Jaa Lifestyle क्या है? रियल या फ़ेक कंपनी?

इस लेख में हम लंदन से संचालित, एक विज्ञापन-आधारित प्लान पर काम करने वाली कंपनी के बारे में बात करेंगे, जिसका नाम Jaa Lifestyle है। इस कंपनी ने खुदकों कोई नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग कंपनी नहीं बताया है, लेकिन यह डायरेक्ट सेलिंग कोंसेप्ट का उपयोग जरूर कर रही है।

Jaa Lifestyle अब भारत में भी रजिस्टर हो चुकी है और लोगों के मन में इसके Fake या Real होने के बहुत से सवाल है।


इस लेख में हम, Jaa Lifestyle का निष्पक्ष रिव्यु करेंगे और Jaa Lifestyle Plan को समझेंगे। तो आइए जानते है, बिना किसी देर के।

Jaa Lifestyle क्या है?

Jaa Lifestyle की शुरुआत लंदन, UK में 2020 में ही हई थी। Jaa Lifestyle की फुलफोर्म Jumpstart An Amazing Lifestyle है।

भारत में यह 3, दिसंबर 2020 को MCA (Ministry of Corporate Affair) के तहत बैंगलोर से रजिस्टर हई है, इसके डायरेक्टर का नाम जॉनी और जॉली जॉनी है।



Jaa Lifestyle दावा करती है, कि यह लोगो की लाइफस्टाइल बदल सकती है और अपने बिजनेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बहुत सारा पैसा कमाने का मौका देती है।

jaa lifestyle plan review in hindi

Jaa Lifestyle ने अपने शुरुआती मेंबर को कंपनी के शेयर देने का भी वादा किया है, हालांकि यह कंपनी हमें किसी स्टॉक मार्केट में दिखी नहीं है। तो वो शेयर देने का क्या मतलब हुआ, इसपर कोई जानकारी नहीं है।

Jaa Lifestyle की वेबसाइट से अनुमान लगा सकते है, कि इससे जुड़े 50% से ज्यादा लोग भारत से है और एक बड़ी संख्या में लोग साउथ कोरिया और बांग्लादेश से है।

इसमें पैसे कमाने का मुख्य तरीका विज्ञापन देखना है, जिसमें प्रति विज्ञापन कुछ रुपये मिलते है। इसके अतिरिक्त इसमें नए लोगो को जोड़कर भी कमाई कर सकते है।

Jaa Lifestyle Company Profile

NameJAALIFESTYLE INDIA PRIVATE LIMITED
CINU74999KA2020PTC141790
DirectorsJohny, Jolly Johny
Address14, SRI SAI VAIBHAV COMPLEX KHB COLONY II STAGE, 80 FT ROAD, BASAVESHWARA NAGAR BANGALORE Bangalore KA 560079 IN
Websitejaalifestyle.com
Email[email protected]

Jaa Lifestyle Income Plan

Jaa Lifestyle में दो तरीके की ID हो सकती है, पहली फ्री ID और दूसरी KYC वाली ID। KYC करवाने के लिए 1109 रुपए देने होते है।



फ्री और KYC वाली ID दोनों पर अलग इनकम मिलती है, तो पहले फ्री ID पर इनकम समझते है।

1. Jaa Lifestyle Free Plan

A. Free Ad View Income

इस इनकम के तहत विज्ञापन (Advertisement) देखने पर पैसे मिलते है।

इस इनकम के अनुसार प्रतिदिन 60 Ad दिखाई जाती है, जिन्हें देखने पर 80 रुपए मिलते है।

B. Referral Income

इसके तहत जब भी कोई अपनी फ्री ID से किसी अन्य व्यक्ति को Jaa Lifestyle से जोड़ता है, तो उसे Referral Income मिलती है।



यह Referral Income प्रति रेफर 58 रुपये है। लेकिन इस इनकम को लेकर जरूर कुछ और शर्ते होगी, जिनके बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है।

2. Jaa Lifestyle Paid Plan

इसके अंतर्गत आने वाली इनकम को पाने के लिए KYC करानी होती है अर्थात 1109 रुपए का निवेश करना होता है।

A. Free Future Share Income

इनकम के नाम से ही समझ आ रहा है, कि इसके तहत कंपनी अपने कुछ Shares फ्री में अपने डिस्ट्रीब्यूटर को प्रदान करती है।

