Naswiz बिज़नेस प्लान क्या है? फायदे व नुकसान


आज के इस लेख में Naswiz के बिज़नेस प्लान के बारे में बात करेंगे, जिसके प्रचारक सोनू शर्मा (Top MLM Leader) खुद रहे है।

Naswiz क्या है? क्या Naswiz Retails का बिजनेस प्लान क्या है? और Naswiz प्रॉडक्ट क्या है? इसपर विश्लेषण करेंगे। तो चलिये शुरू से जानते है।

Naswiz क्या है?

naswiz retails plan

Naswiz Retails Private Limited एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जिसे Naswiz नाम से जाना जाता है। इससे पहले इसे Naswiz Hoildays Private Limited नाम से जानते थे, क्योंकि यह पहले Holidays की सर्विस देती थी।

Naswiz Retails भारत सरकार की लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है। यानि इस कंपनी को भारत में नेटवर्क मार्केटिंग व्यापार करने की अनुमति है।

Naswiz एक समय पर बहुत तेजी से विकसित हुई थी, जिसका बड़ा कारण इसके पूर्ण लीडर सोनू शर्मा थे, जो Naswiz छोड़कर Vestige से जुड़ गए है।

Naswiz बिज़नेस प्लान क्या है?

Nazwiz बिज़नेस प्लान की बात करे, तो MLM कंपनी होने के कारण Naswiz से कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ सकता है।

इसमें मुख्यत दो काम करने होते है।

1. प्रॉडक्ट खरीद व बिक्री

इससे जुडते समय कुछ राशि के प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है। Naswiz अपने डायरेक्ट सेलर (डिस्ट्रीब्यूटर) को प्रॉडक्ट MRP से कम कीमत पर देती है।

डिस्ट्रीब्यूटर इन प्रॉडक्ट को आगे बेचकर रीटेल प्रॉफ़िट कमा सकते है।

2. रिक्रूटमेंट

दूसरा काम रिक्रूटमेंट का है, जिसके तहत डिस्ट्रीब्यूटर को अपने जैसे ओर लोगों को कंपनी से अपनी डाउनलाइन में जोड़ना होता है।

यहाँ पेसिव इनकम मिलती है, यानि जब भी आपकी डाउनलाइन में कोई प्रॉडक्ट की खरीद करेगा, तो उसका कुछ प्रतिशत मुनाफा आपको भी मिलेंगा। जिसे हम आगे इनकम प्लान में समझेंगे।

Naswiz Retails Income Plan

Naswiz Retails बाइनेरी प्लान पर आधारित है, जिसमें 1 के नीचे दो व्यक्ति जुडते है और दोनों लेग यानि लेफ्ट और राइट डाउनलाइन ग्रुप में मैचिंग पर इनकम मिलती है।

Naswiz Retails कंपनी द्वारा 12 प्रकार की इनकम प्रदान की जाती है, जो कि निम्नलिखित है।

  1. Direct Sale Incentive
  2. Group Sale Incentive
  3. Stock Point Profit
  4. Consistency Profit
  5. Direct Amount On Alkaline Income
  6. Leadership Bonus
  7. Repurchase Income
  8. Car Bonus Club Incentive
  9. Travel Bonus Club Incentive
  10. House Bonus Club Incentive
  11. Premium Bonus Club Incentive
  12. Rewards Income

ध्यान रखें, शुरू में आपको सभी इनकम नहीं मिलती है। भिन्न इनकम हासिल करने के लिए कुछ शर्ते होती है, जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है।

तो, चलिए ऊपर दी गई इनकम को विस्तार से समझते है:

1. Direct Sale Incentive (10% तक)

Naswiz Retails कंपनी द्वारा दी जाने वाली पहली प्रकार का इनकम का नाम Direct Sale Incentive है।

इस इनकम के अनुसार कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को अपने प्रॉडक्ट MRP से 10% तक की छूट पर देती है और डिस्ट्रीब्यूटर उस प्रॉडक्ट को MRP पर बेचकर खुदरा प्रॉफिट कमा सकता है।

2. Group Sale Income

Group Sale Income कंपनी द्वारा दिए जाने वाली दूसरी प्रकार की इनकम का नाम है।

लेकिन इस इनकम को समझने से पहले आपको कंपनी के प्रमुख पहलू के बारे में समझना जरूरी है, जो कि Naswiz में IP के नाम से जाना जाता है।

