5050CF से पैसे कैसे कमाए? काल सच्चाई

इस लेख में हम एक ऑनलाइन नेटवर्क प्लान की बात करने वाले है, 5050 Crowdfunding। जिसे 5050CF के नाम से जाना जाता है। आपको यहाँ 5050CF Full Business Plan, Legality और Reviews देखने को मिलेंगे.

हमारा देश में बहुत सी MLM कंपनिया अपने छोटे-बड़े प्लान के साथ काम करती है। कुछ कंपनिया प्रोडक्ट पर ज्यादा ध्यान देती है, तो कुछ खाली सपने दिखाकर गायब हो जाती है। भारत में काम करने वाली अधिकतर बड़ी MLM कंपनिया दूसरे देशो से खाशकर अमेरिका से आयी है। 5050CF भी ऐसी ही कंपनी है।


5050CF Full Business Plan in Hindi

5050CF Full Plan in Hindi

5050CF का Plan MLM और CrowdFunding से मिलकर बनाया गया है। लेकिन वास्तव में यह मुझे एक यह पिरामिड स्कीम (Pyramid Scheme) प्रतीत होता है।

5050CF को David T. Rosen ने अक्टूबर, 2019 में लांच किया है. इससे पहले भी David T. Rosen ने 2015 में एक प्लान लांच किया था, जिसका नाम PIE 24/7 है.

सबसे पहले हम जानते है,कि ये CrowdFunding क्या होता है?



CrowdFunding क्या है?

Crowd यानी भीड़ और Funding यानी पैसे इक्कठे करना। तो CrowdFunding का सीधा मतलब है, भीड़ / लोगो से पैसे लेना होता है।

Crowdfunding को आप आसान शब्दो में “चंदा” समझ सकते है।

जैसे मोहल्लों में किसी उत्सव पर सबसे चंदा लिया जाता है और उसका इस्तेमाल फिर उत्सव के ख़र्चों को पूरा करने के लिए किया जाता है। लेकिन अब यह कांसेप्ट Business में इस्तेमाल होता है.

Types of Crowd Funding

CrowdFunding को जरूरत और लेवल के अनुसार बांटा गया है।

Rewards Crowdfunding:
इसमे लोग अपनी मर्जी से कुछ भी दान कर सकते है और उसके बदले लोगो को कुछ उपहार मिलते है। NGO चलाने में खाश इसका इस्तेमाल होता है।



Debt Crowdfunding:
इसमे लोगो द्वारा की funding का इस्तेमाल किसी कंपनी को उदार देने में किया जाता है।

Equity Crowdfunding:
जब कोई नई कंपनी शुरू होती है, तो वह Equity Crowdfunding का इस्तेमाल करती है और अपने लिए बहुत से इन्वेस्टर लाती है।

5050CF Business Plan

5050CF का प्लान समझने में काफी आसान है। 5050CF Binary Plan की तरह है, जिसमे आपके नीचे 2 लोग होते है और उन 2 के निचे 2 और। 5050CF में अलग-अलग पूल (Pool) है।

  • 25$
  • 50$
  • 150$
  • 250$
  • 500$
  • 1000$
  • 2000$
  • 4000$

अब आपको कोई एक Pool चुनना है और उतने पैसे आपको लगाने है। जितने पैसे आपने डाले है, वो दो हिस्सो में बट जायँगे। एक हिस्सा आपकी Direct Upline को जाएगा और दूसरा हिस्सा आपकी Direct Upline की Upline को जाएगा।

जैसे आप 150$ के Pool में जाते है, तो 75$ आपकी Direct Upline को और 75$ आपकी Direct Upline की Upline को मिलेगा। आप निचे दी फोटो से 5050CF का प्लान समझ सकते है.



5050CF-plan-Legal-in-India-

अब इसी प्रकार आपको अपने निचे 2 नए लोगो को लाना है। आप 150$ के Pool में है, तो आपकी सभी Downline को भी 150$ निवेश करने होंगे। आपको अपनी 6 Downline से 75-75 $ मिलेंगे। कुल मिलाकर 150$ के निवेश पर 450$ यानी की 300$ (450-150) की कमाई।

आप जितनी ज्यादा राशि वाला Pool चुनेंगे, उतना ज्यादा पैसा मिलेगा।

5050CF में काम कैसे करे?

1. Buy Token

तो सबसे पहले 5050CF से जुड़ने के लिए आपको एक Token खरीदना होता है। 6 महीने का Token 30$ और 1 साल का Token 40$ का है। यह Token आपको 5050CF से जुड़े हुए, किसी व्यक्ति से ही लेना होगा।

5050CF ने 1$ की कीमत 75 रुपए तय की है। तो एक साल की Membership 5050CF में 3000 रुपए की पडती है.

2. Choose Pool & Pay Money

अब आपको अपना Pool चुनना है। आप जो Pool चुनते है, आपकी Downline और Upline उसी Pool की होगी।



आप 25$ से 4000$ तक का Pool चुन सकते है. आपको चुने Pool के पैसे अपनी Upline को देने होंगे.

