Secure Life की सच्चाई | बिजनेस या घोटाला?

Secure Life भारत की सबसे प्रचलित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है, लेकिन इसकी छवि बहुत खराब है।

आप और मैं, Secure Life को फ्रॉड नहीं कह सकता है, क्योंकि इसके पास सारे जरूरी डॉक्यूमेंट है। लेकिन क्या डॉक्यूमेंट होना सार्थकता का प्रमाण है?


eBiz कंपनी के पास भी सभी डॉक्यूमेंट थे, लेकिन घोटाला सामने आने में 20 साल का समय लगा और लोग आज eBiz से रिफंड के लिए तरस रहे है।

ऐसे तो सिक्योर लाइफ पर भी बहुत सारे इंजाम लगे है, लेकिन आज भी यह कंपनी बड़े शोर के साथ अपना कार्य कर रही है। फिर क्यों कई लोग इसे फ्रॉड और Scam कहते है और सिक्योर लाइफ की सच्चाई क्या है?

SAFE AND SECURE ONLINE MARKETING PRIVATE LIMITED” नाम से रजिस्टर यह कंपनी, भारत में Safe Shop नाम से जानी जाती है।



secure life

आज की इस पोस्ट में हम सेफ शॉप का विश्लेषण करेंगे और देखंगे की क्या सिक्योर लाइफ बिजनेस है या घोटला?

Secure Life Company

सिक्योर लाइफ की शुरुआत 2001 में हुई थी। इसके मैनेजिंग डायरेक्टर हरीश सोंधी बने और अन्य डायरेक्टर में सिद्धार्थ सहगल और रजत वर्मा है।

सिक्योर लाइफ का ऑफिस जनकपुरी, दिल्ली में स्थित है। शुरू से लेकर आज तक सिक्योर लाइफ के खिलाफ बहुत से मामले सामने आए है, लेकिन फिर भी इसके लाखो डायरेक्ट सेलर देश में मौजूद है।

NameSAFE AND SECURE ONLINE MARKETING PRIVATE LIMITED
CINU52390DL2001PTC109313
DirectorSidharth Sehgal, Rajat Verma, Raju Anand, Rajpal Arora
Managing DirectorHarish Sondhi
Year Started2001
Head OfficeJanak Puri, New Delhi
Websitewww.safeshopindia.com
Email[email protected]

चूंकि Secure Life एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। इससे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है (Safe Shop Login Process) और काम को 2 भागों में बांट सकते है।

  • पहला काम प्रोडक्ट बेचना है, जिसके तहत हर प्रोडक्ट की बिक्री पर कुछ रिटेल कमीशन मिलता है।
  • दूसरा काम रिक्रूटमेंट का है, जिसमें अन्य लोगो को Secure Life के नेटवर्किंग प्लान से जोड़ना होता है।

सेफशॉप में नेटवर्क बनाने में ज्यादा ध्यान दिया जाता है, जो इसकी कमजोरी को दिखाता है।



पहले सेफशॉप में जब कोई व्यक्ति जुड़ता है, तभी उसे एक पैकेज खरीदना होता था और नए लोगों की रिक्रूटमेंट पर भी पैकेज की खरीददारी करवाना जरूरी था।

Safe-Shop-News

चूंकि वे प्रोडक्ट पैकेज अत्याधिक महेंगे होते थे, तो उन्हें डमी-प्रोडक्ट मान सकते थे। इस अनुसार सिक्योर लाइफ, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के Loophole निकालकर मनी-सर्कुलेशन करती थी।

हालांकि अब सरकार की कठोरता और कार्यवाही के चलते, कई MLM कंपनी ने अपने बिज़नेस प्लान में काफी बदलाव किया है, जिसमें Safe Shop समेत Glaze India और Naswiz Retails जैसे बड़े नाम भी शामिल है।

अब सिक्योर लाइफ से जुड़ना मुफ्त है और पैकेज की जगह दैनिक जरूरत के रिटेल प्रोडक्ट की बिक्री की जाती है।

पढ़िए: Forsage in Hindi



Products & Income Plan

सिक्योर लाइफ की प्रोडक्ट सूची में हैल्थ, वेलनेस, FMCG और Spiritual प्रोडक्ट शामिल है। अधिकतर MLM कंपनी की तरह, किमत अनुसार सिक्योर लाइफ प्रोडक्ट भी महंगे है।

इसलिए अपने निजी स्तर पर Safe Shop Product Review करें और प्रोडक्ट की क्वालिटी की जांच करें। क्या प्रोडक्ट किफायती है या नहीं, इस सवाल का जवाब ढूंढे।

safe-shop-products

सिक्योर लाइफ के हर प्रोडक्ट पर BV (Business Volume) तय होती है, जिसका उपयोग डायरेक्ट सेलर के लिए विभिन्न इनकम गिनने के लिए किया जाता है।

सिक्योर लाइफ, डायरेक्ट सेलर को अपने प्रोडक्ट, MRP से कम कीमत में उपलब्ध करवाती है, जिससे डायरेक्ट सेलर को बिक्री पर रिटेल कमीशन मिलता है।

सिक्योर लाइफ की पूरी प्रोडक्ट लिस्ट और इनकम प्लान को नीचे दी लिंक पर जाकर देख सकते है।



Secure Life की सच्चाई

अब सिक्योर लाइफ से जुड़े कुछ और तथ्य पर नज़र डालते है।

सिक्योर लाइफ से करोड़ो की इनकम?

