MLM कंपनी रजिस्टर कैसे करे? संपूर्ण गाइड

MLM Company Registration Process in Hindi

अगर आप एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी या फिर कोई और कंपनी शुरू करने का सोच रहे है, तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार होगी।


हमने MLM कंपनी शुरू करने के, सभी स्टेप एक पोस्ट में पहले ही बता दिये है, जिसमें कंपनी को रजिस्टर करना भी शामिल है।

इस लेख में हमने MLM कंपनी रजिस्टर करने के लिए ज़रूरतें (Requirements) और स्टेप, विस्तार में बताए है।

भारत में एक डायरेक्ट सेलिंग – MLM कंपनी चलाने के लिए उसे MCA और DPIIT के तहत रजिस्टर करना जरूरी है। इसलिए यह पोस्ट लिखी गयी है, जिसमें आपको MLM कंपनी रजिस्टर करने का पूरा प्रोसेस बतायेंगे।



MLM कंपनी रजिस्टर कैसे करें?

डायरेक्ट सेलिंग, MLM और नेटवर्क मार्केटिंग इन तीनों का मतलब एक ही होता है।

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन 2016 के अनुसार, भारत में डायरेक्ट सेलिंग कंपनी चलाने के लिए MCA यानी (Ministry Of Consumer Affairs) के अंतर्गत रजिस्टर करना जरूरी होता है।

MLM-company-registration-hindi

इसके अलावा Direct Selling Rules 2021 अनुसार, MLM कंपनी का DPIIT (Department for Promotion of Industry and Internal Trade) में भी रजिस्टर होना जरूरी है।

MCA और DPIIT के अंतर्गत रजिस्टर हो जाने पर, कोई भी कंपनी भारत में डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस कर सकती है।

कंपनी रजिस्टर करने से पहले Direct Selling Guidelines 2016 और Direct Selling Rules 2021 जरूर पढ़ लें। इसके अतिरिक्त अपने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की गाइडलाइन भी एक बार जरूर चेक कर लें।



चलिए अब MLM कंपनी रजिस्टर करने की प्रक्रिया समझते है।

कंपनी प्रकार चुनें

भारत में रजिस्टर होने वाली कंपनियां अलग-अलग प्रकार की होती है।

  • Public Limited
  • Private Limited
  • Joint-Venture
  • Partnership Firm
  • One Person
  • Sole Proprietorship
  • Branch Office
  • Non-Government Organization (NGO)

इसमें से Private Limited और Public Limited सबसे कॉमन होती है। लेकिन आपने भी देखा होगा, कि अधिकतर MLM कंपनियां, प्राइवेट लिमिटेड रुप में रजिस्टर होती है।

MLM कंपनी को बतौर Private Limited रजिस्टर करना ज्यादा फायदेमंद है, क्योंकि यहाँ डायरेक्टर के पर्सनल संपत्ति को नुकसान नहीं है, अगर कंपनी दिवालिया भी हो जाये। साथ ही एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अधिकतम 50 शेयर-होल्डर रख सकते है।

जरूरी बातें

आगे हम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर करने के स्टेप जानेंगे, क्योंकि अधिकतर MLM कंपनी फाउंडर के लिए यही स्टेप काम आएंगे।



प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर करने के लिए 2 डायरेक्टर होने चाहिए और कंपनी को MCA के सारे नियम फॉलो करने होंगे।

ऑनलाइन कंपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान है और अधिकतर स्टेप आपको MCA की वेबसाइट पर ही पूरे करने है। लेकिन लगभग सभी लोग, कंपनी रजिस्टर करने के लिए CA (Chartered Accountants) की मदद लेते है। क्योंकि इस कार्य में कोई गलती नहीं करनी होती है और सालाना अपडेट देना होता है, इसलिए CA के द्वारा ही कंपनी रजिस्टर करवाना बेहतर विकल्प है।

Note: आप निचे जो भी फॉर्म ऑनलाइन भरेंगे, उसके लिए Adobe Acrobat Reader DC का ही अपने PC में उपयोग करें, क्योंकि ऑनलाइन PDF फॉर्म भरना इससे आसान रहता है।

MCA Registration Step

किसी कंपनी को MCA के तहत रजिस्टर करने के स्टेप कुछ इस प्रकार है।

Step 1: DSC सर्टिफिकेट पाए

कंपनी रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको MCA की वेबसाइट पर जाकर Digital Signature Certificate (DSC) के लिए आवेदन करना होगा, जिसका फॉर्म MCA की साइट पर मौजूद है या फिर नीचे लिंक से ये फॉर्म देख सकते है।



DSC क्या है?

