हर्बल लाइफ कंपनी क्या है? न्यूट्रिशन बिज़नेस या घोटाला


डायरेक्ट सेलिंग और हेल्थ केयर प्रॉडक्ट की बिक्री के साथ लगातार बढ़ने वाली कंपनी Herbalife Nutrition ने भारत सहित 90 से ज्यादा देशो में अपनी बड़ी पहचान बनाई है। इस कंपनी की शुरुआत कुछ और मिशन से शुरू हुई थी और अब अलग मुकाम पर आ गयी है।

लेकिन Herbalife का सफर इतना आसान नहीं रहा है और आज भी Herbalife सवालों के घेरे में है। Herbalife Afresh, Formula 1 और Formula 2 Shake कंपनी के प्रचलित उत्पाद है।

हर्बल लाइफ के बारे में बहुत से लोगो को कई सवाल है, जिसमे निम्न सवाल मुख्य है।

  • Herbalife Nutrition क्या है?
  • Herbalife का बिज़नेस प्लान क्या है?
  • हर्बल लाइफ प्रोडक्ट के नुक़सान और फायदे क्या है?

इस पोस्ट में आपको Herbalife की शुरुवात क्यों और कैसे हुई, इसके साथ Herbalife के बिजनेस प्लान को भी समझाएंगे और अंत में Herbalife से जुडने और Herbalife Products के फायदे और नुकसान क्या है, यह भी जानेंगे।

हर्बल लाइफ न्यूट्रिशन कंपनी

Herbalife एक अंतराष्ट्रीय MLM Company है, जो वजन कम करने के साथ हेल्थ, स्किन और हेयर केअर प्रॉडक्ट बनाती है। Herbalife लोगों को बतौर डिस्टीब्यूटर जुड़ने का मौका भी देती है और प्रोडक्ट बिक्री करने पर मुनाफा देती है।

हर्बल लाइफ कंपनी

यानि Herbalife नेटवर्क मार्केटिंग का सहारा लेती है, अपने उत्पाद की बिक्री के लिए। जो लोग Herbalife से जुडते है, उन्हें Associates कहा जाता है।

हर्बल लाइफ इतिहास

दरसअल Herbalife की शुरुआत किसी बिज़नेस को लेके नहीं हुई थी।

Mark Reynolds Hughes जो Herbalife के संस्थापक है, 1970 के दशक में सिर्फ 18 साल की उम्र में अपनी माँ को खो बैठे थे। Mark Reynolds की मां Los Angles, US में एक पार्ट-टाइम मॉडल थी। जिसके चलते मार्क की मां Jo Ann को अपना वजन काबू करने की जरुरत होती थी।

herbalife owner detail in hindi
Herbalife Founder

परन्तु, उस समय वजन को सामान्य रखने के लिए इतने अच्छे डाइट प्लान नहीं थे। उस समय लोग वजन काबू करने के लिये सिर्फ पिल्स (Pills) लिया करते थे, उससे फायदा कम और साइड इफ़ेक्ट ज्यादा होते थे।

Jo Ann भी इन पिल्स का सेवन करती थी, परन्तु ओवरडोज़ के कारण उनकी मौत हो गयी और 18 साल की उम्र में मार्क को अपनी माँ को खोना पड़ा। जिससे एक गहरा सदमा मार्क को लगा और मार्क ने फिर वजन मैनेज करने के लिए नई-नई रेमेडी की ख़ोज करना शुरू कर दिया।

इसके चलते मार्क ने चीन की तरफ रुख किया और वहाँ अपनी खोज शुरू की। चीन के हर्ब का इस्तमाल से मार्क शरीर के सभी ज़रूरी तत्व की पूर्ति करने में सक्षम थे और उन हर्ब से व्यर्थ चर्बी का निवारण भी हो जाता था। इन हर्ब को मार्क ने “फार्मूला 1” कहा।

1980 में हर्बल लाइफ शुरू हुई

चीन के हर्ब से बने “फॉर्मूला 1” प्रॉडक्ट से Herbalife कंपनी की शुरुआत हुई। कंपनी की पहली उपभोक्ता Mark की दादी खुद थी, जिससे कुछ ही महीने में उनका 9 किलो वजन बिना किसी साइड-इफ़ेक्ट के कम हो गया।

