Pyramid Scheme क्या है? MLM Scam

Pyramid Scheme Meaning in Hindi: आज के इस लेख में हम पिरामिड स्कीम की बात करने वाले है, जो डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में हो रहे फ्रॉड का, एक बड़ा कारण है।

अक्सर नए डायरेक्ट सेलर पिरामिड स्कीम और MLM में फर्क नहीं कर पाते है और अपना पैसा व समय दोनों इसमें बर्बाद करते है।


लेकिन जो बड़े लीडर है, उन्हें फ्रॉड का पता होता है, फिर भी जोर-शोर से पिरामिड स्कीम का प्रचार करते है, क्योकिं इसमें उन्हें ज्यादा प्रॉफिट कभी-कभी मिल जाता है। जिस कारण पिरामिड स्कीम जल्दी से विकसित होती है।

लेकिन लंबे-समय का सोचे, तो पिरामिड स्कीम में काम करना खुदकी बर्बादी है।

इस लेख में आपको पिरामिड स्कीम के बारे में जानकारी देंगे और इन स्कीम से क्यों व कैसे बचें, यह जानेंगे। तो चलिए शुरु से जानते है।



Pyramid Scheme Kya Hai?

पिरामिड स्कीम की परिभाषा MLM के जैसी ही है। पिरामिड स्कीम की संचालक कोई कंपनी करती है, जो लोगो से जुड़ने के निश्चित पैसे लेती है और जब लोग अन्य लोगो को भी जॉइन करवाते है, तो उसपर कंपनी निश्चित कमीशन देती है।

pyramid scheme in hindi

पिरामिड स्कीम में मनी-सर्कुलेशन यानी पैसे को घुमाया जाता है, जिसमें नए जुड़े लोगो का पैसा पुराने लोगो को मिलता है और यह काम संरचनात्मक तरीके से होता है, जो कंपनी पहले से तय करके रखती है।

पिरामिड स्कीम पर भारत समेत अधिकतर देशों में पाबंधी है और इसे फ्रॉड माना जाता है।

पिरामिड स्कीम फ्रॉड क्यों है

पिरामिड स्कीम फ्रॉड क्यों है, इसे हम एक उदाहरण से समझते है।

मान लीजिये, PQR एक कंपनी है, जो बाइनरी पिरामिड स्कीम चलाती है और जुड़ने के लिए 1000 रुपये फीस लेती है।



A नामक व्यक्ति PQR कंपनी से जुड़ता है और 1000 रुपये कंपनी को फीस देता है। फिर कंपनी A को कहती है, आप दो अन्य लोगो को जॉइन करवाओ और आपको हम 1500 रुपये देंगे और वो लोग आगे काम करेंगे, उसका पैसा भी आपको मिलेगा।

यह सुनकर A अपने दोस्त B C को भी PQR कंपनी से जॉइन करवाता है और 1000-1000 रुपये फीस भरवाता है।

इससे कंपनी के पास 3000 रुपये (1000-1000 रुपये A, B और C के) आ जाते है और कंपनी A को 1500 रुपये दे देती है।

यह काम पिरामिड स्कीम में बड़े स्तर पर होता है और बड़ी कमाई के वादे किये जाते है। जबकी पैसा लोगो से लेकर लोगो में ही घुमाया जाता है।

इसमें शुरू में आए लोगो को पैसा मिल जाता है, लेकिन बाद में जुड़े लोगो का नुकसान होता है। ऊपर दिये उदाहरण में A को तो 500 रुपये कुल कमीशन मिल गया, लेकिन B और C दोनों के 1000 रुपये फालतू गए। जिससे B और C भी अपना पैसा वापस लेने और कमीशन के लिए आगे प्रचार करते है और अन्य लोगो को इसमें जोड़ते है।



पिरामिड स्कीम कंपनी लेवल व रैंक का उपयोग करके लोगो को बड़ी आसानी से ग़ुमराह करती है।

हर बढ़ते लेवल पर कंपनी के पास दोगुना पैसा आता है और जब यह कंपनी बंद होती है या कानूनी कार्यवाही होती है, तब तक इसमें लाखो लोगो का रुपये फंस जाता है।

