Kanwhizz क्या है? Real or Fake Company?

Kanwhizz Company Details in Hindi: इस लेख में हम Kanwhizz नामक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का रिव्यू करेंगे। जिसमें हम Kanwhizz की कंपनी प्रोफाइल, Income Plan और Products के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

तो चलिये शुरू से जानते है, Kanwhizz के बारे में।

Kanwhizz क्या है?

Kanwhizz Industries Limited एक प्रॉडक्ट आधारित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जोकि MCA के अंतर्गत 8 मार्च, 2016 को रजिस्टर हुई। इस कंपनी का हेड ऑफिस बरेली, उत्तर प्रदेश में स्थित है।

kanwhizz plan in hindi

कन्हैया कुमार कंपनी के चेयरमैन और आशीष महाजन वर्तमान डायरेक्टर है। Kanwhizz सबको बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़कर पैसे कमाने का मौका देती है। कंपनी के पास लगभग 42 प्रॉडक्ट है, जिन्हें बेचकर कमाई कर सकते है।

Kanwhizz से जुडने के बाद और लोगों को भी इसमें जॉइन करवाना होता है, जिससे उनकी ख़रीददारी पर भी कुछ कमीशन इनकम मिलेगी।

Kanwhizz लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक रह चुकी है।

Kanwhizz Industries से जुड़ने के लिए, आपको कुछ कानूनी पहचान प्रमाण जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते की आवश्यकता होती है और कंपनी के प्रॉडक्ट को खरीदना होता है।

Kanwhizz Industries Profile

NameKanwhizz Industries Limited
CINU74120UP2016PLC077007
DirectorsASHISH MAHAJAN, KANHAIYA GULATI, AMIT MAHENDRU
Incorporation Date08 March 2016
Websitewww.kanwhizz.in
Head officeBareilly, UP
Email[email protected]
Product CategoriesFMCG, Wellness, Agriculture, Accessories

Kanwhizz Products

Kanwhizz Industries पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, हाउस होल्ड, परिधान, एग्रीकल्चर और आदि श्रेणी के प्रॉडक्ट प्रदान करती है। अधिकतर MLM कंपनी की तरह Kanwhizz के प्रॉडक्ट भी अन्य ब्रांड की तुलना में ज्यादा महँगे है और प्रॉडक्ट पैकेजिंग अनुसार सामान्य लगते है।

kanwhizz products

Kanwhizz से जुडते समय 1000 BV के प्रॉडक्ट लेना जरूरी है।

Kanwhizz Income Plan

Kanwhizz कुल 8 प्रकार की इनकम प्रदान करती है, जो कि निम्नलिखित है।

  1. Retail Income
  2. Matching Bonus Income
  3. Monthly Sales Bonus
  4. Leadership Bonus
  5. Director Club Bonus
  6. Chairman Club Bonus
  7. Car/House Fund
  8. Travel Fund

ध्यान रखें, शुरू में आपको ये सभी इनकम नहीं मिलने वाली है। हर इनकम को हासिल करने के लिए कुछ शर्ते पूरी करनी होती है।

इन सभी इनकम को समझने से पहले हमें BV के बारे में जानना चाहिए।

BV का फुल फार्म Business Volume होता है, यह कंपनी की खुद की मुद्रा यूनिट है। 1 BV लगभग 2 रुपए के बराबर होती है और BV कुछ प्रकार की इनकम की गणना करने के काम आती है।

Kanwhizz Real or Fake?

Kanwhizz एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो हेल्थ और पर्सनल केयर प्रोडक्ट बेचती है। लेकिन इस कंपनी का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है और अन्य बड़ी MLM कंपनी जैसे वेस्टिज, मोदीकेयर, माई लाइफ़स्टाइल और RCM की तुलना में काफ़ी छोटी है।

सवाल-जवाब

Kanwhizz Industries से जुड़ने की कितनी फीस लगती है?

Kanwhizz Industries से जुड़ने की कोई फीस नहीं लगती है। डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अनुसार कोई भी कंपनी जॉइनिंग फीस नहीं ले सकती है। लेकिन कुछ राशि के प्रॉडक्ट खरीदने जरूरी है।

Kanwhizz Industries से कैसे जुड़े?

कंपनी से जुड़ने के लिए आप किसी पुराने डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते है और कंपनी में आसानी से जुड़ सकते है। कंपनी में जुड़ने के लिए कानूनी प्रमाण पत्र की जरूरत होती है, जो कि होना अनिवार्य है।

Kanwhizz Industries में क्या लोगों को जोड़ना होता है?

Kanwhizz Industries में लोगों को जोड़ना आपके ऊपर निर्भर करता है। इसके अतिरिक्त आप प्रॉडक्ट बेच कर मुनाफा कमा सकते है, लेकिन लोगों को जोड़कर ज्यादा इनकम पाई जा सकती है।

Kanwhizz में काम करना चाहिए या नहीं?

यह फैसला आपका अपना होना चाहिए। Kanwhizz एक MLM कंपनी है और MLM की सफलता दर बहुत कम है। इसके बाद इसमें आपको लगातार 3 से 4 साल मेहनत करके बड़ी टीम बनानी होगी। आपको यहाँ बहुत सारी स्किल की जरूरत होगी और उसके बाद ही आप इसमें काम अच्छे से कर पाएंगे।

शेयर करे : Share It

1 thought on “Kanwhizz क्या है? Real or Fake Company?”

  1. I have got a very bad experience with this company l deposited approx Rs 70.000/-four years ago the member who invited me here told me that you will get 2750/- per month but I am not getting it in fact my principal Amount Rs 70,000/- is also not returned by the company. What to do. I’m very much disappointed.

    Reply

Leave a Comment