DSC एक निजी कंपनी के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है और आपको अपने कंपनी के Proposed Director (कंपनी के मुख्य डायरेक्टर) के लिए इसे प्राप्त करना होगा। सभी ऑनलाइन फॉर्म व् ऑनलाइन हस्ताक्षर (Sign) के लिए DSC को उपयोग में लिया जाता है, ताकि पता चल सके की डायरेक्टर ने फॉर्म साइन किया है या नहीं।

Step 2: DIN प्राप्त करे

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आपको Director Identification Number के लिए अप्लाई करना होगा। DIN के बिना Private Limited कंपनी रजिस्टर नहीं कर सकते है।

DIN आधार नम्बर की तरह एक यूनीक नम्बर होता है, जो कंपनी के हर डायरेक्टर की पहचान करता है।

आपको डिजिटल सिग्नेचर के लिए Form-DIR 3 भरना होगा या फिर आप SPICE फॉर्म के साथ इसके लिए अप्लाई कर सकते है।



Step 3: MCA की साइट पर अकाउंट बनाये

अब आपको MCA की साइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। आपको यहाँ अपनी सारी जानकारी भरनी होगी, वही शुरू में आपको अपना यूजर रोल सिलेक्ट करना होगा। जिसमें डायरेक्टर, कंपनी यूजर, मैनेजर का विकल्प शामिल है।

आपको अंत में DSC (Director Signature Certificate) भी अपलोड करना होगा। MCA पर रजिस्टर पेज पर जाने के लिए निचे दी लिंक पर जा सकते है।

Step 4: कंपनी का नाम चुने

DSC और DIN प्राप्त करने के बाद, आपको अपनी MLM कंपनी के लिए एक नाम चुनना होगा। आपको नाम ऐसा चुनना होगा, कि वो पहले से किसी रजिस्टर कंपनी के जैसा ना हो और लुभावना भी हो, क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग लोगो का बिजनेस है।

नाम आरक्षित करने के लिए आपको WEB-RUN (Reserve Unique Name) सर्विस पर जाना होगा, जो की MCA की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आप निचे दी गयी लिंक से WEB-RUN पेज पर जा सकते है।

Step 5: Incorporation Form भरें

कंपनी का नाम आरक्षित करने के बाद आपको कंपनी शुरू करने के लिए Incorporation फॉर्म भरना होगा। यही कंपनी रजिस्टर करने का मुख्य फॉर्म है। Incorporation Form को आप MCA की वेबसाइट पर जाके भर सकते है, Incorporation के लिए INC-32 फॉर्म इस्तमाल होता है।



इसे भरते समय ध्यान रहे, कि आप मांगी गयी सारी जानकारी सही लिखे अन्यथा फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है।

फॉर्म के साथ आपको कुछ दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, रेंट एग्रीमेंट आदि। फॉर्म भरने के दौरान, आपको इन दो डॉक्यूमेंट को भी जमा करवाना होगा।

  • Memorandum of Association (MOA): इस डॉक्यूमेंट में कंपनी के सारा आधारित डेटा होता है।
  • Articles of Association (AOA): इस डॉक्यूमेंट में कंपनी के सभी नियम होते है, जिससे कंपनी चलती है।

उसके बाद आप अपना फॉर्म जमा कर सकते है और कुछ दिन बाद आपको Incorporation Certificate मिल जायेगा।

DPIIT पर रजिस्टर करें

पहले MLM कंपनी के लिए यह स्टेप ज़रूरी नहीं था, लेकिन अब सभी नयी और पुरानी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को DPIIT के तहत रजिस्टर होना होगा।

इसके लिए DPIIT की वेबसाइट dpiit.gov.in पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते है।



FAQ

क्या बिना रजिस्टर किए MLM कंपनी चला सकते है?

नहीं, अगर आप अलग व्यवसाय में है, तो शुरुआत में बिना किसी पंजीकरण के अपनी कंपनी चला सकते है। लेकिन डायरेक्ट सेलिंग व्यापार के लिए पंजीकरण ज़रूरी है और अन्य Direct Selling Rules का पालन करना होगा।

प्राइवेट लिमिटेड MLM कंपनी रजिस्टर करने की फीस कितनी होती है?