3. Add 2 Direct Downline

इसके बाद अब आपको अपनी 2 Direct Downline लगानी होगी। जिनसे आपको अपना निवेश किया पूरा पैसा मिल जाएगा। (Token का पैसा नही)

अब आपकी 2 Direct Downline के निचे भी 2-2 लोग जुड़ेंगे, जिससे आपको कमाई होगी।

4. Move to another pool

जैसे की यह 2 level की इनकम देते है, तो इसके बाद आपको दूसरे पूल में जाना होगा और वापस पैसे लगाने होंगे।

इसके साथ-साथ आपको हर 6 महीने या 1 साल एक आधार पर Token ख़रीदकर अकॉउंट Renew करना होगा।



5050CF पैसे कैसे कमाती है?

जैसा की हमने देखा, 5050CF 2 level तक का पूरा निवेश 2 Upline में बांट रही है। तो 5050CF पैसे कैसे कमा रही है?

तो जो पैसा कंपनी टोकन ख़रीदने में ले रही है, वही उनकी मुख्य कमाई है। अगर 100 लोग भी 1 साल का टोकन लेती है, तो 40$ × 100 = 4000$।

यानी की 75×4000 = 3 लाख रुपए सालाना सिर्फ 100 लोगो से मिलते है। और लाखो लोग इसमें पैसा लगाते है.

5050CF Legal in India?

Crowdfunding और MLM दोनों भारत में लीगल है। लेकिन Crowdfunding करने के लिए कड़े क़ानून है और उसपर RBI व SEBI पूरी नजर रखती है।

MLM के लिए भी Direct Selling Guidelines है, जो बताती है,कि कैसे और किस प्रकार MLM कंपनी भारत में काम करेंगी और प्रोडक्ट की क्या महत्व है।



अब सवाल यह है, कि

क्या 5050CF भारत में legal है?

5050CF के मेम्बर अनुसार, 5050CF Crowdfunding और 2×2 Matrix Plan पर आधारित है।

लेकिन वास्तव में यह एक 2 Level Binary plan है। जिसमे हर व्यक्ति को अपनी 2 level की Downline का पैसा ही मिलता है। जो कुल मिलाकर Money-Circulation है।

क्योकि यहाँ आपका पैसा आपकी Upline को जाता है और आपको पैसा Downline से मिलता है।

अगर 5050CF ख़ुदको MLM कंपनी बताती है, तो यह भारत में काम नही कर सकती है। क्योकी डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अनुसार जुड़ने वाले लोगो की कमाई प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री पर होनी चाहिए, नाकि लोगो को जोड़ने पर। तो इस अनुसार यह भारत के लिए Fruad पिरामिड स्कीम साबित होती है।



5050CF सिर्फ Crowdfunding Plan है, तो यह Peer to Peer Crowdfunding पर अन्तर्गत है। जैसा की भारत में Crowdfunding पर कड़े क़ानून है और 5050CF के प्लान को देखें. तो जो सबसे निचली Downline होगी, उनको कुछ नही मिलेगा, जब कभी यह कंपनी बन्द होगी।

कुल मिलाकर देखे, तो 5050CF भी एक Money-Circulation Scheme ही है। भले कंपनी लीगल और ख़ुदको Crowdfunding बता रही हो।

Future Maker, eBiz, Qnet जैसी बहुत सी बड़ी Pyramid Scheme पिछले वर्ष भारत में बन्द हो गयीं है। तो जायज़ है, कि 5050CF भी भारत में एक स्तर पर आकर बंद हो जायेगी।

क्या 5050CF में काम करना चाहिए?

यह फैसला आपका होना चाहिए. लेकिन 5050CF और इसी प्रकार के प्लान में काम करने से आपका ही नुक्सान है।

पहली बात तो आपको जो पैसे मिलेंगे आपकी Downline से ही मिलेंगे। अगर भविष्य में कंपनी बंद होती है, तो आपको अपनी Downline को जवाब देना होगा, जिनसे आपने पैसे लिए है।



अगर दूर-नजरिये से देखे, तो इसमे काम ऐसे भी नही करना चाहिए। क्योकि यह भारत में तो Legal नही मानी जाएगी।

5050CF Review

5050CF के Review की बात करे, तो बतौर एक MLM विश्लेषक में इसे सलाह नहीं करता हूँ. लेकिन अगर आपको लगता है, कि इससे जुड़कर पैसे कमाना सही है, तो ही जुड़े.

पर ध्यान रखे, इसके लिए आपको 5050CF पर पूरा भरोषा करना होगा और अपनी Downline की भी जिम्मेदारी लेनी होगी . अगर 5050CF में कोई समस्या होती है. तो Downline के पैसो की ज़िम्मेदारी आपकी होती है.

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है, कि यह लेख “5050CF Full Plan in Hindi | Review: Legal or Not?” आपके लिए मददगार होगा.

इसके साथ-साथ आपको 5050CF के Network Plan, भारत में Legality और Reviews जानने को मिले होंगे.



अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव, 5050CF Plan पर है, तो हमे कमेंट में जरुर बताये.

Leave a Comment