MLM व पिरामिड स्कीम

पिरामिड स्कीम भारत में गैरकानूनी है, फिर भी बहुत सी पिरामिड स्कीम बहुत बड़े स्तर पर आज भी चलती है, ऐसा इसलिए क्योंकि पिरामिड स्कीम अब MLM (डायरेक्ट सेलिंग) के नाम पर चलती है।

ऊपर बताया उदाहरण शायद आपको MLM के जैसा ही लगा होगा, बस प्रॉडक्ट नहीं था।

पिरामिड स्कीम और MLM एक जैसे ही लगते है, लेकिन फर्क प्रॉडक्ट को लेकर आता है। MLM में पैसे प्रॉडक्ट खरीदने के देने होते है, नाकि कोई जोइनिंग फीस देनी होती है।



MLM लीगल और मान्य तरीका मार्केटिंग का है, इसलिए पिरामिड स्कीम खुदकों MLM बताकर धोका करती है।

डमी प्रॉडक्ट

पिरामिड स्कीम कंपनियां चालाकी करती है। ये कंपनी खुदके फालतू व डमी (Dummy) प्रॉडक्ट रखती है, ताकि वे एक MLM कंपनी लगे।

पिरामिड स्कीम में मनी-सर्कुलेशन के लिए लोगो से निवेश लेना जरूरी होता है, और यह काम डमी प्रॉडक्ट के नाम पर होता है।

पिरामिड स्कीम कंपनी अपने डमी प्रॉडक्ट को बहुत अच्छा बताती है और फिर उसके कई गुना ज्यादा पैसे में बेचती है। जैसे 1000 के प्रॉडक्ट को 10,000 रुपये का बता देते है, जिससे कंपनी के पास हर जोइनिंग पर 9,000 रुपये आ जाते है, क्योंकि जुड़ने वाले लोगो को प्रॉडक्ट खरीदने जरूरी होते है।

Future Maker पिरामिड स्कीम इसका आसान उदाहरण है, जो एक समय में सबसे तेज बढ़ने वाली कंपनी MLM इंडस्ट्री में थी, जो फ्रॉड एक था।



सर्विस बेचकर

अब कई कंपनी पिरामिड स्कीम चलाने के लिए सर्विस बेचती है।

eBiz के उदाहरण से समझते है, eBiz 2001 से चल रही थी और अब 15,000 रुपये लेती थी, उसके बदले कंप्यूटर कोर्स और सूट-लेंथ कपड़ा देती थी।

कंप्यूटर कोर्स के नाम पर कंपनी हज़ारो रुपये लेती थी, जबकि ऐसे कोर्स इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध थे। इससे eBiz के पास निवेश आता था और मनी-सर्कुलेशन होता था और यह 2 दशकों तक चला।

अंत में eBiz 5,000 करोड़ का MLM Scam करके गयी।

सर्विस आधारित MLM कंपनी के नाम पर फ्रॉड के कारण केंद्र डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन में कुछ सर्विस पर रोक लगाई गई है, जो डायरेक्ट सेलिंग कंपनी उपयोग नहीं कर सकती है।



वही महाराष्ट्र सरकार की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन में निम्न प्रॉडक्ट/सर्विस वाली MLM कंपनी को राज्य में इजाजत नहीं है।

Direct Selling Products

कैसे बचे पिरामिड स्कीम से?

अब सवाल यह आता है, कि पिरामिड स्कीम से कैसे बचें? क्योकि हर महीने नई-नई MLM कंपनी आती-जाती रहती है और नए-नए प्लान लाती है।

इसके लिए आप सबसे पहले पिरामिड स्कीम और MLM में अंतर करना सीखें और जो आपको पिरामिड स्कीम लगे, उससे दूर रहें। अंतर आप निम्न 2 बिंदु पर निकाल सकते है।

प्रॉडक्ट/सर्विस के आधार पर

किसी भी सही MLM कंपनी या पिरामिड स्कीम को पहचानने के लिए प्रॉडक्ट देखें। अगर कंपनी के प्रॉडक्ट अच्छी क्वालिटी और किमत अनुसार किफायती है, तभी आगे जुड़ने का सोचें।

अक्सर अच्छी MLM कंपनियों के प्रॉडक्ट भी थोड़े महंगे होते है, लेकिन बहुत ज्यादा महंगे हो, तो उस कंपनी से दूर रहे। क्योंकि उसके पिरामिड स्कीम होने की संभावना ज्यादा है और महंगे प्रॉडक्ट का आपको ही प्रचार करना है, जो आपके लिए बड़ी तकलीफ ला सकता है।



