Young Passion Value Marketing क्या है? रियल या फेक कंपनी


Young Passion Value Marketing Private Limited Real or Fake in Hindi

इस लेख में हम Young Passion Value Marketing नामक कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। इस कंपनी में लोगों को ट्रेनिंग और जॉब के नाम पर बुलाया जाता है, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है।

इसलिए इस विश्लेषण में हम समझेंगे कि Young Passion Value Marketing रियल है या फेक कंपनी? और क्यों आपको इससे दूर रहना चाहिए।

Young Passion Value Marketing Pvt Ltd

Young Passion 13 मार्च, 2020 को स्थापित की गयी थी। यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो लोगो को खुद से जोड़कर अपने प्रोडक्ट की बिक्री करवाती है।

Young-Passion-Value-Marketing-Real-or-Fake

यह MCA के तहत, कानपुर में रजिस्टर है और इसका मुख्य ऑफिस गौतम बुद्धनगर, उत्तर प्रदेश में स्थित है। कई लोग इस कंपनी को फ्रॉड बताते है, जबकि इसके प्रचारक से बेस्ट MLM Company कहते है।

Young Passion Value Marketing को YPVM के नाम से भी जाना जाता है।

इस कंपनी की कोई वेबसाइट देखने को नहीं मिली है, लेकिन Ypvdymers.com के साथ इसके कुछ संबंध है।

हमारी जानकारी अनुसार Young Passion, नेटवर्क मार्केटिंग कॉन्सेप्ट का उपयोग कर कपड़े बेचती है, जिसमें 3 ब्रांड शामिल है।

  • Pinaaki
  • YMERS
  • Iddol

इंटरनेट पर इस कंपनी के खिलाफ बहुत से फ्रॉड के आरोप है। जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे, उससे पहले हम इसकी कंपनी प्रोफाइल और बिज़नेस प्लान को देखते है।

पढ़िए: Metafury in Hindi

Company Profile

NameYoung Passion Value Marketing Pvt Ltd
CINU17299UP2020PTC127772
Date of Incorporation13 March 2020
DirectorsMunesh Kumar, Yogesh Bhatt, Santosh Kumar
Head. OfficeNoida, UP
Email[email protected]
ProductsClothing
WebsiteYpvm.com.in

YPVM Products

Young Passion विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट प्रदान करने का दावा करती है। हालाँकि इसके किसी भी प्रोडक्ट और सेवाओं की विशेष जानकारी आपको इंटरनेट पर कही भी नहीं मिलेंगी।

Young-Passion-Value-Marketing-Private-Limited

कई लोगों का यह कहना है, इस कंपनी के प्रोडक्ट नकली होते है। इस कंपनी के प्रोडक्ट और सेवाओं के बारे मे जानने के लिए इससे जुड़ना पड़ता है। यह कंपनी ट्रेनिंग के दौरान अपने प्रोडक्ट और सेवाओं की जानकारी देती है।

पढ़िए: IFFT Company in Hindi

Young Passion Business Plan

चूंकि Young Passion एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, इसलिए इसके बिज़नेस प्लान में 2 मुख्य काम होते है।

1. प्रोडक्ट सेलिंग

Young Passion कंपनी से जुड़ने वाले लोगो को विभिन्न प्रकार की प्रोडक्ट के बारे में बताया जाता है और उनकी खरीद करने को कहा जाता है।

हालाँकि कई लोगो का कहना है, यह केवल नाम के प्रोडक्ट होते है। पैसे लेने के बाद किसी प्रकार की प्रोडक्ट और सेवाएं नहीं दी जाती है।

लेकिन जिन लोगों को प्रोडक्ट मिलते है, वो प्रोडक्ट MRP पर बेचकर रिटेल कमीशन कमा सकते है।

2. रिक्रूटमेंट

रिक्रूटमेंट के तहत इसमें मौजूदा मेंबर को नए लोगो को इस कंपनी से जोड़ना होता है। जिससे डाउनलाइन द्वारा की प्रोडक्ट खरीद पर कमीशन मिलता है।

