Tron Thunder Token क्या है? इससे पैसे कमाने की सच्चाई

इस लेख में हम Tron Thunder नामक एक क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) आधारित नेटवर्क मार्केटिंग प्रोग्राम की बात करने वाले है। जिसमें Tron Thunder Token (TTT) और इसके MLM Business Plan पर नज़र डालेंगे।

साथ ही कुछ महत्वपूर्ण सवालों के भी जवाब देंगे, जैसे


  • Tron Thunder Token और इसकी Price क्या है?
  • क्या Tron Token Thunder पिरामिड स्कीम है?
  • क्या मुझे Tron Thunder से जुड़ना चाहिए?
tron thunder review in hindi

तो चलिए फिर शुरू करते है।

Tron Thunder क्या है?

Tron Thunder एक कंपनी के रुप में रजिस्टर नहीं है, इसका संचालन एक वेबसाइट TronThunder.io से किया जाता है, जो अपना नेटवर्क मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती है।

TronThunder.io डोमेन जुलाई, 2021 को रजिस्टर हुआ है और इसकी 1 पेज की पब्लिक वेबसाइट पर, इसके बारे में काफी कम जानकारी दी गयी है।



JP Rademeyer को TronThunder का संस्थापक (Founder) बताया गया है। JP Rademeyer सोशल मीडिया पर खुदको क्रिप्टो और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट बताते है।

Tron-Thunder-Founder

Tron Thunder का दावा है, कि यह “नई जनरेशन कम्युनिटी प्रोग्राम और Tron ब्लॉकचैन पर पहला स्मार्ट फार्मूला” है।

Tron Thunder का प्रोग्राम TTT (Tron Thunder Token) पर चलता है, ध्यान रखें क्रिप्टो-कॉइन और क्रिप्टो-टोकन दोनों अलग चीज़ है।

TTT एक Tron ब्लॉकचैन पर आधारित क्रिप्टो टोकन है, जिसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है और कोई भी टेक्निकल व्यक्ति अपना क्रिप्टो-टोकन बना सकता है।

Tron Thunder की वेबसाइट पर जाने वाले अधिकतर लोग भारत और रूस से है, इसलिए भारत में भी इसे प्रमोट करने वाले बहुत से लोग है।



पढ़िए: Suncity Solar in Hindi

Joining & Packages

Tron Thunder से कोई भी व्यक्ति, इसकी वेबसाइट के द्वारा जुड़ सकता है, लेकिन इससे क्यों नहीं जुड़ना चाहिए, यह हमने आगे बताया है।

Tron Thunder से जुड़ने के लिए इसकी वेबसाइट पर रजिस्टर बटन दिख जाएगा और वहाँ पर कुछ जानकारी देनी होती है।

जुड़ने के बाद इसमें काम करने के लिए एक पैकेज खरीदना होता है, जिसके लिए 400 से 1200 TRX तक जमा करने होते है।

tron-thunder-token-price

TRX, Tron क्रिप्टोकॉइन है और 1 TRX की Price औसतन 5 रुपये के आस-पास रहती है। इस अनुसार Tron Thunder से जुड़ने के लिए 2000 से लेकर 6000 Rs रुपये की जरूरत पड़ती है। जितने TRX का निवेश करते है, आपको उतने TTT दिए जाते है।



Tron Thunder में रजिस्टर होने और जुड़ने के बाद मुख्य काम इसमें और लोगो को अपनी डाउनलाइन में जोड़ने व पैकेज में निवेश करवाने का है, जिसके बदले कुछ कमीशन दिया जाता है।

पढ़िए: 5 Billion Sales in Hindi

Tron Thunder Income Plan

Tron Thunder से निम्न इनकम दी जाती है, जिन्हें हमने विस्तार से समझाया है।

  1. Community Membership Fee
  2. Community Re-Contribution Reward
  3. Referral & Re-Contribution Reward
  4. VIP Ranking
  5. Leadership Rewards

1. Community Membership Fee

इसके तहत डाउनलाइन में 20 लेवल तक, जब भी कोई नया मेंबर कोई पैकेज खरीदकर निवेश करता है, तो निवेश राशि का 1% कमीशन के रुप में मिलता है।

जैसे 100 TRX के निवेश पर, 1% यानी 1 TRX, Community Membership Fee Reward के रुप में मिलता है।



2. Community Re-Contribution Reward

डाउनलाइन के 20 लेवल और अपलाइन के भी 20 लेवल में अगर कोई दूसरी बार Tron Thunder में निवेश करता है, तो उसपर भी 1% कमीशन इस इनकम के रुप में मिलता है।

3. Referral & Re-Contribution Reward

जब भी किसी नए मेंबर को डायरेक्ट रेफर करते है, तो उनकी पैकेज निवेश राशि का कुछ प्रतिशत इस इनकम के रूप में दिया जाता है। सिर्फ पहली ही नहीं, अगर डायरेक्ट डाउनलाइन दूसरी बार भी TRX निवेश करती है, तो भी Re-Contribution रिवॉर्ड मिलता है।

इस कमीशन का प्रतिशत, लेवल अनुसार बदलता है, जिसे नीचे दिए चार्ट में देख सकते है।

Tron-Thunder-Business-Plan

न्यूनतम 5 लोगो को रेफर करने पर ही, सभी लेवल से यह कमीशन मिलता है।

4. VIP Ranking

Tron Thunder में मेंबर को उनकी परफॉर्मेंस अनुसार कुछ रैंक दिए जाते है, जिसे निचे दी टेबल में देख सकते है।



रैंकडायरेक्टकुल कमाईNetworth PointsWithdrawal
VIP-12,500 TRX12550%
VIP-210,000 TRX50050%
VIP-31025,000 TRX125060%
VIP-420100,000 TRX500070%
VIP-520250,000 TRX12,50070%
VIP-6201,000,000 TRX50,00070%
VIP-7202,500,000 TRX125,00070%

उदाहरण, VIP-3 रैंक हासिल करने के किये 10 डायरेक्ट मेंबर को जोड़ना होता है और Tron Thunder से कुल 25,000 TRX एक कमीशन हासिल करना होता है। साथ ही अपने अकाउंट में 1250 Networth Points होने चाहिए, जिससे 60% कमाई निकाल (Withdraw) सकते है।

Networth Points द्वारा TRX के पूर्ण-निवेश पर मिलते है और इन्हें हासिल करना बड़ा चैलेंज है।

5. Leadership Rewards

यह रिवॉर्ड उन मेंबर के लिए है, जिनकी डाउनलाइन में 10 डायरेक्ट मेंबर है और उनका रैंक VIP-3 से कम है।

इसके तहत, 1 दिन में Tron Thunder से जुड़े सभी नए मेंबर द्वारा कुल TRX निवेश का 10%, सभी योग्य मेंबर में बराबर बांटा जाता है।

पढ़िए: Ads Exchange की सच्चाई



Tron Thunder Review

अभी तक हमने Tron Thunder क्या है, जोइनिंग पैकेज और इनकम प्लान के बारे में जान लिया है। लेकिन अब आप थोड़ा सच सुनने के लिए भी खुदको तैयार रखें।

Tron Thunder पिरामिड स्कीम है

अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के बारे में थोड़ी भी जानकारी है, तो इसका प्लान देखकर ही यह आपको फ्रॉड लगेगी।

Tron Thunder पैकेज के नाम पर लोगो को पैसा लेती है और अपने इनकम प्लान के द्वारा, लोगो के पैसे नेटवर्क में घुमाती हैं।

चूंकि इसके पास कोई अच्छे प्रोडक्ट और सर्विस नहीं है, यह MLM फ्रॉड और एक पिरामिड स्कीम है।

Tron Thunder ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें निवेश करने के लिए आकर्षित कर रही है और Tron Thunder अकॉउंट में मौजूद फण्ड आप एक साथ नहीं निकाल सकते है।



हालांकि यह अभी कुछ Withdrawal दे रही है, जो इनके फ्रॉड की रणनीति है, ताकि ज्यादा लोग इसपर यकीन करें।

लालच है इसकी नींव

Tron Thunder कहा से और कैसे संचालित हो रही है, इसके बारे में पुरी जानकारी नहीं दी है।

Tron Thunder एक क्रिप्टी टोकन (TTT) के सहारे यह फ्रॉड कर रही है और Tron (TRX) के नाम पर लालच दिया जा रहा है।

Tron Thunder बहुत सारी नई ऑनलाइन सर्विसेज लाने का दावा कर रही है, जो कभी नहीं आने वाली है।

Tronvest और Troncase कुछ पुराने फ्रॉड है, जो Tron (TRX) पर ही आधारित थे, इसलिए जो लोग Decentralized और Smart Contract की बात करते है, उनसे दूर ही रहें।



Tron Thunder कभी भी Withdrawal बंद करके फरार हो सकती है और क्योंकि यह भारत में रजिस्टर नहीं है, जिसमें कोई भी आपकी मदद नहीं करने वाला है।

मुझे उम्मीद है, कि यह लेख आपको मददगार लगा होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें कमेंट में जरुर बताए।

पढ़िए: Safir Zeniq in Hindi

3 thoughts on “Tron Thunder Token क्या है? इससे पैसे कमाने की सच्चाई”

Leave a Comment