Internacia क्या है? रियल या फेक कंपनी

इस पोस्ट में हम Internacia Company के बारे मे जानेंगे। इस पोस्ट वो सारी जानकारी दी गई है, जो इस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को जुड़ने से पहले जानना जरूरी हैं। जैसे की

  • Internacia क्या है?
  • Internacia Company Profile
  • Joining Process
  • Internacia Products
  • Internacia Income Plan

साथ ही आखिर में Internacia Review भी दिया गया हैं, जिससे Internacia से जुड़ना सही निर्णय ले पाये।


Internacia क्या है?

Internacia एक भारतीय कंपनी है, जो नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा अपने प्रोडक्ट बेचती है। इस कंपनी का मुख्य ऑफिस दिल्ली में है और यह 2011 में स्थापित की गयी थी।

internacia company

यह एक MLM Company है जो अपने डिस्ट्रीब्यूटर (डायरेक्ट सेलर) के द्वारा प्रचार करती है। Internacia से जुड़ने वाले लोगों को इसके प्रोडक्ट बेचने होते है, साथ ही नये लोगो को इस कंपनी से जोड़ना होता है।

कई लोग Internacia को लेकर गुमराह है और यह रियल है या फ़ेक, यह सवाल मन में है। तो चलिए इसके बारे में अधिक जानते है।



पढ़िए: Tupperware क्या है?

Internacia Company Profile

NameInternacia India Marketing Private Limited
CINU52609DL2018PTC337816
Date of IncorporationAugust 24, 2018
DirectorsMohit Chandra, Pushpa Joshi
Head. OfficeDelhi
Email[email protected]
ProductsClothing, Accessories, Traveling, Personal Care
WebsiteInternaciaindia.com

How to Join Internacia?

Internacia से जुड़ने के लिए आपको इसके मौजूदा डिस्ट्रीब्यूटर से बात करके जुड़ना होगा। क्योंकि इसके वेबसाइट के द्वारा जुड़ने का विकल्प नहीं है।

Internacia में जुड़ने के 4 विकल्प है, जिसमें अलग-अलग प्रोडक्ट खरीदने होते है और रैंक मिलते है।

Internacia Fake or Real

जिसके बारे में आप ऊपर दिये चार्ट में देख सकते है। ध्यान रखें, जितना बड़ा रैंक हासिल करते है, उतना ज्यादा कमीशन होता है।

पढ़िए: Modicare Company क्या है?



Internacia Products

Internacia के पास भिन्न केटेगरी के प्रोडक्ट बेचती है।

Internacia Products
  • Mens Wear: Shirt, T-Shirt, Jeans, Pants आदि।
  • Women Wear: Top, Blouse, Shirt For Women, Skirts, Jeans, Leggings आदि।
  • Accessories: Clothing Accessories Like Belts, Socks, Mats आदि।
  • Bags: Office Bags, School Bags, Lap Top Bags, Suitcases आदि।
  • Footwear: leather shoes, sport shoes, scandel आदि।
  • Others: Travelling Services, Ayurveda Products, आदि।

Travelling Service के किये Internacia की दुसरी वेबसाइट है, जिसका नाम Internaciatrip.com है।

Internacia अपने प्रोडक्ट पर 15 दिन की रिटर्न पॉलिसी देती है। आर्डर के 2 दिन भीतर रिटर्न आवेदन पर 90% पैसा वापस मिलता है। जबकि आर्डर से 15 दिन के भीतर आवेदन पर 80% पैसा रिफंड मिलता है।

पढ़िए: Oriflame Company क्या है?

Income Plan

अब हम बात करें, Internacia के इनकम प्लान की, तो यह कंपनी Differential MLM Plan का उपयोग करती है, जिसमें हर डिस्ट्रीब्यूटर को फिक्स रैंक और कमीशन परसेंट दिया जाता है।



अपलाइन के कमीशन परसेंट को डाउनलाइन के कमीशन परसेंट से घटाकर वास्तविक कमीशन निकाला जा सकता है।

नीचे दिए टेबल में भिन्न रैंक और कमीशन परसेंट देख सकते है।

रैंककमीशन परसेंट
Internacia Business Co-Ordinator15%
Fashion Influencer19%
Business Developer25%
Bronze28%
Team Leader37%
Marquis42%
Ambassador43%
Chief Ambassador44%

Internacia में 4 लेवल डाउनलाइन से कमीशन मिलता है, जो रैंक के अनुसार 0.30% से 7% तक होता है।

पढ़िए: Safe Shop Company क्या है?

