Keva Industries क्या है? Real or Fake Company?

आज की यह पोस्ट Keva Industries के बारे में है। जिसमे हम Keva Business Plan के बारे में भी बात करेंगे।

जबसे Avon ने MLM की शुरुआत की है, तबसे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की संख्या बढ़ती जा है। एमवे और हर्बल-लाइफ इस इंडस्ट्री के सर्वोच्च स्तर पर चल रही है।


वही भारत में MLM कंपनी की तादाद बहुत तेजी से बढ़ रही है, और यह सिलसिला सन 2000 के बाद शुरू हुआ है।

लेकिन भारत को और ऐसी प्रॉडक्ट आधारित कंपनी की जरूरत है, जो अपने उत्पादों से उपभोक्ता को आकर्षित कर सके और डायरेक्ट सेलिंग का सकारात्मक प्रभाव देश में ला सके।

Keva Industries भी MLM कंपनी की लिस्ट में शामिल है। इस पोस्ट में केवा इंडस्ट्रीज का विश्लेषण करते है।



Keva Industries क्या है?

Keva Industries भारतीय MLM कंपनी है। जिसकी शुरुआत 2009 में लुधियान से हुई है। केवा इंडस्ट्रीज के फाउंडर का नाम करण गोयल है।

Keva-Industries-Business-Plan

केवा इंडस्ट्रीज प्रॉडक्ट आधारित MLM कंपनी है। Keva Product List में अधिकतर प्रॉडक्ट न्यूट्रिशन और हेल्थ के लिए है।

केवा बिज़नेस प्लान की बात करे, तो यह अन्य MLM कंपनी के समान ही है। जिसमे जुड़ने के बाद काम को दो भागों में बाट सकते है।

1. प्रॉडक्ट खरीद व बिक्री

इसमे आपको Keva Industries के प्रॉडक्ट को बेचना होता है। आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉडक्ट को बेचना होता है और खुद भी इस्तमाल करना होता है।

जिससे रिटेल प्रॉफिट मिलता है। वही हर केवा के प्रॉडक्ट की ख़रीद पर निश्चित BP (Business Points) मिलती है। जिसके अनुसार अन्य इनकम निकाली जाती है।



2. रिक्रूटमेंट

इस भाग में आपको नए लोगो को अपने नीचे यानी डाउनलाइन में जोड़ना होता है। यहाँ से नेटवर्क मार्केटिंग शुरू होती है।

आपको ऐसे लोगो को अपने डाउनलाइन में लाना होता है, जो कंपनी के प्रॉडक्ट ओर ख़रीदे और वे भी नए लोगो को अपने नीचे जोड़े।

आसान भाषा में कहे, तो आपको एक्टिव लोग अपने निचे लाने होंगे। अगर आप एक्टिव लोग नही लाते हैं, तो आपका काम मुश्किल हो जाएगा और आप नेटवर्क मार्केटिंग से अच्छा पैसा नही कमा पाओगें।

क्योंकि एक्टिव लोग नही होंगे, तो आपका नेटवर्क ठप हो जाएगा।

Keva Company Profile

Company Name KEVA INDUSTRIES PRIVATE LIMITED
DirectorsPRABHA RAMESH VAZE, RAMESH VINAYAK VAZE,
KEDAR RAMESH VAZE
CIN U74999MH2014PTC257493
Head OfficeLudhiana, Punjab
Incorporation Date23 August 2014
Websitewww.kevaind.org
Email[email protected]

Keva Industries Products

जैसा आपको पहले भी बताया है,कि हर कंपनी में प्रॉडक्ट का बहुत योगदान होता है। तो यहाँ भी हम Keva Industries Products की बात करेंगे।



keva products

Keva के अधिकतर प्रॉडक्ट स्वास्थ्य के लिए है, जो मध्यम क्वालिटी के शाबित होते है।

Keva से इनकम करने के लिए आपको प्रॉडक्ट पैकेज खरीदने ही होते है। इसमे दो पैकेज है, एक 2999 रुपए का है और दूसरा 4999 रुपए का है। जब आप 2999 रुपए का पैकेज लेंगे, तो 300 रुपए प्रति Pair Income होगी और 4999 रुपए के पैकेज पर 500 रुपए की प्रति Pair इनकम मिलेगी।