प्राइवेट लिमिटेड MLM कंपनी रजिस्टर करने के लिए औसतन 15,000 रुपए और इससे ज्यादा लग सकते है, जिसमें DSC, DIN, नोटरी चार्ज भी शामिल है।

प्राइवेट लिमिटेड MLM कंपनी कितने दिन में रजिस्टर होगी?

आपको अपनी MLM कंपनी का लाइसेंस मिलने में अब 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। क्योंकि अब सारा काम ऑनलाइन होता है, कंपनी रजिस्टर का काम आसान और तेज है।

अकेले कंपनी शुरू कैसे करें?

एक Private Limited कंपनी में न्यूनतम 2 या अधिक सदस्यों द्वारा शुरू की जा सकती है। अगर आप अकेले प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर नहीं कर सकते है। लेकिन आप One Person Company शुरू कर सकते है। One Person Company भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह एक कंपनी है। इनमे काफी सारी समानता है, पर इसे शुरू करने के लिए न्यूनतम 2 सदस्यों को आवश्यकता नहीं होती है।

कंपनी रजिस्टर करने के लिए CA जरुरी है?

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर करते समय ऊपर बताये फॉर्म में CA के डिजिटल सिग्नेचर (DSC) की ज़रूरत होती है और बिना CA के Incorporation फॉर्म फाइल नहीं हो सकता है। इसके अलावा आपको अपनी कंपनी की सालाना रिपोर्ट MCA को देनी पड़ती है, इसलिए भी CA की ज़रूरत पड़ती है।



निष्कर्ष

MLM या कोई भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आसान है, अगर आपके पास सारे ज़रूरी डॉक्यूमेंट है। भारत में कंपनी को शुरू करने से पहले ये जरुर जान ले, कि आपको सरकार के दिए गए निर्देश व नियमों का पालन करना होगा।

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें कमेंट में ज़रूर बताए।

51 thoughts on “MLM कंपनी रजिस्टर कैसे करे? संपूर्ण गाइड”

  1. Agar mlm ka licence le ne ke baad in future kabhi company closed karte hai to kya iski suchna govt ko deni paregi

    Reply
    • हाँ, क्योंकि आपको हर साल बिसनेस रिपोर्ट MCA को देनी पडती है. और जब आप कंपनी बंद कर रहे है, तो यह जानकारी भी साझा करनी होगी.

      Reply
  2. MLM कंपनी को काम करणे के लिये direct selling certificate की आवश्यकता होती है या नाही.
    या फिर ministry of consumer affairs की जो 327 कंपनी की list है उसमे कंपनी का नाम होना जरुरी होता है या नाही.

    Reply
    • मेरी जानकारी में भारत में कोई “डायरेक्ट सेलिंग सर्टिफिकेट” नहीं होता है. बस जब कंपनी MCA पर रजिस्टर होती है, तब उन्हें बताना पड़ता होगा, कि हम डायरेक्ट सेलिंग / MLM से है. हाँ, 327 कंपनी में MLM कंपनी का नाम होना अनिवार्य है.

      Reply
      • डायरेक्ट सेलिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए मल्टी लेवल मार्केटिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए क्या कंपनी को किसी भी तरीके का कोई टाइम की बॉउंडेशन होती है कि इतने समय के बाद में कंपनी का रजिस्ट्रेशन होगा पहले कंपनी को इतने साल तक फील्ड में काम करके दिखाना होगा

        Reply
        • नहीं ऐसा जरुरी नही है. कंपनी को डायरेक्ट सेलिंग शुरू करने से पहले MCA को रिपोर्ट करता होगा.

          Reply
  3. Direct selling k name per ye log paisa lete hai aur product dete hai but per month fix amt.dene ka vada krte hai wo kaise possible hai

    Reply
  4. Meri ek mlm company h max business consultancy pvt.ltd.
    Ye mca se regd hai,udhog adhar se v,iso certified h
    But mera company ka name 327 k list me nhi h aisa kyu

    Reply
    • At the time of registration, aapko show karna padta hai, ki ye direct selling company hogi.. iske sath company ko direct selling guideline follow karni hoti hai.. jisme 3 log grievance department me hone chahiye, ese bahut se rule aapko dekhne hoge.