लेकिन इस कंपनी में डायरेक्ट सेलिंग की जगह पूरा घोटाला होता है।

पढ़े: RCM Company in Hindi

Young Passion Review

हमें उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से आपको Young Passion के बारे में पता चल गया होगा।

यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, लेकिन इन्होंने अपनी कोई भी जानकारी पब्लिक नहीं की है और वेबसाइट तक नहीं है। जिससे यह कंपनी डायरेक्ट सेलिंग रूल्स का उल्लंघन कर रही है।

पर बात यहाँ पर खत्म नहीं होती है। Young Passion में काफी बसे स्तर पर फ्रॉड हो रहा है।

ट्रेनिंग के नाम पर धोखा

Young Passion नोजवान युवाओं को जॉब के बहाने बुलाती है और उन्हें जबरदस्ती ट्रेनिंग का हिस्सा बनाया जाता है। 4 दिन की ट्रेनिंग के लिए इस कंपनी के मेंबर 3000 से 5000 रुपये मांगते है, जो कि गैरकानूनी है।

उसके बाद लोगो को मोटिवेशन, झूठे वादे और गलत जानकारी देकर कंपनी में डाला जाता है।

ट्रेनिंग तो इस घोटाले की शुरुआत होती है, जबकि लोगों को और भी तरीकों से फसाया जाता है।

जॉब और फिक्स सैलरी

अब कई युवाओं को इसमें फिक्स सैलरी और किसी बड़ी कंपनी में जॉब के नाम पर बुलाया जाता है। जबकि MLM में हमेशा खुदकी और डाउनलाइन की प्रोडक्ट बिक्री पर कमीशन मिलता है।

जो लोग इस कंपनी से जुड़ जाते है, उन्हें 10,000 से लेकर 40,000 रुपये तक के प्रोडक्ट खरीदने को कहा जाता है।

उसके बाद उन्हें और भी लोगों को जॉब और फिक्स सैलरी के नाम पर बुलाने को कहते है। जिससे एक युवा को दूसरे युवाओं को बेवकूफ बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है।

घटिया क्वालिटी के प्रोडक्ट

कई लोग जो प्रोडक्ट खरीदने के लिए पैसे देते है, उन्हें कभी प्रोडक्ट ही नहीं मिलते है। जिन्हें मिलते भी है, उनका कहना है कि प्रोडक्ट की क्वालिटी काफी घटिया है। ऐसे में इस कंपनी में हर तरह से लोगों का पैसा और समय बर्बाद हो रहा है।

उसके अतिरिक्त यह कंपनी भी ऐसे मेंबर के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है और उपभोक्ता की समस्या का समाधान नहीं होता है।

पढ़िए: Internacia in Hindi

सवाल-जवाब

Young Passion से जुडने के लिए क्या-क्या जरूरते है?

Young Passion से जुडने के लिए आपके पास आधार-कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा पेन-कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी Young Passion को देनी होगी।

क्या Young Passion में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

हाँ, Young Passion में आपको लोगों को जोड़ना होता है।

क्या Young Passion Value Marketing फ्रॉड कंपनी है?

जी हाँ, Young Passion Value Marketing कंपनी और इसके मेंबर मिलकर फ्रॉड कर रहे है। जिसमें लोगो को नोकरी देने के बहाने लुटा जाता है।

Young Passion के प्रॉडक्ट वापस दे सकते है?

हाँ, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अंतर्गत Young Passion के प्रॉडक्ट 30 दिन के अंदर वापस देकर कंपनी से पैसा रिफ़ंड पा सकते है। लेकिन Young Passion से कंपनी उपभोक्ता की ज़िम्मेदारी नहीं लेती है और इसके डिस्ट्रीब्यूटर गलत जानकारी देते है।

Young Passion से प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है?

हाँ, Young Passion में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम करने के लिए प्रॉडक्ट खरदीना जरूरी है।

पढ़िए: Tupperware in Hindi

5/5 - (2 votes)
शेयर करे : Share It

2 thoughts on “Young Passion Value Marketing क्या है? रियल या फेक कंपनी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *