Sonu Sharma Net Worth, Network Marketing Company, Wife, Vestige Income, Biography & Wikipedia in Hindi
आज के इस लेख में हम सोनू शर्मा के बारे में बात करेंगे। सोनू शर्मा एक सामान्य परिवार में जन्मे थे, जहाँ उन्हें पैसो की बहुत तंगी रहती थी, लेकिन आज वे कुछ घंटो के सेमिनार के लाखों रुपए में फीस लेते है।
नेटवर्क मार्केटिंग में जहाँ 90% लोग आज भी असफल होते है, वही सोनू शर्मा उन MLM Leader में से है, जिन्हें अपार सफलता मिली है। इसलिए लोग Sonu Sharma Life Story जानने में बहुत रूचि रखते है।
वर्तमान में सोनू शर्मा Top Indian MLM Earner यानि भारत में नेटवर्क मार्केटिंग से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले लोगों में एक है।
जो लोग Naswiz Retails से जुड़े है, उनमे से अधिकतर लोग सोनू शर्मा को अपना भगवान मानते थे, लेकिन फिर वे दूसरी कंपनी में चले गए। तो आइये जानते है, सोनू शर्मा बायोग्राफी।
Sonu Sharma Biography in Hindi
नाम | सोनू शर्मा (भूपेंद्र शर्मा) |
निवास स्थान | फरीदाबाद, हरयाना |
जन्म तारीख | 11 नवंबर 1981 |
माध्यमिक विधालय | दयानंद पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद |
कॉलेज | DAV कॉलेज, चंडीगढ़ |
धर्म | ब्राह्मण (हिन्दू) |
व्यवसाय | मोटीवेशनल स्पीकर, बिज़नेस कंसलटेंट, MLM लीडर |
वेब-साईट | sonusharma.in |
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी | Vestige (पूर्व: Naswiz) |
शुरुआती जिन्दगी
सोनू शर्मा ने अक्सर अपनी विडियो में बताते है, कि वे एक मध्य वर्गीय परिवार से है, जहाँ उन्हें और उनके परिवार को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता था। शुरू से ही वे पढाई में कमजोर थे, लेकिन उनके घरवाले उन्हें पढने को कहते थे।
वे कॉमर्स के छात्र थे, पढाई पुरी करने के बाद सोनू शर्मा टीचर बने और अकाउंट विषय पढ़ाते थे।
उनके अनुसार जब वे टीचर थे, तो उनके अमीर घराने के विद्यर्थियो को देखकर उनमे और पैसा कमाने की चाह थी। इसलिए वे पैसों के लिए कुछ ओर उपाय ढूंढते थे।
सुरेंद्र वत्स के साथ इंटरव्यू में सोनू शर्मा ने बताया की, उन्होने अपने पिता को कोविड-19 की दूसरी लहर में खो दिया था, जब उनका पूरा परिवार कोविड -19 से संक्रमित हुआ था।
सोनू शर्मा की पत्नी का नाम स्वाति शर्मा है, जिनसे उन्हें 2 बेटियाँ भी है।
सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग में
सोनू शर्मा को शुरू में डायरेक्ट सेलिंग (MLM) से अन्जान थे, उन्हें इसके बारे में जुड़ने से पहले कोई जानकारी नहीं थी।
14 सितम्बर, 2005 को वे Naswiz से जुड़ते है और नेटवर्क मार्केटिंग में कदम रखते है।
Naswiz Retail से जुड़ने के बाद उनके
- पहले महीने यानी सितम्बर 2005, मात्र 16 दिन की कमाई 26,103 रुपए की थी।
- उसके अगले महीने अक्टूबर, 2005 की कमाई 80,000 रुपए थी।
- और तीसरे महीने नवंबर, 2005 की कमाई 60,000 रुपए थी।
- चौथे महीने की सोनू शर्मा की कमाई, 1 लाख 24 हज़ार रुपए थी।
- वही पांचवे महीने में उनकी कमाई 4,61,250 रुपए थी।
तो नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद मात्र 16 दिन में ही सोनू शर्मा को सफलता मिल गयी थी। यह सब इन्होने अपनी एक विडियो में कहा था।
Sonu Sharma’s Achievements
बात करे सोनू शर्मा के अचिवमेंट की तो वे अक्सर अपने अचिवमेंट सेमीनार में बताते रहते है, इनमे से कुछ निचे लिखे हुए है.
- नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के 2 साल अंदर, वे करोडपति बन गये। (उनकी इनकम के अनुसार)
- वे Naswiz Retails से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले व्यक्ति बने।
- उन्होंने 40 से ज्यादा देशो में यात्रा की है।
- सोनू शर्मा 17 अप्रैल 2009 को Dynamic India Group के फाउंडर बने।
- जुलाई 2015 में सोनू शर्मा ने Mercedes कार ली।
Naswiz से Vestige में
2019 में सोनू शर्मा के एक फैसले ने नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में हलचल मच गयी थी, जब उन्होने अपनी पहली कंपनी Naswiz को छोड़, वे Vestige से जुड़े थे। सोनू शर्मा MLM कंपनी बदलने वालों को मंकी लीडर कहते है, लेकिन खुद यही काम कर रहे है।
इसके बारे में आप नीचे दी लिंक पर क्लिक करके अधिक पढ़ सकते है।
सोनू शर्मा की डाउनलाइन का Vestige के लिए एक MLM ग्रुप बना है, जिसका नाम TSS (टीम सोनू शर्मा) रखा गया है।
मेरे विचार
MLM पर लेखक होने के चलते, मेरे भी सोनू शर्मा पर विचार है। सोनू शर्मा बहुत जबरदस्त स्पीकर है। वे संदीप महेश्वरी जी और विवेक बिंद्रा जी से मोटिवेशन देने के मामले में कम नहीं है, वे हर सेमिनार में धूम मचा देते है.
सोनू शर्मा जी काफी क्रिएटिव है, जिनकी हर बात में दम होता है और उनके बोलने का तरीका किसी को भी लुभा सकता है.
लेकिन Naswiz के किसी भी सेमिनार में उन्हें कभी प्रॉडक्ट पर बात करते नहीं देखा होगा, नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग की शुरुआत Avon और Amway ने उनके प्रोडक्ट की बिक्री बढाने के लिए की थी, परन्तु यहाँ प्रॉडक्ट की कोई बात नहीं करता।
MLM कंपनी के प्रॉडक्ट ऐसे होने चाहिए, जिन्हें MLM कंपनी का बताये बिना कोई ख़रीद ले, ओर यहाँ Naswiz में 12,000 रुपए में 13 टाई ये लोग बेचते है। अगर आप Naswiz का हिस्सा है, तो ख़ुद से सवाल पूछना, क्या आप कभी 12,000 रुपए देकर 13 टाई खरीदते?
बात करे सोनू शर्मा जी की, तो उनके स्पीच का तरीका देखकर कोई भी MLM कंपनी उन्हें स्पीकर के रूप में लाखो में सैलरी देकर रख लेगी और वो योग्य भी है।
लेकिन. मै आप सबके बारे में सोचता हूँ, जो की मोटिवेशन में आकार कई भी पैसा लगा रहे है। नेटवर्क मार्केटिंग बहुत अच्छा अवसर है, पर अगर आप एक प्रॉडक्ट आधारित कंपनी से जुड़ते है।
जिसमे आप 12,000 रुपए दे रहे हो, तो आपको कुछ अच्छा प्रोडक्ट मिल रहा हो। अगर आप ओर लोगो को नहीं जोड़ पाते है और कंपनी से कुछ नही कमाते। फिर भी आप 12,000 के प्रॉडक्ट पाकर खुश हो और ऐसी बहुत सी कंपनिया मौजूद है।
अब जब भी आप किसी कंपनी का प्लान सुन रहे हो, तो सिर्फ प्रॉडक्ट को देखो। क्युकी MLM की शुरुआत प्रॉडक्ट की बिक्री के लिए हुई थी और आज के समय में पहले MLM कंपनी बनती है, फिर कोई भी प्रॉडक्ट दिखावे के लिए चुनते है। Safe Shop, eBiz, DBA Ifazone, Dewsoft Overseas, Naswiz Retails कुछ उदहारण है।
हमे उम्मीद है, की आपको इस पोस्ट से सोनू शर्मा बायोग्राफी पसंद आई होगी। सोनू शर्मा के बारे में और जानने को मिला होगा।
धन्यवाद!!
GOOD
मैंने सोनू शर्मा जी की कई मोटिवेशनल वीडियो देखा है ये सभी मुझे बहुत पसंद आए
Mene bhi sonu sharma ji ke video our stetus dekha hai bahut achhe video hai
Agar aap sonusharma Sir ke sath business Karna chahte hai wo bhi online………… Massage Kre
Sir are really great personality
Sonu sharma k bahot sare video dekhe or bahot bahot asse lage
Kya kam hai
Hemant bhai thank you for this information on Sonu Sharma sir.
आप ने बहुत अच्छे से उनके बारे मे सब जानकारी दी।
Absolutely Right