Forsage से पैसे कैसे कमायें? | धोखा या मौका?

Forsage Plan Review in Hindi

पिछले कुछ समय से Forsage नामक नेटवर्क मार्केटिंग प्लान का भारत में बहुत तेजी से विस्तार हुआ है। पड़ोस या इंटरनेट पर आपको भी ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो Decentralized और Smart Contract जैसे शब्द उपयोग कर, आपको Forsage में जुड़ने को कहेंगे।


इस लेख में हमने इसी Forsage Investment Plan का संपूर्ण Review किया है, जिसमें आपको Forsage से जुड़ी सभी जानकारी और इसकी सच्चाई बताएंगे।

Forsage Real है या Fake?, यह पिरामिड स्कीम तो नहीं? और क्या मुझे Forsage से जुड़ना चाहिए? इन सवालों के जवाब भी आपको मिल जाएँगे। तो चलिए फिर शुरू करते है।

Forsage क्या है?

Forsage का संचालन, Forsage.io नामक वेबसाइट से होता है और जिसकी शुरुआत फरवरी, 2020 में हुई थी।



Forsage के संस्थापक और संचालक के बारे में कोई भी जानकारी इसकी वेबसाइट पर नहीं दी है और इसका सिस्टम ऑनलाइन ही चलता है।

पर फ़िलिपींस की एक सरकारी एजेंसी, SEC (Securities and Exchange Commission) द्वारा जारी किए नोटिस में बताया है, कि Forsage का फाउंडर Lado Okhotnikov है, जो रूस से है। इसके साथ Rich Alex Apuntar नामक व्यक्ति भी इसमें शामिल है।

Lado Okhotnikov अब सोशल मीडिया से Forsage का प्रचार करता है।

Forsage खुदको एक कंपनी नहीं बताती है। Forsage का कहना है, कि यह Decentralized और Smart Contract पर आधारित है। चूंकि इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन है और देशों की सरकारे इसमें दखल नहीं डाल सकती है, इसलिए यह एक लीगल प्लान है।

Forsage के ऐसे बयान से लगता है, कि Forsage खुदको काफी बड़ा मानती है। इसलिए तो, Forsage ने अभी तक ४ प्लान लॉन्च कर दिए है।

  • Forsage X3
  • Forsage X4
  • Forsage xXx
  • Forsage xGold

Forsage की सच्चाई जानने से पहले, इसके जोईनिंग प्रॉसेस और इनकम प्लान को समझ लेते है।



पढ़िए: Tron Thunder Token in Hindi

Joining Process

Forsage से कोई भी व्यक्ति बतौर मेंबर जुड़ सकता है और इसके लिए कुछ इन्वेस्टमेंट करनी होती है।

forsage-registration

Forsage से जुड़ने के लिए, सीधे इसकी वेबसाइट Forsage.io पर जाकर रजिस्टर कर सकते है। जहाँ Tron, Ethereum और Binance USD (BUSD) से निवेश करने का विकल्प है और ये तीनो Cryptocurrency है।

चूंकि Forsage में निवेश क्रिप्टोकरेंसी में होता है, इन्वेस्टमेंट की राशि (रुपये में) समय अनुसार बदलती रहती है, लेकिन BUSD में निवेश राशि इतनी नहीं बदलती है, क्योंकि यह एक स्टेबल क्रिप्टोकॉइन है।

पढ़िए: Suncity Solar in Hindi



Investment Program

Forsage में 4 इन्वेस्टमेंट प्लान है और उनकी पहली मिनिमम इन्वेस्टमेंट राशि कुछ इस प्रकार है।

प्रोग्रामन्यूनतम निवेश राशिजरुरतअधिकतम रिटर्नकुल स्लॉट
x35 BUSD (380 Rs)32 गुणा12
x45 BUSD (380 Rs)6३ गुणा12
xXx8 BUSD (610 Rs)14५.8 गुणा12
xGold10 BUSD (760 Rs)30१०.2 गुणा15

जरुरत का मतलब है, कि अधिकतम रिटर्न पाने के लिए आपको कितने लोगों को जोड़ना होगा।

हर एक इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम में १२ या १५ Slot होते है और बढ़ते Slot के साथ निवेश राशि भी बढ़ती है। नीचे आपको हर प्रोग्राम का एक Slot Structure समझाया है और एक समय पर मेंबर कितने भी Slot में निवेश कर सकता है।

उदाहरण, अगर कोई व्यक्ति Forsage के x३ प्रोग्राम में ५ BUSD वाले Slot में निवेश करके जुड़ता है, तो उसे ३ लोगों को जोड़ने पर निवेश का दोगुना यानी १० BUSD का रिटर्न मिलता है। जहाँ जोड़ने का मतलब, दूसरे लोगों को भी निवेश करवाना होता है।

