Razoo International Crowdfunding Plan: Fake or Real? Review in Hindi

आज के इस लेख में हम Razoo International Company के बारे में बात करेंगे, जिसका Crowdfunding Plan भारत में कुछ महीनों से बेहद प्रचलित है।

लेकिन अब इनकी वेबसाइट बंद होने के कारण लोग Razoo Login Page पर नहीं जा पा रहे है और Razoo Login ID से कुछ काम नहीं हो रहा।


इस लेख में हम निम्न बिंदुओं पर चर्चा करेगें।

  • Razoo International Company Legality
  • Razoo International Crowdfunding Plan
  • Razoo International Income Plan

तो आइए जानते है, क्या Razoo International Fake है या Real

Razoo International

राज़ू इंटरनेशनल क्राउडफंडिंग प्लान आधरित कंपनी है, जो लोगों से निवेश लेती है और काम करती है।



razoo international

राज़ू इंटरनेशनल के प्रमोटर अनुसार यह कंपनी कई सालों से USA में काम कर रही है और अब भारत में आई है। लेकिन राज़ू इंटरनेशनल की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस कंपनी और फाउंडर के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है।

राज़ू इंटरनेशनल से जब अब सैकड़ों की तादाद में लोग जुड़े है, तो इसकी वेबसाइट ही बंद हो गयी है।

Razoo International ने rcfcovid19.com के नाम से चैरिटी वेबसाइट जारी की थी, जो अब बंद हो चुकी है। यानी चैरिटी भी एक तरह का दिखावा शाबित होता है।

Razoo International Crowdfunding Plan

राज़ू इंटरनेशनल, क्राउडफंडिंग के नाम पर अपना प्लान चलाती है।

इसमें लोगो को रजिस्टर होने के बाद 34$ यानी लगभग 2500 रुपये का निवेश करना होता है, जिसके बदले में ये कुछ सर्विस देती है। जिनकी वास्तविक कीमत कुछ नहीं है।



फिर ओर लोगों को इसमें डाउनलाइन में जोड़ना होता है, जिससे कुछ कमीशन मिलता है।

कुल मिलाकर Razoo International मनी-सर्कुलेशन कर रही है, यानी एक फ्रॉड पिरामिड स्कीम चला रही है।

राज़ू इंटरनेशनल का प्लान भारत में शुरू होते ही बंद होने की कगार पर है और ऐसा होना भी चाहिए।

पहले ऐसे फ्रॉड प्लान नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग के नाम पर चलते थे, लेकिन अब क्रिप्टोकरेंसी, क्राउडफंडिंग और एफिलिएट मार्केटिंग के नाम पर ऐसे फ्रॉड ज्यादा होते है। इसलिए इनसे सतर्क और दूर रहें।

Razoo International इकलौती ऐसी फ्रॉड कंपनी नहीं है, बल्कि हर महीने ऐसी एक नयी कंपनी हमारे देश में घोटाला करती ही है। जैसे Jaa Lifestyle, Osmose Technology, 5050CF, Forsage, Nexmoney आदि, यह Scam List काफी लंबी है।



Razoo International Income Plan

Razoo International कंपनी सात प्रकार की इनकम देने का वादा करती है। जो कि अब लोगों को नहीं मिल रही है।

  1. Direct Income
  2. Fast track Income
  3. Level Income
  4. Club Income
  5. Autopool Income
  6. Repurchase Income
  7. Shopping Portal Income

इन 7 में से अंत की 2 इनकम मिलने की तो कोई सूचना ही नहीं है।

1. Direct Income

Razoo International कंपनी द्वारा दी जाने वाली पहली प्रकार की इनकम का नाम Direct Income है।

इस इनकम के अनुसार अगर आप कंपनी में जॉइन होने के बाद किसी एक व्यक्ति को जॉइन करवाते हैं, तो कंपनी द्वारा आपको जॉइनिंग अमाउंट अर्थात $34 का 20% प्रदान किया जाता है, जोकि लगभग ₹510 के बराबर है।

यहां जॉइन कराने से मतलब $34 निवेश करवाने से है।



उसी प्रकार अगर आप अपनी डायरेक्ट डाउनलाइन में किसी दूसरे व्यक्ति को जॉइन कराते है, तो कंपनी द्वारा जॉइनिंग अमाउंट 30% कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है, जोकि लगभग ₹765 के बराबर है।

उसी प्रकार तीसरे व्यक्ति को डायरेक्ट डाउनलाइन में जॉइन कराने पर कंपनी द्वारा $34 का 40% प्रदान किया जाता है, जोकि लगभग ₹1020 के बराबर है।

