Ads Exchange क्या है? रियल या फेक प्लान

Ads Exchange नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी एक घर बैठे ऑनलाइन कमाई के प्लेटफॉर्म के रूप में प्रचलित हुई है, लेकिन लोग इसकी सच्चाई से परिचित नहीं है। इस लेख में आपको Ads Exchange पर पूरी सूचना मिलेगी और हम निम्न प्रमुख सवालों के विस्तार से जवाब देंगे।

  • Ads Exchange क्या है?
  • Ads Exchange is Real or Fake?
  • Ads Exchange से कितना कमा सकते है?
  • इससे जुड़ना चाहिए या नहीं?

तो चलिए फिर इस Ads Exchange Review को शुरू करते है।


Ads Exchange Kya Hai?

Ads Exchange एक ऑनलाइन इनकम प्लेटफॉर्म के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है, जिसमें 6 महीने में ही लाखों लोगों ने हिस्सा लिया है।

Ads Exchange in Hindi

Ads Exchange के संस्थापक और इसे चलाने वाले लोगो की जानकारी अज्ञात है। यह एक कंपनी के रूप में रजिस्टर नहीं है और इसका पता जयपुर, राजस्थान में दिया गया है। Ads Exchange मोबाइल ऐप और AdsExchange.in वेबसाइट के द्वारा इसे संचालित किया जा रहा है।

यह एक विज्ञापन आधारित MLM है, जिसमें लोगों को जोड़ना होता है और हर दिन Ads देखनी होती है, जिससे कुछ कमीशन मिलता है।



Ads Exchange भी कई हद तक Jaa Lifestyle जैसी है, लेकिन Jaa Lifestyle की तो कभी शुरुआत ही नहीं हुई और लाखों लोग इससे पहले ही जुड़ गए है।

Ads Exchange की शुरुआत १० नवंबर, 2021 को हुई है और कुछ ही महीनों में इसके ऐप पर 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड है।

Ads-Exchange-App

पर बड़ी बात यह है, कि इसे 2000 से ज्यादा लोगो ने 4.3 स्टार रेटिंग दी है। इससे पता चलता है, कि लोगो को Ads Exchange की हकिकत नहीं पता है और कुछ कमीशन के लिए इसे बेवजह प्रमोट कर रहे है।

Ads Exchange की सच्चाई आपको आगे पता चल जाएगी।

Ads Exchange Joining

Ads Exchange से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। इसके लिए आपको स्पॉन्सर कोड या किसी स्पॉन्सर की रजिस्ट्रेशन लिंक की जरूरत होती है।



रजिस्ट्रेशन के लिए Ads Exchange की वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते है। जुड़ते समय आपको अपना नाम, ईमेल ID, फोन नंबर और अन्य जानकारी देनी होगी।

इसके अलावा पेमेंट के लिए बैंक डिटेल और KYC के लिए आधार कार्ड और पेनकार्ड की जरूरत होती है।

Ads Exchange जुड़ने के लिए प्रति व्यक्ति से 1,000 रुपये लेती है और 18% GST भी देना होता है। यानी कुल मिलाकर Ads Exchange से जुड़ने की लागत 1,180 रुपये है।

Ads Exchange Products

1,180 रुपये जब Ads Exchange जुड़ने के लिए ले रही है, तो इसके बदले में मिलने वाले प्रोडक्ट की जानाकरी भी होनी चाहिए।

Ads Exchange अपने प्रति मेम्बर को रोज़ाना १५ से ३० Ads (विज्ञापन) दिखाने का दावा करती है।



Ads Exchange के पास फिजिकल प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि यह कुछ ऑनलाइन सर्विस उपलब्ध करवाती है, जैसे बिल पेमेंट करना या ऑनलाइन रिचार्ज करना आदि।

ads-exchange-services

इसके अलावा कुछ कोर्स, Ads Mart और Ads Pay पर डिस्काउंट दिया जाता है, लेकिन इसकी कोई अधिक जानकारी नहीं दी गयी है, क्योंकी ये अभी उपलब्ध ही नहीं है।

