Crowd1 की पूरी जानकारी | धोखा या मौका?

इस लेख में हम Crowd1 के बारे में जानकारी देंगे, जिसने अपने नेटवर्क मार्केटिंग प्लान की शुरुआत कुछ डिजिटल प्रॉडक्ट के साथ की है।

यह एक अंतरराष्ट्रीय MLM कंपनी है, जिससे कोई भी इसकी वेबसाइट के माध्यम से जुड़ सकता है।


Crowd1 (क्राउड़ वन) के प्रचारक इससे लाखों रुपये कमाने के दावें करते है, लेकिन इसके शुरुआती प्रॉडक्ट पैकेज की किमत काफी ज्यादा है।

इस लेख में हम Crowd1 का निष्पक्ष Review करेंगे और इससे जुड़ना चाहिए या नहीं, इस सवाल का जवाब देंगे।

तो आइए जानते है, क्या Crowd1 धोखा है या मौका? व क्या Crowd1 पिरामिड स्कीम है?



पढ़िये: Royal Q Plan क्या है?

Crowd1 क्या है?

Crowd1 एक MLM कंपनी है, जोकि लोगों को Digital Economy में शामिल होने और अपने प्लेटफार्म के जरिए कमाने का मौका देती है।

crowd1 in hindi

कंपनी के वेबसाइट के अनुसार, Crowd1 की शुरुआत Jonas Warner और Johan Stael Von Holstein द्वारा 2019 में की गई थी, लेकिन Whois वेबसाइट से चेक करने पर यह पता चला, कि कंपनी की वेबसाइट को पहली बार 14 नवम्बर 2007 को बनाया गया है।

Crowd1, UAE में स्थित है और 7 जुलाई को Crowd1 ने अपने ब्लॉग पर तीन डिजिटल प्लैटफ़ार्म LifeTrends, SAfer और Tribute के साथ Crowd1 की साझेदारी की घोषणा की थी।

कुल मिलाकर Crowd1 डिजिटल एजुकेशन और ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन के आधार पर चलने वाली MLM कंपनी है। वही पिछले 2 सालों में Crowd1 ने जबर्दस्त ग्रोथ की है।



Crowd1 Products & Joining

Crowd1 से जुड़ने के लिए Crowd1 की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कंपनी का Affiliate बनने के लिए कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले चार प्रॉडक्ट पैकेज में से किसी एक पैकेज को खरीदना होता है। चारों पैकेज मूल्य के साथ निम्नलिखित हैः

  • White Package = €109 (9,481 रुपए)
  • Black Package = €299 (26,009 रुपए)
  • Gold Package = €799 (69,503 रुपए)
  • Titanium Package = €2499 (2,17,383 रुपए)

रुपये में पैकेज की कीमत ज्यादा हो सकती है।

crowd1-product-package

सभी पैकेज के अंतर्गत Miggster, Mindoe, Life TRENDS और PLANET IX की मैम्बरशिप या अन्य फायदे मिलते है। लेकीन इन प्रॉडक्ट के बारे में Crowd1 ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

पढ़िये: Bizgurukul Review

Crowd1 Business Plan

Crowd1 कुल 6 प्रकार की इनकम देने का वादा करती है, जोकि निम्नलिखित है।



  1. Customer Sales Bonus
  2. Educational Package Sales Bonus
  3. Fear of Loss Bonus
  4. Matching Bonus
  5. Residual Income
  6. Active User pool

इन सभी इनकमो को समझने से पहले हमें BP के बारे में समझना होगा।

BP का फुल फॉर्म Business Point है। यह BP का प्रयोग कुछ इनकम की गणना में किया जाता है। हर प्रॉडक्ट की खरीद पर कुछ निर्धारित BP मिलता है।

1. Customer Sales Bonus

यह एक तरह की रिटेल प्रॉफिट इनकम है, जिसके तहत कंपनी के के प्रॉडक्ट बेचने पर 9.75 प्रतिशत का कमीशन मिलता है।

उदाहरण, अगर किसी प्रॉडक्ट की कीमत 10,000 रुपये है, तो उसे बेचने पर 975 रुपये तक का रीटेल कमीशन मिलता है।

2. Educational Package Sales Bonus

इस इनकम को पाने के लिए जोड़े में टीम बनानी होती है। जब भी आपकी टीम में कोई Education Package खरीदता है, तो वह आपके राइट लेग अथवा लेफ्ट लेग में आता है।



हर Education पैकेज पर कुछ BP मिलती है और BP के अनुसार यह इनकम दी जाती है। नीचे दिए टेबल द्वारा आप Education Package के मूल्य तथा BP को देख सकते हैः

PackagePackage PriceBP
White€ 10990
Black€ 299270
Gold€ 799720
Titanium€ 24992250

3. Fear of Loss Bonus

यह बोनस सिर्फ नए Affiliate को मिलता है। इस बोनस के अंतर्गत Affiliate बनने के 14 दिन के अंदर 4 Affiliate बनाने पर कुछ इनकम मिलती है, जोकि नीचे दिए गए चार्ट से समझी जा सकती है।

पैकेज बिक्रीकमीशन
4 White Package€ 125
4 Black Package€ 375
4 Gold Package€ 375
4 Titanium Package€ 3000

जैसा कि, आप ऊपर दिए गए चार्ट में देख सकते है, कि अगर आप 14 दिन के अंदर 4 White पैकेज वाले Affiliate बनाते है, तो इस बोनस के रूप में आपको 125 Euro का इनकम मिलता है।

