Yashbiz बिज़नेस क्या है? Profile, Products, Plan in Hindi

इस लेख में Yashbiz नामक MLM कंपनी का सम्पूर्ण रिव्यू किया गया है।

इन सभी सवाल के जवाब आपको इस लेख में मिल जाएँगे। तो चलिए फिर Yashbiz Review शुरू करते है।


Yashbiz in Hindi

Yashbiz कंपनी क्या है?

Yashbiz एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। इसकी शुरुआत 2018 में यश पटेल और रमेश पटेल द्वारा की गई थी। अपने शुरुआती समय से ही Yashbiz हेल्थ, ब्यूटी, पर्सनल केयर इत्यादि प्रोडक्ट को बेच रही है। लेकिन समय के साथ कंपनी ने अन्य कई उत्पादों को भी लॉन्च किया है।

Yashbiz का लीगल नाम YASHBIZ MARKETING PRIVATE LIMITED है और यह अहमदाबाद, गुजरात से MCA के तहत रजिस्टर है।

Yashbiz-founders
रमेश पटेल (लेफ़्ट) – यश पटेल (राइट)

चूँकि Yashbiz एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, इसलिए कोई भी व्यक्ति इससे बतौर मेम्बर (Distributor) जुड़ सकता है। जुड़ने के बाद इसमें मुख्य रूप से २ काम करने होते है।



पहला प्रोडक्ट सेलिंग में आपको कंपनी के प्रोडक्ट को ख़रीदकर आगे बेचना होगा, जिससे रीटेल कमीशन मिलता है।

दूसरा और प्रमुख काम रिक्रूट्मेंट का है, जिसका मतलब आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को कंपनी के डाउनलाइन में जोड़ना होगा। जितने ज्यादा लोग नेटवर्क में होंगे और प्रोडक्ट ख़रीदेंगे, उतना अधिक आपको मुनाफा होगा।

Yashbiz की वेबसाइट अनुसार इस कंपनी से 685,००० से ज़्यादा लोग डिस्ट्रिब्युटर रूप में जुड़े हुए है।

Yashbiz Company Profile

NameYASHBIZ MARKETING PRIVATE LIMITED
CINU51909GJ2018PTC102007
DirectorsRAMESH SOMABHAI PATEL, YASH RAMESHCHANDRA PATEL
Incorporation Date24 April 2018
WebsiteYashbizz.com
Head officeAhmedabad, Gujarat
Email[email protected]
Product CategoriesPersonal Care, Health Care, Agriculture, Household

Yashbiz Joining

Yashbiz Marketing कंपनी में एक स्वतंत्र वितरक (Distributor) के रूप में जुड़ना है, तो इसके लिए आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 18 वर्ष की आयु अनिवार्य है। साथ ही आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट जैसे डॉक्युमेंट भी देने होंगे।

जुड़ते समय आपको सिल्वर, गोल्ड, प्लेटिनम या डाइमंड में से एक पैकेज ख़रीदना होगा। हर पैकेज की क़ीमत अलग है, जिसमें Yashbiz के प्रोडक्ट होते है और अलग PV मिलती है।



PV की फ़ुलफ़ॉर्म Point Volume है, जो हर प्रोडक्ट ख़रीद पर पॉईंट के रूप में दी जाती है। PV का उपयोग डिस्ट्रिब्युटर रैंक और इनकम गिनने के लिए होता है।

पैकेज नामकुल PV क़ीमत (औसतन)प्रतिदिन अधिकतम इनकम
सिल्वर 250 PV1200-1800 Rs1000 Rs
गोल्ड500 PV1900-2500 Rs2000 Rs
प्लेटिनम750 PV2700-3700 Rs3000 Rs
डाइमंड1000 PV3750-5500 Rs4000 Rs

YashBiz Products

Yashbiz का यह कहना है, कि इनके सारे उत्पाद काफी उच्च गुणवत्ता के होते है।

yashbiz-products

Yashbiz के पास कुल 80 प्रोडक्ट है, जो मुख्यरूप से हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, ऐग्रिकल्चर और हाउस्होल्ड श्रेणी के है। Yashbiz Noni Juice, Noni Capsule, Noni Toothpaste इस कंपनी के कुछ प्रमुख प्रोडक्ट है।

Yashbiz के प्रोडक्ट मार्केट की तुलना में महँगे है और पैकिजिंग अनुसार भी सामान्य ही लगते है। हालाँकि आप खुद प्रोडक्ट उपयोग कर क्वालिटी जाँच सकते है।