Ads Exchange Income Plan

अब बात करते है, कि Ads Exchange कैसे और कितनी इनकम देता है।

Ads Exchange Plan में 5 इनकम के नाम दिए है।

  1. Self Ads View Income
  2. Direct Sponsor Income
  3. Level Income
  4. Daily Level Income
  5. Reward Income

1. Self Income

Ads Exchange में रजिस्टर होने के बाद, रोजाना आपको 15 से 30 Ads (विज्ञापन) देखने होते है और 1 Ad देखने पर 2 से 5 रुपये तक मिलते है। जिसके लिए औसतन 75 रुपये प्रतिदिन मिल सकते है।



2. Direct Sponsor Income

जब कोई व्यक्ति किसी को Ads Exchange से जोड़ता है, तो उसे कुछ रुपये का कमीशन मिलता है।

अगर आप निजी रुप से किसी को जोड़ते है और वह व्यक्ति 1,000 रुपये की जोइनिंग फीस भरता है, तो उसके बदले आपको 100 रूपए का कमीशन मिलता है।

3. Level Income

यह इनकम 8 लेवल की डाउनलाइन तक मिलती है, जब कोई नया मेंबर जुड़ता है।

जैसे आपने सुरेश को जोड़ा और वह रमेश को जोड़ता है, तो रमेश के जुड़ने पर सुरेश को 100 रुपये और आपको 40 रुपये का कमीशन मिलेगा।

क्यूँकि सुरेश, रमेश का डायरेक्ट डाउनलाइन (लेवल १) है और आपका लेवल २ डाउनलाइन। अलग-अलग लेवल पर संभावित लेवल इनकम नीचे टेबल में देख सकते है।



लेवललेवल इनकम प्रति मेंबरअधिकतम टीम मेम्बर
1100 Rs5
240 Rs25
320 Rs125
410 Rs625
55 Rs3125
65 Rs15625
75 Rs78125
85 Rs390625

4. Daily Level Income

जितने लोग आपकी डाउनलाइन में भिन्न लेवल पर है, उस अनुसार Daily Level Income मिलती है और यह रोज़ाना मिलती है।

लेवलडेली लेवल इनकम प्रति मेंबरअधिकतम टीम मेम्बर
14 Rs5
23 Rs25
32 Rs125
41 Rs625
51 Rs3125
61 Rs15625
71 Rs78125
81 Rs390625

अगर आपने 4 लोगो को स्वयं जोड़ा है, तो आपके “लेवल 1” में 4 लोग हुए। लेवल 1 के प्रति मेंबर पर 4 रुपये Daily Level Income है, इस अनुसार आपको कुल 16 रुपये लेवल 1 से मिलेंगे।

इसी प्रकार अगर आपके “लेवल 2” में 10 लोग है, तो प्रति मेंबर पर 3 रुपये अनुसार कुल इनकम 30 रुपये प्रतिदिन होगी।

5. Reward Income

हर लेवल पर निश्चित मेंबर लाने पर रिवॉर्ड इनकम दी जाती है। जैसे अगर आप निजी रूप से “लेवल 1” में 10 लोगो को जोड़ते है, तो 750 रुपये मिलते है।

अगर आपके लेवल 2 पर 50 लोग पूरे होते है, तो 1500 रुपये मिलते है। नीचे दिए चार्ट में पूरी जानकारी दी गयी है।



ads-exchange-real-or-fake

Ads Exchange Review

अभी तक आपने Ads Exchange क्या है, जोइनिंग, प्रोडक्ट और इनकम प्लान के बारे में समझ लिया है। लेकिन इससे जुड़े और भी कठिन फैक्ट हम शेयर करना चाहते है।

क्या Ads Exchange फ्रॉड है?

हाँ, Ads Exchange एक फ्रॉड है और यह कुछ समय के बाद बंद हो जाएगा।

कई लोगो को लगता है, कि Ads Exchange पैसे कमाने का आसान और सरल अवसर है। लेकिन वे वास्तिविकता को नहीं समझ पाते है और मेहनत से कमाया पैसा इसी स्कीम में गवा देते है।

Ads Exchange ऐसा पहला प्रोग्राम नहीं है, जो ऑनलाइन सर्विस और विज्ञापन के आधार पर अपना MLM प्लान चला रही हो।

Ads Exchange जैसी कंपनी पिरामिड स्कीम फ्रॉड होती है और ऐसी कंपनी पहले भी आयी है और आती रहेगी। यह स्कीम लुभावनी लगती है और कुछ लालची लोग जमकर प्रचार करते है, जिसके कारण लाखों लोग अपना पैसा इसमें लगा देते है और बड़ा घोटाला होता है, जैसे eBiz Scam



Ad देखकर रोज कमाओ?

