Darjuv9 क्या है? Real or Fake Company?

इस लेख में आपको Darjuv9 नामक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में जानकारी देंगे। जिसमें हम Darjuv9 Company Profile, Business Plan और Products के बारे में बात करेंगे।

Darjuv9 का दावा है, की केमिकल-फ्री भारत बनाने के मिशन पर है, जिसमें डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से नये डिस्ट्रीब्यूटर और उपभोक्ता को कंपनी से जोड़ा जाता है। चलिए फिर Darjuv9 का पूरा विश्लेषण करते है।


Darjuv9 क्या है?

Darjuv9 एक प्रॉडक्ट आधारित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जोकि 28 मार्च, 2018 को MCA के अंतर्गत रजिस्टर हुई है। इसका रजिस्टर नाम DARJUV9 ENTERPRISES PRIVATE LIMITED है।

darjuv9 review

जितेंद्र डागर Darjuv9 के संस्थापक (Founder) है और संजीव हुड्डा व अभय गहलोत कंपनी के वर्तमान डायरेक्टर है।

Darjuv9 का हेड ऑफिस नई दिल्ली में स्थित है और कंपनी के पास खुद का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, जो कि फरीदाबाद में स्थित है।



Darjuv9 के पास हैल्थ केयर, पर्सनल केयर और FMCG प्रॉडक्ट है। केमिकल फ्री प्रॉडक्ट और ऑर्गेनिक (Organic) प्रॉडक्ट का उत्पाद करना कंपनी का मुख्य मकसद है। साथ ही इनका दावा है, कि इनके प्रोडक्ट GMP, HACCP, USFDA और FSSAI से प्रमाणित है।

पढ़िए: Kanwhizz क्या है

Darjuv9 Joining

कोई भी Darjuv9 से बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है। Darjuv9 से जुड़ने के लिए, आपको कुछ कानूनी पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते की आवश्यकता होती है और कंपनी के प्रॉडक्ट पैकेज को खरीदना होता है।

कंपनी कुल चार प्रकार के प्रॉडक्ट पैकेज उपलब्ध करवाती है, जिसे खरीदकर कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बना जा सकता है।

  1. Super Tox Out: 1250 Rs
  2. Personal Care Package: 2499 Rs
  3. Personal Wellness Combo: 4500 Rs
  4. Power Pack Probiotic Revolution Kit: 9999 Rs

प्रॉडक्ट पैकेज के अलावा 500 PV के प्रॉडक्ट खरीद कर भी डिस्ट्रीब्यूटर बना जा सकता है।



Darjuv9 Products

Darjuv9 के प्रॉडक्ट की बात करें, तो यह डायरेक्ट सेलिंग कंपनी केमिकल-फ्री और आर्गेनिक प्रॉडक्ट को बढ़ावा देने की बात करती है।

Darjuv9 की तुलना अगर अन्य डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से की जाए, तो बेशक इसके प्रॉडक्ट अधिकतर MLM कंपनी से बेहतर है। Darjuv9 के प्रॉडक्ट की पैकेजिंग काफी अच्छी है और यह एक मध्यम रेंज के प्रॉडक्ट उपलब्ध करवाती है, जिससे डायरेक्ट सेलर और उपभोक्ता के पास खरीददारी के ज्यादा विकल्प होते है।

कीमत जाँचने के लिए हमने कुछ रिटेल कंपनी से Darjuv9 के प्रॉडक्ट की तुलना की है और कही हद तक Darjuv9 के प्रॉडक्ट किफायती है। अगर DP (Distributor Price) पर Darjuv9 के प्रॉडक्ट खरीदकर MRP पर बेचते है, तो भी डिस्ट्रीब्यूटर को अच्छा फायदा हो सकता है।

फिर भी हमारी सलाह है, कि स्वयं प्रॉडक्ट को जाँचे और फिर इससे बतौर डायरेक्ट सेलर जुडने का फैसला लें।

पढ़िए: Gyan Kamao क्या है?



Darjuv9 Income Plan

Darjuv9 का इनकम प्लान काफ़ी बड़ा है, जिसमें कुल 16 इनकम मौजूद है।

  1. Retail Profit
  2. Consumer Club Bonus
  3. Retailer Club Bonus
  4. Introductory Bill Bonus
  5. Performance Bonus
  6. Two Wheeler Fund
  7. Training Support Fund
  8. Four Wheeler Fund
  9. Residential Training Program Fund
  10. House Fund
  11. Luxury Domestic Trip
  12. Luxury International Trip
  13. Leadership Bonus
  14. President Club Bonus
  15. Mentorship Bonus
  16. Cross Sponsoring Distributorship

शुरुआत में ये सभी इनकम नहीं मिलती है, बल्कि हर इनकम को हासिल करने की कुछ शर्ते होती है, जिन्हें पूरा करना बेहद ज़रूरी है।

इसके अलावा निम्न डिस्ट्रीब्यूटर रैंक भी हर व्यक्ति को परफ़ॉर्मेंस अनुसार दिये जाते है।

Darjuv9 Ranks

पढ़िए: B Love Network क्या है? 

Darjuv9 Real or Fake Company?

हमें उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से आपको Darjuv9 के बारे में समझ आ गया होगा।



Darjuv9 एक रियल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो भारत में रजिस्टर है और पूरी तरह से लीगल भी है। साथ ही इस कंपनी के प्रोडक्ट भी अन्य MLM कंपनी की तुलना में बेहतर है।

लेकिन अगर रिटेल मार्केट से तुलना करें, तो Darjuv9 के प्रोडक्ट थोड़े महँगे ज़रूर साबित होते है। इसलिए इसे कंपनी से जुड़ने से पहले एक बार ख़ुद प्रोडक्ट ज़रूर देखें, क्योंकि इन्हीं प्रोडक्ट की बिक्री पर कमीशन कमाना होता है।

पढ़िए: Kibho Coin Kya Hai? 

Categories MLM

1 thought on “Darjuv9 क्या है? Real or Fake Company?”

Leave a Comment