Renatus Nova के फायदे, नुकसान, खुराक, सावधानी, कीमत

Renatus Nova in Hindi: इस लेख मे आपको Renatus Nova क्या है? इसके घटक, उपयोग, फायदे, दुष्प्रभाव व कीमत की जानकारी मिलेंगी।

Renatus Nova जुलाई, 2018 मे बेंगलुरु रजिस्टर हुई कंपनी Renatus Wellness का प्रॉडक्ट है। Renatus Nova इस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का सबसे प्रचलित प्रॉडक्ट है।


Renatus Nova क्या है?

Renatus Nova नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी Renatus Wellness का एक हेल्थ प्रॉडक्ट है। Renatus Nova कैप्सुल के रूप में उपलब्ध है, जो विटामिन-खनिज की पूर्ति, दिमाग को बेहतर करने के साथ-साथ भिन्न शारीरिक और मानशिक समस्यायों से निजात पाने में मदद करती है।

रेनाटस नोवा

Renatus Wellness दावा करती है, कि Renatus Nova 600 से ज्यादा बीमारियो को दूर करने में मदद करती है। जिसमें गठिया, मधुमेह, हड्डी के विकार, वायरस-संक्रमण, ज्वर, नपुंसकता इत्यादि रोग शामिल है।

संरचना – Renatus Nova Composition in Hindi

Renatus Nova में निम्नलिखित सक्रिय घटक मौजूद है।



  • मेंगोंस्टीन (Mangosteen)
  • माका रूट (Maca Root)
  • साइबेरियाई जिनसेंग (Siberian Ginseng) 
  • एल्डरबेरी (Elderberry)
  • ब्लेक करेंट (Black Currant) 
  • रास्पबेरी (Raspberry) 
  • खट्टी चेरी Sour Cherry
  • गानोडेरमा लूसीडर्मा (Ganoderma Luciderma)
  • सिरगु (Sigru)

Renatus Nova मे मौजूद घट को की मात्रा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

फायदे – Renatus Nova Benefits in Hindi

Renatus Wellness का कहना है, कि Renatus Nova Capsule बहुत सी नयी-पुरानी बीमारी पर कारगार है। लेकिन इसपर कोई लिखित शोध हमारे पास उपलब्ध नहीं है। यह एक सप्लिमेंट मात्र है, जिसमे मौजूद घटक अपने अलग-अलग स्वास्थ्य गुणो के लिए प्रचलित है। इन घटको के समग्र मिश्रण से बहुत से फायदे हो सकते है।

1) Mangosteen

Mangosteen थाईलैंड का राष्ट्रीय फल है, जो ‘फलो की रानी’ के नाम से भी प्रसिद्ध है। Mangosteen सामान्य ज्वर, वजन कम करने, रक्तचाप और Cholesterol को नियंत्रित करने, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं स्त्रियों की माशिक धर्म से जुड़ी समस्यायों को दूर करने में कारगर है।

पढ़िये:

2) Maca Root

Maca, पेरू देश में पाये जाने वाली औषधी है, जिसके जड़ का उपयोग भिन्न समस्यायों में किया जाता है। Maca की जड़ मुख्यतः ब्लड प्रैशर नियंत्रित करने और प्रजनन संबंधित विकारो से निजात पाने में होता है। इसके साथ ये ताकत बढ़ाने, तनाव, स्त्रियों में हॉर्मोन का संतुलन बनाये रखने में मददगार है।



3) Siberian Ginseng

Siberian Ginseng एकाग्रता, यादाश्त को बेहतर करने के साथ दिमाग को शांत रखता है। ये पुरुषों में सेक्स हॉर्मोन (Testostrone) की संख्या में वृद्धि भी करता है।

4) Elderberry 

Elderberry वायरस के संक्रमण से रक्षा और निजात पाने में मदद करता है।

5) Black Currant 

Black Currant में विटामिन A, B5 , B6 , E भरपूर मात्रा में होते है। Black Currant में एन्टी-एजिंग, एन्टी-कैंसर गुण होते है और ये  हृदय-विकारो, सूजन के इलाज में मददगार सिद्ध होता है। 

6) Raspberry 

Raspberry त्वचा संबंधित विकारो, जलन, सूजन,  हड्डियों और हृदय इत्यादि रोगों में मददगार है।