कोई भी कंपनी जो Ads उपलब्ध करवाती है, उनका प्लेटफॉर्म लाखों-करोड़ो लोग उपयोग करते है और जो कंपनी इनसे Ads करवाते है, वे लक्षित लोग (Targeted Audiance) को Ad दिखाते है, जिससे उनको नए कस्टमर मिलते है और प्रचार होता है।

लेकिन जो विज्ञापन आधारित MLM होते है, वे शुरुआत में पैसे देते है, लेकिन थोड़े समय बाद इनकी Ads बंद हो जाती है या Ads पर ना बराबर पैसा देते है। क्योंकि कंपनी एक जैसे लोगो को ही बार-बार Ads नहीं दिखाना चाहती है।

चूंकि गूगल, फेसबुक जैसे बड़े प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, विज्ञापन कंपनियां Ads Exchange जैसे प्लेटफॉर्म के पास नहीं जाती है, ऐसे में Ads Income बंद हो जाती है। दूसरी बात, Ads Exchange की वेबसाइट भी सही से नहीं चलती है।

Ads Exchange मनी सर्कुलेशन है

Ads Exchange के इनकम प्लान में साफ दिखता है, कि Ads Exchange लोगो का पैसा घुमाती हैं और फ्रॉड कर रही है।

Direct Selling Rules 2021 के अनुसार,



  • कोई भी MLM कंपनी प्रोडक्ट के मूल्य के अलावा किसी भी प्रकार की फीस नहीं ले सकती है, जबकि Ads Exchange तो पहले ही 1,000 रुपये मांगती है, ताकि आपके पैसे ही नेटवर्क में घुमा सके।
  • कोई भी MLM कंपनी, ऑनलाइन सर्विस, वाउचर और क्रिप्टो को अपने प्रोडक्ट रूप में उपयोग नहीं कर सकती है, जबकि Ads Exchange इस रूल के साफ खिलाफ है।
  • यह कंपनी MCA और DPIIT, दोनों के अंतर्गत रजिस्टर नहीं है, इस अनुसार यह कंपनी सरकार के नियम तोड़ रही है।

Ads Exchange में कोई क्वालिटी प्रोडक्ट या सर्विस नहीं है। बल्कि Ads और कुछ ऑनलाइन सर्विस के नाम पर प्रचार कर लोगो को बेवकूफ बनाया जा रहा है।

Ads Exchange को चलाने वाले लोग चुपे हुए है। मैंने खुदने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला है। यहाँ तक की, इनकी वेबसाइट भी आधी-अधूरी है, जो आधे टाइम बंद रहती है।

लोग ही है खुदके दुश्मन

राम को लूटो, श्याम को पैसे देने के लिए

Ads Exchange जैसे मनी सर्कुलेशन प्लेटफॉर्म को ऊपर दिए, एक वाक्य में समझ सकते है।

ऐसे सैकड़ो फ्रॉड वेबसाइट हर महीने आते है और बंद होते है, जिसमें से कुछ चल भी जाती है। कई लोग खुदके फायदे और कमीशन के लिए आधी-अधूरी जानकारी देते है और गुमराह करते है।



भारत में अधिकतर लोग इंटरनेट और ऑनलाइन कमाने की प्रक्रिया को नहीं समझते है। जिससे, ऐसे कुछ प्लेटफॉर्म आते है, जो आसानी से पैसे कमाने का लालच देते है और फिर बड़ा स्कैम (Scam) कर जाते है।

क्या Ads Exchange से जुड़ना चाहिये?

नहीं, हमारी तरफ से साफ सलाह है कि Ads Exchange और इसके जैसे स्कीम से दूर ही रहें, अन्यथा इनका प्रचार करके आप भी एक घोटाले का हिस्सा बन रहें है।

जब तक आपको किसी प्रोग्राम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और समझ ना हो, तब तक उनसे दूर ही रहें, ताकि आपको किसी आर्थिक नुकसान का सामना ना करना पड़े।

Ads Exchange अगर इसी प्लान और प्रोडक्ट के साथ काम करेगी, तो यह स्वयं बंद हो जाएगी या सरकार द्वारा इसपर छापा पड़ सकता है।

अगर आपका कोई सवाल या संभव है, तो हमें कमेंट में जरूर बताएँ। साथ ही इस पोस्ट को शेयर करें, ताकि लोगों को Ads Exchange की सच्चाई पता चलें।



सवाल-जवाब

Ads Exchange में जुडने के कितने पैसे है?