अगर आप कभी किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के सेमीनार में गये होंगे, तो आपको भी करोड़ो में रुपए कमाने के सपने दिखाए होंगे। पर वास्तव में कितना पैसा मिलेगा, यह बड़ा सवाल सबके मन में रहता है।

रिटेल प्रॉफिट के अलावा, सिक्योर लाइफ जैसी कंपनी में मुख्य इनकम एक्टिव डाउनलाइन बनाने पर होती है, लेकिन यह काम बेहद कठिन होता है।

अधिकतर लोग मोटिवेशन या लालच में आकर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का हिस्सा बनते है और इसे अमीर बनने का आसन रास्ता समझते है।

नेटवर्क मार्केटिंग में 3 से 4 साल का समय सफलता पाने के लिए लगता है, जिसमें डिस्ट्रिब्यूर नेटवर्क बनाने में जबरदस्त मार्केटिंग, प्रेजेंटेशन और कम्युनिकेशन स्किल की जरूरत होती है।



दूसरी बात, सिक्योर लाइफ समेत अधिकतर MLM कंपनी के प्रोडक्ट, मार्किट की तुलना में महंगे होते है, जिससे प्रोडक्ट की बिक्री करना मुश्किल होता है।

साथ ही नेटवर्क मार्केटिंग की खराब छवि के कारण, लोगों को जोड़ना भी बड़ा चैलेंज होता है। इसलिए इससे कुछ महीनों में करोड़ों कमाने की उम्मीद ना रखें, बल्कि हज़ार रुपए के कमीशन में भी हफ़्तों का समय लग सकता है।

सिक्योर लाइफ से जुड़े या नहीं?

अब सवाल आता है, कि सिक्योर लाइफ से जुड़े या नहीं?

यहाँ पर भी आपको दो पहलु सामने आते है, जिसमे सिक्योर लाइफ के कुछ फायदे और नुकसान दोनों है।

सिक्योर लाइफ जैसी MLM कंपनी से जुड़ने के लिए किसी डिग्री या योग्यता (Qualification) की जरूरत नहीं होती है। साथ ही इसमें कही भी और कभी भी काम कर सकते है, चाहे आप किसी भी श्रेणी और उम्र से आते हो।



लेकिन यहाँ नुकसान की सूची ज्यादा बड़ी है।

MLM की सफलता दर मात्र 0.4% है और इसकी छवि खराब है। सफलता के लिए बेहद मेहनत करने की जरूरत होती है और मार्किट से थोड़े महंगे प्रोडक्ट की बिक्री करनी होती है।

वही डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में, सिक्योर लाइफ से बेहतर से विकल्प मौजूद है, जो प्रोडक्ट के मामलों में सिक्योर लाइफ से बेहतर है। जिसमे देश-विदेश की बहुत सारी प्रॉडक्ट आधारित कंपनी है, जैसे वेस्टीज, मोदीकेअर, RCM, Mi Lifestyle आदि।

अगर आप एक छोटा खुदका बिज़नेस करते है, तो उसकी सफलता दर भी MLM से ज्यादा है। इसलिए अपनी अवस्था के आधार पर फ़ैसला लेना चाहिए, नाकि किसी के प्रभाव में आकार।

पढ़िए: Suncity Solar क्या है?



निष्कर्ष

मुझें उम्मीद है, कि आपके लिए सिक्योर लाइफ पर ये लेख मददगार रहा होगा। बेशक कई लोग इस लेख को नकारात्मक समझ रहे होंगे। लेकिन जो तथ्य है, उनके अनुसार ही ये लेख है।

सिक्योर लाइफ से जुड़े हुए अधिकतर लोग असहमत होंगे, परन्तु उन्हें खुद एक बार सोचना होगा।

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में नए है या अपना MLM करियर शुरू करना चाहते है। तो आपको एक प्रॉडक्ट आधारित MLM कंपनी से ही जुड़ना चाहिए।

प्रॉडक्ट आधारित MLM कंपनी में जो पैसे आप देते है, उसके बदले आपको वास्तव में उसी कीमत के प्रॉडक्ट मिलते है और आप उन प्रॉडक्ट को साधारण समझकर भी ख़रीद सकते है।

अगर आपको कोई भी सवाल या सुझाव सिक्योर लाइफ यानी कि सेफ शॉप के बारे में है, तो कमेंट में जरूर बताएं।



26 thoughts on “Secure Life की सच्चाई | बिजनेस या घोटाला?”

