आज के इस लेख में हम सोनू शर्मा ज़ी के बारे में बात करेंगे. सोनू शर्मा एक सामान्य परिवार में जन्मे थे, जहाँ उन्हें पैसो की बहुत तंगी रहती थी, लेकिन आज वे कुछ घंटो के सेमिनार के लाखों रुपए में फीस लेते है.
नेटवर्क मार्केटिंग में जहाँ 90% लोग आज भी असफल होते है. वही सोनू शर्मा उन लोगो में से है, जिन्हें अपार सफलता मिली है. इसलिए लोग Sonu Sharma Life Story जानने में बहुत रूचि रखते है.

जो लोग Naswiz Retails से जुड़े है, उनमे से अधिकतर लोग सोनू शर्मा को अपना भगवान मानते है. तो आइये जानते है, सोनू शर्मा बायोग्राफी.
Disclaimer: This post is based on internet research & Sonu Sharma’s speech. For any accuracy mistake or if you want to add additional information, you can comment below.
Sonu Sharma Biography in Hindi
पूरा नाम | सोनू शर्मा |
निवास स्थान | फरीदाबाद, हरयाना |
माध्यमिक विधालय | दयानंद पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद |
कॉलेज | DAV कॉलेज, चंडीगढ़ |
धर्म | ब्राह्मण (हिन्दू) |
व्यवसाय | मोटीवेशनल स्पीकर, बिज़नेस कंसलटेंट |
वेब-साईट | sonusharma.in |
शुरुवाती जिन्दगी
सोनू शर्मा ने अक्सर अपनी विडियो में बताते है,कि वे एक मध्य वर्गीय परिवार से है, जहाँ उन्हें और उनके परिवार को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता था. शुरू से ही वे पढाई में कमजोर थे, लेकिन उनके घरवाले उन्हें पढने को कहते थे.
वे कॉमर्स के छात्र थे. पढाई पुरी करने के बाद सोनू शर्मा टीचर बने और अकाउंट विषय पढ़ाते थे.
उनके अनुसार जब वे टीचर थे, तो उनके अमीर घराने के विद्यर्थियो को देखकर उनमे और पैसा कमाने की चाह थी. इसलिए वे पैसों के लिए कुछ ओर उपाय ढूंढते थे.
सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग में
सोनू शर्मा को शुरू में डायरेक्ट सेलिंग/MLM से अन्जान थे. उन्हें इसके बारे में जुड़ने से पहले कोई जानकारी नहीं थी.
14 सितम्बर, 2005 को वे Naswiz से जुड़ते है और नेटवर्क मार्केटिंग में कदम रखते है.
Naswiz Retail से जुड़ने के बाद उनके
- पहले महीने यानी सितम्बर 2005, मात्र 16 दिन की कमाई 26,103 रुपए की थी.
- उसके अगले महीने अक्टूबर, 2005 की कमाई 80,000 रुपए थी.
- और तीसरे महीने नवंबर,2005 की कमाई 60,000 रुपए थी.
- चौथे महीने की सोनू शर्मा की कमाई, 1 लाख 24 हज़ार रुपए थी.
- वही पांचवे महीने में उनकी कमाई 4,61,250 रुपए थी.
तो नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद मात्र 16 दिन में ही सोनू शर्मा को सफलता मिल गयी थी. यह सब इन्होने इस विडियो में कहा है.
Sonu Sharma’s Achievements
बात करे सोनू शर्मा के अचिवमेंट की तो वे अक्सर अपने अचिवमेंट सेमीनार में बताते रहते है. इनमे से कुछ निचे लिखे हुए है.

- नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के 2 साल अंदर, वे करोडपति बन गये. (उनकी इनकम के अनुसार)
- वे Naswiz Retails से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले व्यक्ति बने.
- उन्होंने 40 से ज्यादा देशो में यात्रा की है.
- सोनू शर्मा 17 अप्रैल 2009 को Dynamic India Group के फाउंडर बने.
- जुलाई 2015 में सोनू शर्मा ने Mercedes कार ली.
मेरे विचार
MLM पर लेखक होने के चलते, मेरे भी सोनू शर्मा पर विचार है. सोनू शर्मा बहुत जबरदस्त स्पीकर है. वे संदीप महेश्वरी जी और विवेक बिंद्रा जी से मोटिवेशन देने के मामले में कम नहीं है. वे हर सेमिनार में वे धूम मचा देते है.