IP का फुलफॉर्म Incentive Point है। यह कंपनी की एक मुद्रा यूनिट है। इस IP के द्वारा आप अपने द्वारा कमाए जाने वाली राशि को हमारी राष्ट्रीय मुद्रा यानी रुपये में बदल सकते है। एक IP की कीमत ₹1 निर्धारित की गई है। Naswiz के हर प्रॉडक्ट पैकेज पर तय IP होती है, जिनकी खरीद पर IP मिलती है और फिर उसे रुपये में बदला जाता है।

इस इनकम के अनुसार कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को दो लेग (Downline) में IP मैच करने पर इनकम प्रदान करती है।

उदाहरण: मान लीजिए सुरेश नामक कंपनी का कोई डिस्ट्रीब्यूटर है, जिसके Right लेग में कुल खरीद 1000 IP का हुआ है और Left लेग में कुल खरीद 1500 IP का हुआ है। तो इस प्रकार,

Matched IP = 1000IP : 1000IP

1 IP = ₹ 1 के अनुसार 1000 IP मैच करने पर सुरेश को कंपनी द्वारा ₹1000 का Group Sale Incentive प्रदान किया जाएगा।

ध्यान रखें, शेष 500 IP कैरी फॉरवर्ड कर दिया जाएगा और अगले महीने गिना जाएगा।

3. Stock Point Profit

Naswiz Retails कंपनी जो आपको तीसरी प्रकार की इनकम प्रदान करती है, उसका नाम Stock Point Profit है।

इस इनकम के तहत अगर कोई व्यक्ति कंपनी का स्टोर लेता है, तो कंपनी द्वारा उसे 20% की छूट प्रॉडक्ट पर मिलती है।

और उन प्रॉडक्ट को MRP पर बेचकर व्यक्ति 20% तक मुनाफा कमा सकता है। यह इनकम सभी डायरेक्ट सेलर को नहीं मिलती है।

4. Consistency Profit

Naswiz Retails कंपनी द्वारा दी जाने वाली चौथी प्रकार की इनकम का नाम Consistency Profit है।

इस इनकम के तहत अगर Naswiz Retails कंपनी का कोई डिस्ट्रीब्यूटर लगातार तीन महीने कंपनी से ₹ 3,000 का सामान खरीदता है, तो चौथे महीने ₹3,000 का सामान खरीदने पर कंपनी द्वारा उस डिस्ट्रीब्यूटर को ₹3,000 का सामान मुफ्त में प्रदान किया जाता है।

5. Direct Amount On Alkaline Income

Naswiz Retails कंपनी द्वारा दिए जाने वाली पाँचवीं प्रकार की इनकम का नाम Direct Amount On Alkaline Income है।

इस इनकम के अनुसार अगर Naswiz Retails कंपनी का कोई डिस्ट्रीब्यूटर अपने डायरेक्ट लेग में कंपनी का Alkaline Water Ionizer प्रॉडक्ट की खरीद करवाते है, तो कंपनी द्वारा उस डिस्ट्रीब्यूटर को ₹20,000 का Direct Amount On Alkaline Income के रूप में प्रदान किया जाता है। इस प्रॉडक्ट की कीमत लाखों में होती है।

6. Leadership Bonus

Leadership Bonus कंपनी के द्वारा दी जाने वाली छठवीं प्रकार की इनकम है।

इस इनकम को आप नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा समझ सकते है।

इसमें मैचिंग IP करने पर कुछ पॉइंट दिये जाते है, जिन्हे फिर रुपये में बदला जाता है। यह इनकम LB पॉइंट के अनुसार मिलती है, जो हर महीने बदलती रहती है।

7. Repurchase Income

Naswiz Retails कंपनी द्वारा दी जाने वाली सातवी प्रकार की इनकम का नाम Repurchase Income है।

जैसा कि नाम से पता चल रहा है, अगर कंपनी के किसी डिस्ट्रीब्यूटर के डाउनलाइन में कोई दोबारा प्रॉडक्ट खरीद करता है, तो कंपनी द्वारा उसे IP मैचिंग के अनुसार Repurchase Income प्रदान की जाती है।

