर्ता को आकर्षित प्रोडक्ट, नई टेक्नोलॉजी और बड़े प्रोजेक्ट वाले क्रिप्टो पसंद आते है। जबकि Kibho के साथ ऐसा कुछ नहीं है।
Kibho का वॉलेट K-Wallet भी काफी साधारण लगता है, जो कुछ खाश फीचर उपलब्ध नहीं करवाता है।
Kibho कई बड़े क्रिप्टो-एक्सचेंज पर भी मौजूद नहीं है और सिर्फ MLM डिस्ट्रीब्यूटर इसमें पैसा लगा रहे है।
कमीशन कंपनी होल्ड करेगी
Kibho के साथ सबसे बडी दिक्कत यह है, कि सारा पैसा कंपनी होल्ड कर रही है और यूजर पेआउट नहीं ले सकता है।
इसमें 1.66% ही कुल कॉइन का Withdraw किया जा सकता है, जिसके चलते यूजर अपना पैसा वापस नहीं ले सकता है।
अब ऐसे में Kibho कॉइन की कीमत कम होती है या कंपनी बंद होती है, तो नुकसान निवेशक का ही होगा।
मनी-सर्कुलेशन प्लान
Kibho के पास कोई उपयोगी प्रोडक्ट नहीं है, लेकिन यह MLM प्लान चला रही है। साथ ही इसमें जुड़ने पर भी निवेश लिया जाता और लोगो को बुलाने पर कमीशन दिया जाता है।
इस अनुसार, Kibho एक पोंजी स्कीम है जो मनी-सर्कुलेशन कर रही है।
साथ ही यह बहुत से डायरेक्ट सेलिंग रूल्स का पालन नहीं कर रही है और Compliance Documents भी उपलब्ध नहीं करवाये गए है।
Kibho से जुड़ना चाहिए या नहीं?
सबसे पहले तो Kibho कॉइन की इतनी वैल्यू नहीं है, क्योंकि इसमें बाहर के निवेशक नहीं है। साथ लंबे समय तक आपका पैसा स्टेक (Stake) में रहने वाला है।
इस कंपनी की विज्ञापन इनकम और क्रिप्टो कॉइन पर ज्यादा भरोसा नहीं कर सकते है, क्योंकी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कुछ खास नहीं है।
इसके अतिरिक्त इसका MLM प्लान, पोंजी स्कीम समान लगता है।
इसलिए इससे ना जुड़ने में ही आपकी भलाई है, साथ ही आप अपना पैसा और समय बचा सकते है।
पढ़िए: The Fast Trick Review
Very good information given