सोनू शर्मा जी काफी क्रिएटिव है, जिनकी हर बात में दम होता है और उनके बोलने का तरीका किसी को भी लुभा सकता है.
लेकिन Naswiz के किसी भी सेमिनार में उन्हें कभी प्रोडक्ट पर बात करते नहीं देखा होगा. नेटवर्क मार्केटिंग/ MLM/ डायरेक्ट सेलिंग की शुरुवात Avon और Amway ने उनके प्रोडक्ट की बिक्री बढाने के लिए की थी. परन्तु यहाँ प्रोडक्ट की कोई बात नहीं करता.
MLM कंपनी के प्रोडक्ट ऐसे होने चाहिए, जिन्हें MLM कंपनी का बताये बिना कोई ख़रीद ले. ओर यहाँ Naswiz में 12,000 रुपए में 13 टाई ये लोग बेचते है. अगर आप Naswiz का हिस्सा है, तो ख़ुद से सवाल पूछना. क्या आप कभी 12,000 रुपए देकर 13 टाई खरीदते?
Naswiz के अन्य पैकेज का भी यही हाल है. तो ये साफ़ है, Naswiz प्रोडक्ट आधारित कंपनी नहीं है. Naswiz ही नहीं भारत की अधिकतर कंपनिया प्रोडक्ट आधारित नहीं है. आपको Naswiz के लिए मेरे विचार समझ नहीं आयंगे, क्युकी आप मोटिवेशन के धुन हो.
बात करे सोनू शर्मा जी की, तो उनके स्पीच का तरीका देखकर कोई भी MLM कंपनी उन्हें स्पीकर के रूप में लाखो में सैलरी देकर रख लेगी और वो योग्य भी है.
लेकिन. मै आप सबके बारे में सोचता हूँ, जो की मोटिवेशन में आकार कई भी पैसा लगा रहे है. नेटवर्क मार्केटिंग बहुत अच्छा अवसर है, पर अगर आप एक प्रोडक्ट आधारित कंपनी से जुड़ते है.
जिसमे आप 12,000 रुपए दे रहे हो, तो आपको कुछ अच्छा प्रोडक्ट मिल रहा हो. अगर आप ओर लोगो को नहीं जोड़ पाते है और कंपनी से कुछ नही कमाते. फिर भी आप 12,000 के प्रोडक्ट पाकर खुश हो और ऐसी बहुत सी कंपनिया मौजूद है.
अब जब भी आप किसी कंपनी का प्लान सुन रहे हो, तो सिर्फ प्रोडक्ट को देखो. क्युकी MLM की शुरुवात प्रोडक्ट की बिक्री के लिए हुई थी. और आज के समय में पहले MLM कंपनी बनती है, फिर कोई भी प्रोडक्ट दिखावे के लिए चुनते है. Safeshop, eBiz, DBA Ifazone, Dewsoft Overseas, Naswiz Retails कुछ उदहारण है.
जब कोई MLM से जुड़ने को मना कहता है, तो हम अमेरिका और दुसरे देशो के डायरेक्ट सेलिंग के आकड़े बताते है. लेकिन वहाँ की कंपनी को यहाँ की कंपनी में बहुत फर्क है. जैसे ये MLM कंपनिया इन लिस्ट में आती है.
- Avon : Best Cosmetic products company
- Oriflame : Best Cosmetics products company.
- Herbalife : Best Nutrition and Health Care product company
- Amway : Best Nutrition Product Company
- Forever Living : Best Nutrition Product Company
- Tupperware : Best Plastic Utensil Company
मैंने कुछ ही नाम बताये है, लिस्ट तो लम्बी है.
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है, की आपको इस पोस्ट से सोनू शर्मा बायोग्राफी पसंद आई होगी. सोनू शर्मा के बारे में और जानने को मिला होगा.
अधिकतर लोग जो Naswiz Retails से जुड़े हुए और Sonu Sharma के फेन है, उन्हें मेरे विचार पसंद नहीं आये होंगे. परन्तु, जो सच है और जो भारत में लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में नहीं पता. सिर्फ वो बताया है.
धन्यवाद!!
Related Post:
2 thoughts on “सोनू शर्मा बायोग्राफी | इनकम, कार, पत्नी”
GOOD
मैंने सोनू शर्मा जी की कई मोटिवेशनल वीडियो देखा है ये सभी मुझे बहुत पसंद आए