जो व्यक्ति कंपनी के लॉन्च होने से पहले अपनी ID में KYC करा लेगा, उसे कंपनी द्वारा 200 यूरो लगभग 18000 रूपए तक के कंपनी के फ्री शेयर मिलेंगे।

इसके अतिरिक्त कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को अपने डाउनलाइन मे लाता है और KYC कराता है, तो इस इनकम के अनुसार डाउनलाइन बनाने वाले व्यक्ति को 200 यूरो के अतिरिक्त शेयर कंपनी द्वारा दिए जाते है और इस इनकम के तहत कंपनी द्वारा 100 JAA Cryptocoin भी दिए जाते है।



लेकिन इन शेयर और क्रिप्टोकोइन का वास्तविक मूल्य क्या है, कोई भी नहीं जनता है, बस मार्केटिंग के लिए 100 और 200 यूरो बोल दिया गया है।

B. Free Ad View income

इस इनकम के तहत कंपनी Advertisement देखने के पैसे प्रदान करती हैं। KYC कराने के बाद 60 Ad देखने पर 230 रुपए दिए जाते है।

कंपनी इस इनकम के तहत Ad देखने के अलावा डाउनलाइन बनाने पर अधिकतम इनकम देती है।

नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते है, कि कंपनी कितनी डाउनलाइन बनाने पर कितनी इनकम देती है।

टार्गेट डाउनलाइनप्रतिदिन इनकम
1.38.22 Euro
2.513.7 Euro
3.1027.4 Euro
4.2054.8 Euro
5.50137 Euro

अगर कोई मेम्बर अपनी डायरेक्ट डाउनलाइन में 3 लोगों की KYC कराता है, तो कंपनी द्वारा उसे रोजाना 8.22 यूरो (लगभग ₹731) की इनकम Free Ad View Income के रूप में दी जाती है।



आप टेबल में देख सकते है, कि इसमें 5 टार्गेट है, जिसमें 50 डाउनलाइन तक शामिल करनी होती है।

3. Subscription Based Monthly Team Income

यह इनकम आपको सिर्फ डाउनलाइन बनाने पर आती है।

इस इनकम के अनुसार Jaa Lifestyle कंपनी आपको एक व्यक्ति की डाउनलाइन में KYC कराने का प्रतिदिन कुछ यूरो प्रदान करती है।

यहाँ KYC करवाने से मतलब है, कि आपको दूसरों को भी 1109 रुपये निवेश करवाने होंगे।

नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप समझ सकते है, कि Jaa Lifestyle कम्पनी आपको किस लेवल पर कितने रुपए प्रति मेंबर प्रदान करती है और हर लेवल से इनकम पाने के लिए आपको क्या जरूरत पूरी करनी होती है।



jaa-lifestyle-income-plan

ध्यान रखें, कि यहां पर लेवल का मतलब डाउनलाइन मेम्बर की Depth से है, ना कि कोई विशेष पद।

ऊपर दिए गए चार्ट के अनुसार Level-1 से इनकम को पाने के लिए आपको अपने डायरेक्ट में 1 डाउनलाइन को जॉइन कराना होता है। यह कार्य करने से Level-1 Income मिलना चालू होती है जिसके स्वरूप कंपनी आपके हर एक डायरेक्ट डाउनलाइन मेम्बर से आपको हर महीने 5 यूरो मिलते है।

इसी प्रकार आप हर लेवल की डाउनलाइन पर कितनी कमाई होगी, यह निकाल सकते है। यह इनकम 7 लेवल तक मिलती है, जिसमें प्रति मेम्बर 4 यूरो हर महीने मिलते है।

Jaa Lifestyle Review

Jaa Lifestyle पर हमारा निजी रिव्यु शायद आपको पसंद ना आये।

Jaa Lifestyle विज्ञापन देखने पर पैसे देती है, और यह पहली कंपनी नहीं है, जो ऐसे प्लान के साथ आई हो, बस थोड़ा हेर-फेर जरूर किया है।



सबसे पहली बात, विज्ञापन का मकसद होता है, कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास जाए, जिससे विज्ञापक को कुछ फायदा हो और वो विज्ञापन के पैसे दे सकें। लेकिन यहाँ चुन्नीदा लोग ही, 50-60 विज्ञापन रोज़ खुद देखेंगे।