Forsage x3 & x४

पहले जितना भी आप Forsage में निवेश करते है, उसे 2 प्लान में बांटा जाता है, X3 और X4।



forsage-x3

X3 में आपको तीन लोगों को जोड़ना होता है। इसमें पहले दो लोगो का कमीशन आपको मिलता है, लेकिन तीसरे व्यक्ति का कमीशन अपलाइन के पास जाता है, जिसने आपको जोड़ा है।

इसी प्रकार X4 में, बाइनरी-ट्री में कुल 6 लोगों को जोड़ना होता है। जिसमें से पहले 2 लोगो का कमीशन अपलाइन को जाता है और आखरी व्यक्ति का कमीशन इस स्लॉट में पूर्ण-निवेश (Reinvest) हो जाता है।

forsage-x4

xXx

इसके तहत बाइनरी प्लान में कुल 14 लोगो को जोड़ने पर, निवेश राशि का 5.8 गुना प्रॉफिट होता है।

forsage-xxx-program

XGold

xGold के 1 स्लॉट नेटवर्क में कुल 30 लोगो को जोड़ने पर प्रॉफिट 10 गुना होता है।

forsage-xgold-program

पढ़िए: 5 Billion Sales in Hindi



Forsage Review

अब आपने Forsage के इन्वेस्टमेंट प्लान और कमीशन के बारे में जान लिया है। अधिकतर लोग Forsage को Decentralized और Smart Contract के नाम पर प्रमोट करते है, थोड़ा उसके बारे में समझ लेते है।

Decentralized और Smart Contract

Decentralized का मतलब यह है, कि सभी लेन-देन कोई एक व्यक्ति और संस्थान कंट्रोल नहीं कर रहा है, बल्कि सबके लिए लेन-देन एक समान है। यही Cryotocurrency और ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का मुख्य पहलू है।

इसके अलावा Forsage के सभी इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम के स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट है। स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट में संस्थापक एक बार कोडिंग (Coding) के द्वारा लेन-देन के सभी नियम तय करता है, जिसे फिर कोई और बदल नहीं सकता है।

यानी कुल मिलाकर Forsage के इन्वेस्टमेंट प्लान किसी एक व्यक्ति के काबू में नहीं है और यह हमेशा ऐसे ही चलता रहेगा। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है, कि Forsage कभी बंद नहीं हो सकता है।

क्या Forsage लीगल है?

नहीं, Forsage के इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम भारत में लीगल नहीं है। चूंकि भारत सरकार इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने में शुरू से असफल रही है, इसलिए Forsage में लोग हकिकत समझे बिना निवेश कर रहे है।



forsage business plan in hindi

भारत में Cryptocurrency और नेटवर्क मार्केटिंग दोनों लीगल है। लेकिन इन दोनों का जोड़, Forsage को गैरकानूनी बनाता है।

Forsage, भारत की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन और Direct Selling Rules के खिलाफ इस प्रकार फ्रॉड कर रही है।

  1. हर एक MLM कंपनी का भारत में MCA और DPIIT के तहत रजिस्टर होना चाहिए, लेकिन Forsage रजिस्टर नहीं है।
  2. हर MLM कंपनी के देश में ऑफिस और प्रतिनिधि होने चाहिए, जबकि Forsage के संचालक छुप रहे है।
  3. लोगो को जोड़ने (Recruitment) पर कमीशन देने वाली कंपनियां, पिरामिड स्कीम फ्रॉड कहलाती है और Forsage स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट से यही घोटाला कर रही है।
  4. एक MLM कंपनी मेंबर और उपभोक्ता से सिर्फ प्रोडक्ट के पैसे लें सकती है, जबकि Forsage के तो कुछ प्रोडक्ट ही नहीं है।

ऐसे नियमों की लिस्ट लम्बी है, जिससे पता चलता है, कि Forsage भारत में ग़ैर-क़ानूनी है।

Forsage पिरामिड स्कीम फ्रॉड है

Forsage एक इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम से पता चलता है, कि यह एक पिरामिड स्कीम फ्रॉड है। क्योंकि इसमें लोगो को पैसा घुमाया जा रहा है और मनी-सर्कुलेशन हो रहा है।

अब कुछ बुद्धिमान लोग, इसे Decentralized और Smart Contract कहकर बेच रहे है।



पर चोरी तो चोरी होती है, चाहे दिन में करे या रात को।

Forsage के पास कुछ प्रोडक्ट नहीं है और Cryptocurrency व MLM प्लान के सहारे से मनी-सर्कुलेशन कर रही है। इसलिए भारत सरकार इसकी वेबसाइट Forsage.io को कभी भी बंद कर सकती है।