जिससे मार्क की कंपनी, Herbalife को एक बड़ी पहचान मिलना शुरू हुआ और पहले ही महीने में Formula 1 की बिक्री से मार्क ने $23,000 का बिजनेस किया।

23 साल की उम्र तक, मार्क ने Herbalife से 2 मिलियन अमिरिकी डॉलर यानी की 12 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

Herbalife 1980-20२२

Herbalife के शुरुआत के ही कुछ सालों में FDA (Food and Drug Administration) के पास इसके प्रॉडक्ट को लेकर शिकायत आने लगी और प्रॉडक्ट को लेकर जूठे वादे किए जा रहे है, यह इल्जाम भी लगा और ऐसा आज भी होता है।

1986 में Herbalife पब्लिक हुई और खुदकों NASDAQ स्टॉक मार्केट में रजिस्टर किया। इसी बीच Herbalife सारे महाद्वीप में पहुँच गयी और खुदका व्यापार कई गुणा बड़ा दिया।

पर जिस प्रकार Herbalife के साथ स्टॉक मार्केट में व्यवहार किया गया, उससे संस्थापक मार्क खुश नहीं थे। इसलिए 90 की दशक में उन्होने Herbalife को वापस प्राइवेट करने का सोचा, पर कंपनी को कम मूल्यांकन (Valuation) मिल रहा था, जिससे मार्क तनाव में रहने लगें।

सन 2000 में 44 वर्ष की उम्र में अत्यधिक शराब और एंटी-डिप्रेसेंट दवाई लेने के कारण उनकी मौत हो गयी।

फिर 2002 में एक कंपनी (Equity Firm) के अंतरगर्त Herbalife ने खुदकों प्राइवेट कर दिया। लेकिन 2004 में Herbalife वापस स्टॉक मार्केट में आती है और इस बार वह NYSE (न्यू यॉर्क स्टॉक एक्स्चेंज) में आई और अभी भी मौजूद है।

पर सबसे बड़ी समस्या 2014 में आती है, जो इल्जाम FTC (Federal Trade Commission) ने Amway पर लगाए थे। वैसे ही Herbalife पर भी पिरामिड स्कीम चलाने और गलत बिजनेस करने के मामले में FTC ने पकड़ा।

2016 में मामला खत्म होता है और Herbalife को $200 मिलियन का जुर्माना भरना पड़ा। इस जुर्माने का उपयोग FTC ने लाखों Associate को रिफ़ंड देने के लिए किया।

2019 में Herbalife के 2 कर्मचारी (एसोशिएट नहीं) को चीन में कंपनी के प्रॉडक्ट बिक्री, बिजनेस बढ़ावे के पर्मिट और मीडिया के माध्यम से लोगों को प्रभावित करने के लिए भष्टाचार करते पकड़ा गया है।

Herbalife ने अंत में अपनी गलती मानी है और कंपनी पर कुल $123 मिलियन यानि 900 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

कुल 38 सालो में हर्बल लाइफ पूरी तरह से बदल चुकी है।

फार्मूला 1 से लेकर आज हर्बल लाइफ के हर्बल शेक, टी और स्किन एवं हेयर केअर के बहुत से प्रॉडक्ट पूरी दुनिया में बेचे जाते है। Herbalife भारत को मिलाकर 90 से ज्यादा देशो में जानी-मानी जाती है।

Herbalife भारत में

1998 में Herbalife International India Private Limited, MCA के अंतरगर्त रजिस्टर हुई और अब भी भारत में चल रही है। इसका भारत हैड-ऑफिस बेंगलुरु में है, अभी के समय में अजय खन्ना और मार्क डेविड स्टोरी इसके भारत डायरेक्टर है।

herbalife-nutrition-india

Herbalife बड़े खिलाड़ी और एथेलेट को स्पोंसर करती आई है, जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी शामिल है।

Herbalife Business Plan

Herbalife का इतने सारे देशो में फैलाना डायरेक्ट सेलिंग और डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा निभाई भूमिका के बिना नामुंकीन होता। क्योंकि Herbalife को लोगों द्वारा की गयी नेटवर्क मार्केटिंग का बहुत ज्यादा फायदा हुआ है।

यहाँ हम संक्षिप्त में Herbalife के बिज़नेस प्लान को समझेंगे।

Herbalife से कैसे जुड़े?