और डायरेक्ट डाउनलाइन में चौथे व्यक्ति को जॉइन कराने पर कंपनी $34 का 50% प्रदान करती है, जोकि लगभग ₹1,125 के बराबर है और चौथे व्यक्ति के बाद किसी को भी डायरेक्ट डाउनलाइन में जॉइन कराने पर कंपनी द्वारा जॉइनिंग अमाउंट का 50% ही प्रदान किया जाता है।

2. Fast Track Income

Razoo International दूसरी प्रकार की इनकम प्रदान करती है, उसका नाम Fast Track Income है।

इस इनकम के तहत कंपनी लेवल अपग्रेड करने और कराने पर इनकम प्रदान करती है।



नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि किस लेवल को पाने के लिए आपको कितने रुपए से ID एक्टिवेट करनी तथा करानी होगी तथा किस लेवल पर कितने रुपए का डायरेक्ट इनकम कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा।

fast-track-income-razoo

ध्यान रखें, कि यह इनकम User-level के बाद Bronze या उससे ऊपर लेवल अपग्रेड करवाने पर ही Razoo International कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी।

3. Level Income

Level Income, Razoo International कंपनी द्वारा दी जाने वाली तीसरी प्रकार की इनकम का नाम है।

इस Level Income के तहत Razoo International कंपनी एक व्यक्ति को डाउनलाइन में जॉइन कराने का कुछ रुपए हर मेम्बर पर प्रदान करती है।

नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप समझ सकते है, कि Razoo International किस लेवल पर कितने रुपए प्रति मेंबर प्रदान करती है ।



level-income-razoo-crowdfund

ध्यान रखें, कि यहाँ पर लेवल का मतलब डेप्थ से है, ना कि कोई विशेष पद।

4. Club Income

Razoo International कंपनी द्वारा दी जाने वाली चौथी प्रकार की इनकम का नाम Club Income है।

Razoo International कंपनी द्वारा इस इनकम को आठ भागों में बाँटा गया है, जोकि निम्नलिखित है:

रैंक लेवलमेम्बरसमय अवधिकमीशन
ब्रोंज 143 महीने2$
सिल्वर2163 महीने2$
गोल्ड364 3 महीने2$
प्लेटिनियम4256 3 महीने2$
पर्ल510243 महीने2$
रूबी640963 महीने2$
एमेरल्ड716,3843 महीने2$
832,7685% कंपनी टर्नओवर में से

इस इनकम में आपकी हर डाउनलाइन लेवल पर निश्चित लोगों को जोड़ने पर फिक्स कमीशन दिया जाता है और एक रैंक उपाधि मिलती है।

जैसे अगर कोई डाउनलाइन के लेवल 2 पर 16 मेम्बर पूरे करता है, तो उसका सिल्वर रैंक होगा और 2$ का कमीशन मिलेगा। ऐसे ही 8 डाउनलाइन लेवल तक यह इनकम होती है।



8वें डाउनलाइन लेवल पर अगर कोई 32,768 मेंबर पूरे करता है, तो कंपनी अपने कुल टर्नओवर में से 5% सभी योग्य लोगों में बांटती है।

5. Autopool Income

Autopool Income कंपनी द्वारा दी जाने वाली पाँचवीं प्रकार की इनकम का नाम है।

इस इनकम के कारण कंपनी अपने Bronze या उसके ऊपर लेवल के मेंबर की इनकम में कुछ बढ़ोतरी देती है।

Bronze Level Autopool Income

नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि Bronze लेवल मेंबर को कंपनी किस लेवल पर प्रति मेंबर कितना प्रदान करती है।

razoo crowdfunding autopool income
Silver Level Autopool Income
Gold Level Autopool Income
Platinum Level Autopool Income
Pearl Level Autopool Income
Ruby Level Autopool Income
Emerald Level Autopool Income
Diamond Level Autopool Income
Antimatter Level Autopool Income
Razoo Club Level Autopool Income
razoo-crowdfunding-autopool-income-10

Razoo International Review

Razoo International पर हमारे निजी Review की बात करें, तो यह कंपनी पूरी तरह से फ्रॉड है।



इस कंपनी के संचालक और जरूरी प्रमाण की सही जानकारी उपलब्ध नहीं है। उसके बाद यह क्राउड़फंडिंग के नाम पर लोगों का पैसा घूमा रहीं है और घोटाला कर रही है।

इसके अतिरिक्त इसकी वेबसाइट भी बंद रहती है, जो दर्शाता है कि यह कंपनी व इसका फ्रॉड प्लान बंद होने वाला है। वही कमीशन के लिए लोग Razoo Login Page खोलते है, लेकिन वह भी बंद है और Login ID का कई उपयोग नहीं रहा।

इसलिए इसका प्रचार करके घोटाले को बढ़ावा ना दें और लोगों को भी इसके खिलाफ शिक्षित करें।

Leave a Comment