हालांकि लोग अभी भी इसमें काम करते रहेंगे, क्योंकि उन्हें मनी-सर्कुलेशन पसन्द होते है और अमीर बनने का आसान रास्ता लगता है, जबकि इसमें लोगो का पैसा ही लोगो में बंटा जाता है, यानी इसकी टोपी उसके सिर

कुछ लालची लोगों के कारण ही, Jaa Lifestyle, OnPassive, RoyalQ और Crowd1 जैसे विदेशी स्कैम आज भी भारत को लूट रहे है। ऐसे लोगों को यह पोस्ट जरुर शेयर करें और थोड़ी जागरूकता लाए।

पढ़िए: Ads Exchange in Hindi

सवाल-जवाब

Forsage वास्तव में है क्या?

Forsage एक क्रिप्टोकरंसी आधारित पिरामिड स्कीम ही है। जिसमें लोगों का पैसा ही लोगो को मिलता है और पैसा नेटवर्क में घूमता रहता है। Forsage एक तरह की फ्रॉड स्कीम है।



क्या भारत में Forsage लीगल है?

नहीं, सबसे पहली बात फोर्सेज MCA के अंतर्गत रजिस्टर नहीं है, इसलिए इसपर भारत में रहने वालों को भरोषा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा Forsage जैसी स्कीम मनी-सर्कुलेशन में आती है और भारत सरकार की गाइडलाइन तोड़ रही है। अगर आप भी Forsage को प्रमोट करते है, तो आप भी एक गुन्हा कर रहे है।

Forsage का भविष्य क्या है?

इसके भविष्य के बारे में कुछ अभी कह नहीं सकते। लेकिन इस तरह की पहले भी बहुत स्कीम आई है, जो 2 से 3 सालों में बंद हो जाती है। ऐसा ही कुछ इसके साथ ही होगा, चाहे कंपनी खुदकों Decentralized कहे।

Forsage से जुड़ना चाहिए या नहीं?

मेरी निजी राय अनुसार, इससे नहीं जुड़ना चाहिए। कुल मिलाकर यह एक फ्रॉड स्कीम है। बेशक यह अच्छा पैसा कमाने का वादा जरूर कर रहीं है, लेकिन इससे जुड़कर आप खुदसे और अपनी डाउनलाइन से धोखा कर रहे है। अंत में जब यह बंद होगी, तो लाखों लोगों का पैसा बर्बाद हो जाएगा।

क्या Forsage, Ethereum और Tron की पार्टनर है?

कई लोग Forsage को Ethereum, Tron और Binance के नाम से प्रमोट करते है, जबकि ऐसा कुछ है नहीं। Forsage के इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम Ethereum, Tron और Binance की ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी उपयोग करके बनाये है और ऐसा कोई भी कर सकता है। इसके लिए आपको थोड़ी कोडिंग और टेक्नोलॉजी को समझना होगा। इसलिए Forsage को अन्य क्रिप्टोकरेंसी से ना जोड़ें।

पढ़िए: Safir Zeniq in Hindi



62 thoughts on “Forsage से पैसे कैसे कमायें? | धोखा या मौका?”

    • बहुत अच्छी जानकारी उन लोगो के लिए जो बिना मेहनत के अमीर होना चाहते हैं ।
      और लोगो को प्रोब्लम में डाल रहे है
      इस तरह कि स्कीम बेन है करने वाले भी कानूनी गुनहगार है

      Reply
  1. Mr.hement hello,
    U r misleading to the peoples by saying about forsage . In forsage there is no company and no bank account of company . The payout is 100 percent instantly . Not a single pie goes to forsage then how it is possible to make a fraud . So please do not post any fake knowledge .
    Thanks

    Reply
  2. आपकी यह विचारधारा है हो सकता है और यह भी हो सकता है कि फ्रॉड की जगह एक अवसर है सभी के लिए फॉरसेज स्मार्ट टेक्नोलॉजी है जो हंड्रेड परसेंट पैसे को वितरण करता है कहीं ना कहीं बहुत अच्छा प्लेटफार्म है एक आम आदमी को पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है नेटवर्क मार्केटिंग ही तो एक ऐसा तरीका है जहां पर आम आदमी से खास आदमी भी बना जा सकता है

    Reply
  3. Forsaeg.io Block chain smart work hai internet pe chalne Walla sistum hai to ye band kaisen ho skta hai…….

    sahi hai yaa galat hai….????

