TSS Business क्या है? मौका या धोखा

TSS Network Marketing Company Details in Hindi

इस लेख में हम TSS के बारे में बात करने वाले है, जिसे कई लोग एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी समझते है।


  • TSS Business क्या है?
  • इसका Vestige Marketing से क्या नाता है?
  • TSS Company Owner कौन है?
  • क्या TSS से जुड़ना चाहिए?

इस लेख में आपको ऊपर दिए सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा, तो चलिए फिर शुरू से जानते है।

TSS क्या है?

TSS की फुलफोर्म Team Sonu Sharma है और नाम से पता चलता है, कि यह सोनू शर्मा की टीम है।

TSS Business

दरअसल सोनू शर्मा वेस्टीज कंपनी में MLM Leader है और उनकी डाउनलाइन में हज़ारों लोग जुड़े हुए है। इसलिए इन्होंने अपने डाउनलाइन नेटवर्क को TSS नाम दिया है और सोनू शर्मा इसके संस्थापक भी है।



सोनू शर्मा और उनकी डाउनलाइन अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस का प्रचार TSS नाम से करते है, इसलिए इसे TSS Business भी कहते है।

ध्यान रखें, TSS कोई खुदमें नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी नहीं है, बल्कि Vestige कंपनी के एक डिस्ट्रीब्यूटर समूह को TSS कहा जाता है।

अब जो लोग Vestige कंपनी से TSS द्वारा जुड़ते है, वो TSS Member कहलाते है।

TSS-Company

अक्सर सोशल मीडिया पर TSS के मेंबर प्रचार करते रहते है, लेकिन कई बार कुछ ज्यादा बड़े दावें भी करते है, इसलिए उन्हें ट्रोल (Troll) भी किया जाता है।

Checkout:



How to Join TSS?

आपको खुदको TSS से जुड़ने की जरूरत नहीं है, बल्कि TSS के मेंबर आपको हमेशा इससे जोड़ने के लिए तैयार रहते है।

TSS से जुड़ना मतलब Vestige कंपनी का डायरेक्ट सेलर (Distributor) बनना होता है, जिसमें आपको औसतन 3000 रुपये तक के Vestige प्रोडक्ट खरीदने पड़ सकते है।

फिर उसके बाद आपको भी TSS और Vestige का प्रचार करना होता है और कमाई कर सकते है।

TSS Business Plan

जैसा कि हमने बताया है, TSS कोई डायरेक्ट सेलिंग कंपनी नहीं है, इसलिए इसका खुदका अलग बिज़नेस प्लान नहीं है।

TSS Business Plan = Vestige Business Plan

Vestige (TSS) में जुड़ने के बाद 2 प्रमुख काम करने होते है।



1. प्रोडक्ट रिटेलिंग

Vestige अपने डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोडक्ट MRP से कम कीमत DP (Distributor Price) पर देती है, जिन्हें MRP पर बेचना होता है।

product-selling

डिस्ट्रीब्यूटर को Vestige के प्रोडक्ट खरीदने होते है और उन्हें आगे बेचना होता है, जिससे रिटेल प्रॉफिट मिलता है।

2. रिक्रूटमेंट

रिक्रूटमेंट का मतलब नए लोगो को वेस्टीज से अपनी डाउनलाइन में जोड़ना होता है।

MLM-recruitment

ध्यान रखिये, लोगो को सिर्फ वेस्टीज से जोड़ने पर आपको कोई कमीशन नहीं मिलने वाला है। बल्कि जब डाउनलाइन मेंबर प्रोडक्ट खरीदते है, उसपर कमीशन दिया जाता है।

वेस्टीज में रिक्रूटमेंट के लिए ही TSS और सोनू शर्मा का नाम उपयोग किया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को लुभाया जा सकें।



TSS Company Products

ऊपर दी जानकारी से समझ आ गया होगा, कि TSS एक कंपनी नहीं है, इसलिए इसके कोई प्रोडक्ट भी नहीं है।

vestige-product

TSS मेंबर का काम Vestige के प्रोडक्ट का प्रचार और बिक्री करना है। Vestige Product List में निम्न श्रेणी के प्रोडक्ट मौजूद है।

  • FMCG
  • Agriculture
  • Wellness
  • Appliance
  • Personal Care

Checkout:

TSS में कमाई कैसे होगी?

TSS से जुड़े लोगों की कमाई वेस्टीज इनकम प्लान के अनुसार ही होती है। वेस्टीज इनकम प्लान में कुल 10 प्रकार की इनकम है, जो इस प्रकार है।

  1. Saving On Consumption
  2. Performance Bonus
  3. Bronze Director Bonus
  4. Business Building Bonus
  5. Team Building Bonus
  6. Leadership Overriding Bonus
  7. Travel Fund
  8. Car Fund
  9. House Fund
  10. Elite Club Bonus

इन सभी इनकम के बारे में आप नीचे दी लिंक पर जाकर विस्तार में पढ़ सकते है।



क्या मुझे TSS से जुड़ना चाहिए?

यह फैसला पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, लेकिन किसी के दबाव या प्रभाव में Vestige और TSS से जुड़ने का फैसला ना लें।

TSS के प्रचार में सोनू शर्मा का नाम उपयोग किया जाता है और बड़े सपने दिखाए जाते है। लेकिन मेहनत आपको ही करनी है, क्योंकि सोनू शर्मा आपके लिए प्रोडक्ट की बिक्री करने नहीं आएंगे।

इसलिए आप सीधे Vestige से जुड़ते है या TSS के माध्यम से, ज्यादा फर्क नहीं होने वाला है।

ध्यान रखिये, नेटवर्क मार्केटिंग को जल्दी अमीर बनने की स्कीम ना समझे। इसमें 3 से 4 साल लगातार मेहनत करके डाउनलाइन नेटवर्क बनाना होता है, उसके बाद ही आप नियमित अच्छी इनकम की उम्मीद कर सकते है।

लेकिन MLM की सफलता दर मात्र 0.4% है, यानी इसमें सफलता के अवसर 1,000 में से सिर्फ 4 लोगो के होते है।



नेटवर्क मार्केटिंग में सफल 0.4% लोग, सोनू शर्मा की तरह पिरामिड (नेटवर्क) के टॉप में होते है, ऐसे में अधिकतर डिस्ट्रीब्यूटर सिर्फ प्रोडक्ट बेचते रह जाते है और कुछ कमीशन नहीं कमाते है।

इसलिए सिर्फ़ मोटिवेशन में आकर फैसला ना लें, बल्कि सोच समझकर सही कदम उठायें।

Checkout:

1 thought on “TSS Business क्या है? मौका या धोखा”

Leave a Comment