इस तरह के प्लान वाली पहले कंपनियां थी, वे भी शुरुआत में अच्छे से विज्ञापन और उसपर पैसा देती थी। लेकिन एक समय के बाद इनके विज्ञापन और पैसे दोनों बंद हो जाते है।

दूसरी बात, इसमें जो KYC के नाम पर पैसा लिया जाता है, उसे लोगों में ही घुमाया जाता है, जो मनी-सर्कुलेशन पिरामिड स्कीम है। कानूनन रूप से इसका प्लान एक घोटाला ही है, जो लंबे समय तक नहीं चलने वाला।

इसलिए विज्ञापन और रिक्रूटमेंट दोनों स्तर पर यह कंपनी गलत है।

उससे भी महत्वपूर्ण बात, ऐसे प्लान वाली सैकड़ों कंपनी आई है और भविष्य में भी आएगी, लेकिन जरूरी यह है, कि आप अपना अमूल्य समय इन प्लान से अमीर बनने की उम्मीद में गवा रहे है, जिनका खुदका कोई भविष्य नहीं है।



इन फ्रॉड प्लान से बेहतर, आपको कुछ अच्छी स्किल्स सीखने और उनमें कुछ बड़ा काम करने में अपना समय देना चाहिए।

अगर आप सिर्फ विज्ञापन आधारित प्लान में काम करना चाहते है, तो Social Cash Club एक बेहतर विकल्प है। इसमें आपको खुदके पैसे देने की जरूरत नहीं है और यह मनी-सर्कुलेशन भी नहीं है।

सवाल-जवाब

Jaa Lifestyle में जुडने के कितने पैसे है?

Jaa Lifestyle से जुडने के बाद 1109 रुपये KYC के लिए देने पड़ सकते है। इसके अतिरिक्त फ्री प्लान का विकल्प मौजूद है।

क्या Jaa Lifestyle में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

हाँ, Jaa Lifestyle में आपको लोगों को जोड़ना होता है। इसमें आपको विज्ञापन देखने होते है और दूसरे लोगो भी डाउनलाइन में जॉइन कराना होता है।

क्या Jaa Lifestyle कंपनी फ्रॉड हैं?

हाँ, Jaa Lifestyle का प्लान फ्रॉड है, जो कुछ समय बाद बंद जरूर होगा।



Jaa Lifestyle कहा की कंपनी है?

Jaa Lifestyle लंदन की कंपनी है, जो भारत में Jaalifestyle India Pvt Ltd नाम से बैंगलोर में रजिस्टर हुई है।

Categories MLM

66 thoughts on “Jaa Lifestyle क्या है? रियल या फ़ेक कंपनी?”

  1. सर सबसे पहले तो आप पता कीजिए की KYC 20 Euro मे हो रही है या 10 Euro me ?
    फिर ये बताईए की लाइफ में एक बार एक आदमी से Rs.1110 लेकर कम्पनी हर महीने कैसे लाखो में कन्वर्ट करके देगी। कृपया इस money circulation को समझाने का कष्ट करे ?

    Reply
    • Money circulation isliye hai, ki jo aap paisa dege, uske badle koi actual product/service nhi milegi or aapka paisa aapki upline ke pass jayega or aapki downline ka paisa aapke pass… Iss hee money circulation kahte hai.. Agar kuch quality product milte, toh iss legal kah sakte hai.. lekin yah fraud hee hai..

      Reply
      • Wow sir, but one problem, I want to know Direct income from 1 id.
        Mera matlab hai ki ak direct id lagane par kitne urop milte hai.

        Reply
      • आपके पास क्या प्रूफ है कि यह मनी सर्कुलेशन है।और न ही आपके पास इसे फ़्रॉड बताने के लिए कोई सबूत है। यदि हैं तो बताएं। JAA life एक भी पैसा नही ले रही है

        10€ Nordic ले रही है KYC कराने के।
        Google करके देख लें कि Nordic क्या है?
        सब समझ में आ जायेगा।
        एक बात और जब YouTube ka पूरा बिज़्नेस विज्ञापन पर चल रहा है तो JAAlife style भी तो विज्ञापन पर आधारित है, इस कम्पनी का भी बिज़नेस निश्चित रूप से निसन्देह चलेगा।

        Reply
    • किसी Youtuber से पूछें कि आप जो यूट्यूब में कोई भी वीडियो, lecture या और कुछ पोस्ट करते हैँ, क्यूँ?ऐसा करते हैँ उनको और कोई धंधा नहीं है।

      Reply
  2. Hi can any one tell me about this in English as I can’t read Hindi only speak
    Please share English translation

    Babu

    Reply
  3. Sir jaa lifestyle me har aadmi self income INR Rs.7000/- kamayega life me sirf ek bar Rs.1109/- se personal verification karva ke.
    To sir aapse nivedan hai ki koi solid calculation bataye ki kaise one time 1109 rupye lekar har mahine 7000 rupye degi ?

    Reply
    • तो फिर आप बताये की 1109 मेने दिए वो अप लाइन को पहुँच गए तो फिर बाकी का पैसा कहाँ से आया आप लोग जो ब्लॉग लिखने बाले जानते कि किसी के वारे में भ्रम फेलायेंगे तो बहुत लोग आपके पोर्टल पर विजिट करेगे आप के पोर्टल का ट्रैफिक बढेगा ओर आपको एड मिलेंगे और आप अपना पैसा बनायेगे जो आप कर रहे है।आप झूठ फैला कर पैसा कमा रहे है।

      Reply
  4. Ho saktz hzi jzisz zzpne kzhz wo sach ho.. but ek baar hum ₹1109 laga bhi dete hai to… kya probably hogi…q ki jaisa kibazpne kaha kuch month bas rahegi… mujge bhi aisa same lgta hai… but yaha ek baat hai ki agar company 2 months bhi chalti hai to no problem because 1 month mein hi hum 7000 earn kar lenge jisme humare kyc k jo paise humne Lagaye hai wo mil jayenge.
    Baki awareness jaruri hai…

    Reply
  5. Fake company india me videsho se kaise aa jati hai bharat sarkar kya kar rahi usko in sabhi bato par ryan dena chahiye ki is tarah ki company bharat me nahi chahiye phir chal rahi kyon

    Reply
  6. ये कम्पनी 100 % चलेगी और करोड़ों लोगों की लाइफ में परिवर्तन करने जा रही है । kyc का पैसा कम्पनी के पास नहीं जा रहा है बल्कि एक नॉर्वे की कम्पनी है नार्डिक APPROVAL (AS) जिसमें जा रहा है । यदि ग्राहक अपने पैसे को वापिस भी ले चाहे तो रिफंड होगा ।

    Reply
  7. There is nothing mentioned on the co. web page. secondly there is no plan mentioned anywhere. Why the co. is taking Euro20 per ID’s KYC. This amounts to fraud on your KYC and data collection. You are paying for your own KYC and they are earning and getting all your personal details. There is no update when the co. begins its operations of ads. It may take even months and no info on withdrawals. frequency of withdrawal, min. amount of withdrawal, in in how many days for crediting. In brief it seems just a data collection scheme and co. earns on each kyc i.e. if they do for 30 lac KYCs @ Euro 20/- each = Euro 6 crs.= In INR @90/- per euro = INR 450 Crs. looks total frauds.

    Reply
    • It’s always a Risk and Reward Relationship which decides your entry or not. Secondly, in the world of gloom today, what are the options today. I myself would surely take a chance with 1109 spending and if it lasts for a year or so I will gain enormously or for that matter anyone who pursues it seriously.
      It’s a question of whether we are taking an affordable risk. I am happy for JAA Lifestyle for giving this platform. Thanks.

      Reply
      • There is difference between scam and investment opportunities. Making hands dirty for small profit is not a wise decision. It is a money circulation,,

        Reply
    • Ji MCA k andar 1,979,469 company register hai, ab MCA sabhi company ka plan toh aake check karegi nahi.. Yah humko samjhna hoga, ki yah sirf money-circulation h ya actual product-based.

      Reply
      • Pesa kamana itna easy hota toh kya hi bat hai…ye bass kuch logo ke dimag ke khel hai.. baki sabko lagta hai profit ho raha hai but yaha sceen esa hai ke fish oil se fish fry karna jesa. Add jiska dekhenge unka or company ke nam pe upar bethe jo do tin log wohi mala mal ho rahe hai.

