Crizer Network की पूरी जानकारी | धोखा या मौका

इस लेख में हम आपको Crizer Network नामक नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानकारी देंगे। Crizer Network क्या है, Company Details, Auto Pool Plan और Product Package के बारे में भी जानेंगे।

Crizer Network Real है या Fake? इस सवाल का जवाब भी आपको इस लेख में जानने को मिल जाएगा।


तो चलिये शुरू से जानते है।

Crizer Network क्या है?

Crizer Network डिजिटल प्रॉडक्ट आधारित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है।

लोग Crizer Network और Crizer World में भ्रमित हो जाते है। Crizer World, 2019 में स्कॉटलैंड से हुई थी और यह Crowd Funding मॉडल के अनुसार नेटवर्क मार्केटिंग प्लान चलाती है।



जबकि Crizer Network डिजिटल प्रॉडक्ट और Auto Pool प्लान आधारित एक भारतीय कंपनी है।

crizer world review

Crizer Network और Crizer World के बीच में क्या रिश्ता है, इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन दोनों का लोगो (Logo) व लेवल के नाम एक समान है।

इस लेख में हम सिर्फ Crizer Network की बात करेंगे।

Crizer Network 24 मार्च, 2021 को MCA के अंतर्गत रजिस्टर् हुई है। अनिल सुरेश शर्मा और विपुल कुमार बविसकर इस कंपनी के डायरेक्टर है।

इस कंपनी का ऑफिस गुजरात के सूरत शहर में स्थित है। Crizer Network खुदकों सबसे ज्यादा तेजी से विकासशील और Auto Pool नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी बताती है।



Crizer Network Company Details

Registered NameCRIZER TECHNOLOGIES INDIA PRIVATE LIMITED
CINU72900GJ2021PTC121564
Incorporation Date24 March 2021
DirectorANIL SURESH SHARMA, VIPUL KUMAR BAVISKAR
Address216, Raj World, Opp Nilkanth Residency District Surat Surat Surat GJ 395009 IN
Email[email protected]
Websitecrizer.network, crizer.website

Joining & Products Package

जॉइनिंग और प्रॉडक्ट पैकेज के बारे में समझने से पहले हमें कंपनी के एक मुख्य पहलू CP के बारे में समझना चाहिए।

CP का फुल फॉर्म Crizer Point होता है। यह कंपनी की एक प्रकार की मुद्रा यूनिट है, जिसका प्रयोग इनकम की गणना के लिए होता है। 1 CP लगभग 80 रुपए के बराबर होती है।

कोई भी Crizer Network से बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है। Crizer Network से जुड़ने के लिए, आपको कुछ कानूनी पहचान प्रमाण, जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते की आवश्यकता होती है और ID एक्टिवेट कराने के लिए कंपनी के प्रॉडक्ट पैकेज को खरीदना होता है।

कंपनी कुल 9 प्रकार के प्रॉडक्ट पैकेज उपलब्ध करवाती है जिसे खरीद कर आप कंपनी में अपनी ID एक्टिवेट करा सकते है। नीचे दिए गए टेबल से आप यह देख सकते है, कि किस पैकेज का कितना मूल्य हैः

PackagePriceCP (Crizer Point)
Crizer2400 Rs30 CP
Sapphire3200 Rs40 CP
Ruby8000 Rs100 CP
Emerald40000 Rs500 CP
Diamond80000 Rs1000 CP
Crown400000 Rs5000 CP
Bronze800 Rs10 CP
Silver7200 Rs90 CP
Gold28000 Rs350 CP

इन पैकेज में निम्न डिजिटल टूल मिल सकते है। जितना महंगा प्रॉडक्ट पैकेज लेते है, उतने ज्यादा डिजिटल टूल दिये जाते है।



  • Personal / Company Details
  • 50 Showcase Images
  • 10 Video
  • 50 Products
  • 30 Services
  • Inquiry Option
  • Customize Theme / Fixed Theme
  • Unlimited Share
  • Quick Call/msg/whatsapp
  • Quick Social media access
  • Reviews & Rating
  • Share QR Code
  • Share Bank/UPI detail
  • Lead generation
  • Contact Us Form
  • Company Page
  • Social Promotion Tool

Bronze, Silver व Gold पैकेज में कुछ ट्रेनिंग कोर्स उपलब्ध कराये जाते है।

Crizer Network Compensation Plan

कंपनी अपने इनकम प्लान कुल 4 प्रकार की इनकम देती है, जोकि निम्नलिखित है।

  1. Booster Income
  2. Team Activation Bonus
  3. Business Bonus
  4. Autopool Income

तो, चलिए ऊपर दी गई इनकम को विस्तार से समझते है।

1. Booster Income

इस इनकम के तहत अगर आप अपने डायरेक्ट डाउनलाइन में प्रॉडक्ट पैकेज की खरीद करवाते है, अर्थात किसी की ID एक्टिवेट करवाते है, तो उस प्रॉडक्ट पैकेज के CP का 50 प्रतिशत CP आपको इस इनकम के रूप में मिलता है।