Herbalife से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है और उसे Herbalife Associate कहा जाता है।

Herbalife से जुडने के लिए Herbalife के किसी भी वर्तमान Associate से संपर्क करें और उन्हें आपकी ID लगाने को कहे। ध्यान रखें, आप अपनी अपलाइन सोच समझकर ही चुने। क्योंकि आगे चलकर आपकी सफलता उनपर बहुत ज्यादा निर्भर करती है।

जुडने के लिए आपको अपने कुछ डॉक्यूमेंट देने होंगे, जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी।

इसके बाद आपको Herbalife से कुछ प्रॉडक्ट खरीदने होंगे और उसके अनुसार आपको एक लेवल मिलता है और रीटेल प्रॉफ़िट भी तय किया जाता है।

इस लेख में हम Herbalife के इनकम प्लान को नहीं समझा रहे है। लेकिन इनकम के 2 तरीके बता देते है।

1. प्रॉडक्ट बिक्री

आप Herbalife के प्रॉडक्ट को MRP पर बेचकर निश्चित पैसा कमा सकते है। क्योंकि Associate बनने के बाद कंपनी आपको प्रॉडक्ट MRP से कम कीमत में देगी और उससे आपको रीटेल प्रॉफ़िट होगा।

लेकिन यह इतना आसान काम भी नहीं है, इसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।

2. रिक्रूटमेंट

रिक्रूटमेंट, यानि लोगों को जोड़ना जो ज्यादा कमाई का तरीका है।

आपको भी अपने जैसे नए Associate को Herbalife में अपनी डाउनलाइन में जोड़ना होगा। इससे उनकी प्रॉडक्ट खरीद पर कुछ प्रतिशत मुनाफा आपको भी मिलेगा।

याद रखिए, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन अनुसार, कोई भी MLM कंपनी सिर्फ लोगों को जोड़ने पर पैसा नहीं देती है। कमाई हमेशा खुद या डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट बिक्री पर होती है।

Herbalife Products

किसी भी MLM कंपनी में प्रॉडक्ट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। Herbalife Products List अपने प्रतियोगी Forever Living, Amway और Vestige की तुलना में काफी छोटी है और कम प्रॉडक्ट रखती है।

Herbalife प्रॉडक्ट के फायदे और साइड इफेक्ट पर हमने अलग से एक पूरा लेख लिखा है।

मैं ना ही Herbalife प्रॉडक्ट की खिलाफ हूँ ना ही उनका प्रचार करूंगा। लेकिन बेशक $4.88 बिलियन की प्रॉडक्ट बिक्री 1 साल (2019) में करना कोई आम बात नहीं है।

herbalife bussiness deatil in hindi

पर अभी तक मैंने बहुत से लोगों से निजी तौर पर बात की है और कई लोगों ने Herbalife प्रॉडक्ट के खिलाफ शिकायत की है, जिसमें पेट दर्द होना सबसे सामान्य शिकायत है।

रिसर्च कहती है, कि Herbalife प्रॉडक्ट से लिवर पर गलत प्रभाव होता है। इससे दुर्बल लोगों में जान तक का भी खतरा होता है।

अगर हम इसके वजन घटाने के प्रोग्राम की बात करें, तो इसमें हमें अपना डाइट बदलकर Herbalife प्रॉडक्ट पर पूरी तरह निर्भर होना पड़ता है। पर जो शेक और अन्य उत्पाद है, वो बहुत ज्यादा Processed (संसाधित) है, जो हर किसी के लिए उचित नहीं है।