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन अनुसार हर कंपनी को प्रॉडक्ट वापसी और रिफंड का नियम रखना होता है। Keva में भी आप 30 दिन की भीतर प्रॉडक्ट को वापस दे सकते है। परन्तु, इस्तेमाल किया प्रॉडक्ट पर रिफंड नही मिलता है।

Keva Industries Income Plan

Keva Industries निम्न प्रकार की इनकम प्रदान करती है। ध्यान रखें, शुरुआत में ये सभी इनकम नहीं मिलती है और हर इनकम को हासिल करने के लिए कुछ शर्ते पूरी करनी होती है।

  1. Retail Profit
  2. Team Performace Bonus Royalty
  3. Leadership & Gold Leadership Club
  4. Loyalty Club
  5. Star Club
  6. Foreign Tour Club
  7. Car Club House
  8. Club Opal Director
  9. Club Topaz
  10. Club Ruby
  11. Club Emerald
  12. Club Sapphire
  13. Club Diamond
  14. Club President Club

निष्कर्ष

मेरे अनुसार केवा का इनकम प्लान बहुत अच्छा है। लेकिन यह समझना जरूरी है, कि नेटवर्क मार्केटिंग में मात्र 0.4% लोग ही सफल होते है। इसलिए मोटिवेशन में रहकर किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से ना जुड़े, बल्कि इसमें 3 से 4 साल बड़ा नेटवर्क बनाने के लिए लगातार मेहनत करनी होती है, उसके बाद ही नियमित कमाई होती है।



केवा इंडस्ट्रीज विश्लेषण में केवा के प्रॉडक्ट की कीमत इतनी ज्यादा नही है। लेकिन क्वालिटी पर संदेह हो रहा है, वही पैकिंग इतनी लुभावनी नहीं है। इसलिए मार्केटिंग कठिन हो सकती है।

हमे उम्मीद है, कि आपको हमारी पोस्ट Keva Industries Business पर पसंद आई होगी।वही आपको Keva Income Plan समझ आ गया होगा।

अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव, केवा इंडस्ट्रीज मार्केटिंग बिज़नेस पर है, तो कमेंट में जरूर बताएं।

9 thoughts on “Keva Industries क्या है? Real or Fake Company?”

  1. Kiva ka koi bhi tablate,cspsul , dirap
    & medicine dr.kyu lene ko kahega .dr.to usi company ka lene ko kahega jo company dr.ko mota psisa aur kamisan bharat me videso me our packge degi etc. Yahi realty hai .ajkal to aisa ho gaya haiki jis shop se kamisan milega vahi shop se lele k liye dr.bolega.

    Reply
    • केवा pharmaceutical कंपनी नहीं है, इसलिए कोई भी डोक्टर किसी भी बीमारी के इलाज में केवा के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने को नही बोल सकता. दूसरी बात केवा ने अपनी वेबसाइट पर बताया है, की केवा प्रोडक्ट का इस्तमाल किसी भी बीमारी के इलाज में विशेषज्ञ की सलाह बिना नहीं हो सकता. केवा के प्रोडक्ट nutrition तक ही सिमित है. उसमे भी अगर किसी को भारी साइड-इफ़ेक्ट हो जाये किसीको, तो डायरेक्ट सेलर पर नाम आएगा.

      Reply
      • एक बात आप सब भूल रहे हैं कि अबकी बार कीवा को बेस्ट न्यूट्रास्यूटिकल कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड मिला है! कंपनी के हर आयुर्वेदिक उत्पाद पर plz consult your physician भी लिखा रहता है जिसे नजरअंदाज किया होगा आप लोगों ने! कृपया पूरी जानकारी प्राप्त करके ही information share करें!

        Reply
  2. KEVA PRODUCT BEST QUALITY का प्रोडक्ट है और हम सब इसे USE कर सकते हैं
    हर हर केवा घर घर केवा

    Reply
    • इसमें हर प्रोडक्टस में आपको buy1 get 1 मिलेगा और कोई साइड इफ्फेक्ट भी नही है एक दम हर्बल प्रोडक्ट्स हैं

      Reply
      • Bhai अगर किवा को यदि हम ज्वाइन करते हैं तो यह सही ह या गलत

        Reply
  3. सर आम्हाला जर या फिल्ड मध्येयायचे असेल तर काय करावे.

    Reply

Leave a Comment