LiveGood क्या है? रियल या फ़ेक कंपनी?

LiveGood Company Review in Hindi: इस लेख में हम LiveGood नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में बात करने वाले है, जिसका संचालन फ्लोरिडा, अमेरिका से होता है।

LiveGood कुछ समय से भारत में भी काफ़ी प्रचलित हुई है, जिसमें इसके डिस्ट्रीब्यूटर इंटरनेट के माध्यम से इसका प्रचार करते है।


इस लेख में हम Livegood का संपूर्ण रिव्यू करेंगे और इसकी सच्चाई जानेंगे, तो चलिए बिना देर के शुरू करते है।

LiveGood क्या है?

LiveGood एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जिसकी स्पेशलिटी हेल्थ सप्लीमेंट है जो लोगों को स्वस्थ रहने में मदद करता है। LiveGood का बिज़नेस मॉडल व्यक्ति-से-व्यक्ति की बिक्री पर निर्भर करता है।

बेन ग्लिंस्की (CEO) और नौडर खजान (डायरेक्टर)

बेन ग्लिंस्की इस कंपनी के CEO हैं और यह कंपनी फ्लोरिडा, USA में स्थित है।



नौडर खजान नेटवर्क मार्केटिंग के निदेशक हैं, जिनका विशेष तौर पर पिरामिड स्कीम में शामिल होने का इतिहास रहा है।

SimilarWeb के मुताबिक, Livegood.com पर लगभग 18 लाख मासिक विजिटर हैं और अधिकतर यूजर USA से हैं।

LiveGood Company Profile

NameLiveGood
CEOBen Glinsky
When Started2021
Opportunity TypeMLM
ProductsNutritional Supplements
WebsiteLiveGood.com
Joining Cost$49.95

LiveGood Membership

LiveGood का डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए मेम्बरशिप खरीदनी होती है।

LiveGood की मेम्बरशिप फ़ीस $9.95 (रू 816.23) प्रतिमाह या $99.95 (रू 8199.26) प्रतिवर्ष है।

इस मेम्बरशिप से LiveGood के प्रोडक्ट होलसेल रेट पर (MRP से कम) मिलते है। जबकि MLM डिस्ट्रीब्यूटर (Affiliate) बनने के लिए अतिरिक्त $40 का भुगतान करना पड़ता है। जिससे नये डिस्टीरब्यूटर को जोड़ने पर कमीशन मिलता है।



अगर मेम्बरशिप बिना किसी ख़रीदी के 30 दिनों के भीतर रद्द कर दी जाती है, तो 100% रिफ़ंड मिलता है। जबकि वार्षिक मेम्बरशिप के लिए, 30 दिनों के अंदर 100% रिफंड और शामिल होने के 90 दिनों के भीतर 50% रिफंड की पॉलिसी है।

LiveGood Products

अपने प्रोडक्ट के बारे में LiveGood का दावा है, कि ये विश्व की सबसे हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट का उत्पादन करते है।

LiveGood के प्रोडक्ट इस प्रकार हैं:

  • Bio-Active Complete Multivitamin
  • D3-K2
  • Ultra Magnesium Complex
  • Complete Plant-Based Protein
  • Organic Super Greens
  • Organic Super Reds
  • Organic Coffee
  • CBD Oil
  • CBD Oil For Pets
  • Essential Aminos
  • Daily Essentials Pack
  • Instant Youth
  • Ageless Skin Serum

LiveGood के प्रोडक्ट उपभोक्ता के लिए बहुत अधिक महंगे है। उपभोक्ता और डिस्ट्रीब्यूटर के लिए क़ीमत में 60% से 100% तक का अंतर है।

LiveGood का कहना है, कि उनके प्रोडक्ट अमेरिका में बनते हैं। LiveGood उपयोग न हुए प्रोडक्ट के लिए 90 दिनों की प्रोडक्ट रिटर्न पॉलिसी प्रदान करती है।



LiveGood Income Plan

LiveGood में हर डिस्ट्रीब्यूटर को परफॉरमेंस के अनुसार रैंक दिया जाता है, जो कुछ इस प्रकार है।

रैंकडायरेक्ट डाउनलाइनटीम साइज
Bronze2 Affiliates
Silver10 Affiliates or 3 Bronze Affiliates20 Affiliates
Gold30 Affiliates or 3 Silver Affiliates100 Affiliates
Platinum100 Affiliates or 3 Gold Affiliates500 Affiliates
Diamond2500 Affiliates3 Platinum Affiliates

LiveGood अपने एफिलिएट को कुल 6 प्रकार की इनकम प्रदान करती है, जो इस प्रकार है।

  1. Retail Commission (1%-50%)
  2. Weekly Fast Start Commissions (1%-50%)
  3. Matrix Commissions (2.50%)
  4. Matching Bonus (3%-50%)
  5. Influencer Bonus (10%-50%)
  6. Diamond Bonus (2%)

शुरू में ये सभी इनकम नहीं मिलती है, हर इनकम को हासिल करने की कुछ शर्तें है, जिन्हें पूरा करना जरूरी है।\