उदाहरण के लिए सुरेश नाम के डिस्ट्रीब्यूटर की राइट लेग में 1600 IP की दूसरी खरीद होती है और लेफ्ट लेग में 1700 IP की दूसरी खरीद होती है। तो इस प्रकार,

Matching IP = 1600 IP : 1600IP

1600 IP मैचिंग करने के लिए 1600 रुपये मिलेंगे और लेफ्ट लेग के शेष 100 IP कैरी फॉरवर्ड कर दिया जाएगा।

8. Car Bonus Club Incentive

Car Bonus Club Incentive कंपनी द्वारा दी जाने वाली आठवीं प्रकार की इनकम का नाम है।

अगर कंपनी का कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर लगातार 3 महीने Leadership Bonus पाता है, तो कंपनी द्वारा उस डिस्ट्रीब्यूटर को चौथे महीने से Car Bonus Club Incentive भी प्रदान किया जाता है।

इस इनकम को आप नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा समझ सकते है।

Car-Bonus-Club-Incentive

ऊपर दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि कितनी IP मैचिंग पर कितने Car Bonus Point प्रदान किये जाते है। इन पॉइंट की कीमत हर महीने बदलती रहती है।

9. Travel Bonus Club Incentive

Naswiz Retails कंपनी द्वारा दिए जाने वाली नवमी प्रकार की इनकम का नाम Travel Bonus Club Incentive है।

अगर कंपनी का कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर लगातार 4 महीने Leadership Bonus पाता है, तो कंपनी द्वारा उस डिस्ट्रीब्यूटर को पांचवे महीने से Travel Bonus Club Incentive भी प्रदान किया जाता है।

इस इनकम को आप नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा समझ सकते है, कि कितने मैचिंग IP पर कितने ट्रैवल बोनस पॉइंट मिलेंगे।

travel-bonus

यह इनकम इन पॉइंट पर ही निर्भर करती है, जिनकी कीमत हर महीने बदलती रहती है।

10. House Bonus Club Incentive

House Bonus Club Incentive कंपनी द्वारा दी जाने वाली दसवीं प्रकार की इनकम का नाम है।

अगर कंपनी का कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर लगातार 5 महीने Leadership Bonus पाता है, तो कंपनी द्वारा उसे डिस्ट्रीब्यूटर को छठवें महीने से House Bonus Club Incentive भी प्रदान किया जाता है।

इस इनकम को आप नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा समझ सकते है।

ऊपर दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि कितनी IP मैचिंग पर आपको कितने House Bonus पॉइंट मिलेंगे और इन्ही पॉइंट पर यह इनकम मिलेंगी।

11. Premium Bonus Club Incentive

Naswiz Retails कंपनी द्वारा दिए जाने वाली नवमी प्रकार की इनकम का नाम Premium Bonus Club Incentive है।

अगर कंपनी का कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर लगातार 6 महीने Leadership Bonus पाता है, तो कंपनी द्वारा उस डिस्ट्रीब्यूटर को सातवें महीने से Premium Club भी प्रदान किया जाता है।

इस इनकम में भी मैचिंग IP पर कुछ पॉइंट मिलते है, जिसके अनुसार यह इनकम तय होती है। लेकिन इन पॉइंट का मूल्य बदलता रहता है।

naswiz-premium-club

ऊपर दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि कितनी IP Matching पर आपको कितना Premium Bonus Club Incentive Naswiz Retails कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है।

12. Rewards Income

Naswiz Retails कंपनी जो आपको बारहवी प्रकार की इनकम प्रदान करती है, उस इनकम का नाम Rewards Income है।

इस इनकम के अनुसार,

  1. अगर कोई कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर शुरुआती 4 महीने में 10 लाख IP दोनों लेग में हासिल कर लेता है, तो कंपनी द्वारा उसे एक Mahindra Scorpio Car दी जाती है।
  2. अगर कंपनी का कोई डिस्ट्रीब्यूटर शुरुआती 6 महीने में 20 लाख IP दोनों लेग में हासिल कर लेता है, तो कंपनी द्वारा उसे एक Ford Endeavour Car दी जाती है।
  3. अगर कंपनी का कोई डिस्ट्रीब्यूटर शुरुआती 9 महीने में 30 लाख IP दोनों लेग में हासिल कर लेता है, तो कंपनी द्वारा उसे एक Mercedes Benz Car दी जाती है।
  4. अगर कंपनी का कोई डिस्ट्रीब्यूटर शुरुआती 12 महीने में 40 लाख IP दोनों लेग मेंहासिल कर लेता है, तो कंपनी द्वारा उसे एक 3Bhk House/Flat दिया जाता है।