Ads Exchange से जुड़ने के लिए 1,180 रुपये रजिस्ट्रेशन के समय देने होंगे।

Ads Exchange से जुडने के लिए क्या-क्या जरूरते है?

Ads Exchange से जुडने के लिए इसकी वेबसाइट पर ईमेल ID और फ़ोन नम्बर के द्वारा जुड़ सकते है।

क्या Ads Exchange में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

हाँ, Ads Exchange में आपको लोगों को जोड़ना होता है। लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं है, इसमें आप सिर्फ टास्क करके कमा सकते है। लेकिन इससे अगर ज़्यादा इनकम चाहते है, तो लोगों को जोड़ना जरूरी है। क्योंकि यह कंपनी लीगल नहीं है, इसलिए यह कभी भी बंद हो सकती है।

क्या Ads Exchange कंपनी फ्रॉड हैं?

हाँ, Ads Exchange एक फ़्रॉड है, क्योंकि यह MLM कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन Direct Selling Rules का पालन नहीं कर रही है।

Ads Exchange से कितना पैसा कमा सकते है?

Ads Exchange जैसी कंपनी कभी भी बंद हो सकती है, इसलिए इससे ज़्यादा कमाने की उम्मीद ना करें। हमारी सलाह Ads Exchange से दूर रहने की है।



48 thoughts on “Ads Exchange क्या है? रियल या फेक प्लान”

  1. Mai v adex exchange me resignation kr li hu …but av fees nhi bhari hu ..ab aapki post pdhne ke baad mai confused hu ki mai join kru ya nhi ….. kyunki ese company me mai ek baar fas chuki hu aur mera paisa v dub gya hai

    Reply
        • तुम लोगों को शुद्ध हिंदी लिखना भी नहीं आ रहा है इससे हम क्या समझें??

          Reply
          • तू अपने बाप दादा कि प्रॉपर्टी बेच के लगा इस कम्पनी मे हमें क्या घंटा फर्क नही पढ़ने वाला

    • Ye ek frod co hai. Koi bhi ise join nhi kare nhi to pachhtayega jaise ki hum log 6 months before judkar pachhta rhe hai hamara 30000 rs doob gaya hai. Baki aap ki margi hai.

      Reply
  2. Iam sorry but ads exchage ke baare me apne jo information di he usme se kuch sahi he to kuch galat becoz me khud is company me kaam kar rhi hu
    Jaisa ki is post me likha he ki 15-30 minutes ads dekhkar 50₹ milte he but is company me ads dekhne ki timing 10 minutes he and ads bhi 10 hi hote he me roz dekhti hu or roz mere wallet me 50₹ aati he
    Second, apki post me likha he ki 10 direct complete karne ke baad reward income 750₹ aati he jabki hamare upar jo leaders work kar rhe he bade bade leders wo btate he ki reward income 10 direct complete karne ke baad 500₹ cash ke roop me company ki traf se aati he
    Third, apki post me likha he ki 8 level he but company ke according 7 level he jo ab 16 may 2022 se badhkar 10 level hone wale he
    Fourth, is post me likha he ki aap kisi ko direct join karate ho to apko 100₹ sposer income aati he ye bhi galat information he jabki mene sponser kiya he is job ko 2 logo ko to 50₹ income per person direct joining par is trah mujhe 100₹ sponser income aayi he mujhe.
    So plzz ap galat information na daale baaki aap ek bloger he aap mujhse jyada jante he.

    Reply
      • mujhe bhi lagata hai ki yah ek fraud hai. Hamare resister karne se ads exchange ke paas hamara mobile number, email id, unhe pata ho jati hai. Sath hi wo log account ki bhi jaankari receive kar lete hai. Itani jaankari kisi ko hack karne ke liye kaphi hai.
        Maine apane dost ke kahne par resister kiya aour paaya ki eds exchange app bilkul nahi khul raha tha. Information provide karne ke liye blogger ko thanks.

