Spodenet is real or fake: आज के पोस्ट में हम आपको Spodenet के बारे में बतायेगें, जो कि एक लर्निंग और अर्निंग प्लेटफॉर्म है।
Spodenet सोशल मीडिया के द्वारा अपना प्रचार करता है और बहुत से नेपाली लोग इस कंपनी से जुड़े है। तो चलिए Spodenet की सच्चाई जानते है।
Spodenet Kya Hai?
Spodenet एक एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) कंपनी है जो की विभिन्न प्रकार के कोर्स बेचती है।
Spodenet एक लर्निंग एंड अर्निंग प्लेटफॉर्म है। इसके द्वारा लोग कोर्स खरीद सकते है और लोगों को इसमें जोड़ कर रेफ़रल इनकम कमा सकते है। Spodenet की स्थापना 1 जनवरी 2022 को हुई थी।
Spodenet के फाउन्डर का नाम आदित्य चौधरी है, जो खुदको एक डिजिटल मर्केटर बताते है।
इसकी बाकी जानकारी आपको इसके वेबसाइट पर मिल जायेगी।
पढ़िए: Star Ocean Mall
Spodenet Company Details
Company Name | Spodenet |
Founder & CEO | Aditya choudhary |
Office | Partap Nagar, Jaipur Pin- 300032 |
Area Served | India |
Founded | January 1, 2022 |
Website | Spodenet.com |
[email protected] |
Spodenet Packages
जैसा कि हमने बताया कि यह एक ऑनलाइन लर्निंग और अर्निंग प्लेटफॉर्म है। यह अलग-अलग प्रकार स्किल व डेवलपमेंट से जुड़े कोर्स बेचता है, जो इस प्रकार है।
- Communication skills
- Social media marketing
- Digital marketing
- English spoken mastery
- Business automation
- Affiliate marketing mastery
- Instagram growth
- Facebook marketing
- Public speaking
- Video editing
- Website designing
- Other many more
Spodenet के तीन पैकेज होते है: Elite, Silver और Gold। यह अपने सारे कोर्स इन्हीं तीन तरह के पैकेज में बेचता है।
Package Name | Price |
Elite Package | 1180 Rs |
Silver Package | 4248 Rs |
Gold Package | 2360 Rs |
पढ़िए: STA Token Review
Spodenet Affiliate Program
अब बात करते है, Spodenet के एफिलिएट प्रोग्राम की, जिसके लिये यह प्रचलित है।
1. Referral Commission (90%)
Spodenet कंपनी प्रत्येक रेफरल पर 90% कमीशन देने का वादा करती है।
जिसमें अगर आप कोई प्रमोशन डायरेक्ट करते हो तो आपको 75% कमीशन मिलता है और अगर आपके टीम से कोई व्यक्ति प्रमोशन करता है तो आपको 15% कमीशन मिलता है। इस तरह कुल 90% होता है। यह कमीशन भी आपके द्वारा ख़रीदे पैकेज के हिसाब से मिलता है।
चलिए उदाहरण में सिल्वर पैकेज की बात करते है।
सिल्वर पैकेज में 1500 रुपए प्रत्येक डायरेक्ट प्रमोशन पर आपको मिलते हैं, और आपकी टीम के प्रमोशन पर ₹300 आपको प्राप्त होता है। इसका मतलब 2000 की प्रमोशन पर 1800 रुपए मुनाफा कमाने का मौका मिलता है।
2. Bonus Commission
Spodenet ज्यादा एक्टिव लोगों को बोनस देने का भी वादा करती है। यह भी पैकेज के हिसाब से मिलता है। गोल्ड वाले को सबसे अधिक और सिल्वर को उससे कम, सबसे कम बोनस एलाईट पैकेज को मिलता है।
3. Trip & Travels
Spodenet आपने से जुड़े लोगों को ट्रिप एंड ट्रैवल का भी ऑफर देती है। यह वादा करती है की ट्रिप का सारा खर्च कंपनी उठायेगी।
पढ़िए: LiveGood क्या है?
Spodenet Review
हमें उम्मीद है कि ऊपर दी जानकारी से आपको Spodenet के बारे में समझ आ गया होगा।
Spodenet एक एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी होने के नाते, सोशल मीडिया प्रचारक पर निर्भर करती है। लेकिन इससे जुड़ने वाले कई लोग नेपाल से है। जिससे बहुत सारे नेपाली युवा इस कंपनी से जुड़े हुए है और पैसा कमाने की उम्मीद करते है।
लेकिन इससे जुड़े कुछ जरूरी तथ्य आपको पता होने चाहिए।
कॉपी एफिलिएट प्रोग्राम
Spodenet पहला ऐसा एफिलिएट प्रोग्राम नहीं है। Bizgurukul, Leadsark, Grow Partner, Millionaire Track और Leadsguru जैसे बहुत सारे प्लेटफार्म समान कांसेप्ट का उपयोग कर रहे है।
चूंकि इसमें सिर्फ वीडियो कोर्स बनाना है और सोशल मीडिया प्रमोशन करना है, इसलिए ऐसी बहुत सारी कंपनी खुल चुकी है।
खासकर ये इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को जल्दी अमीर बनाने कब दावें करते है।
ख़ास प्रोडक्ट नहीं
एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत दरअसल इंटरनेट के माध्यम से प्रोडक्ट और सर्विस के प्रचार के लिए हुई थी।
लेकिन अभी जो कंपनी है, उनका फोकस प्रोडक्ट या सर्विस पर नहीं है, बल्कि एफिलिएट प्रोग्राम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है।
इसलिए ये ऑनलाइन कोर्स जैसे प्रोडक्ट रखते है, जिनकी कोई वास्तविक वैल्यू नहीं होती है, लेकिन एजुकेशन के नाम पर हज़ारों में पैसा लिया जाता है।
पैसे और समय की बर्बादी
चूंकि Spodenet के पास कोई वास्तिविक प्रोडक्ट नहीं है, इसलिए इसमें पैसा डालना यर्थ है। साथ ही इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को प्रमोट करने के लिए कहा जाता है, जिससे उनका भी पैसा बर्बाद होता है।
आज के समय पर इंटरनेट पर आप बहुत सारी स्किल्स मुफ्त में सीखकर पैसा कमा सकते है, जो Spodenet जैसे शॉर्टकट से कई गुना बेहतर विकल्प है।
भारत में अभी तक एफिलिएट मार्केटिंग को लेकर कोई गाइडलाइन और नियम नहीं है, इसलिए इसे गैर-कानूनी तो नहीं कह सकते है। लेकिन अक्सर इसके प्रचारक झूठे वादे कर, लोगों को प्रोडक्ट बेचते है।
क्या Spodenet से जुड़ना चाहिए?
नहीं, हमारी सलाह अनुसार Spodenet से जुड़ना फायदेमंद नहीं है। इसमें आपको कुछ कोर्स को खरीदना और बेचना होता है, जबकि इससे बेहतर कंटेंट आपको YouTube पाए मुफ्त में मिल जाता है।
साथ ही लांग-टर्म में, इससे आप ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते है। इसलिए इससे जुड़ना फायदेमंद नहीं है।
पढ़िए: Ok Life Care