    • Kisi or field me jao, jO aapko MLM se jyada pasand ho.. Success mile ya nahi, bas kaam karne ka bhi mja aana chahiye

      Reply
  1. Main kam time main zayada team build kaise karu,,,and mere area main people join hone ke liye ignore karte hain,,, please sollutiso dijit

    Reply
    • MLM कंपनियों के प्रोडक्ट ही इतने महंगे होते है, कि कोई इसमें अपना पैसा और समय बर्बाद नही करना चाहता. ऊपर से MLM में सिर्फ 0.04 प्रतिशत सफलता दर है. इसलिए अगर आप एक पब्लिक स्पीकर है और हजारो लोगो को इक्कठा कर सेमिनार करवाते है, तब ही सफल होगे, नहीं तो 1-2 साल बाद आपको भी मजबूरन छोड़ना पडेगा.

      Reply
  2. सेफ शॉप में डीलरशिप बहुत अच्छी है यदि कोई व्यक्ति एक्टिव अपलाइन को फॉलो करते हुए कार्य करते हैं तो इसमें हंड्रेड परसेंट सफलता मिलने की संभावनाएं हैं

    Reply
    • Koi success nhi milti. Logo ko bevkuf banana band karo jo products ap dete to unki keemat 3 guni jyada hoti h. 3rd quality ka product. Agar itni hi achhi company h to bar bar name kyo change karti h

      Reply
  3. This means this company is a scam in the product, means the product it sells is rs-3000-4000 in market and selling for rs-10000 and the product it sells (which cost them rs-1000-1500) of unknown brand (like zibaldi, stoch Moda , Zeno ) don’t exist means they are making fool by writing high MRP. It started it name with secure life and changes to safe shop as its agents getting caught by police. I get this information from here https://safeshopfraud.blogspot.com which truly validates its fraud.

    Reply
  4. secure life me system or active upline ko follow kare to sucess ho sakte hai.???????i
    i want to be successful in mlm …..but how can i fulfill my dreams//?????????????????

    Reply
    • Success ki taraf jane k liye aap ko do raste milenge ya to unn logo ki baat mano jo ye kaam kar rhe h aur jeet rhe h ya fir aise blog likhne valo ki baat mano jinhone aisa kuch kabhi kara hi nahi aur kara to success nhi hue

      Reply
      • यहाँ थोड़ा लॉजिक के साथ जवाब देते तो अच्छा रहता, मोटिवेशन के नशे में वास्तविकता को नीचा ना करें।

        Reply
  5. Safe Shop is the biggest fool making system.
    FOCUS:
    You give 10000/- to buy a B grade product to join here & add two more with 10000/- each then you earn 1400 only.
    Here company provides you product worth 3 to 4 thousand only in 10000/-.
    And same calculation will be go on with each & everyone.
    You can imagine how clever the company is & how fool we are……

    Reply
  6. m.l.m. नेटवर्क में कुछ नहीं है मिडिल क्लास के कुछ लोग मोटिवेट हो जाते हैं बाद में अपने ही लोगों को 3 गुना महंगा 4 गुना महंगा प्रोडक्ट बेच कर अपने ही लोगों को पैसा लूटवाकर उसी में से कुछ पैसा कंपनी आप लोटा देती है आज तक 2से3 परसेंट लोगों को छोड़कर कोई व्यक्ति इसमें कामयाब नहीं हुआ है कई लोगों ने तो आत्महत्या तक की है जब बर्बाद हो गए हैं मेरी सलाह है नेटवर्क का पीछा छोड़ कर किसी दूसरी फिल्ड अपने कैरियर का बनाएं

    Reply
    • पहले तो ये बता तूने अपनी लाइफ में क्या कमाया है और कितना कमाया है क्या लेवल है ।
      साले तुम तो नाकारा हो ही जो लाइफ में कुछ कर नही सकते और लोगो भी करने नही देते।
      सेफ शॉप से बेस्ट कोई और कम्पनी नही है
      यहाँ ।
      अगर दम है ना तो कुछ कर के दिखाओ

      Reply
      • तूने तो झंडे गाड़ दिए क्या भाई ?
        अपने ही लोगों को ठगते फिरते हो ।

        Reply
        • Tum join kiye ho kya kitana income hai tumhara jara hame bhi bataoo
          Agar itani hi acchi thi to secure life se naam badal kar safe shop kyo rakh liya
          Kya log pagal hai jo market se saman n lekar uasi saman ko 3gune jyade daam me lenge
          Isame success percent 0.4%hai isase accha khud ka koi chota business n kar le

          Reply
  7. Mere hisab se kisi MLM company me Jane se Accha hai mai khud ka apna koi business start kru. Kyu ki usme bhi Nukshan hone ka khatra MLM me bhi hai.

    Reply

Leave a Comment