        Reply
      • Aapko sochte sochte 1 saal nikl gye…. Company abhi tk kaam kr hi rahi h…. Ye ब्लॉगर the inhone negativity dali aap ka mind divert ho gya.

        Reply
    • Hii, Saniya g ab kya chak rha h company me ab to site bhi nhi khul rhi or na hi jo every Saturday ko coin milte the vo mil rhe or withdrawal bhi nhi ho rha .So plz reply kya seen h ab Inka

      Reply
    • Jo information di hui h sb sahi h… strting yahi plan tha bt fir or logo ko lootne k liye plan chng kr k jyada lalach de diya.. froud company h wo jitni baar plan chng kregi utni baat blogger apna post thodi edit krta rhega….

      Reply
      • right बात हे !
        ना जाने कितने लोगो ने रातो रात अमिर बनने के चक्कर मे अपने पुरखो कि जायदात तक बेच दी । और आज वो सड़क पर आगए हे इन कम्पनीयों के धोखे मे आकर के । तो जितना हो सके उतना इन फ्रॉड करने वालों से दूर हि रहे।
        धन्यवाद

        Reply
    • thik hai aapko bahut jayda jankari hai to ye bataiye adsexchange app bharat ke samvidhan ke tehat koun se adhiniyam se rajisterd hai.dusri baat es app ka malik koun hai.wo kaha rahta hai .app buisness ke alawa aur koun koun se buisness hai.usne apne naam se app ko kyu nahi rajisterd kiya.sirf en sawalo ka jawab de do mai bhi app join kar lunga aapke sponser id se

      Reply
  3. सर मेने भी ad exchnge में 1000 रुपए लगा बैठा लगता है में भी फस गया हू । पहले पूरी जानकारी नही थी अब में क्या करू मेरा मार्ग दर्शन कीजिए

    Reply
    • Ok balak…..अब लगा ही दिया है तो अब दो लोगो को और जोड़ लो जब तक चल रही है बैबसैद तब तक देखते रहो 500 हो जाए तो अकाउंट में ट्रांसफ़र कर लेना ओके …….सौभागबती भव..

      Reply
    • Mr. Hemant Ji
      App kese kisi company Kay bare main asa likh sakte hain app ko kis nay adhikar diy ki company galat hai yaa sahi, kya app nay company ko join Karke dekha , jo app nay web site per dekha us say kese andaja laga sakte hain ki company sahi hai yaa galat mujhe app ki yaa baat hajam nahi hui app bhi famous hone Kay liye or pese kamane Kay liye online platform ka istmal kar rahy hain , pehaly company ki deeply knowledge lijiye phir apnay pervachan dijiye ,Mera app ko yahi sujhav hai main ads exchange main join nahi hun per main us ky bare main thoda bohat app ki tarah knowledge rakhta hun bus app main or mere main yaa farak hai main free Kay parvachan nahi deta hun , bura maat maniyega agar kuch bura lage

      Reply
      • Blogger Profession hee esa hai, ki pravachan dena padta hai.. Or aap khud search karte hue iss parvachan me aaye ho, jahaa mene company ke income plan or product k according apna opinion diya hai, based on facts and Indian government policy..

        Reply
  4. Ye ek frod co hai. Koi bhi ise join nhi kare nhi to pachhtayega jaise ki hum log 6 months before judkar pachhta rhe hai hamara 30000 rs doob gaya hai. Baki aap ki margi hai.

    Reply
    • जी हाँ डियर फ्रेंड आपसे यह कहना है कि बड़ी कमपनी आप लोग डेली युटुब देखते हो तो आपको कितना मिलता है और रोज़ रोज़ स्टेटस, स्टोरी देखते हो तो आपको क्या मिलता है मोज देखते हो तो आपको क्या मिलता है, फोन पर बात और करने तथा दूसरे सिस्टम की बुराई करने के लिए महिने का रिचार्ज करवाते हो जिसमें एक महिना बोल कर सिर्फ 28 दिन दे रहा है तो उसके बारे में कुछ बोल नही सकता है जोकि एड्स के जरिये कितने ही आदमियों को रोजगार मिल रहा है आपके अनुसार बिजनेस करने की राय है तो एक हजार रुपये में कोन सा बिजनेस होगा आपकी ओपीनियन गलत है सर यदि किसी की भलाई नहीं कर सकते हो तो बुराई भी मत करो क्या तुम अपनी लाईफ में कितने दिन जियोगे इसकी गारंटी दे सकते हो, तो फिर कैसे कह सकते हो कि एड्स बंद हो जाएगी , दुनिया में जिन बड़ी कमपनी की बात कर रहे हो न वो सिर्फ पैसों का खर्च करवा सकता है हर बार वो भी तो अपना खर्च दर को बढ़ाती है लेकिन अगर एक रूपये की भी इनकम देती है कया