जिस MLM कंपनी के प्रॉडक्ट डमी लगे, उनसे स्वयं दूर रहे और दूसरों को भी दूर रहने का आश्वासन दें।

अभी के समय में अधिकतर सर्विस आधारीत MLM कंपनी, पिरामिड स्कीम फ्रॉड होती है, इसलिए इनसे दूर रहने की कोशिश करें। गिफ्ट वाउचर, ई-वॉलेट, क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency), एफिलेट मार्केटिंग जैसी सर्विस या निवेश आधारित MLM कंपनी की तरफ ना देखें।

Forsage Crypto फ्रॉड होने के बावजूद भी लोग पैसे के लालच में इससे जुड़े है, वही अब Bizgurukul एफिलेट मार्केटिंग के नाम पर सिंगल-लेवल मार्केटिंग फ्रॉड कर रही है, जिसमें प्रॉडक्ट (कोर्स) के वास्तविक मूल्य से कई गुना ज्यादा पैसा लिया जा रहा है।

प्लान के आधार पर

आप किसी कंपनी का प्लान देखकर भी पिरामिड स्कीम की पुर्ष्टि कर सकते है।

याद रखें, एक सही MLM कंपनी हमेशा प्रॉडक्ट खरीदने के ही पैसे मांगती है और किसी भी प्रकार का अन्य निवेश नहीं लेती है।



MLM में कमीशन आपकी खुदकी और डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट खरीद पर मिलता है।

दूसरी ओर, पिरामिड स्कीम कंपनी डमी प्रॉडक्ट का उपयोग करेगी और लुभाने वाला प्लान लेकर आएगी। पिरामिड स्कीम में पैसा कंपनी लोगों को जोड़ने पर देती है।

eBiz में हर व्यक्ति को जुड़ने के लिये 10,000 से 15,000 रुपये सूट-लेंथ व कम्प्युटर कोर्स खरीदने के देने होते थे और डाउनलाइन में पेअर (1:2 या 2:1) बनाने होते थे, जिसपर निश्चित पैसा मिलता था।

Safe Shop और Naswiz Retails के भी पुराने प्लान ऐसे थे, जिसमें वे पिरामिड स्कीम चलाती थी। लेकिन अब अन्य कंपनी पर हो रही कार्यवाही को देखकर, इन्होंने खुदके प्लान बदल दिए है और नए प्रॉडक्ट भी जारी किए है।

पहले अधिकतर पिरामिड स्कीम बाइनरी प्लान का उपयोग करती थी, लेकिन अब कोई भी MLM प्लान प्रकार का उपयोग करके फ्रॉड हो सकता है, चाहे Binary, Generation या Matrix हो।



पोंजी स्कीम

पिरामिड स्कीम की तरह पोंजी स्कीम भी एक तरह का फ्रॉड होता है। पिरामिड स्कीम MLM के नाम पर चलती है, जबकि पोंजी स्कीम खुदको निवेश स्कीम बताती है और ज्यादा रिटर्न देने का वादा करती है।

पोंजी और पिरामिड स्कीम, दोनों में मनी-सर्कुलेशन होता है।

पिरामिड स्कीम में प्रॉडक्ट या सर्विस हो सकती है, जबकि पोंजी स्कीम में सिर्फ निवेश महत्व रखता है।

पिरामिड स्कीम में लोगो को जोड़ना होता है, जिसपर संरचनात्मक तरीक़े से कमीशन तय होता है, जबकि पोंजी स्कीम में ऐसा नहीं होता है, पोंजी स्कीम हर महीने निश्चित निवेश राशि भी ले सकती है।

PACL घोटाला पोंजी स्कीम का बड़ा उदाहरण है, जिसमें 60,000 करोड़ रुपये 5 करोड़ लोगो का फसा है।



निष्कर्ष

हमें उम्मीद है, कि यह लेख आपके लिए मददगार होगा और पिरामिड स्कीम फ्रॉड के बारे में जानने को मिल गया होगा। इसके अलावा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, क्योंकि आपका एक शेयर किसी का अमूल्य समय और पैसा बचा सकता है।

सवाल या सुझाव होने पर, हमें कमेंट में जरूर बताए।

6 thoughts on “Pyramid Scheme क्या है? MLM Scam”