यह अंतिम इनकम सुनने में लुभावनी लगती है, लेकिन हासिल करना उतना ही मुश्किल है। औसतन 3 से 4 साल का समय MLM कंपनी से अच्छे पैसे कमाने में लगता है।

Naswiz में प्रॉडक्ट खरीद के समय 1 IP 12 रूपये के बराबर होती है, इस अनुसार 10 लाख IP मैचिंग करना यानि दोनों लेग में कुल 2 करोड़ 40 लाख की प्रॉडक्ट खरीद करवाने के बराबर है, जो सिर्फ 4 महीने में करना निजी रूप से मुझे मुमकिन नहीं लगता है।

Naswiz Retails Products

हर एक MLM कंपनी में प्रॉडक्ट सबसे प्रमुख है। क्योंकि प्रॉडक्ट अच्छा नहीं हुआ, तो उसकी बिक्री करना मुश्किल हो जाता है और स्वयं भी प्रॉडक्ट कंपनी से लेना पसंद नहीं करते।

Naswiz में पहले भी प्रॉडक्ट पैकेज होते थे, जिसमें होलिडे पैकेज, सूट लेंथ पैकेज आदि शामिल थे, जो बेहद महंगे और बिल्कुल किफ़ायती नहीं थे।

लेकिन अब Naswiz ने अपने कुछ नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए है और उनके नए पैकेज भी बनाए है। जो निजी रूप से मुझे किफ़ायती नहीं लगते है। इन पैकेज की कीमत 11,000 से लेकर 14,000 रुपये तक है, जिनपर 1000 IP मिलती है। जिसका उपयोग इनकम निकालने के समय किया जाता है।

अभी के समय में बहुत सारी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी मौजूद है, जो अभी के समय काफी किफ़ायती प्रॉडक्ट देती है और उनकी पहली खरीद राशि भी कम होती है। जबकि Naswiz आज भी पैकेज पर काम करती है, जो उपभोक्ता को खरीद पर लाभ नहीं देते है।

Naswiz Retails FAQ in Hindi

Naswiz Retails की जॉइनिंग फीस कितनी है?

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के कारण अब Naswiz Retails समेत किसी भी MLM कंपनी में जुडने की फीस नहीं देनी होती है। लेकिन अब प्रॉडक्ट खरीदने की जरूरत होती है, Naswiz Retails से आपको औसतन 1200 रुपये का प्रॉडक्ट पैकेज शुरू में लेना होगा।

क्या Naswiz Retails में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

हाँ, Naswiz Retails में आपको लोगों को जोड़ना होता है। इसमें दो लेग (लेफ्ट-राइट) होते है, जिसमें लोगो की जॉइनिंग करवानी होती है।

क्या Naswiz Retails कंपनी फ्रॉड हैं?

नहीं, Naswiz Retails एक प्रमाणित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो प्रॉडक्ट आधारित और पूरी तरह से लीगल कंपनी है। लेकिन प्रॉडक्ट अनुसार यह कंपनी किफ़ायती नहीं है।

Naswiz Retails के प्रॉडक्ट वापस दे सकते है?

हाँ, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अंतर्गत Naswiz Retails के प्रॉडक्ट 30 दिन के अंदर वापस देकर कंपनी से पैसा रिफ़ंड पा सकते है। लेकिन Naswiz Retails से खरीदे प्रॉडक्ट रिटर्न की अवस्था में होने चाहिए।

Naswiz Retails से प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है?

हाँ, Naswiz Retails में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम करने के लिए औसतन 12,000 रुपये के प्रॉडक्ट पैकेज खरदीना जरूरी है।

Naswiz से जुड़े या नही?