      Reply
  5. Sir ads me nahi judna chahie na 1000 mang rahe hai mujhse to iske bare me searching kiya to aap logo ka coment bhi dekha ab batao kya karu please join ho jau ya nahi join hona hai please sir reply

    Reply
  6. sir ji ek bat bataiye.. koi bhi website ko banane ke liye kya jaruri hai ki mca me register ho..

    dusri bat ads exchange google play par available hai.. agar ye aap galat hota toh toh abhi tak play store se nikal jata.. jaise dusre aap nilale hai…

    3rd bat mene dekha log daily 200 se 1000 tak paise kama rahe hai.. joki other business me sayad nahi kama sakte as part time business samajh kar.. mana ki koi company par bharosha nahi kiya ja sakta chahe wo mca me register ho ya na ho. lekin ads exchange se mere khayal se 7 se 8 mahine agar koi daily 200 se 1000 kama raha aur ghar chal raha kisi ka toh sayad ye galat nahi ho sakta

    aap ko vaise log se bhi milna chahiye..

    rahi bat company ke bharose ke toh har company motive profit kamana hota hai.. likin loss bhi khati.

    eska matlab ye nahi ki kisi ko ghumrah kiya jaye.. aap ko ek bar unlog se bhi milo jo esse apna ghar xhalaye hai.. necessary kamo pura kiye hai jo ki other income se nahi kar paye hai..

    baki sir ji aap toh samjhdar ho..

    Reply
    • पैसा सबके जीवन के लिए जरूरी है, इसका मतलब यह नहीं की गैर-कानूनी काम करें। सरकारें सोचकर ही Money-Circulation और पिरामिड स्कीम को बंद करती है, इसलिए गैर-कानूनी काम क्यों करना। दूसरी बात इसमें जो कमीशन मिलता है, वो किसी ओर का पैसा होता है, जिसे जल्दी अमीर बनने या गलत जानकारी देकर जोड़ा जाता है। गूगल प्ले-स्टोर इतना जल्दी एक्शन नहीं लेता है, क्योंकि लाखो ऐप पर निगरानी रखना मुश्किल है थोड़ा।

      आपकी बात सही है, कि गरीब का घर चलता है, लेकिन किसी ओर गरीब का भी पैसा जाता है।

      Reply
  7. Maine b company joint kiya h but banks details sab nhi diya h …..toh kya abhi main fraud se bach jaungi ads exchange se logout karne k baad

    Reply
    • ये कोई फ्रॉड ऐप नहीं है बल्कि अब तो ये अब भारत सरकार में रजिस्टर भी हो चुकी है इसका सर्टिफिकेट चेक कर सकते है और आप बे झिजक होके इसमें बैंक डिटेल्स ऐड कर सकते है कोई दिक्कत वाली बात नहीं है मैं भी इसमें ज्वाइन हूं मेरी डेली इनकम 777 रुपे है इसलिए don’t worry and keep away

      Reply
  8. Company to bahut band hui hai lekin es company per bhi barosa nhi kiya ja sakta lekin rahi baat apke 1000 thousand ki to soch lena apne pizza party kar li log to Share market m paisa laga kar loss kar lete hia unka kya. “Think about it ”
    Blogger bhai Hemant ne bhi research kar ke app sab ke liye ye jankari di hai
    We all appreciate him Thanks Hemant Bhai

    Reply
  9. Hlo mene v join kiya h mujhe ek month hua h mene jo joining me paise lgaye the wo mujhe return aa gye h so mujhe ise ab chalana chahiye ya ni plzz ans me…

    Reply
  10. Ads me mai kam kar raha hu abhi bilkul sahi chal raha hai .1000 koi bhi jaiyda paisa nhi hai .ap bhi kariye our team bhi banaiye our ap achha paisa kamayenge.ads koi frod company nhi hai .

    Reply

Leave a Comment