    Reply
    • सही है ये कभी भी बंद नही किया ज्याएगा क्युकी ब्लॉकचैन पे रन करता है और इसे बंद करना है तो वर्ल्ड की इंटरनेट को बंद करना पड़ेगा इसलिए और फोर्सेज स्मार्ट कॉन्ट्रेक्ट बना के ब्लॉकचेन पे वेरीफाई किया है इसलिए ये बंद करना मुस्किल है करोड़ों कंप्यूटर को हैक करना नामुमकिन है जय फोर्सेज

      Reply
  4. Bhai mere koi sahi jaankari de do re kahin mere 2200 rs na doob jayen re bata do yaar sahi baat please join karein ya nahin

    Reply
    • There are thousands of such websites operating all over the world and Indian authorities are not active to respond them. It’s very easy to fool and lure Indians.

      Reply
      • Bhai aapka koi or kaam nahi hain jab dekho forsage ke baare mai ulti ulti post karte ho idhar udhar isse badiya to koi kaam kar lo agar aapko nahi karna hain to aap mat karo oro ko to karne do pakka aap product ves bale hoge na logo ko bta ke nahi rok paye to google pe post daal ke rokna chate ho apna haldi chanchan becho bhai elon mask ka suna hain phele ye btao nahi suna hain to ek baar sun lena or fir forsage ke baare mai kuch bolna

        Reply
        • Yahi kaam hai, logo ko forsage jese scam se bachana.. Otherwise aap jese log elon musk, bill gates ka naam lekar khudko smart samjhte ho..

          Reply
          • Are o pelu ram …thora gyan kam pelo… At first bat ki jaye government k guidelines ki too forsage koi company nhi jo phalana ,dhimkana ,certificate leke ghumegi ….2nd bat tereko forsage ka payout dekh k hajam nhi hua …kya ??3rd bat cryptocurrency p 30% ka tax lag chuka hai …ye bhi pata nhi ..tujhe….forsage m jo v earning kar raha hai na wo white money hai…aur tere jaise tuchhe product base wale andhbhakt ki tarah company ko rich banate reh jaoge …aur ek bat forsage ka launching 31 jan.2020 m hua tha na ki February m smjhe ..phle achhe se knowledge ikattha kar lo …kyu pade ho chakkar m koi nhi hai takkar m……gyan thora kam lelo …pelu ram

  5. Why indian govt is silent if all this companies are rotating Indians money and making people fool to become rich this money should be used in a fruitful or good place which will do some help in indian economy

    Reply
  6. नेटवर्क मार्केटिंग में जब तक कोई भी प्रोडक्ट बेचे बिना कमीशन मिल रहा हो तो बिलकुल समझो कि जोइनिंग मनी ही बांटा जा रहा है.. और ये तब तक चलता रहेगा जब तक कि लोग जोइनिंग करते रहेंगे… लोग कमाते रहेगे और वो पैसा उनके नीचे वालों का होगा…

    Reply
  7. Dikkat Kay hai aap logo ki ye forsage ek yesa system design Kiya hai Mr Lado ne ki ismai aapko cross line se down line se or aapke up line ke work karne se income aati hai agar Jo ye bol rha hai wo koi India mai yesa project bana ke bataye jisse uske upline ke kaam karne se download ko income within a second income aati ho aaj tk hamesha up line down line se commission khata aaya hai ye matr yesa project hai jismai aapko apni income ka intjar nhi karna padta mai to kahti hu yese project or aane chahiye India mai jismai koi Hera fari nhi kr sakta sab kuch digital hai Jay Forsage

    Reply
  8. M c a se registration lekar 2010 me hajaro
    Company monay marketing ko lekar aaya
    Frowd to Sharda group me pakday lekin
    Aaj money market ka sabhi companiya
    Band hi 12 years bit gaya sarkar ka abhi
    Tak koi sunishchit faisla nahi aaya ye public
    Ka paisa kisi agent ke madhyam se company ko diya tha m c a ya rajya Sarkar licence to de sakti hai lekin Paisa nahin dila sakte Bina paper ka MCA licence de deta
    Hi or band bhi karva deta hai Aaj lidar log pareshan hai Jo company accha lagta hai usi mein karne lag jata hai

    Reply
  9. Aap per feck post bananeki campain ho sakati he ye yad rakho products sell company me Kam karake fack post banate ho kuch bhi

    Reply
  10. Forsage ek bahut acha platform hai Bhai yaha pe acha Paisa kama sakte ho ye Post me galat jankari Diya hai, aap forsage me joining le sakte hai

    Reply

Leave a Comment