जैसा की ज्यादातर लोग DBA (Asort) के फ़्रॉड कंपनी होने का दावा करते है, वही DBA से जुड़े मेंबर इस कंपनी को शत-प्रतिशत अच्छी कंपनी बताते है। DBA Scam को लेकर यूट्यूब और Consumer Forum पर बहुत सारी शिकायत है।
दूसरी ओर DBA कंपनी के प्रचारक की इंटरनेट पर कमी नही है। ऐसे में यह सवाल बन जाता है, कि क्या DBA सच में लोगो के साथ फ़्रॉड कर रही है या लोग DBA को नीचा दिखाना चाहते है।
ऐसे ही सवालो को मध्य नज़र रखते हुए, यह लेख है। जिसमे आपको निम्न बिन्दुओं पर जानकारी मिलेंगी।
- डीबीए कंपनी क्या है?
- क्या DBA कंपनी फ्रॉड है?
- DBA (Asort) में कैसे फ्रॉड होता है?

तो आइये, जानते है DBA कंपनी के बारे में।
क्या DBA कंपनी फ्रॉड है?
सबसे पहले तो आपको इस सवाल का जवाब देते है, क्या DBA ही फ्रॉड है?
DBA फ्रॉड नही है, DBA भारत सरकार की लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में मौजूद है और इसके पास सभी जरूरी दस्तावेज है.।
इसलिए डीबीए को गैर-क़ानूनी नहीं कह सकते है। DBA एक प्रॉडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जिसके प्रॉडक्ट सूची में फ़ैशन क्लोठिंग के साथ पर्सनल केअर, हैल्थ व वैलनेस, खाद्य सामग्री और होम केअर के प्रॉडक्ट है।
DBA कंपनी Dynamic Beneficial Accord Marketing Private Limited नाम से मोहाली पंजाब से रजिस्टर हुई है।
DBA में फ्रौड कैसे होता है?
जैसे की अब आपको पता है, कि DBA फेक या फ्रॉड कंपनी नहीं है, पर वास्तव में DBA में फ्रॉड हो रहा है और लोगो को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। DBA कंपनी में फ्रॉड का बड़ा कारण इसके कुछ लीडर (डायरेक्ट सेलर) है।
DBA के बहुत से डायरेक्ट सेलर जॉब, फिक्स सैलरी, ट्रेनिंग, और जॉब इंटरव्यू के नाम पर फ्रॉड करते है।
DBA एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जिसमे कंपनी के प्रॉडक्ट बेचने होते है और नेटवर्क मार्केटिंग के लिए कंपनी से नये लोग जोड़ने होते है। जिसमे खुदकी और डाउनलाइन की प्रॉडक्ट खरीद के अनुसार कंपनी से पैसा मिलता है।
परन्तु DBA के फ्रॉड डायरेक्ट सेलर झूठ का सहारा लेते है और डायरेक्ट सेलिंग दिशानिर्देश तोड़ते है।
अगर DBA के डायरेक्ट सेलर सही-सही जानकारी देकर MLM प्लान को समझाकर जोड़ते है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है, पर DBA के कुछ डायरेक्ट सेलर गलत तरीके अपनाते है।
DBA Fake Call Invitation
DBA के डायरेक्ट सेलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म या अन्य तरीकों से लोगो के नंबर और जानकारी लाते है। फिर उन लोगो को कॉल करके, यह कहते है, कि आपके लिए जॉब ऑफर है। जिसमे जो काम आप पहले करते थे, बस वही करना है। इसके बदले DBA से आपको ज्यादा सैलरी मिलेगी।
यूट्यूब पर भी एक वीडियो मौजूद है, जिससे पता लगता है, कि DBA के डायरेक्ट सेलर फेक कॉल इनवाईट देते है। सिर्फ DBA ही नहीं, बल्कि कुछ ओर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में भी ऐसा होता है।
ये लोग कॉल पर ये नहीं बताते, कि DBA MLM कंपनी है और यहाँ आपको प्रॉडक्ट खरीद और रिक्रूटमेंट भी करनी होती है। इसके अलावा वे सामने वाले की हाँ में हाँ मिलाते है और महीने की फिक्स सैलरी देने का भी वादा करते है। जो MLM कंपनियों में मुमकिन ही नहीं है।
वही कितने लोगों ने तो MLM के बारे में सुना ही नहीं होता है और ऐसे लोगो को ये ज्यादा शिकार बनाते है।
7 Days Training in DBA
अगर कोई व्यक्ति DBA के फेक कॉल इनविटेशन में फंस जाता है, तो उसे बाद में 7 दिन ट्रेनिंग में बुलाया जाता है। जहाँ सस्ता मोटिवेशन और यक्ति की भावनाओ के साथ खेलकर उन्हें जबर्दस्ती कंपनी से जोड़ा जाता है और बड़े सपने दिखाये जाते है।
ट्रेनिंग के नाम पर ही 1500 से 2000 रुपए वसूले जाते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि ट्रेनिंग या किसी टूल के नाम पर फ़ीस लेना भारत सरकर की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के साफ़ खिलाफ़ है। गाइडलाइन के धारा 3 अंश 7 में लिखा है, कि प्रोडक्ट/सर्विस के अलावा कंपनी उपभोक्ता और डायरेक्ट सेलर से किसी भी तरह से ओर पैसा नहीं ले सकती है। लेकिन DBA में कुछ लीडर मिलकर निजी तौर पर ऐसा करते है।
इन ट्रेनिंग में सपनें और जिंदगी की ख्वाइशें पूछते है। जिसमे उन्हें कोनसी गाड़ी चाहिए, कैसा घर चाहिए, ऐसे कुछ सवाल पूछते है। फिर उन्हें उनकी लाइफस्टाइल पर टोका जाता है और कहते है, कि ऐसी जिंदगी से आप कुछ नही कर सकते। उसके बाद वे DBA के बारे में बताते है और इसे करोड़पति बनने का सबसे आसान तरीका कहते है।
जबकि रिसर्च अनुसार MLM की सफलता मात्र 0.04% है।
डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के धारा 3 अंश 7 (a, b) के अनुसार कंपनी का भ्रमित तरीके से बखान करना और उपभोक्ता से ऐसे वादे करना, जिनका पूरा होना शत-प्रतिशत तय ना हो, गाइडलाइन के खिलाफ है। ऐसा होने पर आप कंपनी को शिकायत करे अन्यथा आप क़ानूनी कार्यवाही कर सकते है.
