आज की इस पोस्ट में हम RMCL नामक MLM (नेटवर्क मार्केटिग) कंपनी की बात करने वाले है, जो बीते कुछ सालो से चर्चा और विवाद में रही है। RMCL पर पिरामिड स्कीम चलाने और करोड़ो का MLM घोटाला करने का आरोप है।

RMCL उन ना बराबर MLM कंपनी में से है, जो स्टॉक मार्किट में है। वही RMCL लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक रही है।
इस पोस्ट में आपको RMCL Business Scam के बारे में जानकारी देंगे और कैसे RMCL ने MLM के नाम पर फ्रॉड किया।
RMCL Universe
RMCL की फुल-फॉर्म “राधा माधव कारपोरेशन लिमिटेड” है, जिसका ऑफिस दमन में है।
RMCL 7, जनवरी 2005 को MCA के अंतर्गत रजिस्टर हुई है, जिसके वर्तमान मेनेजिंग डायरेक्ट मितेश अग्रवाल और अभिषेक अग्रवाल है, जो भाई है।
RMCL, MLM कंपनी बनने से पहले एक साधारण प्रॉडक्ट सेलिंग कंपनी बताई जाती है, बाद में 2014 में RMCL ने अपना MLM प्लान शुरू किया। शुरू में RMCL जनरेशन प्लान आधारित काम करती थी।
RMCL चर्चा में तब आई, जब इसका RMCL Galaxy Business Plan आया।
RMCL Galaxy Business Plan
RMCL ने अपना Galaxy Plan, Future Maker को देखकर जारी किया था, क्योंकि उस समय Future Maker ने बड़ी वृद्धि की थी। Future Maker का प्लान Money-Circulation फ्रॉड था। जिसके चलते इसके हिसार, हरियाणा मुख्यालय पर छापा पड़ा और Future Maker बंद हो गयी।
यह देखकर RMCL ने भी अपना गेलेक्सी प्लान बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें पता था, कि Future Maker की तरह उनकी बारी भी आ सकती है।
RMCL और Future Maker दोनों कंपनी शुरु में 10,000 रुपये के प्रॉडक्ट खरीदने के नाम पर निवेश लेती थी और फिर कुछ जॉइनिंग मांगती थी, जिसके बदले कुछ महीनो तक निश्चित राशि देने का प्रावधान था। कुल मिलाकर MLM के नाम पर मनी सर्कुलेशन ही था।
RMCL का कहना था, कि उन्होने यह प्लान अपने बड़े लीडर के फायदे के लिए लाया था, पर फायदे के लिए फ्रॉड करना, ये हैरान करने वाली बात है।
RMCL के फ्रॉड गेलेक्सी प्लान को नीच दी विडियो से समझ सकते है, जो कुछ सालों पहले बंद हो चुका है।
इस प्लान के बंद होने के बाद RMCL ने अपना बूस्टर (Booster) प्लान भी लाया था, जिससे बहुत कम जुड़े, क्योंकि डायरेक्ट सेलर का अब इस कंपनी से भरोसा चले गया है। RMCL ने अपने डायरेक्ट सेलर को बनाए रखने के लिए बीच में R-Money, R-Cash भी लाये थे, जिसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
RMCL के पास कौन-कौनसे और कितनी प्रॉडक्ट थे, ये आप नीचे दी लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।
Phyto Atmoy
RMCL अब अपने नए नाम Phyto Atmoy के साथ वापस डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में आ रही है। Phyto Atmoy के पास आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट रेंज है, जिसका अपना एक अलग MLM प्लान होगा।
देखते है, Phyto Atmoy अब आगे क्या धूम मचाती है और Phyto Atmoy Plan का भी रिव्यू हम बहुत जल्द करेंगे।
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है, कि आपको इस लेख से RMCL के बारे में जानकारी मिल गयी होगी।
अगर आपका भी कोई सवाल या सुझाव RMCL कंपनी के बारे में है, तो आप निचे कमेंट में बता सकते है।
वही अगर आप एक डायरेक्ट सेलर है, तो डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन जरुरी पढ़े और खुदको शिक्षित करे। आप डयरेक्ट सेलिंग हिंदी PDF डाउनलोड भी कर सकते है.
1 thought on “RMCL Business Plan: घोटाले की सच्चाई”
दुनिया की पहली कम्पनी जिस पर लोगो ने पूरा भरोसा किया,पर कम्पनी और कम्पनी मैनेजमेंट ने लोगो को धोखा दिया, लोगो को सामान भी नही दिया,कमीशन नही दिया और बिज़नेस प्रॉफिट जो कि प्लान में दरसाया गया था वो भी नही दिया