        Reply
  8. 7000-8000 khud bharo aur 3 logo ko aur fasao to 1000 denge c banane ka kam hai MLM company me faltu ka saman kharido to vo achchha kaam hai dava kam aur pani jada bharkar bechenge to vo company sahi hai

    Reply
  9. Jaa Lifestyle India Ltd did not give any proof that it is connected with Jaa Lifestyle Ltd , UK.
    They only showed a certificate of incorporation ,which is available from ‘companies
    house’ website & it also copied from there. I firmly investigate into this matter in search of
    the source of the company ,Jaa Lifestyle India Ltd . There are so many papers with me that
    tells us a different story . I hope CBI should take this case to justify the matter .

    Reply
  10. Bhai tu bhi fake hi h or ye government bhi fake h tere ko puri jankari nhi h or govrment ese licence de Diya hai yani tum dono hi trike se fake ho

    Reply
    • Brother eBiz, future maker, pacl aap kisi bhi bde scam ko dekh lo, sabke pass legal certificate hote hee h or certificate bnana badi baat nahi hai… Plus india me strict regulations nhi hai, So jayaz h, esi company chalegi hee… Yah aam logo ka kaam h, ki ve invest karne se pahle actual concept samjhe.. Aapki tarah aankh par paiso ki patti bandhne par scam hoge hee..

      Reply
      • Ha bhai…Indians ko yehi problem hai easy way sahiye pesa kamane ke liye but ese duniya ke currency nehi salte hai…Main khud ak bar ese company mai sala gaya tha easy monney dekhkar but sab fraud .

        Reply
    • Government ne to aise companies ko bhi licence diya tha jo bhag chuki hai..
      Licence milta hai kam krne ke liya iska mtlb ye nahi hota ki koi frod nahi hoga

      Reply
    • Monetization se, kyuki hum bhi aapko ek muft service de rahe hai or humko v ghar chalne ko paise ki jarurat hoti hai, isliye advertiser ke sath milkar commission earn karte hai..

      Reply
  11. Zero and Bina kyc to kuchh bhi nahi bole to kyc ka money bhi dubega ,,, Kya hai sarkaar aishi company ko license kaise de deti hai or phir doubt rahta hai fake hai ya real

    Reply
    • kyuki har mahine esi hazaro company aati hai + online business ka kai par itna governance nhi hota hai…isliye ese fraud hote hai

      Reply
  12. सर निवेदन है की कंपनी के बारे में अपना नॉलेज और अपग्रेड करे। क्युकी जिस 1109 रुपए के लिए आप कम्पनी को ब्लेम कर रहे है। अक्टूचल में वे 1109 रुपए नॉर्डिक एप्रूवल जो की एक नार्वे की कंपनी है। उसको जा रहे है। जिसका काम है लोगो का वेरिफिकेशन करना।जिसका वो चार्ज 1109 रुपए ले रही है। अगर ये सही है तो कृपया लोगो को सही जानकारी प्रोवाइड करवाइए।
    धन्यवाद।

    Reply
    • मान लिया 1109 रुपये सारे KYC में जा रहे है, तो फ्री और Paid प्लान इनकम में इतना अंतर क्यूँ? PayTM, PhonePe ये सब फ्री में KYC करती है, लेकिन एक ऐसी कंपनी को आप KYC कराने के लिए 1109 रुपए देंगे, जिसका कोई पूरा पता है ही नहीं।

      Reply
      • सर कंपनी का पूरा पता एड्रेस के साथ डाला हुआ है। और आप गूगल पे।फोन पे और जा लाइफस्टाइल को एक ही पैमाने पर नही रख सकते। किसी भी यूपीआई कंपनी को किसी भी कंपनी को ये बताने की जरूरत नही है, की उसके पास इतने कस्टमर है। जबकि jaalifestyle को सभी ब्रांडेड कंपनियों के सामने ये प्रूव करना होगा की उसके पास इतने रियल व्यूअर है। जिसे वह स्वयं सिद्ध नहीं कर सकता। कारण की सामने वाली कंपनी आपके डाटा पर भरोसा सायद ही करे। इसलिए। जा लाइफस्टाइल को कस्टमर यानी रियल यूजर वेरिफाई करने के लिए दूसरी कंपनी द्वारा ये कार्य करवाया गया। ये मेरी अपनी राय है। आप इस बारे में क्या कहते है।
        ?