DBA Fake Job Interview
फेक इनवाइट कॉल के बाद DBA के फ्रॉड डायरेक्ट सेलर जॉब इंटरव्यू का जाल बनाते है। DBA में जब किसी को फिक्स सैलरी के नाम पर बुलाया जाता है, तो वे कहते है, कि आपका 3 राउंड जॉब इंटरव्यू होगा। उसमे वे पहले तो, लोगो को नाक़ाबिल साबित करते है। फिर वापस मौका देते है और कहते है, कि आपको ओर मेहनत की जरूरत है।
उसके बाद अंतिम में इंटरव्यू में वे 8000 रुपए की शॉपिंग करने को मजबूर करते है और कहते है, कि शॉपिंग के बाद ही कंपनी में जुड़ने का मौका मिलेगा।
अगर कोई व्यक्ति छोड़ना चाहता है, तो उसे जबरदस्ती रोका जाता है। यहाँ तक की ये लोग धमकी भी देते है, कि आपको 3 साल तक आगे DBA से जुड़ने का अगला मौका नहीं दिया जाएगा।
इस तरह के DBA डायरेक्ट सेलर मिलने पर आप पहले DBA कंपनी को ही शिकायत करें। अगर DBA कुछ कार्यवाही नहीं करती है, तो ऐसे डायरेक्ट सेलर पर डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के धारा 5 अंश 6 के तहत मामला बनता है. जिसमें क़ानूनी कार्यवाही करने का उपभोक्ता का पूरा हक़ है।
बेरोजगार युवा और गरीब लोग बनते है, शिकार
जैसे की आपको बता दिया है, कि DBA में मौजूद फ्रॉड डायरेक्ट सेलर किस तरह से फ्रॉड करते है। यहाँ एक बात ध्यान करने लायक है, ये लोग बेरोजगार युवा और गरीबों को ज्यादा शिकार बनाते है। क्युकी उन्हें अच्छी नौकरी और पैसों की जरुरत होती ही है।
ऐसे में वे लालच में फंस जाते है और अधूरी जानकारी के DBA में जुड़ जाते है और बाद में उन्हें पता चलता है, कि वो एक MLM कंपनी का हिस्सा है, जबकि उनको तो जॉब और फिक्स सैलरी देने के नाम पर बुलाया गया था।
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है, कि आज की हमारी यह पोस्ट मददगार होगी। सिर्फ DBA (Asort) ही नहीं, बल्कि भारत में मौजूद अन्य डायरेक्ट सेलिंग में भी फ्रॉड लीडर मौजूद होते है, जो खुदके फायदे के लिए लोगो को गुमराह करते है।
दूसरी बात कंपनी का रजिस्टर और प्रमाणित होना, शत प्रतिशत अच्छे होने की गारंटी नहीं है, उदाहरण के लिए eBiz, RMCL और Future Maker जैसी पिरामिड स्कीम फ्रॉड के बारे में जान है।
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो हमे कमेंट में जरूर बताएं।
9 thoughts on “DBA (Asort) फ्रॉड कैसे करती है? DBA की सच्चाई”
Ji sir yesa hi hai 100 me 99 ko yesha hi karte hai kud mere Bhai ke sath
Sir….apki yah news sahi hai thanx apne mera help kiya……m yahi aaya th DBA company m hi mne joining lene wala th…lekin bach gya…so thanx….
Bhaiyo mara Ko kuch batao ki muja Narela Delhi ma job ka liya Bulaya ya dba or ifazon ka bara ma bataya ha or mara SA Abhi to 1500rupa liya ha or 50000ki shopping karna ki bol ra ha bhaiyo Karu ya na karu .Abhi mara training ka dura din ha . bhaiyo please muja bata do.
DBA ek MLM Company hai or agar aapko fixed-salary job bola gya hai, toh aapke sath fraud ho rha hai..
Mene udaipur me join kiya that dba 50000se lekin mujhe koi frofit nhi hua or naa hi mujhe kuch nhi hua ab mujhe batao me 50000 kese nikalo
koi bhi DBA me aapse phle paisa nhi mangta aur mangata h to glt paisa apke account se hi katega aur online shopping hogi
Dba me meri joining ho chuki h 8500 ₹ v de diy h or mjhe fasaya gya h m mere pese bapis kese lu or kha pr complete kru pls help me
this is your write coment sir mere sath be yahi dokha huwa tha muje be online job ke bare me detail deke 5 days ka traning diya or bad me MLM compny ka khulasa huwa me uume fas to gya tha or mene is DIREC SELING ME 8 month khrab kiya or mene 8 month me 750 rupay kamaye mera dimag khrabbh ho gya 41 marquse se jagda kar liya uski callar pakd li wapic 8 hajar lekear aa gya thank got ye esi bahut sari compny hai jo faurd bna thi hai plz request for all ese jaal me na fasye
Mere sath hone hi Vala tha Lekin mere dost ne mujhe smjha diya tha