हमने अपना विश्लेषण Naswiz Retails पर दे दिया है। जुडने के लिए आप स्वयं फैसला ले, किसी के भी दबाव या मजबूरी में ना जुड़ें। सबसे पहले आप इसके प्रॉडक्ट के बारे में जाने और फिर डायरेक्ट सेलिंग को समझते हुए, इसके प्लान का आंकलन करे और फिर कोई कदम उठाए। मेरी राय Naswiz Retails से बेहतर विकल्प भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में मौजूद है।

3.3/5 - (47 votes)
शेयर करे : Share It

20 thoughts on “Naswiz बिज़नेस प्लान क्या है? फायदे व नुकसान”

      1. IF YOU WANT TO DO NETWORK MARKETING JOIN ME IN MY COMPANY MY CONTACT NUMBER IS 8055868452. MY COMPANY TURNOVER IN 2004 WAS 5CR AND IN 2018 IT CROSSED 1800CR.
        IF YOU WANT MORE INFORMATION CALL ME.
        THANK YOU

    1. नेटवर्क मारकेटिगं मे सामान कोन सा बेचना पड़ता हैं

  1. Rohit kumar patel

    आपका यहां लिखा हुआ लिखा जोखा कुछ परसेंट गलत है क्योंकि प्रोडक्ट की क्वालिटी जबरदस्त है मैंने यूज़ की है आप बोल रहे हैं कि यह नेटवर्क मार्केटिंग पर जोर दिया जाता है यह लोगों को आगे बढ़ने में भी मदद किया जाता है रही बात इनकम की जो कहीं और नहीं मिलती अगर नेnaswiz गलत होती टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में नहीं आती नहीं गवर्नमेंट eसे अप्रूवल देती . आपने इस कंपनी में जॉइनिंग किया था क्या जो सुझाव दे रही हैं देना ही है तो सही सुझाव दीजिए ना इसे लाखों लोग पढ़ते हैं कुछ भी आप किसी के बारे में किसी भी कंपनी के संबंध में नहीं बोल सकते हो धन्यवाद इसे पढ़ने के लिए और रिप्लाई जरूर करें

    1. रोहित जी, MLM की शुरुवात प्रोडक्ट की सेलिंग बढ़ाने के लिए हुई थी. इसलिए मै आज भी प्रोडक्ट को MLM कंपनी का बेक-बॉन मानता हूँ. आज के समय में, खाशकर भारत में MLM कंपनिया प्रोडक्ट नहीं , सपने बेचती है. मै Naswiz को टारगेट नहीं कर् रहा हूँ, मात्र 0.04% लोग ही MLM में सफल होते है, और ये लोग वो होते है, जो की MLM के पिरामिड के टॉप पर होते है. आज चाहे आप मेरी बात नहीं समझ पा रहे होंगे, क्युकी आपके लीडर ने या upline ने बहुत मेहनत की है आप पर. लोग MLM में downline को इसलिए आगे बढ़ाते है, क्युकी downline काम करेगा तो upline को ही ज्यादा फायदा होगा.

      1. Santosh upadhyay

        Hement ji aapne ye bat sahi kahi h ki mlm ki suruaat product ko company se customer tk direct pahuchane ke liye hui h pr kuch log mlm business ko froud kr sirf income krne me lage hue h. Or jb ye compniya apna boriya bistra bandh kr bhag jaye to sb yhi bolte h ki mlm ki svi compny frod krti h…

        Jo v mlm compny sahi hogi uska apna FMCG products hoga or wo v market ke rate pr or behatar quality ka us compny me income suru me kam rhegi pr dhire dhire income bdhte rhegi or wo govment ke har niyam kannon kr chaligi.

        India me 2000 mlm compny h pr all world ki nazar me jo sahi mlm compny h india me wo sirf 5 -7 compny hi h…..to mlm compny join krne se pahle puri jankari jarur le le……..

  2. Girijashankar Patel

    naswiz is totally fraud company.. they call for job and force to attend seminar… in seminar they try to brainwash showing big dream like car, own house, foreign trip, etc… plz dont fall prey to such cheaters….. i am victim of naswiz one lady named seema patel has cheated for Rs.15,000 and now she is not returning my money….. company is also not helping me in getting my money……Plz do not join Naswiz

  3. Shivam Mehrotra

    Sonu Sharma Naswiz ki Growth ka reason nahi the, naswiz Sonu Sharma ki GRowth Ka reason hai…. Keep your facts correct dear

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *