इस लेख में हम Leads Guru नामक ऑनलाइन प्लेटफ़ोर्म का रिव्यू करेंगे। Leads Guru का बहुत से लोग Instagram और अन्य सोशल मीडिया पर प्रचार करते है और घर बैठे लाखों कमाने के दावे करते है।
इस लेख से हम LeadsGuru की सच्चाई जानेंगे और क्या आपको इससे जुड़ना चाहिए या नहीं? इस सवाल का भी जवाब देंगे।
Leads Guru क्या है?
Leads Guru कुछ तरह के एजुकेशन कोर्स उपलब्ध करवाता है, साथ ही इसका एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम भी है।
कंपनी का कहना है कि शिक्षा के प्रचार के साथ-साथ इसमें जुड़ने वाला स्टूडेंट अपने कोर्स को बेचकर साइड इनकम भी कमा सकता है।
LeadsGuru को अजय सिंह ने शुरू किया है, जिसकी शुरुआत 2020 में की गई और इसका हेड ऑफिस जयपुर में है।
SimilerWeb के डेटा अनुसार, इनकी ऑफिलिशियल वेबसाइट Leadsguru.in पर प्रतिमाह 80 हज़ार लोग आते है।
इस कंपनी का एक दावा यह भी है कि इसमें हर सेलिंग पर यूजर को लगभग 90% कमाई होती है, जिसमें 82% डायरेक्ट कमीशन और 8% पेसिव इनकम है।
LeadsGuru का नाम भी उन कंपनी में है, जो भारी कमीशन इनके कोर्स की बिक्री करवाने पर देती है। जैसे LeadsArk, The Fast Trick, Grow Partner और Millionaire Track।
Joining Leads Guru
Leads Guru में जॉइन होने के लिए अलग से कोई फीस नहीं है, लेकिन कंपनी की शर्त के अनुसार इसका एक कोर्स खरीदना जरूरी होता है।
इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Leadsguru.in पर जाकर आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर इसमें जुड़ सकते है।
इसके एजुकेशन कोर्स, वीडियो रूप में उपलब्ध है और कोई भी कोर्स खरीदने के बाद उसे अपग्रेड किया जा सकता है।
ये कोर्स 3 अलग पैकेज में होते है, जिसमें
1. Silver – Rs 2299
2. Gold – Rs 4130
3. Platinum – Rs 9997
Leads Guru Affiliate Plan
LeadsGuru अपने प्रचार के लिए Affiliate Marketing कॉन्सेप्ट का उपयोग करती है, जहां इसमें जुड़ने वाला व्यक्ति LeadsGuru का कोर्स दूसरो को बेच कर कमीशन कमा सकता है।
Leads Guru में जुड़ने वाले हर यूजर को एक अलग लिंक प्राप्त होता है।
पैकेज | लेवल 1 (डायरेक्ट रेफ़र) | लेवल 2 | लेवल 3 |
Silver | Rs 1503 | Rs 175 | Rs 78 |
Gold | Rs 2701 | Rs 316 | Rs 140 |
Platinum | Rs 6538 | Rs 764 | Rs 340 |
मान लो, जैसे व्यक्ति ‘A’ किसी व्यक्ति ‘B’ को अपनी लिंक से कोई पैकेज बेचता है, तो उसे खरीदे गए पैकेज के अनुसार कमीशन प्राप्त होता है।
अगर B ने Silver पैकेज खरीदा है तो A को कमीशन के रूप में सीधे 1503 रूपये प्राप्त होंगे। वही आगे डाउनलाइन में जुड़े लोग इसी कोर्स को बेचते है तो लेवल 2 से आपको 175 रूपये और लेवल 3 से 78 रूपये का कमीशन मिलेगा।
Gold पैकेज पर डायरेक्ट कमीशन 2701 रूपये मिलता है, वहीं लेवल 2 से 316 रूपये व लेवल 3 से 140 रूपये मिलते है।
Platinum पैकेज पर डायरेक्ट कमीशन 6538 रूपये मिलता है और लेवल 2 से 764 रूपये व लेवल 3 से 340 रूपये की Passive Income प्राप्त होती है।
Leads Guru Review
हमें उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से आपको LeadsGuru के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा।