एक बार हम Herbalife प्रॉडक्ट के साइड इफ़ेक्ट को नज़रअंदाज़ कर सकते है, क्योंकि कुछ सप्लिमेंट से कुछ लोगों पर गलत प्रभाव हो सकता है। लेकिन जो प्रॉडक्ट कीमत अंतिम उपभोक्ता को चुकानी पड़ती है, वो बहुत ज्यादा है, जो अधिकतर भारतीय के बजट में नहीं है।

चलों एक बार Herbalife प्रॉडक्ट खरीद भी लेते है और वजन कम हो भी गया है। पर क्या यह मुमकिन है, कि इन प्रॉडक्ट को हमेशा जारी ही रखें, क्योंकी वजम कम करना और बाद में कम बनाए रखना भी मुश्किल और जरूरी है, इसलिए इन प्रॉडक्ट के भरोसे नहीं रह सकते है।

अगर इसकी जगह हम सप्लिमेंट किसी सामान्य कंपनी के खरीदे या हमेशा हेल्थी खाना जरूरत अनुसार खाये, तो वो उपभोक्ता को ज्यादा सस्ता और अच्छा रहेगा।

हाँ, बतौर Associate हम Herbalife के प्रॉडक्ट को बेस्ट कह सकते है, क्योंकि इसका प्रचार करना हमारा काम है और इसे कमाई का अवसर मानते है। लेकिन जो अंतिम उपभोक्ता है, उनके लिए ये प्रॉडक्ट सिर्फ महंगे सप्लिमेंट है, जिन्हें वे अपने दोस्त या रिश्तेदार के दबाव में खरीदते है।

अंतिम शब्द

अंत में कुछ फायदे और नुकसान Herbalife से बतौर Assiciate जुडने के बता देते हूँ, ताकि आपको अपना फैसला लेने में मदद करें और मै निष्पक्ष रहकर अपनी बात रखूँगा।

Herballife से जुडने के फायदे

  • Herbalife के प्रॉडक्ट आधारित और पुरानी कंपनी है, जिसपर भरोसा कर सकते है।
  • Herbalife MCA में रजिस्टर है और लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में भी मौजूद है, जो डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का पालन करती है।
  • इसके उत्पाद कारगर है और ज्यादा रीटेल कमीशन Associate को देते है।
  • Associate के लिए 1 साल और उपभोक्ता के लिए 1 महीने की पैक प्रॉडक्ट रिफ़ंड पॉलिसी।

Herbalife में कमियाँ

  • अन्य MLM कंपनी की तुलना में महंगे प्रॉडक्ट
  • प्रॉडक्ट के साइड एफ़ेक्ट्स और नकारात्मक फीडबैक
  • समझने में मुश्किल इनकम प्लान
  • औसतन 0.4% सफलता दर, क्योंकि यह भी एक MLM कंपनी ही है

Herbalife ने खुद एक बयान जारी किया था, जिसमें बताया कि

  • 50% Herbalife के Associate कुछ नही कमाते है।
  • बाकी के 50% औसतन $140 से $315 हर महीने कमाते है।

यह डाटा सिर्फ अमेरिका के लिए है, जहाँ लोग फूल-टाइम कोई भी काम करके $14,000 कम से कम सालाना कमा सकते है। जबकि Herbalife औसतन $2700 ही सालाना देती है। अत्यंत महंगे प्रॉडक्ट होने के कारण यह आंकड़ा भारत में और भी कम है।

हमें उम्मीद है, कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और Herbalife Nutrition Business के बारे में कुछ नया जानने को मिला होगा। अकसर मेरे लेख पढ़कर लोग कहते है, कि आप MLM के खिलाफ है। लेकिन मै पूरी तरह से निष्पक्ष हूँ और जो वास्तविक MLM फेक्ट है, उन्हें उजागर करता हूँ।

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें कमेंट में जरूर बताए।

2.8/5 - (45 votes)
शेयर करे : Share It

59 thoughts on “हर्बल लाइफ कंपनी क्या है? न्यूट्रिशन बिज़नेस या घोटाला”