Yashbiz Income Plan

Yashbiz कंपनी में मेम्बर को 4 प्रकार की इनकम प्रदान की जाती है।



१. Retail Profit

Yashbiz डिस्ट्रिब्युटर को प्रोडक्ट MRP से 10-20% डिस्काउंट पर उपलब्ध करवाती है, जिसे DP (Distributor Price) कहते है। डिस्ट्रिब्युटर Yashbiz के प्रोडक्ट को आगे बेचकर रीटेल प्रोफ़िट कमा सकते है।

2. Team Performance Incentive

Team Performance Incentive के तहत हर डिस्ट्रिब्युटर को अपने डाउनलाइन लेवल से 4% कमीशन मिलता है। यह इनकम 20 डाउनलाइन लेवल तक मिलती है।

३. Matching Bonus Income

Yashbiz से हर प्रोडक्ट ख़रीद पर कुछ PV मिलती है, जिसका इस्तेमाल इस इनकम को निकालने के लिए किया जाता है। इसमें लेफ़्ट और राइट टीम की मैचिंग PV पर यह इनकम तय होती है।

जैसे इस सप्ताह लेफ़्ट टीम ने 500 PV और राइट टीम 750 PV की ख़रीद की है, तो इस सप्ताह की PV मैचिंग 500 होगी।

1 PV की वैल्यू 0.9 रूपये होती है, इस अनुसार 500 PV पर वास्तविक कमीशन ४50 रूपये होगा।



राइट टीम की 250 PV (750-500) अगले सप्ताह के लिए गिनी जाएगी।

४. Royalty Income

कंपनी अपने टोटल टर्नोवर में से 3% अपने डायमंड को देती है, जो 1100 PV अपने 11 टीम से प्राप्त करते है।

यह इनकम कंपनी के कुल टर्नओवर पर निर्भर करती है और इसे हासिल करना काफ़ी मुश्किल है।

Yashbiz Review

अब Yashbiz पर हमारे निजी रिव्यु की बात करते है। Yashbiz एक प्रोडक्ट आधारित लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। Yashbiz की वेबसाइट पर जरूरी दस्तावेज भी मौजूद है, जो Direct Selling Rules 2021 के तहत जरूरी है।

Yashbiz से कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट सेलर बनकर जुड़ सकता है, ख़ासकर जो मार्केटिंग में रुचि रखते है।



Yashbiz का इनकम प्लान काफी सरल है और 4 इनकम समझना व समझाना आसान है। लेकिन इसके प्रोडक्ट थोड़े महंगे जरूर है। मार्किट से तुलना पर, Yashbiz के कुछ प्रोडक्ट दोगुनी MRP के है।

इसलिए डायरेक्ट सेलर के लिए इन महंगे प्रोडक्ट को बेचना बड़ा चैलेंज जरूर है। साथ ही इसमें अधिक कमीशन के लिए नए लोगो को भी बतौर डायरेक्ट सेलर जोड़ना होगा।

MLM की सफलता दर मात्र 0.4% है और इसमें सफलता के लिए 3 से 4 साल नियमित मेहनत की जरूरत होती है, तभी कुछ कमीशन कमा सकते है।

सवाल-जवाब

Yashbiz की शुरुआत कब हुई थी?

Yashbiz शुरुआत 2018 में यश पटेल और रमेश पटेल द्वारा की गई थी।

क्या Yashbiz एक लीगल कंपनी है?

हाँ, Yashbiz एक प्रोडक्ट आधारित MLM कंपनी है और MLM भारत में लीगल है। इसे गैरकानूनी नहीं कह सकते है, क्योंकि Yashbiz डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का पालन कर रही है।



Yashbiz कंपनी में कौन कौन से प्रोडक्ट बेचे जाते हैं?

Yashbiz में हेल्थ, पर्सनल और होम केयर के प्रोडक्ट शामिल है।

Yashbiz कंपनी के मेंबर कैसे बन सकते हैं?

इसके लिए आपको Yashbiz की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 18 वर्ष की आयु अनिवार्य है। आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज़ भी लगेंगे। इसके अलावा सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम और डाइमंड में से एक पैकेज ख़रीदना होगा।

क्या मुझे Yashbiz से जुड़ना चाहिए?

अगर आपको MLM की समझ है और मार्केटिंग कर सकते है, तो Yashbiz आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। लेकिन इसे जल्दी अमीर बनने का रास्ता ना समझे, बल्कि सालों का कठिन परिश्रम लगता है।

Yashbiz से कितना पैसा कमा सकते है?

यह पूरी तरह से आप पर और आपकी टीम पर निर्भर करता है। MLM कंपनी होने के नाते इसमें कोई फिक्स सैलेरी नहीं है, बल्कि कमीशन आपके और डाउनलाइन द्वारा की गई प्रोडक्ट खरीद-बिक्री पर निर्भर करती है।

Categories MLM

1 thought on “Yashbiz बिज़नेस क्या है? Profile, Products, Plan in Hindi”

Leave a Comment