LeadsGuru, 90% तक कमीशन अपने पैकेज बिक्री पर देती है और यह एक बड़ी बात है। इसलिए सोशल मीडिया पर बहुत से लोग इसका आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे हैं और इसे जीवन बदलने वाला अवसर कहते हैं।
लेकिन LeadsGuru के दूसरे पक्ष भी हैं जिन्हें जानने की आवश्यकता है।
योग्य प्रोडक्ट नहीं है
LeadsGuru अपने पैकेज को 2 से 9 हज़ार रूपये के रेंज में बेच रहा है, जो निश्चित रूप से अधिकांश लोगों के लिए एक बड़ी राशि है।
LeadsGuru के कोर्स में पहले से रिकॉर्ड की गई वीडियो है और इनके ट्यूटर (शिक्षक) के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।
मैंने व्यक्तिगत रूप से LeadsGuru के कोर्स के कुछ वीडियो देखे है, और उनमें कुछ खास नहीं है। ये कोर्स स्लाइड पर बनाये गए है और सिर्फ मास्टरी का टैग दिया है।
वर्तमान में आप YouTube और अन्य प्लेटफॉर्म पर कई स्किल मुफ्त में सीख सकते हैं। ऐसे में LeadsGuru के कोर्स पर हजारों खर्च करने की जरूरत महसूस नहीं होती है।
लेकिन फिर भी हज़ारों लोगों ने इसके कोर्स को खरीदा है। इसका प्रमुख कारण, इनका एफिलिएट प्रोग्राम है।
90% कमीशन एफिलिएट प्रोग्राम
किसी भी कंपनी के लिए अपने प्रोडक्ट बिक्री पर 90% कमीशन देना मुश्किल है, लेकिन LeadsGuru ऐसा कर रहा है।
LeadsGuru इस तरह की पहली कंपनी नहीं है। BizGurukul, LeadsArk, Digi Career और The Fast Trick जैसे इंटरनेट पर कई प्लेटफ़ोर्म उपलब्ध हैं, जो एक ही योजना का उपयोग कर रहे है।
प्रत्येक बिक्री पर 90% कमीशन आसानी से किसी को भी कुछ भी बेचने के लिए आकर्षित कर सकता है और यही चल रहा है।
ये कंपनी महंगे कोर्स मार्किट में लाती है और एफिलिएट (Affiliates) कमीशन के लिए उन्हें आगे बेचते है। इससे कंपनी और एफिलिएट को फायदा है लेकिन उपभोक्ता के पैसे व्यर्थ हो रहे है।
LeadsGuru एक MLM है।
एफिलिएट मार्केटिंग पर भारत सरकार के कोई सख्त नियम नहीं हैं, इसलिए LeadsGuru जैसी कंपनिया इस कांसेप्ट का उपयोग करके किसी भी प्रोडक्ट को बेच रही है।
लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि LeadsGuru एक MLM Scam भी है।
LeadsGuru अपने एफिलिएट को मल्टी-लेवल डाउनलाइन से कमीशन उपलब्ध करवाती है, जो इसे MLM (Multi-Level Marekting) बनाती है।
सौभाग्य से, भारत में डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन हैं जिसका LeadsGuru स्पष्ट रूप से उल्लंघन कर रही है जो इसे अवैध भी बनाता है।
आप Direct Selling Rules 2021 यहां पढ़ सकते हैं।
क्या मुझे LeadsGuru से जुड़ना चाहिए?
पहले मनी सर्कुलेशन MLM घोटालों तक सीमित था, लेकिन आजकल ऐसा करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का भी उपयोग किया जाता है।
ये एजुकेशन के नाम पर कोर्स हज़ारों में बेचते है और लखपति बनाने के नाम पर युवाओं को लुभाते है।
जो लोग LeadsGuru और इसी तरह के प्रोग्राम का प्रचार कर रहे हैं, वे सिर्फ भारी कमीशन पाने के इच्छुक हैं। उन्हें अंतिम उपभोक्ता और उनके पैसे की कदर नहीं है।
इसलिए हमारी सलाह अनुसार, इस प्रकार की कंपनी से दूर रहे। बल्कि कमीशन की जगह वास्तविक प्रोडक्ट व सर्विस चुने।