      Reply
  5. जो कंपनियां हर महीने पैसे देने का वादा करती हैं क्या वह डायरेक्ट सेलिंग में मल्टी लेवल मार्केटिंग में आती हैं क्या वह गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही हैं

    Reply
    • जो हर महीने पैसे देने का वडा करती है, वो फ्रॉड पिरामिड स्कीम में आती है. डायरेक्ट सेलिंग / MLM में इनकम हमेशा प्रोडक्ट की बिक्री पर ही मिलती है

      Reply
  6. Sir namste, me bhi isi prakar ka (service based) business shuru karna chahta hu, plse help me, mujhe sabse pahle shuruwat kha se shuru karni hogi.. Plse help me…

    Reply
  7. sir,mujhe koi miss information de kar mujhse ek ayurveda product ka centar kholwata h,fir kuch hi din bad usi company ki ek nai center mere bagal mai khol di jati h..jo company k niyam k virudh h..iski sikayat maine company se ki but mujhe koi v suchna nahi mila avi tak….ab mujhe apse janna h ki ab mai company ki sikayat kaise karu or kahan karu..i request you sir pls suggest me…

    Reply
    • अगर कंपनी रिप्लाइ नहीं दे रही, मतलब अब कंपनी से बात करने का मतलब नहीं है।
      कंपनी ने औपचारिक रूप से आपको ब्रांच/सेंटर दिया है और फिर किसी और को आपके पास मे ही ब्रांच दे रही है, तो आप दोनों को मिलकर कंपनी के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। आप कंपनी के खिलाफ़ FIR कर सकते है।

      Reply
  8. सर मुझे एक MLM कंपनी खोलना है जो MCA Guidelines Rules के तहत मेरा पूर्ण रूप से रजिस्टर्ड हो ताकि मार्केट मे काम करने के लिए गवर्मेन्ट रूल्स मे कोई प्रॉब्लम न हो। और हर पेपर legal तरह से मेरा रजिस्टर्ड हो। मुझे E Commerce Business Portal के साथ साथ MLM कंपनी बनाना है और सिस्टम से पोर्टल भी चलाना हैं और mlm कंपनी मे नाम भी कमाना है और पैसा भी कमाना है साथ मे अपने Portal को पूरे India मे ग्राहक बना कर portal ग्राहक फायदा देते हुए अपने को भी पैसा कमाना है।
    मुझे Idea दे की mlm के लिए जो पेपर ready होगा व्व कहा से होगा और कौन करेगा।

    Reply
  9. क्या यह संभव है ? की एक कंपनी। भारत के किसी भी राज्य से। कोई भी सामान। (जो लीगल रूप से किसी व्यक्ति अथवा कंपनी द्वारा बेचा जा रहा हो )और उसको खरीद कर। कहीं भी हिंदुस्तान के अंदर। बेचना संभव हो (जैसे एक कम्पनी सुपरशक्ती दिल्ली में रजिस्टर्ड है असम से चाय खरीद लुधियाना में बेचते हैं लुधियाना से कपडा खरीद कर बिहार मे बेचती है दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक समान खरीद यु मे बेचती है

    Reply
    • हाँ, अगर पिछले विक्रेता की अनुमति हो और बिज़नेस ऐसे ही तो होता है।

      Reply
  10. Sir ek mlm company h jiska registration nhi h mene food.raj.nic. ki list me dekha per nhi mila
    Kya me uske khilaf FIR ker sakta hu lekin uska cmd ka name or contact no. Or uska address Uski website per nhi h
    Website multiproduct.net

    Reply
    • direct nahi kar sakte.. Aap puri details nikale company ke baare me, MCA ki website par check kare ek baar. fir koi action le..

      Reply
  11. Sirji Namskar,
    ek sawal hai , agar koi mlm company binary plan me ek product ex. water filter jo market me 8000/- ka milta hai, wo product mlm concept me yadi 15000/- ka bech rahe hai , with same quality to kya ye froud ho sakta hai…

    Reply
    • कंपनी अगर बाइनरी प्लान पर है, जुडने के तुरंत बाद वो 15,000 रुपये का प्रॉडक्ट खरदीना जरूरी है और निश्चित लोगों को जोड़ने पर कंपनी निश्चित राशि देने का वादा करती है, तो बेशक वो कंपनी मनी-सर्कुलेशन फ्रॉड कर रही है और पिरामिड स्कीम है। पर दुख की बात है, कि हमारी सरकार ऐसी कंपनी पर जल्दी कार्यवाही नहीं करती है।

      Reply
  12. सर मेरी कंपनी का mca ka रेजिस्ट्रेशन पुरा हुआ है पर मुझे idsa के लिस्ट मे रजिस्टर karna है तो क्या karna पडेगा plz हेल्प me

    Reply
    • डायरेक्ट सेलिंग कंपनी सरकारी रूल्स के अनुसार रजिस्टर्ड करने के लिए क्या-क्या कागज लगाए जाते हैं किसी कंपनी का पता लग सके कि कंपनी लीगल है या नहीं
      यह बताएं हमें.

      Reply
    • डायरेक्ट सेलिंग कंपनी सरकारी रूल्स के अनुसार रजिस्टर्ड करने के लिए क्या-क्या कागज लगाए जाते हैं किसी कंपनी का पता लग सके कि कंपनी लीगल है या नहीं
      यह बताएं हमें.

      ………कोई भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का पता कैसे लगाएं की कंपनी लीगल है या नहीं कंपनी के कौन से कागज को चेक किया जाना चाहिए इससे पता लग सके कि कंपनी मार्केट के अंदर सरकारी टूल्स के अंदर लीगल तरीके से काम कर रही है

      Reply
      • Direct Selling Rules 2021 ke according, Inn Compliance Documents ki jarurat hoti hai…

        CERTIFICATE OF INCORPORATION
        MEMORANDUM OF ASSOCIATIOND
        PAN CARD
        TAN NUMBER
        GST REGISTRATION
        GST RETURNS
        IT RETURN
        AUDIT REPORT AND BALANCE SHEET
        CERTIFICATE OF IMPORTER-EXPORTER CODE
        FSSAI LICENSE
        CERTIFICATE OF REGISTRATION OF TRADEMARK
        ARTICLES OF ASSOCIATION
        DECLARATION
        LIST OF DIRECTORS
        NODAL OFFICER

        Reply
  13. Sir NGO (Society / Trust) Direct Selling या Network Marketing का Business कर सकती है क्या ?
    हा – तो कैसे
    नही तो – Charity Commissioner के site पर NGO को business करने का प्रावधान क्यू है.
    Dear sir, this is challenging question but related your field.
    If any suspense, please you can contact may be mail ID.
    Thanks & Good by…..

    Reply
    • कर सकते है, पर आप किसी तरह से करना चाहते है यानि प्रॉडक्ट और प्लान क्या रहेगा यह पहले समझना जरूरी है।

      Reply
      • कोई भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का पता कैसे लगाएं की कंपनी लीगल है या नहीं कंपनी के कौन से कागज को चेक किया जाना चाहिए इससे पता लग सके कि कंपनी मार्केट के अंदर सरकारी टूल्स के अंदर लीगल तरीके से काम कर रही है

        Reply
  14. सर क्या एक ngo बाएनरी से मलम में वर्क कर सकता ह क्या जिसमे ज्वाइनिंग पर मेंबर के हिसाब से रखना चाहए

    Reply
  15. क्या प्रोडक्ट खरीद कर टीम के माध्यम से लोगों को बेच सकते हैं और जो प्रोडक्ट बचेगा उसी के माध्यम से लोगों को कमीशन दे सकते हैं मैं सेल्फ बिजनेस की बात कर रहा हूं कोई एमएलए कंपनी की बात नहीं कर रहा

    Reply
  16. सर ये MCA की 327 कंपनी लिस्ट क्या है
    जरा समझाएंगे आप।
    मै समझ नही पाया

    Reply
    • कुछ साल पहले Consumer Affairs लिगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की लिस्ट निकालती थी, लेकिन पिछले दो सालों से यह अपडेट नहीं हुई है और इसमें 450+ कंपनी का नाम है। इसमें नाम होना अब ज़रूरी नहीं है।

      Reply
      • Sir hum ek private limited direct selling company open krna chahte hai, PartnerShip pe to usme sher kaise distribute kare. Kya kisi ragistration ek person apne name se karata hai to mujhe future problem. Aa skti hai ?
        Plz reply

        Reply

Leave a Comment