Modicare Company Business Plan Details in Hindi: आज की इस पोस्ट में आपको हम Modicare Business के बारे में बतायेंगे।
Modicare भारत की एक प्रसिद्ध डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जिसे शुरू हुए 2 दशक हो चुके है और अभी भी अपना विस्तार कर रही है। Modicare Spirulina और Well Noni Juice इसके प्रचलित प्रॉडक्ट है।
इस लेख में आपको निम्न बिन्दुओं पर जानकारी मिलेंगी।
- Modicare Company Profile
- Modicare Business Plan
- Modicare Income Plan
- Modicare Products Review
Modicare Kya Hai?
Modicare एक भारतीय MLM कंपनी है, जो हेल्थ, FMCG और बीयूटी से जुड़े प्रॉडक्ट बेचती है। Modicare की शुरुवात 1996 में हुई थी और इसका हेड ऑफिस देश की राजधानी दिल्ली में है, Modicare के संस्थापक समीर मोदी है।
Modicare दिल्ली से MCA के अंतगर्त रजिस्टर है और लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है। Modicare, IDSA Member list में भी शामिल है।
MLM कंपनी होने के कारण कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म, उम्र या लिंग का Modicare से बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ सकता है। Modicare में डायरेक्ट सेलर को Consultant कहा जाता है।
अब हम इसके बिजनेस प्लान को समझते है।
Modicare Business Plan
Modicare एक MLM कंपनी है, इसलिए इसमें आपको मुख्यत 2 काम करने होते है।
1. प्रॉडक्ट खरीद व बिक्री
Modicare में आपको पहले कंपनी के प्रॉडक्ट को खरीदना होगा और उन्हें आगे बेचना होगा। यानी आपको बतौर रिटेलर Modicare के लिए काम करना होगा। जिसमें कंपनी आपको MRP से कम कीमत (DP) में सामान देगी और आपको उस सामान को आगे MRP पर बेचना है, जिससे आपको हर एक प्रॉडक्ट बेचने पर कुछ मुनाफा मिलेगा। इसे हम रीटेल प्रॉफ़िट कह सकते है।
जैसे की किसी प्रॉडक्ट की MRP 300 रुपए है, तो Modicare से जुड़ने के बाद आपको वह प्रॉडक्ट 260 रुपए में ही मिलेगा।
अब आप उस प्रॉडक्ट को किसी को भी 300 रुपए की MRP पर बेच सकते है, जिससे आपको 40 रुपए का मुनाफा होगा। इस तरह आपकी पहली इनकम Modicare में हो सकती है।
2. रिक्रूटमेंट
प्रॉडक्ट खरीद और बिक्री के बाद Modicare से इनकम करने का दूसरा तरीका रिक्रूटमेंट है, यानि ओर लोगो को जोड़ना।
नेटवर्क मार्केटिंग में आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो को कंपनी से आपकी डाउनलाइन में जोड़ना होता है, जिससे जब भी आपकी डाउनलाइन में प्रॉडक्ट खरीद होगी, उससे कुछ प्रतिशत मुनाफा आपका भी होगा।
ध्यान रखें, आपको पैसा डाउनलाइन में सिर्फ लोगों को जोड़ने पर नहीं मिलेगा, बल्कि डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट खरीद पर कमीशन निकलता है। इसलिए डाउनलाइन में ऐसे लोगो को जोड़े, जो नियमित कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदे।
रिक्रूटमेंट से पेसिव इनकम की संभावना बढ़ती है। क्योकि जब आपकी डाउनलाइन की डाउनलाइन में भी प्रॉडक्ट खरीद होगी, तो उसको कमीशन भी आपको मिलेगा।
How to Join Modicare?
Modicare से जुड़ने के लिए आप किसी भी Modicare Conusltant (डायरेक्ट सेलर) की मदद ले सकते है। जिससे आपको बतौर स्पॉन्सर उनसे मदद मिलती रहेगी। वही अगर आप किसी को नही जानते है, तो आप Modicare की ऑफिसियल साइट पर जाकर ऊपर ही ऊपर लिखे “Become A Conusltant” पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
फॉर्म भरते समय आपको अपनी जानकारी उन्हें बतानी होगी, जिसमे आधार नंबर, आपका पता, पिनकोड, पेन कार्ड नंबर, ईमेल ID और फ़ोन नंबर भी शामिल है।
जुडने के बाद आपको कुछ Modicare के प्रॉडक्ट खरीदने होंगे।
Modicare Products
Modicare की प्रॉडक्ट लिस्ट बहुत लंबी है। जिसमे हेल्थ, फ़ूड, बीयूटी, हाउसहोल्ड, ज्वेलरी जैसे सैकड़ो प्रॉडक्ट शामिल है।
Modicare के प्रॉडक्ट पैकेजिंग अनुसार में उचित क्वालिटी के लगते है और कीमत के तहत अधिकतर मार्केट में मौजूद कंपनी से किफ़ायती है।
आप Modicare के सभी प्रॉडक्ट की सूची MRP, PV और BV के साथ देखना चाहते है, तो नीचे दी लिंक पर क्लिक करें।
Modicare अपने डायरेक्ट सेलर के लिए नियमित Catalogue जारी करती है, जिसमें Modicare के प्रॉडक्ट के फीचर और विस्तार में जानकारी दी होती है, जिसे डायरेक्ट सेलर बतौर मार्केटिंग टूल भी उपयोग कर सकते है।
Modicare की नवीतम Catalogue देखने और डाउनलोड करने के लिए नीचे दी लिंक पर क्ल्कि करे।
Modicare Income Plan
Modicare कंपनी 10 प्रकार की इनकम प्रदान करने का वादा है, जो कि निम्नलिखित है,
- Saving On Consumption (20%)
- Retail Profit (20%)
- Accumulative Performance Bonus (7% – 16%)
- Director Bonus (4%)
- Team Builder Bonus (14%)
- Leadership Productivity Bonus (15%)
- Dream Travel Fund (3%)
- Dream Vehicle Fund (5%)
- Dream House Fund (3%)
- Atoot Bandhan Bonus (2%)
ध्यान रखें, शुरू में आपको सारी इनकम नहीं मिलने वाली है। हर एक इनकम पाने के लिए कुछ शर्ते और लेवल है, जिन्हें पार करने के बाद ही आपको वह इनकम मिलेगी।
हमे उम्मीद है, कि आपको हमारी इस पोस्ट से जरुरी जानकारी Modicare के बारे में जानने को मिली होगी और Modicare Business in Hindi समझ आ गया होगा।
अगर कोई भी सवाल या सुझाव है, तो हमे कमेंट में जरूर बताये।
bahut he badiya article share kiya hai apne.
Plan kya sir
Contact to me for information about modicare
Modicare ka full plan janane k liye mujhe call kijiye 8434424722
Apne bahut ache se btya super
एक महीने कितने का सामान खरीदने पड़ेगा
ओर मेंबर बन्नानी का क्या नियम है
बहुत अच्छा प्लान है । बस थोड़ी mahnant का काम है
Modicare Ka best income plan kya hai ? Hindi main btayie.