क्यों सिर्फ 0.4% लोग ही MLM में सफल होते है?

MLM Success Rate in Hindi: अगर आप MLM में काम करते है, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। 

  • क्यों 0.4% नेटवर्क मार्केटर ही सफल होते है?
  • MLM में क्या सफलता गुण चाहिए?
  • MLM में सफलता का राज क्या है?
  • कैसे 0.4% में से एक बने?

क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको, MLM में सफल होने का रास्ता साफ दिखेगा और वाकई में लोगो की सफलता का कारण पता चलेगा।


MLM में हर दिन कई लोग पैसे कमाने के सपने लेकर आते है, दूसरी ओर MLM कंपनिया प्रॉडक्ट नहींं सपने बेचने में लगी हुई है।

मतलबी लीडर खुद की जेब भरने के लिए गलत तरीके आजमाते है और डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन नाम की रह गयी है। 

आप भी उन लोगो में से होंगे, जो MLM में सफल होने के लिए पूरा जोर लगा रहे है। लेकिन हर दिन निराशा हाथ आती है। 



हर कोई IAS, IPS, डॉक्टर, पायलट नहींं बन सकता है। अगर किसी काम में जुनून, रुचि और मजा आता हो, तभी उसमे हम सफल होते है।

ऐसा ही कुछ MLM में भी है, लेकिन ये बात आपका लीडर और Upline नहींं बताएगा, क्योंकि मुश्किल से उन्होंने आपको जोड़ा है। 

MLM में हर कोई सफल नहीं हो सकता। बल्कि MLM में सफल होना, IIT में प्रवेश लेने से भी मुश्किल है। क्योंकि MLM की सफलता दर मात्र 0.4% है।

mlm success rate in hindi

इस लेख में, मै किसी को भी MLM के प्रति नेगेटिव नहींं कर रहा हूँ, बल्कि जो वास्तविक तथ्य है, उनको सामने लाना चाहुगा।

क्यों सिर्फ 0.4% लोग MLM में सफल होते है? MLM में सफल होने के लिए क्या गुण चाहिए? तो चलिए जानते है।



MLM की सफलता दर

MLM में जुड़ने वाले 10,000 लोगो में से मात्र 40 लोग ही सफल होते है। बाकी के 9996 लोग अपना पैसा गवा देते है।

MLM में 0.4% या इससे भी कम लोग सफल होते है। यह सफलता दर Jon M Taylor (MBA, PhD) ने अपनी रिसर्च में निकाली थी।

Jon M Taylor की रीसर्च

Jon M Taylor एक मंझे हुए बिज़नेस-मेन थे और उनके दोस्त के बहुत कहने पर उन्होंने MLM में कदम रखा।

Jon-M-taylor

जॉन ने अपनी पूरी मेहनत की और अपनी कंपनी के टॉप 1% में से एक, सबसे ज्यादा कमाने वाले बन गए। 

लेकिन उन्होंने MLM में नये लोगो को लाने के लिए बहुत से अभियान (Campaign)चलाये थे। जिसके कारण उन्हें हर महीने 1200$ का नुक्सान हो रहा था और कंपनी सेमिनार के वादे जूठे शाबित हुए।



जॉन को लगा की उनकी कंपनी में या उनमे ही कोई कमी है, लेकिन हर MLM कंपनी में यही हाल था। उन्होंने हर MLM कंपनी के प्लान को पढ़ा और आंकड़े हैरान करने वाले थे।

15 सालो तक की रिसर्च

1995 में जॉन ने अपनी रिसर्च शुरू की और कुल 350 सबसे बड़ी MLM कंपनियो के आंकड़े और प्लान चेक किये। (इसमे Amway, Herbalife जैसी कंपनी भी शामिल थी)

जॉन की रिसर्च 15 साल चली और उन्होंने कई कंपनी के डायरेक्टर को, ख़ुदको गलत शाबित करने को कहाँ। कोई भी MLMकंपनी का डायरेक्टर जॉन को गलत शाबित नहीं कर पाया।

MLM-research

अंत में जॉन ने अपनी रिसर्च साझा की और उन्होंने अपनी 300 से ज्यादा पेज की किताब लॉच की “The Case (for and) against Multi-level Marketing“। 

जिसमे क्यों मात्र 0.4% लोग MLM में सफल होते है? इस पर पूरी जानकारी दी।



आप इस ईबुक को नीचे दी लिंक से डाउनलोड कर सकते है। 



FTC से मान्यता मिली

भारत में MCA (Ministry of Corporate Affair) देश में हो रहे व्यापार को संचालित करती है।

उसी प्रकार FTC (Federal Trade Comission) अमेरिकी सरकार की संस्था है। FTC ने खुद अपनी वेबसाइट पर जॉन की रिसर्च को प्रोमोट किया है।

FTC

जिससे शाबित होता है, कि जॉन की रिसर्च और सफलता दर कही हद तक सही है। 

क्यों 0.4% लोग ही MLM में सफल होते?

अब सवाल यह है,कि मात्र 0.4% लोग ही MLM में सफल क्यों होते है? जबकि MLM में तो हर दिन मोटिवेशन देते है, इसको सबसे अच्छा बिज़नेस बताते है।



mlm-success-rate-graph

गैम्बलर/ जुआ खेलने वाले लोगो की सफलता दर भी MLM से ज्यादा होती है। जॉन ने और भी दुसरे कामो से MLM की तुलना की, जिसमे पूरी दुनिया में बेन गेर-क़ानूनी पिरामिड स्कीम भी MLM से बेहतर निकली.

कार्यसफलता दर
डायरेक्ट सेलिंग (सिंगल-लेवल प्लान)80%
लघु उधोग39%
गेर-कानूनी पिरामिड स्कीम 10%
गैंबलिंग/जुआ 2.9%
MLM / नेटवर्क मार्केटिंग0.4%

ऐसा क्यों हो रहा है? इसका जवाब भी जॉन ने अपनी किताब में अच्छे बताया है। 

जॉन ने Product-Based Pyramid Scheme शब्द का इस्तेमाल किया है। और बताया है,कि MLM “top-weighted” है। यानी जो लोग MLM कंपनी के पिरामिड में सबसे ऊपर है, सिर्फ वो ही लोग बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे है।

कंपनी के टॉप में डायरेक्टर और शुरू में जुड़े हुए एक्टिव मेंबर होते है। उनके बाद आने वाले अधिकतर लोग कंपनी के प्रॉडक्ट बेचने में और लोगो को जोड़ने में पूरी मेहनत करते है, लेकिन कोई ज्यादा फायदा नहीं होता।

कैसे 0.4% में से एक बने?

अब आखरी सवाल यही है,



  • कैसे 0.4% लोगो में से एक बने?
  • MLM में सफल होने के लिए ऐसा क्या गुण चाहिए?

तो जितने भी आपने आपकी कंपनी में सबसे सफल लोग देखें है, उनमें एक चीज़ समान होगी। कि

  •  वो लोग स्टेज पर भाषण अच्छा देते है।
  •  वे मोटिवेशनल स्पीकर की तरह है।
  •  हज़ारो लोगो के सेमिनार में बोल सकते है।
  •  और अच्छी बातों से लोगो को लुभा लेते है।

बस यही गुण आपको MLM में सफल बनाएगा। क्योंकि इन लोगो को कंपनी खुद सपोर्ट करती है। वही इन्हें नेटवर्क मार्केटिंग करने के पैसे नहीं मिलते, बल्कि स्टेज पर बोलने के पैसे ज्यादा मिलते है.

MLM-Motivational-Speaker

ये लोगो बोलते अच्छा है और लोगो को कंपनी के लिए लुभा सकते है. तो कंपनी इन्हें और अमीर बनाकर लोगो को आकर्षित करवाती है।

इसलिए MLM में सफल होने का सबसे आसान रास्ता यही है, कि आप एक स्टेज स्पीकर बनो। फिर आप किसी भी कंपनी में जाओ, लोग सलाम करेंगें।

और वापस दोहराता हूँ, यही MLM में सफल होने का सबसे आसान रास्ता है।



MLM में आगे क्या करना चाहिए?

अगर आप MLM में वाकई में सफल होना चाहते है, और 10,000 लोग में से 40 सबसे सफल का हिस्सा बनना चाहते हो। तो आपको एक स्पीकर के रूप में खड़ा होना होगा। 

क्योंकि 1-2 लोगो के पास जा-जाकर प्लान-प्रॉडक्ट बताकर भी, कई सालो तक कुछ नहीं मिलने वाला।

मै स्वयं पहले MLM को पार्ट-टाइम सलाह करता था, लेकिन Jon M Taylor की रिसर्च ने यह भी साफ कर दिया, कि MLM को पार्ट-टाइम करने से कोई फायदा नहीं है।

इसलिए आप खुदको एक स्पीकर बनना होगा। नहीं तो आप भी असफल 99.6% में से एक रह जायँगे। 

MLM के अलावा बहुत कुछ है

जो लोग MLM में चले जाते है और कई बार तो MLM में फैल होने के बाद भी MLM को भूल नहीं पाते।



उन्हें ये लगने लगता है, कि MLM में कुछ नहींं हुआ, तो ज़िन्दगी में भी कुछ नहीं होगा। 

आपको बता दू, कि दुनिया के और भारत के 100 सबसे अमीर लोगो में एक भी व्यक्ति MLM से नहीं है। सब लोग अपनी-अपनी फील्ड के पक्के खिलाडी है।

Top-Richest-1

इसलिए जिस जगह आपका मन हो, जो करना आपको अच्छा लगता हो, और जिस काम में आपकी रुचि हो। उसे पूरी मेहनत से करे, व जल्द ही सफलता मिल जाएगी।

क्योंकि दूसरे कामो की तरह, MLM में भी हर कोई सफल नहीं हो सकता। 

अगर आपकी रुचि एक मोटिवेशनल स्पीकर बनने में है, लोगो से बात करना पसंद है और खुद में लीडरशिप क्वालिटी देखते है, तो MLM में जा सकते है।



अन्यथा आप खुद का और अपनी डाउनलाइन में जोड़े दोस्तो और रिश्तेदारों का समय और पैसा बर्बाद कर रहे है।

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है, कि MLM में सफलता से जुड़ी यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। इस लेख में हमने वास्तविक फ़ैक्ट आपके सामने रखने की कोशिश की है।

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो कमेंट में जरूर दे।

10 thoughts on “क्यों सिर्फ 0.4% लोग ही MLM में सफल होते है?”

  1. Yay, That sounds good, according to my experience MLM network is a good for those people whom have quality of leadership, there are not any chance of shameful appearance,if you have ability to get rejection,or try again try again capabilities then you must join, others wise do that Which love you most,if you work you love there r enough chance to be success. Sir your articles are leverage with valuable information.. thanks for posting,. keep going on..
    Best of luck

    Reply
  2. Shikhne k bad har wo Kam asan ho jata hai bina shike ham ek cyecle nahi chakte hai to success kaise mil jayega see the sandip maheswari videos

    Reply

Leave a Comment