MLM ने बदली जिन्दगी | Network Marketing Success Story in Hindi

  • MLM से जिंदगी बदल जाएगी
  • नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत सारा पैसा है
  • MLM से इतने करोड़पति बने है
  • डायरेक्ट सेलिंग से जल्दी अमीर बनेंगे

ऐसी बहुत सी बातें MLM से जुड़ने के लिए बताई जाती है। लेकिन हकीकत में सिर्फ 0.4% लोग ही MLM में सफल हो पाते है, यानी की 250 में से सिर्फ 1 व्यक्ति ही MLM में सफलता की कहानी बना पाता है।

जितना मुश्किल अब IIT में एडमिशन पाना है, उतना ही मुश्किल नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है। अधिकतर लोग MLM में असफल होते है, लेकिन कुछ लोग करोड़ों में पैसा इसी व्यापार से कमा लेते है।


Network Marketing Success Story in Hindi

इस लेख में हम, 4 Network Marketing Motivational Success Story बताएंगे, जिन्हें सुनकर आपको जरूर मोटिवेशन मिलेगा।

mlm-sucess-story-in-Hindi

इसमें पहली कहानी ऐसे व्यक्ति की है, जो MLM में असफल है, लेकिन ज़िंदगी में बहुत ज्यादा सफल है।

Sandeep Maheshwari

भारत मे MLM के नाम पर बड़ा चेहरा संदीप महेश्वरी का सामने आता है, जो अपने सेमिनार में MLM का जिक्र करते है।



संदीप महेश्वरी 18 साल की उम्र में एक MLM कंपनी से जुड़े थे। जिसमें वे असफल रहे, पंरन्तु MLM ने उन्हें बहुत प्रभावित किया और पैसे कमाकर बड़े बनने के सपने दिखाए।

जिससे अपनी हार से सीखकर उन्होंने बहुत कुछ आगे किया और उन्हें बड़ी सफलता हासिल हुई।

संदीप महेश्वरी कहते है, कि उनकी सफलता की जड़ MLM से ही शुरू हुई थी, जिसमें वे MLM का बड़ा योगदान मानते है।

MLM में असफलता के बाद, उन्होंने अन्य बिज़नेस में हाथ मारे और खुदको आगे धकेला।

आज संदीप महेश्वरी भारत के सबसे पॉपुलर मोटिवेशनल स्पीकर है और लोग उन्हें सुनना बहुत पसंद करते है। साथ ही Image Bazaar नामक उनकी कंपनी है, जिसमें वे स्टॉक फ़ोटो और वीडियो बेचते है।



Rafael Rojas

राफेल रोजस जब मेक्सिको से US आये, तब वे बर्तन धोकर अपना गुजारा करते थे। शुरू में उन्हें और उनकी पत्नी को दो वक्त के खाने के लिए बहुत सी जगह काम के लिए घूमना पड़ता था।

Rafael Rojas

बाद में राफेल ने Melaleuca नामक MLM कंपनी से जुड़े और डायरेक्ट सेलिंग करने लगे। राफेल और उनकी पत्नी MLM में असफल रहे, पंरन्तु उन्होंने हार नही मानी।

बाद में उन्होंने Melaleuca कंपनी के सारे रिकॉर्ड तोड़ लिए और वे 2 लाख डॉलर हर महीने कमाने लगे। जिससे उनकी ज़िंदगी पूरी बदल गयी और MLM के कारण वे सफलता की चरम सीमा तक पहुँच गए। आज इनकी कहानी Best MLM Success Story में शामिल है।

Sonu Sharma

सोनू शर्मा भारत के सबसे ज्यादा पॉपुलर MLM Leader है और इनके फॉलोवर की संख्या यूट्यूब से जान सकते है।

Top-MLM-Leaders-Sonu-Sharma

सोनू शर्मा को यूट्यूब पर 90 लाख लोगों द्वारा फॉलो किया जाता है और इनकी हर स्पीच पर करोड़ों में व्यूज होते है।



इन्होंने अपने नेटवर्क मार्केटिंग सफर की शुरुआत Naswiz Retails से की थी, लेकिन बाद में ये वेस्टीज से जुड़ गए, जिसपर बहुत चर्चा भी हई थी।

सोनू शर्मा की पूरी सफलता कहानी, नीचे दी लिंक से पढ़ सकते है।

Gautam Bali

Sonu Sharma, Surekha Bhargava, Mohit Sardana, Siddharth Singh और ऐसे बहुत से बड़े MLM लीडर, इंडस्ट्री में मौजूद है, लेकिन उनसे बड़ा नाम गौतम बाली का है।

Gautam-Bali

गौतम बाली वेस्टीज कंपनी के संस्थापक है और उनके बिज़नेस-माइंड ने वेस्टीज को भारत की नंबर 1 और दुनिया की Top 30 MLM Company में शामिल करवा दिया है।

गौतम बाली द्वारा 2004 में शुरू वेस्टीज कंपनी से लाखों डायरेक्ट सेलर जुड़े है, इसलिए भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में, इनसे ज्यादा सफल व्यक्ति कोई नहीं है और सबसे ज्यादा अमीर भी यही है।



भारत में MLM कंपनी शुरू करने के लिए, हमने गाइड लिखी है।

निष्कर्ष

आखरी मेसेज सभी MLM कर्ताओं के लिए है। आज के समय में हर कोई अपने फायदे के लिए काम करता है और उसमे कोई गलत नही है।

परन्तु कई लीडर झूठ बोलकर, गलत जानकारी देकर लोगों को जबरन अपने नेटवर्क में लाते है। वही ऐसे लोग गरीब और युवाओं को अपना ज्यादा शिकार बनाते है, जिससे कितनों का पैसा और महत्वपूर्ण वक्त बर्बाद होता है।

इसलिए आप अपना काम ईमानदारी से करे और सफलता हाथ नहीं आ रही है, फिर भी सीखते रहे। आज नही तो कल सपने पुरे हो ही जायेगे।

मिलेगी परिंदों को मंजिल, ये उनके पर बोलते है.



रहते है कुछ लोग खामोश, लेकिन उनके हुनर बोलते है .

हमें उम्मीद है, कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और MLM के प्रति प्रोत्साहन मिला होगा। कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो कमेंट में जरूर बताएं।

3 thoughts on “MLM ने बदली जिन्दगी | Network Marketing Success Story in Hindi”

Leave a Comment