LiveGood से न्यूनतम भुगतान राशि $50 है। LiveGood में उपलब्ध भुगतान प्रक्रिया सीधे आपके बैंक खाते में जमा करती है।

सूचना के अनुसार, पेआउट साप्ताहिक आधार पर होता है। पेआउट अनुरोध को प्रोसेस करने के बाद 5-7 बिज़नेस दिनों के अंदर आपको अपनी कमाई बैंक खाते में आती है।



LiveGood Review

हमें उम्मीद है कि ऊपर दी सूचना से आपको LiveGood के बारे में जरूरी जानकारी मिली होगी।

चलिए कुछ और फैक्ट LiveGood के बारे में जानते है।

फाउंडर का बुरा इतिहास

LiveGood के संस्थापक और CEO ग्लिंस्की का MLM बिज़नेस में बुरा इतिहास रहा है, जिसमें Skinny Body Care की स्थापना और बिक्री और कई अन्य MLM कंपनियों में शामिल होना है। जिनमें से कुछ फ्रॉड पिरामिड स्कीम थी।

2019 में ग्लिंस्की ने Skinny Body Care को Valentus (अन्य MLM कंपनी) को बेच दिया।

जबकि, नेटवर्क मार्केटिंग डायरेक्टर नौडर खजान, पहले Stiforp और AliveMax जैसी पिरामिड स्कीम कंपनियों से जुड़े रहे हैं।



किसी कंपनी में जुड़ने और इन्वेस्ट करने से पहले उसके पुराने कनेक्शन के बारे में जानकारी और रिसर्च जरूरी है।

मेम्बरशिप बेचना है लक्ष्य

LiveGood का बिज़नेस मॉडल वास्तव में रिटेल बिक्री पर निर्भर नहीं करता है, इनका मकसद सिर्फ मेम्बरशिप बेचकर कमीशन कमाना है।

live good membership price

LiveGood रिटेल प्राइस और डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस पर अपने प्रोडक्ट बेचती है, जिसमें बहुत ज्यादा अंतर है। वे चाहते है कि सब इनकी मेम्बरशिप लें, ताकि उनके प्रोडक्ट को कम से कम दाम में खरीद सकें।

कठिन इनकम लेवल

LiveGood के इनकम प्लान में बड़े बोनस को हासिल करना मुश्किल है।

हर रैंक पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने को प्रेरित किया जाता है, जिसमें मेम्बरशिप की बिक्री होती है। साथ ही इसके प्रोडक्ट को भी ज्यादा वॉल्यूम में बेचना होता है।



महंगे प्रोडक्ट

वैलनेस और सप्लीमेंट प्रोडक्ट हमेशा MLM कंपनियों की पहली पसंद रहे हैं, क्योंकि “नेचुरल”, “सर्टिफाइड” जैसे लेबल जोड़कर उनके प्राइस के साथ हेरफेर किया जा सकता है।

बिलकुल यही स्थिति LiveGood के साथ भी है। उनके सप्लीमेंट प्रोडक्ट की कीमत बहुत ज्यादा है।

अमेज़न पर आपको अच्छे और बड़े ब्रांड के यही प्रोडक्ट आधी कीमत पर मिल सकते हैं।

भारत में वैध नहीं

LiveGood भारत में काम करने के लिए लीगल नहीं है। क्योंकि LiveGood डायरेक्ट सेलिंग रूल्स 2021 का पालन नहीं करती है।

यह MCA के तहत रजिस्टर नहीं है और भारत में डायरेक्ट सेलिंग की अन्य डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का पालन नहीं करती है।



क्या LiveGood पिरामिड स्कीम है?

LiveGood का कमीशन स्ट्रक्चर रिटेल बिक्री की जगह मेम्बरशिप फीस पर आधारित है। यह कंपनी के पिरामिड स्कीम होने की संभावना को बताता है।

इनका मुख्य उद्देश्य ज्यादा-से-ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर की भर्ती करके उन्हें मेम्बरशिप बेचना है। साथ ही इनके प्रोडक्ट महंगे है और उपभोक्ता को लुभा के ख़रीदारी के लिए उकसाने की चाल करते हैं।

क्या LiveGood से जुड़ना चाहिए?

हम LiveGood या इसी तरह के MLM कंपनी में शामिल होने के लिए सलाह नहीं देते हैं।

उनके उत्पाद अत्यधिक महंगे हैं और किफायती नहीं है। इसके अलावा, वे MLM कांसेप्ट का उपयोग करके बेकार मेम्बरशिप बेच रहे हैं, जिसे खरीदने का सरासर कोई मतलब नहीं है।

MLM में सफलता रेट 1% से कम है, जहाँ आपको अपने दोस्त और परिवार को महंगे प्रोडक्ट बेचने होते है, जो आदर्श नहीं है।



Categories MLM

1 thought on “LiveGood क्या है? रियल या फ़ेक कंपनी?”

Leave a Comment