4. Matching Bonus

इस मैचिंग बोनस इनकम के तहत प्रति डाउनलाइन लेवल पर प्रति डाउनलाइन के कुल क्राउड बोनस का कुछ प्रतिशत इनकम मिलता है। इस मैचिंग बोनस को पांचवें लेवल तक पाने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती है, जिसे आप नीचे दिए गए चार्ट से समझ सकते हैः

मैचिंग लेवलडायरेक्ट डाउनलाइनएक्टिव पॉइंटमैचिंग बोनस
155 AP10%
21010 AP10% + 10%
31515 AP10% + 10% + 10%
42020 AP10% + 10% + 10% + 10%
52525 AP10% + 10% + 10% + 10% + 10%

पहले लेवल से 10 प्रतिशत मैचिंग बोनस पाने के लिए आपको खुद पांच लोगों को Affiliate बनाना होता है और उसी प्रकार आप आगे भी समझ सकते है।



इस मैचिंग बोनस में हर शर्त को पूरा करने पर कुछ AP भी दिए जाते है, जो कि ऊपर दिए गए चार्ट द्वारा देखा जा सकता है।

5. Residual Income

इस बोनस के अंतर्गत Crowd1 अपने कुल टर्नओवर का 15.6 प्रतिशत सभी अचीवर के बीच बराबर बांटती है।

इस इनकम को पाने के लिए कंपनी में रैंक प्राप्त करनी होती है और नीचे दिए गए चार्ट में आप देख सकते है, कि कौन सी रैंक कितने AP पाने पर होती है

crowd1 level

इस बोनस के तहत सभी रैंक पर Residual इनकम का कुछ प्रतिशत निर्धारित कर दिया जाता है और फिर उस रैंक के अचीवरो के बीच में बराबर बॉट दिया जाता है।

पढ़िये: Crizer Network की पूरी जानकारी



Crowd1 Review

Crowd1 पर हमारा निजी रिव्यु पूरी तरह से नकारात्मक है और इसके कुछ बड़े कारण है।

संदिग्ध संचालक

Crowd1 के संस्थापको पर 2010 में पहले ही फ्रॉड करने का आरोप लग चुका है। Spinglo/Synkronice नामक कंपनी से उन्होंने यूरोप में लोगो से ठगी की थी। चूंकि 2010 की स्कीम फ्लॉप रही, पर अब इन्होंने Crowd1 के नाम से बड़ा साम्राज्य बना लिया है।

Crowd1 अपने वेबसाइट के द्वारा ही संचालक करती है और भारत समेत अधिकतर देशों में यह कंपनी के रूप में रजिस्टर नहीं है।

ऐसे में अगर Crwod1 बंद हो जाती है या लोगो का पैसा लेकर कोई स्कैम करती है, तो सरकार व अन्य संस्थान किसी की मदद नहीं कर सकते है।

फिलिफिन्स, साउथ अफ्रीका व कुछ और देशों ने पहले ही Crowd1 के खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है।



महंगे और व्यर्थ प्रॉडक्ट

Crowd1 के प्रॉडक्ट बहुत ज्यादा महंगे है। भारत में White पैकेज की कीमत 10,000 रुपये के आस-पास है। जिसमें कुछ डिजिटल प्रॉडक्ट और लॉयल्टी पॉइंट मिलते है।

जबकि इन डिजिटल प्रॉडक्ट की वास्तविक कीमत इतनी नहीं है। उसके अतिरिक्त इन डिजिटल प्रॉडक्ट की जरूरत भी सबको नहीं है। ऐसे में इन प्रॉडक्ट को आगे बेचकर पैसा कमाना बेहद मुश्किल काम है।

यानी ऐसे पैकेज बेचने होंगे, जिनकी जरूरत किसी को नहीं है और कीमत भी काफी ज्यादा है।

पिरामिड स्कीम प्लान

Crowd1 के पास व्यर्थ प्रॉडक्ट होने के बाद भी काफी प्रचलित हुई है और इसका बड़ा कारण इसका पिरामिड स्कीम इनकम प्लान है।

Crowd1 डमी-प्रॉडक्ट उपयोग कर रही है।



डिजिटल प्रॉडक्ट के नाम पर Crowd1 लोगो से बड़ी रकम वसूल करती है और उसी पैसे को लोगो में बांटती है।

लोग कमीशन के लिए बिना सोचे इसे प्रमोट कर रहे है और हज़ारों रुपये डमी-प्रॉडक्ट के पीछे गवा रहे है, जिसकी वास्तविक कीमत बेहद कम है।

इनहीं डमी-प्रॉडक्ट वाली फ्रॉड MLM कंपनी को रोकने के लिए महाराष्ट्र राज्य डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन में अधिकतर ऑनलाइन सर्विस की बिक्री MLM के द्वारा करने पर पाबंधी लगाई है। क्योंकि फिजिकल-प्रॉडक्ट की जगह डिजिटल-प्रॉडक्ट को डमी-प्रॉडक्ट की तरह उपयोग करना और पिरामिड स्कीम चलाना आसान है।

क्या Crowd1 से जुड़ना चाहिए या नहीं?

हमने Crowd1 Review में इससे ना जुड़ने के बड़े कारण बता दिए है। अगर फिर भी आपको Crowd1 में रुचि है, तो आप खुदके पैर में कुल्हाड़ी मार रहे है।

साथ ही जो लोग सिर्फ कमीशन के लिए Crowd1 का प्रचार कर रहे है, वे भी अंधेरे में है। क्योंकि ऐसी कंपनियां शुरू में जरूर पैसा देती है, लेकिन जब बहुत सारे मेंबर इससे जुड़ते है, तो सबका पैसा लेकर फरार हो जाती है।



पढ़िये: Darjuv9 Business क्या है?

1 thought on “Crowd1 की पूरी जानकारी | धोखा या मौका?”

Leave a Comment