    • *Naswiz is a pyramid scheme company, they only focus on how to recruit new people , there product price is too much high and quality is bit average.
      They invite unknown person on phone calls by saying hello sir / madam,may I know your details after they know the complete details of yours,they tell that these is a GOVERMENNT under project based on skill India and start-up India,our company is running since 2002( but the truth is registered in 24-01-2017 ) then if you are a bba student then they say to you what a coincidence ma’am/sir ,in our office there are several people who are a bba student and working here and they praise you behalf of your study,you can do sir/ma’am ,have a knowledge about administration,business,their are no job outside ma’am/sir,what will you do?? This is the way you can earn more not by any job or business if you said you are a 10th pass and searching for a job right now,then they said no problem sir/ma’am, in our office most of us are 10th pass ,in this field education or higher education is not necessary..and they motivate you on phone , those students or needy people’s who are willing to earn some extra income they got trapped by their brainwashing seminar as well as on phone calls where they only sell dreams, instead of talking about products,direct selling, are only talking about recruit new people, recommendation and duplication.
      Their products are very limited, costly, not worthy, some of products price I have mension below, you can differentiate by other companies products lineup available on their showroom Delhi ,Pune :
      1) Two Suit = 15770/- \\ quality is good but you can get two suits of this quality with in price of 8k in other showrooms, so bit high price and market requirement is very less in terms of Repeatative purchase…
      2) one trouser= 2700 – 3200 /- \\ quality is good but come on gyus you can buy a branded trousers less than this price.‍♀.
      3) one T-shirt = 1500/- \\ it’s a polo t-shirt, which is not good at all, transparent, average appearance, not a amze or wow factor with these price..
      4) one formal shirt = 1900 – 2300/- \\*average quality,guys remember this Naswiz is not a international brand although their price for product is very high with in average quality ,one can get these quality of shirts within price of 500-700₹/- in any mall or shops..
      5) personal care product package = 14000/-
      It includes 34 products of skin care or body care .. Some of products of these package are :
      1. Face wash = 379/-
      2. One Soap = 299- 335₹/-
      3. BB cream = 500/-
      4. Night cream = 700/-
      5. Hair oil = 600/-
      6. sunscreen = 429/-
      7. Body butter = 700/-
      8. Aloevera gel = 349/-
      9. Shampoo = 500/-
      10. conditioner = 500/-
      11. Hair spa cream = 779/-
      12. Body lotion = 500/-
      13. Face mask = 388/-
      I admit that some of these skin and body care product is really good like soap, night cream, and Aloevera gel, but if you are familiar with skin care products chances of repurchase this products is less than 10% just because even you should buy a luxurious imported soap with that price,a middle class family even don’t try once, if they use on a daily basis at least 6 member family uses about 5 soaps a month with price of 1500₹/- , their budget will be collapse.. Other expenses are also their.
      They claims it’s Ayurvedic or hebal products.. So why Aloevera gel price is around 350₹ , in market other herbal companies charge it around 70-80₹/- ..
      5) one Formal belt or casual belt = 2200₹/-\\ only website
      6)one wallet = 1850₹/-\\only website
      7) vegetable cleaner = 9999₹/-\\ showroom and website.
      8)one pair formal shoes = 6200₹/- only \\ only website
      9) sunglasses ️, cap , watch⌚, also available on website only such a dummy products..
      Why I called this a dummy products, let I elleborate them.. First of all their product linup is appearance and home appliance, guys we all know that *shirt, *trousers, *suits, *jeans, *t-shirts, *belt, *cap, *sunglasses, *electric home appliances products are the maximum margin products ..
      For eg. – if someone buy a Naswiz shirt cost of 2300₹ then it means it’s manufacturing cost is
      Only about 200-230₹ .. Such a higher rate of margin of 10× so that they cirulate money very easily .. Similar with vegetable cleaner which cost is 9999₹, this is unnecessary product in India, we the people of India hardly use this type of product.. Even kent,Philips, bajaj vegetable cleaner cost is less than 5000₹ with profit.
      Listen understandthink research,discussdecision Action… Before you take step

      Reply
  1. Dear sir, haryana Karnal me ek company hai headway run Pvt Ltd. Ye matrix system.par kaam karti hai kya isame judana sahi hoga

    Reply

Leave a Comment