        Reply
        • सुशील शर्मा जी हम 2021 में है अभी। Advertiser को आपके नाम और पते की जानकारी हमसे KYC करवाके लेने की जरूरत नहीं होती है। Algorithm से Interest-Based Ad कंपनी अपने Unique Visitor को दिखाती है। जिस Nordic Approval की बात हो रही है, उसकी साइट nordic-approval.com दिसंबर 7 2020 को ही रजिस्टर हुई है, जो कि Jaa Lifestyle के जाल का हिस्सा लगता है। nordic-approval.com कोई ऑर्गनाइज़ेशन नहीं लगता है, nordic-approval.com जैसी एक पेज की वेबसाइट बनाने में सिर्फ 2-3 घंटे लगते है, फिर सबको बताओ की यूरोप के इस देश की कंपनी है ये..

          Reply
  13. Mere Khyal se sahi hai kyon Jo batata hun Agar 11120 rupya dalkar 7000 rupaye kam aaega to fayda hai na Bina fayda ka koi company Nahin batati Hai

    Reply
  14. Jaalifestyle ek kuch boss.bohut faltu he.. Pasie lete he thik se fir kuch sawal kiya toh removed karte he block.karte he . bohut jyada faltu boss he kuch. Jo marzi woh karte he

    Reply
  15. dear friends plz dont be trape in this system ..this is not networking or mlm ,,,seeing ad through this app also not good………this is totally fraud

    Reply
  16. Sir companies to thik hai par mere mobile me abhi 60aad send jyada aa rahi ye kr tk Sudan hoga

    Reply
  17. Jaalifestyle is a big brand in the world and it’s a 100% legit company…
    #jaalifestyle_legal
    #jaalifestyle_legit
    #jaalifestyle_uk
    #jaalifestyle_india
    #jaalifestyle_official

    Reply
  18. Jaa Lifestyle Startup Concept Pletfram Hai, 100% Sahi Hai, 1109 Me Garib Hone ka 1% Chan’s Nahi Hai,Amir Hone Ke 1००% Chan’s Hai thanks

    Reply
    • bhai ese karo,Bank me sidha jaake chori karlo… pakde gaye toh jail nahi toh karodo rupaye 1 din me…
      Work ethicality matter karti h sir…

      Reply
  19. आपका कहना सही लेकिन mca का सिर्टिफिकेट देने से पहले क्या इसका प्लान नहीं देखा जाता इसके प्लान को नहीं समझा जाता इससे पहले कई कंपनी आई और चली गई आपको पता है सर्टिफिकेट देने वालों को नहीं पता बस पैसे लिए और सर्टिफिकेट दे दिया आप 10%सही है लेकिन 90%गलत है

    Reply
  20. jaa lifestyle kya hai, aapne kafi achhe se bataya hai me aapse yeh puchhna chaahta hun ki isme id lagana chahata hun leki mujhe koi senior chahiye….

    Reply
  21. 1-Mana ki mera 1109/-meri upline ko gaya mere downe free joined member hai to mujhe kaise paisa degi company aur kaise money Circulate hogi.2-mujhse ek baar paisa li1109/-fir mujhe har mahine 8000/-kaise degi life time jab tak advertisement chalu rahega.
    3-aap bhi to apni marketing plan bata rahe hai yani ye hua ki aap ka aam bahut quality wala hai aur dusre ka kela shayad kharab hai..
    Hai koi jawab aapke pas,ya dusron ko galat jankari faila rahe ho

    Reply
    • Abhi tak mahine ka 8000 diya toh nhi naa, toh itna confidence se kaise bol rahe ho aap. + maan liya kuch logo ko itna paisa de bhi degi, fir lakho log isme id activate karwayege or fir company gayab.. yah fraud ka game purana hai or shayad aap naye khiladi ho isme…

      Reply
  22. Jaa Lifestyle Marketing ek Direct Selling industry hai and ispar believe karna……kisi v direct selling par viswas karna matlab muh ke bal girna

    Reply
  23. 1 बात बताना अगर kyc वाले मेंबर से 1109 लेकर अपलाइन को देंगे वो मनी सर्कुलेशन है
    और फ्री id वाले को रोज का 80 देंगे वो किस् से लेंगे

    Reply

Leave a Comment