Internacia Review

हमें उम्मीद है, कि इस लेख से आपको Internacia के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। अब हम इसके बारे में कुछ और जरूरी फैक्ट शेयर करेंगे।



काफी महंगे प्रोडक्ट है

Internacia बतौर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी सबसे बड़ी कमी इसके प्रोडक्ट को लेकर है। Internacia के अधिकतर प्रोडक्ट क्लोथिंग पर है, जो काफी महँगे है।

Internacia में टीशर्ट की शुरुआत 800 रुपये से होती है, जबकि आप 500 रुपये में Jocky जैसे इंटरनेशनल ब्रांड के प्रोडक्ट खरीद सकते है। ऐसे में कोई क्यों ग्राहक Internacia से इतने महंगे प्रोडक्ट खरीदेगा।

सिर्फ टीशर्ट ही नहीं बाकी के अन्य प्रोडक्ट भी बहुत महंगे है, जो कीमत अनुसार सही नहीं है।

कम क्वालिटी प्रॉडक्ट

Internacia के प्रोडक्ट क्वालिटी और पैकेजिंग अनुसार सही नहीं लगते है। अगर आप किसी अन्य कंपनी से Internacia के प्रोडक्ट की तुलना करेंगे, तो Internacia को चुनने की वजह आपको नहीं मिलेंगी।

Internacia की ट्रेवल बुकिंग साइट Internaciatrip.com काफी धीमी है। यह एक Aggregator वेबसाइट है, लेकिन सही से फंक्शन नहीं करती है। इसलिए इसपर भी सुधार की जरूरत है।



Internacia में फ्रॉड होता है?

अब कई लोग कहते है, कि Internacia में उनके साथ फ्रॉड हुआ है। Internacia में अक्सर ट्रेनिंग के नाम पर हजारों रुपये लोगो से लिये जाते है और खासकर युवाओं को टारगेट किया जाता है, जो डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के खिलाफ है। कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी प्रोडक्ट के अलावा किसी भी तरह से डिस्ट्रीब्यूटर से पैसा नहीं ले सकती है, इसलिए सतर्क रहें।

फिक्स सैलरी का वादा?

अब कई लोगो नेटवर्क मार्केटिंग के प्रचार के लिए फिक्स सैलरी का दावा करते है, जो कि बिल्कुल गलत है।

Internacia में खुदकी और डाउनलाइन द्वारा की प्रोडक्ट बिक्री पर कमीशन मिलता है। इसलिए इसमें फिक्स सैलरी की उम्मीद मत करें, बल्कि प्रोडक्ट बिक्री पर कमीशन मिलता है।

पढ़िए: Vestige Income Plan in Hindi

Internacia FAQ

Internacia में जुडने के कितने पैसे है?

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के कारण अब Internacia समेत किसी भी MLM कंपनी में जुडने की फीस नहीं देनी होती है। लेकिन अब प्रॉडक्ट खरीदने की जरूरत होती है, Internacia से न्यूनतम 4500 रुपये के प्रॉडक्ट शुरू में लेने होंगे।



Internacia से जुडने के लिए क्या-क्या जरूरते है?

Internacia से जुडने के लिए आपके पास आधार-कार्ड होना चाहिए। अगर आप 18 वर्ष के कम उम्र के है, तो अभिभावक की जानकारी दे सकते है। इसके अलावा पेन-कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी Internacia को देनी होगी।

क्या Internacia में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

हाँ, Internacia में आपको लोगों को जोड़ना होता है। लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं है, इसमें आप सिर्फ रीटेल प्रॉफ़िट भी कमा सकते है, सिर्फ Internacia के प्रॉडक्ट MRP पर आगे बेचकर। लेकिन अगर आप MLM से अच्छी इनकम चाहते है, तो लोगों को जोड़ना बेहद जरूरी है।

Internacia के प्रॉडक्ट वापस दे सकते है?

हाँ, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अंतर्गत Internacia के प्रॉडक्ट 15 दिन के अंदर वापस देकर कंपनी से पैसा रिफ़ंड पा सकते है। लेकिन Internacia से खरीदे प्रॉडक्ट रिटर्न की अवस्था यानि पैक होने चाहिए।

Internacia से कितना पैसा कमा सकते है?

Internacia से कितना पैसा कमा सकते है, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, कि आपकी टीम कितनी बड़ी और एक्टिव है। बाकी आमतौर पर Internacia जैसी MLM कंपनी में सफल होने में 3 से 4 साल लगातार मेहनत करनी पड़ती है, उसके बाद ही अच्छी इनकम की संभावना रहती है।

Internacia से प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है?

हाँ, Internacia में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम करने के लिए औसतन 4500 रुपये के प्रॉडक्ट ख़रीदना जरूरी है।



क्या Internacia फेक है?

Internacia एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो MCA के तहत रजिस्टर है। लेकिन यह कंपनी और इसके प्रचारक Direct Selling Rules 2021 का उलंधन कर रही है। इन्होंने सभी Compliance Documents शेयर नहीं किये है।

क्या Internecia में कितनी सैलरी मिलेगी?

Internaica नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, इसमें फिक्स सैलरी नहीं होती है। बल्कि प्रोडक्ट बिक्री पर कमीशन मिलता है।

क्या Internacia से जुड़ना चाहिए?

हमारी राय अनुसार, Internacia के प्रोडक्ट महंगे है और किफायती नहीं है। इसलिए हम इस कंपनी को सलाह नहीं करते है। लेकिन आप अपना निर्णय स्वयं ले और फालतू मोटिवेशन में ना फसे।

पढ़िए: हर्बल लाइफ कंपनी क्या है?

Categories MLM

Leave a Comment