उदाहरणः मान लेते है, आपके डाउनलाइन में राम एक डिस्ट्रीब्यूटर है, जिसने 30CP का पैकेज लेकर अपनी ID एक्टिवेट की, तो इस प्रकार 30CP का 50 प्रतिशत 15 CP (भारतीय रुपयों में 1200 रुपए) इस इनकम के रूप में आप को मिलते है।



2. Team Activation Bonus

इस इनकम के अनुसार डाउनलाइन के आठवे लेवल तक किसी भी डाउनलाइन द्वारा प्रॉडक्ट की खरीद करवाने पर प्रति डाउनलाइन कुछ इनकम आपको मिलती है।

नीचे दिए गए टेबल द्वारा यह देख सकते है, कि किस लेवल के डाउनलाइन द्वारा एक प्रॉडक्ट की खरीद करवाने पर कितने रुपए इस इनकम के रूप में मिलते है।

Level Team Activation Bonus (in Rupees)
1100
2100
380
480
560
660
740
840

जैसे अगर आपका डायरेक्ट डाउनलाइन प्रॉडक्ट की खरीद करवाता है, तो प्रति प्रॉडक्ट की खरीद पर आपको 100 रुपए इस इनकम के रूप में मिलते है।

3. Business Bonus

इस इनकम में कंपनी द्वारा कुछ निर्धारित CP की शर्त तय की गई है, जिसे पूरा करके कंपनी में लेबल तथा इनकम पाई जा सकती है ।

नीचे दिए गए चार्ट से आप यह जान सकते है, कि कितनी CP करने पर कंपनी द्वारा इस इनकम के रूप में कितनी इनकम दी जाती है और कौन सा लेवल दिया जाता है।



#लेवल नामटीम टॉप-अप (CP में)रिवार्ड (CP में)रिवार्ड (रुपये में)
1Leader3,000504,000
2Sr. Leader15,00025020,000
3Manager30,00062550,000
4Sr. Manager1,50,0001,8751,50,000
5Director3,00,0002,5002,00,000
6Sr. Director15,00,00012,50010,00,000
7Champion30,00,00025,00020,00,000
8Tycoon1,50,00,0001,25,0001,00,00,000

जैसा कि चार्ट में देखा जा सकता है, कि 3,000 CP का टॉप-अप यानि कुल बिजनेस करने पर Leader नामक उपाधि मिलती है और 4000 रुपए इस इनकम के रूप में मिलते है।

4. Autopool Income

इस Autopool इनकम को कंपनी की सबसे बड़ी इनकम माना जाता है।

इस इनकम को पाने के लिए 3 के गुणांक में टीम बनानी होती है। यह इनकम कुल 6 पूलों में होती है। पहले पूल में एंट्री लेने के लिए ID को एक्टिवेट कराना होता है, अर्थात 30 CP का प्रॉडक्ट पैकेज लेना होता है और अन्य पूलों में एंट्री पाने के लिए अन्य प्रॉडक्ट पैकेज को खरीदना होता है।

इस Autopool के कारण कंपनी में जब भी कोई नया खाता खुलेगा, वह आपके डाउनलाइन में अपने आप आ जाएगा और इस प्रकार हर 3 के गुणांक के अनुसार टीम पूरी होने पर कुछ इनकम मिलती है।

यह ऑटो पूल इनकम कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ने की गति पर निर्भर करती है।



Crizer Network Review

Crizer Network पर अगर हमारे निजी रिव्यु की बात करें, तो यह पूरी तरह से नकारात्मक है।

Crizer Network का Auto Pool प्लान लुभावना और आसानी से लोगो को जोड़कर पैसे कमाने का तरीका लगता है।

लेकिन अगर इसके प्रॉडक्ट पैकेज की बात करें, तो लोगो का पैसा बर्बाद हो रहा है। डिजिटल प्रॉडक्ट के नाम पर Crizer Network कुछ प्रोफाइल टेम्पलेट, अन्य डिजिटल प्लगइन और ट्रेनिंग कोर्स देने का दावा करती है, जिनकी वास्तविक कोई कीमत नहीं है।

ट्रेनिंग कोर्स के बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन अन्य सभी प्लान में मिलने वाले डिजिटल प्रॉडक्ट आपको अन्य वेबसाइट इंटरनेट पर मुफ्त में देती है, जबकि Crizer Network में हज़ारों में राशि ली जाती है।

पिरामिड स्कीम

Crizer Network के डिजिटल प्रॉडक्ट की वास्तिविक कीमत इतनी नहीं है, इस अनुसार Crizer Network एक पिरामिड स्कीम है। जो लोगों से बड़ी राशि में डिजिटल प्रॉडक्ट के नाम पर पैसा ले रही है और उसी पैसों को Auto Pool Plan के नाम पर लोगो में घुमा रही है।



यह एक Money-Circulation Pyramid Scheme है। इसके अतिरिक्त डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन में भी कई तरिके की ऑनलाइन सर्विस आधारित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को पाबंधित किया गया है।

इसलिये हमारी राय अनुसार इससे दूर ही रहें और पैसे कमाने के लिए किसी भी स्कीम से जुड़ने से पहले अच्छे से रिसर्च करें।

Categories MLM

Leave a Comment