      1. मेरा नाम राशू है मैं कल्याणपुर से बिलॉन्ग करता हूं कानपुर डिस्ट्रिक्ट में है मैं आपके हर्बल लाइफ को पसंद करता हूं और अपनी लाइट को हर्बल लाइफ में व्यतीत करना चाहता हूं और हमेशा आपके साथ लगन से हर्बल लाइफ में काम करना चाहता हूं

    1. Raghuveer Singh Rajput

      आप से कैसे जुड़ सकते है एक सप्लायर के रूप में

        1. Ye ak networking business h jaisa aap work kroge apne niche jitne logo ko working me laoge utni jyada income kroge…

        2. Seema chandravanshi

          हम हर्बल लाइफ प्रोडक्ट का उपयोग करते है और स्वस्थ लाइफ जी रहे है ।मेरी आपसे यही विनती है की आप अपने हर्बल लाइफ प्रोडक्ट की कीमत ज्यादा है उसे थोड़ा कम कर दीजीए ताकि बहुत से लोग इसे अपने उपयोग में ला सके क्योंकि भारत में बहुत से लोग है जो इसे खरीद नई पाते है । इस बात पे विचार जरूर किएगा
          धन्यवाद ।

      1. humare yaha ke koch n bola hum bnayege koch lekin w0 bs asa lgta h humse kam nikalte h feyda huva h hume nutrition ka lekin koch n dokha krdiya h humara sat me

      2. I read ur views on herbal Life ….I was in doubt that I should take it or not ……bt now my mind is clear about it that I should not take this bcoz I have understood that facts ,which u can’t write clearly ….it is not safe for health
        Thx

  1. Naseema Deraiya

    Mera weight 85 kg hai 2 year se kam hi nahi ho raha hai .kya mai harbalife ka wight lose product le sakti hu .muje koi b bimar nahi hai .meri age 44 hai ..tnks

  2. Ji han bilkul Herbalife product use kariye ap or dekhiye kaise apka wait loss dino din hota hai…
    Welcome to Herbalife…

  3. Suwarna Thakur

    Yes Herbalife products bhot ache he mere husband 10 kg weight loss kiya or mera energy levels badi and weight gain 5 kg n abhi me nutrition club runn kr rhi hu

  4. Rajan Mahisaniya

    क्या इसका बिल वितरक दे सकता है अपने स्तर पर,
    Gst क्लेम हो सकता है।

    1. Hemant kumawat

      जिस डायरेक्ट सेलर या Distributor से प्रोडक्ट ले रहे है, वो बिल देगा.

  5. Meri mummy ko pet me acidity rahti he
    Kisi ne apke bare me bataya
    Mummy ne 10 din tak dawai li lekin koi fayda nhi nhi
    Dr ko dikhaya tha unhone kaha ku pet me chhale ho gaye he
    Mera sawal he ki aap dr to nhi ho fir meri mummy ko kis aadhar aapne apne product diye
    Apne bas product sell kiye he
    Mere papa majdoor he ten days ki dawa ke 5000 le liye
    apko mummy ko batana chahiye tha ki hum koi dr nhi he
    Aap pahle dr se consult kar lo

    1. हेरबलीफे के प्रोडक्ट बीमारियों को सही करने के लिए नही है

  6. यदि हेरबलीफे के प्रोडक्ट में इतना सारा फाल्ट है तो ये प्रोडक्ट इतना बिकता क्यो है और और इतना ज्यादा टर्न ओवर क्यो है और इसको वर्ल्ड का नंबर 1 न्यूट्रिशन की उपाधि क्यो मिली बहुत सारी बाते सोचने की है
    बाकी रही बात साइड इफ़ेक्ट की तो में इस प्रोडक्ट को 3 साल से लगातार रोजाना उपयोग कर रहा हु मुझे तो कोई साइड इफ़ेक्ट नही हुआ
    लेकिन फायदे बहुत हुए
    सही कोच के माध्यम से खाओ

  7. I m Herbalife associate.i l am using this product under guidance, no side effects. This product helps people to live medicine free life.

  8. Kya herbalife mai kisi v aadami ka pahle costmer id bana ho phir dusre jagah assosiat id bana ho us istithi m prathmikta ki id ko milega jabki pahle id par koi purcheg na huwa ho

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *