इस लेख में हम लंदन से संचालित एक विज्ञापन-आधारित प्लान पर काम करने वाली कंपनी के बारे में बात करेंगे, जिसका नाम Jaa Lifestyle है। इस कंपनी ने खुदकों कोई नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग कंपनी नहीं बताया है, लेकिन यह डायरेक्ट सेलिंग कोंसेप्ट का उपयोग जरूर कर रही है।
Jaa Lifestyle अब भारत में भी रजिस्टर हो चुकी है और लोगों के मन में इसके Fake या Real होने के बहुत से सवाल है।
इस लेख में हम, Jaa Lifestyle का निष्पक्ष रिव्यु करेंगे और Jaa Lifestyle Plan को समझेंगे। तो आइए जानते है, बिना किसी देर के।
Jaa Lifestyle क्या है?
Jaa Lifestyle की शुरुआत लंदन, UK में 2020 में ही हई थी। Jaa Lifestyle की फुलफोर्म Jumpstart An Amazing Lifestyle है।
भारत में यह 3, दिसंबर 2020 को MCA (Ministry of Corporate Affair) के तहत बैंगलोर से रजिस्टर हई है, इसके डायरेक्टर का नाम जॉनी और जॉली जॉनी है।
Jaa Lifestyle दावा करती है, कि यह लोगो की लाइफस्टाइल बदल सकती है और अपने बिजनेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बहुत सारा पैसा कमाने का मौका देती है।
Jaa Lifestyle ने अपने शुरुआती मेंबर को कंपनी के शेयर देने का भी वादा किया है, हालांकि यह कंपनी हमें किसी स्टॉक मार्केट में दिखी नहीं है। तो वो शेयर देने का क्या मतलब हुआ, इसपर कोई जानकारी नहीं है।
Jaa Lifestyle Company Profile
Name | JAALIFESTYLE INDIA PRIVATE LIMITED |
CIN | U74999KA2020PTC141790 |
Directors | Johny, Jolly Johny |
Address | 14, SRI SAI VAIBHAV COMPLEX KHB COLONY II STAGE, 80 FT ROAD, BASAVESHWARA NAGAR BANGALORE Bangalore KA 560079 IN |
Website | jaalifestyle.com |
[email protected] |
Jaa Lifestyle Business Plan
Jaa Lifestyle के प्लान से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो व्यक्ति को इस कंपनी से जुड़ना होता है। कंपनी अनुसार, जुड़ने की कोई फीस नहीं है, लेकिन KYC के लिए आपको 20 यूरो देने होंगे, जो कुछ 1800 भारतीय रुपये होते है।
यानी KYC के नाम पर यह कंपनी निवेश ले रही है।
Jaa Lifestyle से जुड़ने के बाद, इसमें विज्ञापन देखकर और दूसरे लोगो को बुलाकर पैसा कमा सकते है। जिन लोगों को आप डाउनलाइन में बुलाएंगे, उनकी KYC कराना भी जरूरी है।
अब हम इसके इनकम प्लान के माध्यम से, इसमें कैसे कमाई होगी, यह समझते है।
Types of Income by Jaa Lifestyle
Jaa Lifestyle कंपनी तीन प्रकार के इनकम प्रदान करती है, जिनका नाम निम्नलिखित है।
- Free Future Share Income
- Free Ad View Income
- Subscription-Based Monthly Team Income
तो, चलिए ऊपर दी गई, तीनों प्रकार की इनकम को विस्तार से समझते है।
1. Free Future Share Income
Jaa Lifestyle कंपनी द्वारा जो पहली प्रकार की इनकम दी जाती है, उसका नाम Free Future Share Income है।
जैसा कि नाम से समझ आ रहा है, इस इनकम के तहत कंपनी अपने कुछ Shares (शेयर) फ्री में अपने मेम्बर को प्रदान करती है।
इस इनकम के अनुसार, जो भी व्यक्ति कंपनी के लांच होने से पहले अपनी आईडी में KYC करा लेगा, उसे कंपनी द्वारा 200 यूरो (लगभग ₹18,000) तक के कंपनी के फ्री शेयर मिलेंगे और अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को अपने डाउनलाइन में लाता है और KYC कराता है, तो इस इनकम के अनुसार डाउनलाइन बनाने वाले व्यक्ति को 200 यूरो के और शेयर कंपनी द्वारा दिए जाएंगे।
कंपनी द्वारा इस इनकम के तहत 100 Jaa Cryptocoin भी दिए जाते है, जो कि इसकी खुदकी मुद्रा है। लेकिन अब यह कंपनी लॉन्च हो चुकी है, तो शायद अब इस इनकम का कोई मतलब नहीं निकलता है।
2. Free Ad View Income
Jaa Lifestyle कंपनी जो दूसरी प्रकार की इनकम देती है, उसका नाम कंपनी ने Free Ad View Income रखा है।
इस इनकम के तहत कंपनी अपने मेम्बर को Advertisement (विज्ञापन) देखने के पैसे प्रदान करती है।
ध्यान रखें, कि 1 दिन में आप सिर्फ अधिकतम 60 विज्ञापन देखकर ₹230 प्रतिदिन पा सकते हैं।
कंपनी इस इनकम के तहत Ad देखने के अलावा डाउनलाइन बनाने पर अधिकतम इनकम देती है।
नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते है, कि कंपनी कितनी डाउनलाइन बनाने पर कितनी इनकम देती है।
टार्गेट | डाउनलाइन | प्रतिदिन इनकम |
1. | 3 | 8.22 Euro |
2. | 5 | 13.7 Euro |
3. | 10 | 27.4 Euro |
4. | 20 | 54.8 Euro |
5. | 50 | 137 Euro |
अगर कोई मेम्बर अपनी डायरेक्ट डाउनलाइन में 3 लोगों की KYC कराता है, तो कंपनी द्वारा उसे रोजाना 8.22 यूरो (लगभग ₹731) की इनकम Free Ad View Income के रूप में दी जाती है।
आप टेबल में देख सकते है, कि इसमें 5 टार्गेट है, जिसमें 50 डाउनलाइन तक शामिल करनी होती है।
3. Subscription Based Monthly Team Income
यह इनकम आपको सिर्फ डाउनलाइन बनाने पर आती है।
इस इनकम के अनुसार Jaa Lifestyle कंपनी आपको एक व्यक्ति की डाउनलाइन में KYC कराने का प्रतिदिन कुछ यूरो प्रदान करती है।
यहाँ KYC करवाने से मतलब है, कि आपको दूसरों को भी ₹ 1800 (20 Euro) रुपये निवेश करवाने होंगे।
नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप समझ सकते है, कि Jaa Lifestyle कम्पनी आपको किस लेवल पर कितने रुपए प्रति मेंबर प्रदान करती है और हर लेवल से इनकम पाने के लिए आपको क्या जरूरत पूरी करनी होती है।

ध्यान रखें, कि यहां पर लेवल का मतलब डाउनलाइन मेम्बर की Depth से है, ना कि कोई विशेष पद।
ऊपर दिए गए चार्ट के अनुसार Level-1 से इनकम को पाने के लिए आपको अपने डायरेक्ट में 1 डाउनलाइन को जॉइन कराना होता है। यह कार्य करने से Level-1 Income मिलना चालू होती है जिसके स्वरूप कंपनी आपके हर एक डायरेक्ट डाउनलाइन मेम्बर से आपको हर महीने 5 यूरो मिलते है।
इसी प्रकार आप हर लेवल की डाउनलाइन पर कितनी कमाई होगी, यह निकाल सकते है। यह इनकम 7 लेवल तक मिलती है, जिसमें प्रति मेम्बर 4 यूरो हर महीने मिलते है।
Jaa Lifestyle Review
Jaa Lifestyle पर हमारा निजी रिव्यु शायद आपको पसंद ना आये।
Jaa Lifestyle विज्ञापन देखने पर पैसे देती है, और यह पहली कंपनी नहीं है, जो ऐसे प्लान के साथ आई हो, बस थोड़ा हेर-फेर जरूर किया है।
सबसे पहली बात, विज्ञापन का मकसद होता है, कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास जाए, जिससे विज्ञापक को कुछ फायदा हो और वो विज्ञापन के पैसे दे सकें। लेकिन यहाँ चुन्नीदा लोग ही, 50-60 विज्ञापन रोज़ खुद देखेंगे।
इस तरह के प्लान वाली पहले कंपनियां थी, वे भी शुरुआत में अच्छे से विज्ञापन और उसपर पैसा देती थी। लेकिन एक समय के बाद इनके विज्ञापन और पैसे दोनों बंद हो जाते है।
दूसरी बात, इसमें जो KYC के नाम पर पैसा लिया जाता है, उसे लोगों में ही घुमाया जाता है, जो मनी-सर्कुलेशन पिरामिड स्कीम है। कानूनन रूप से इसका प्लान एक घोटाला ही है, जो लंबे समय तक नहीं चलने वाला।
इसलिए विज्ञापन और रिक्रूटमेंट दोनों स्तर पर यह कंपनी गलत है।
उससे भी महत्वपूर्ण बात, ऐसे प्लान वाली सैकड़ों कंपनी आई है और भविष्य में भी आएगी, लेकिन जरूरी यह है, कि आप अपना अमूल्य समय इन प्लान से अमीर बनने की उम्मीद में गवा रहे है, जिनका खुदका कोई भविष्य नहीं है।
इन फ्रॉड प्लान से बेहतर, आपको कुछ अच्छी स्किल्स सीखने और उनमें कुछ बड़ा काम करने में अपना समय देना चाहिए।
Jaa Lifestyle FAQ
Jaa Lifestyle से जुडने के बाद 20 यूरो KYC के लिए देने जरूरी है। जिसके बदले आपकी ID इस कंपनी में चालू होगी।
हाँ, Jaa Lifestyle में आपको लोगों को जोड़ना होता है। इसमें आपको विज्ञापन देखने होते है और दूसरे लोगो भी डाउनलाइन में जॉइन कराना होता है।
हाँ, Jaa Lifestyle का प्लान फ्रॉड है, जो कुछ समय बाद बंद जरूर होगा।
Jaa Lifestyle लंदन की कंपनी है, जो भारत में Jaalifestyle India Pvt Ltd नाम से बैंगलोर में रजिस्टर हुई है।
4 thoughts on “Jaa Lifestyle की पूरी जानकारी | Company Profile, Business Plan Review”
real review
and
thanks
DEAR SIR KYA APP MUJHE BATA SKTA HAI KI BINA KISI KO JOIN KARWYE BINA KITNI INCOME AYEGI
सर सबसे पहले तो आप पता कीजिए की KYC 20 Euro मे हो रही है या 10 Euro me ?
फिर ये बताईए की लाइफ में एक बार एक आदमी से Rs.1110 लेकर कम्पनी हर महीने कैसे लाखो में कन्वर्ट करके देगी। कृपया इस money circulation को समझाने का कष्ट करे ?
Money circulation isliye hai, ki jo aap paisa dege, uske badle koi actual product/service nhi milegi or aapka paisa aapki upline ke pass jayega or aapki downline ka paisa aapke pass… Iss hee money circulation kahte hai.. Agar kuch quality product milte, toh iss legal kah sakte hai.. lekin yah fraud hee hai..