इस लेख में हम Safe Shop Login के बारे में बात करने वाले है, जिसमे हम Safe Shop Account Registration व Login कैसे करते है, इसपर विस्तार से जानकारी देंगे। जिससे आप नई Safe Shop ID Login Password बना पाएंगे।
लेकिन उससे पहले सेफ शॉप से जुड़ी कुछ जानकारी देंगे और इसकी सच्चाई बताएँगे, जो इससे जुड़ने से पहले पता होनी चाहिए।
Safe Shop एक MLM company है, जो भारत की लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है। Safe Shop का पूरा नाम SAFE AND SECURE ONLINE MARKETING PVT LTD है।
Safe Shop की सच्चाई
सेफ शॉप एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है और इससे जुड़ने वाले लोगों को इसके प्रोडक्ट खरीदने और फिर आगे बेचने होते है, जिससे रीटेल प्रोफ़िट मिलता है। Safe Shop Products List में दैनिक जरुरत के प्रोडक्ट है, जैसे पर्सनल केयर, खाद्य सामान, कपड़े इत्यादि।
प्रोडक्ट बेचने के साथ-साथ, Safe Shop में नए डायरेक्ट सेलर को भी डाउनलाइन में जोड़ना होता है, जिससे डाउनलाइन की ख़रीददारी पर कमीशन मिलता है।
सेफ शॉप से जुड़ने से पहले, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन जरुर पढ़ लें। साथ ही इससे अच्छा पैसा कमाने के लिए ३ से ४ साल लगातार मेहनत करने की जरुरत होती है। इससे जल्दी अमीर बनने का तरीक़ा मत समझें, बल्कि प्रोडक्ट बेचने और लोगों को जोड़ने के लिए प्रेज़ेंटेशन, मार्केटिंग जैसी स्किल की जरुरत होती है।
Safe Shop India Login & Registration
Safe Shop India में नयी ID लगाने यानी किसी को Downline में लाना हो, तो स्वयं को अपनी ID Login करनी होगी, उसके बाद New Direct Seller को जोड़ना होगा। तो पहले हम जानते है, कि Safe Shop India में Login कैसे करे?
Secure Life Login
Step 1: Go To Safe Shop Website
सबसे पहले आपको Safe Shop India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके लिए आप अपने ब्राउज़र में Safe Shop India सर्च कर सकते है या फिर निचे दी लिंक पर क्लिक करके जा सकते है.
Step 2: Open Login Page
अब आपको Safe Shop का Login Page खोलना होगा, इसके लिए आप वेबसाइट पर दांई और निचे बताये आइकॉन पर क्लिक करे, उसके बाद Login पर क्लिक करे।
Step 3: Enter Login Details
अब आपको अपना ID व Password डालना होगा और फिर Sign In पर क्लिक करे, जिससे आपका Safe Shop Account Login हो जायेगा।
अगर आप अपना पासवर्ड भूल गये है, तो निचे Forget Your Password पर क्लिक करे और नया पासवर्ड जनरेट करें।
Safe Shop India New Account Registration
अब हम देखने वाले है, कि Safe Shop में नई ID कैसे लगाये और Registration कैसे करे?
Safe Shop में नया अकाउंट रजिस्टर करने के लिए नीचे दी लिंक पर जाकर सीधा फ़ॉर्म भर सकते है।
Upline के द्वारा भी इसमें जुड़ सकते है, जिसके लिए निम्न Step फॉलो करने होगे।
Step 1: Login Your Account
सबसे पहले अपना Account Login करे, आप ऊपर बताये सिंपल स्टेप में अपना अकाउंट लॉग इन कर सकते है।
Step 2: Click New Direct Seller Signup and Choose Position
अब Login करते ही आपको अब New Direct Seller Signup पर क्लिक करना होगा.
अब आपको अपना नेटवर्क दिखेगा, उसमे जिस पोजीशन पर आपको नई ID लगानी है, उसपर क्लिक करना होगा। जो पोजीशन खाली होगी उधर “Empty” लिखा होगा। आप उन्ही पोजीशन पर नयी ID लगा सकते है।
Step 3: Confirm Parent & Refer ID
अब आपको Parent ID और Refer ID को चेक करना होगा। Parent ID, जिसके निचे नयी ID लगने वाली है और Refer ID वो है, जो नयी ID लगा रहा है। Parent ID और Refer ID समान हो सकती है।
अब आपको I Confirm पर क्लिक करना होगा।
Step 4: Enter New ID Details
अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा, उसमे आपको जिस व्यक्ति की ID लगानी है, उसकी पूरी जानकारी भरनी होगी।
सबसे पहले आपको एक यूनिक Login ID चुननी होगी और फॉर्म में Pan Card Number और आधार कार्ड की आवश्कता भी होती है।
जरुरी जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करे। अब नयी ID से Login कर सकते है.
आप निचे दी विडियो की सहायता भी ले सकते है।
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है, कि Safe Shop Login व Account Registration से जुड़ा यह लेख मददगार होगा, अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो हमे कमेंट में जरुर बताये।
पढ़िए:
it is easy to se but it is difficalt to do i dont under stend what i can do me have a good sir
New joint note he neche 3 color option hai
Blue -amber -purple
Kiya mai only blue ke niche he members add Krna chahta hu
Ambur -purple color ko mai mai khali chod sakta hu
I can only try for blue only
Empty pr open krte he ohh no bta rha h kya karn h
Is there is any joining registration fee
And any mandatory to purchase certain amt of product , if yes then product that will be in MRP OR SSP