7) Sour Cherry

Sour Cherry अनिद्रा, गठिया रोग, मानशिक समस्यायों में कारगर है।



8) Ganoderma Luciderma

ये मधुमेह, पाचन , तनाव, संक्रमण के इलाज में काफी कारगर है।

9) Sigru 

Sigru  में भरपूर मात्रा में एन्टी-ऑक्सीडेंट होते है। Sigru हड्डियों में दर्द, सूजन, जोड़ो के दर्द में कारगर साबित होता है।

साइड इफेक्ट – Renatus Nova Side Effects in Hindi

Renatus Nova के निम्नलिखित साइड एफ़ेक्ट्स होने की संभावना है। लेकिन इसकी पुष्टि हम नहीं करते है, इनके अतिरिक्त भी अन्य साइड एफ़ेक्ट शरीर की अलग प्रतिक्रिया या किसी घटक से एलर्जी होने पर हो सकते है।

  • कब्ज
  • पेट की खराबी
  • जी-मचलाना
  • अनियमित मल त्याग
  • त्वचा में जलन

Renatus Nova Dosage in Hindi – खुराक

Renatus Nova की खुराक निम्नलिखित है।

  • Renatus Nova Capsule का सेवन डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही शुरू करे। क्योकि खुराक व्यक्ति की अवस्था अनुसार बदलती है।
  • Renatus Nova की 1 से 3 कैप्सूल खाली पेट सुबह-शाम गर्म पानी के साथ ले सकते है।
  • Renatus Nova के सेवन के बाद कम से कम 1 घंटे तक कुछ न खाये।
  • दिन भर में भरपूर पानी पिये। हमे दिन भर में हमारे वजन का 5% पानी पीना चाहिए और गर्मियों में ये 6% तक पानी पिना चाहिए।
  • 18 वर्ष से कम आयु के लोगो को Renatus Nova का सेवन नही करना चाहिए।
  • लिवर व किडनी विकार मे डॉक्टर से सलाह जरूर ले।

सावधानी – Renatus Nova Precautions

Renatus Nova प्रयोग करने के दौरान निम्नलिखित सावधानिया बरतनी चाहिए।



  • 18 वर्ष से कम उम्र के लोग इसका सेवन न करे।
  • गर्भवती महिलाओ को Renatus Nova के सेवन करने से पहले चिकितशक से अवश्य संपर्क करना चाहिए।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को Renatus Nova के सेवन से बचना चाहिए।
  • अगर Renatus Nova के किसी घटक से एलर्जी हो तो Renatus Nova का सेवन नही करना चाहिए।
  • किसी लिवर, किडनी व हृदय विकार से पीड़ित कोई भी सप्लिमेंट लेने से पहले डॉक्टर से विशेष सलाह ले।

कीमत – Renatus Nova Price

Renatus Nova Capsule के एक पैक की कीमत 1549 रुपये है, जिसमे 120 कैप्सुल होती है। इसके 12 पैक एक साथ लेने पर 16,828 रुपये (1402.33 रूपये प्रति पैक) है। इसे आप Renatus Wellness की वेबसाइट या किसी डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

हमे उम्मीद है, कि यह लेख Renatus Nova in Hindi आपके लिए उपयोगी होगा। इसके साथ-साथ आपको Renatus Nova की जानकारी मिल गय होगी। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो कमेंट मे राय ज़रूर दे।

पढ़िये:

133 thoughts on “Renatus Nova के फायदे, नुकसान, खुराक, सावधानी, कीमत”

  1. Mujhe eosinophilia hai or mai 4 din hue hai isse use kar rha par said effect to nahi hota na or iske sath mai fexofenadine ki tab bhi le rha. Isse mera problem khatm to go jayega na.

    Reply
    • Kya else shaven ke bad 60 y ki manila ko Brest se dudh (Milk) anee laga hai. Else Nissan ke liye apki Kya rai hai. Kirpia jarur bataye.

      Reply
    • Hlo friends kaise ho aap sab aasha karta hu aap sabhi log swasth honge..
      Lekin dosto agar kisi ko koi problem ho to wo Renatus Nove hamshe le sakte hai….
      Hmshe sampark kre fecebook me

      Reply
    • मुझे लिवर स्वेलिंग की प्रॉब्लम है जो कि पिछले 2 साल से है और तकरीबन 1 साल पहले मुझे शुगर की प्रॉब्लम भी हो गई है और कोई भी अंग्रेजी डॉक्टर किसी भी आयुर्वेदिक इस चीज की दवा लेने के लिए सहमत नहीं होगा तो इस चीज के लिए कि मुझे यह लेना चाहिए कि नहीं यह किससे पूछें मेरी उम्र 53 साल है l

      Reply
  2. Renatus nova कैप्सूल एक सप्ताह से सुबह शाम खाली पेट ले रहा हु।चार दिन से मेरे चेहरे पर सूजन हो गया है और आँख में भी सूजन आ गया है।क्या इस दवा के प्रभाव से हो रहा है।
    कृपया बताएं।

    Reply
    • इसका दुष्प्रभाव हो सकता है। इसका सेवन बंद करके किसी विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

      Reply
      • किस प्रकार का दुष्प्रभाव हो सकता है आप कृपया बताये

        Reply
      • 14 साल का लड़का ह को की 3साल से बीमार ह dr ने उसको willsandisse बताया ह जिससे उसके पूरे शरीर में जकड़न ह वो अब 6 महीने से ना बोल पा रहा है ना चल सकता ह सारा दिन पूरा साशिर अकड़ा रहता है कया म उसको ये कैप्सूल खिला सकता हूं

        Reply
        • Mat kilayo plz kuch result nhi ho hoga mai bhi nhi chal rha tha 5 saal se mera nhi ho paya lene se body thik rahega lekin thik nhi ho paayega ok

          Reply
          • Mujhe urine blockage he urine ka pressure kam hota he or kabhi kabhi bhut thoda sa blood bhi aa jata he
            Kya mujhe remotes nova se labh milega

        • मेरी पत्नी को हड्डी का कैंसर है, किमो थैरेपी चल रही है थैरेपी की वजह से बहुत कमजोरी, थकान बुखार, पैरों में दर्द, खून की कमी आदि समस्याएं होती है।
          क्या इस दवा से किमो थैरेपी के साइड इफेक्ट्स से बचा जा सकता है ?
          1 साल से इलाज चल रहा है।

          Reply
      • मै रिनेट्स नोवा लगभग 1 महीने से यूज कर रहा हु मुझे ब्लॉकेज है हार्ट में अभी 10 दिनों से मुझे नाक से ब्लड आ रहा है किया करू।

        Reply
  3. मुझे स्कीन,फ़ूड एलर्जी है क्या इस दवा को ले सकता हु।

    Reply
    • मेरा यूरिक एसिड बढा़ होने की वजह से एडी़ में सूजन और दर्द है । मैं होयोपैथी से इलाज करवा रहा हूं पिछले तीन सालों से। या मैं इस टेबलेट को ले सकता हूं और कया एडी़ का सुजन और दर्द इससे ठीक हो सकता है और कितने दिन में ।

      Reply
        • Sir mujhe 3 manth se nearo problem hai , sir dard hath pair dard or hath pair sunn pad jate hai kya es dawai ko lene se aram.ho sakta hai Riply krna

          Reply
      • यादव जी आप बिलकुल ठीक हो सकते है क्योंकि आपके जैसे समस्या वाले काफी लोगो की समस्या पर रिजल्ट आ चुका है और वह अब पूरी तरह से स्वस्थ है । तो आप की समस्या भी पूरी तहर ठीक हो सकती है ।अगर आप चाहे तो । और आपको समझना होगा यह क्यो जरूरी है ।

        Reply
    • Please never use health and supplements for treating any disease. Consult a doctor before taking any action.

      Reply
      • Sir mujko mussels destroy ke problem hai chalne may problem hai body ka balance nahi banta hai uthanay or bathanay may problem hai kuch work bhe nahi kar pata hu
        Ab 5 days ho gaye hai renatus nova ko use kar raha hu mara kya hoga future may mai bahut pareshan hu

        Reply
  4. मेरे बिबी को पांच साल से ब्रेन heamrage aur paralysis से बिमार है.वो खुद चल नही सकती.क्या ronatus nova लेने से वो ठीक हो सक्ती है

    Reply
    • Mere pitaji ka dono hath kam nhi karta hai bilkul hath me sakti nhi hai Bejan sa ho gya hai.renatus nova dene se unka hath thik ho jayega? Main Amway aur forever ka product bhi khila chuka hun .reply me

      Reply
  5. Bro apka ek Bhai hai jo mujhe bol raha hai ki ye dawa cancer ke marij ko bhi thik kerti hai ,last stage ko chhodker!!!!
    Kya ye sahi hai

    Reply
  6. Is capsule ka use krne k baad loos motions start ho gya hai koi Nova capsule Lega Kya 4 capsules bs khaya hu Baki 136 ka pack 50% me de dunga

    Reply
  7. Maine jab Renatus nova use kiya to meri se* karne ki chhamata khatam ho gayi meri age abhi 24yrs hai. Meri abhi nayi shadi huyi hai main bahut paresan hu kya karu?

    Reply
  8. Renatus nova caps किसी एक विमारी के लिए कितने दिनों तक खिलाने पर ठीक हो सकती है।

    Reply
  9. Mere papa ko 2 month se lakwa ka asar ho gaya hai left hand& left leg kam nahi kar raha hai kya mai renatus use karwa sakta hu plz reply

    Reply
  10. Meri age 35 sal h.Mera weight bhot km h. 46 k. G. Only.kya renatus nova se koi fayda hoga.or ek month me kitna weigh bdh skta h

    Reply
  11. मुझे साईटिका की समस्या पिछले 5साल से है क्या मै यह दवाई ले सकता हूँ और क्या ठीक सकता है

    Reply
  12. Sir meri reedh ki haddi me frecture hone ki vajah se meri body me bhut weeknesta ho gyi h
    Kya renatus nova se thik ho jayega
    Please tell me

    Reply
  13. Sir me bahut kamjor ho gya hu 2 saal pahile hastmethun ke karan lag rha h ab 19age h kya me issey theek ho sakta hu jaldi se बता digiye chal nhi paa rha sab हड्डी pain ho rha h

    Reply
  14. Sir mujhe sex problem hai or patla bhi bhut hu kiya karu mota ni hota or meri sadi bhi ni hui h abhi kiya renatus nova se shi ho jayegi bta jarur dena please

    Reply
    • Mera weight 82 kg hai muje pcos ki problem hai cinseav karne maun problem aa rhi hai,kya isse solve ho jaegi meri problem?

      Reply
  15. मानवी शरीर एक सेल आणे क्षुष्मकोषिकाओसें बना है. क्या यह रेनाटस नोव्हा औषधी या पौष्टिक खुराक शिधे कोषिकाओ/सेल्स को मजबुती प्रदान करतील है क्या ?

    Reply
  16. 1.-अगर किसी स्त्री को ल्यूकोरिया या सफ़ेद पानी की समस्या है वो इस renatus nova का सेवन कर सकते क्या
    2- अगर किसी पुरुष को खाना हजम नहीं हो रहा है और हेल्थ नहीं बन रहा है और शरीर कमजोर है और सेक्स समस्या है तो ये Renatus नोवा को लें सकता क्या

    Reply
  17. Hii sir my name is sarfraj khan i am 24 or mujhe sickle cell enimiya hai bachpn se kya mai is teblate ka use kr skta hu plz suggest me

    Reply
    • Sickle Cell Anemia is a serious disease, aap doctor se consult kare, apko proper medication and diet ki jarurat hai..

      Reply
  18. sir.mujhe pet me hala dard.kabj.fati liver Grad1.naso.joeo me darf. gais bana hai .kiya ranetus nova lana chahiye batayen

    Reply
  19. मुझे किडनी की बीमारी है मेरा क्रेटनिन 4.0 है क्या मैं ये सफलीमेंट ( RENATUS NOVA ले सकता हूँ?

    Reply
  20. 1 साल का बच्चा जो की करवट नहीं ले पाता और गर्दन नहीं संभाल पाता तो ये कैप्सूल देना चाहिए या nhi

    Reply
  21. Eska उपयोग कीये पर कोई फायदा नहीं नज़र आरहा ह् अब में क्या करुँ

    Reply
  22. सर मेरे चेहरे पर छोटे-छोटे मस्से हो गए हैं जो धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं तो रिनेटस नोवा का प्रोडक्ट खाने से इसमें मुझे कोई रिजल्ट मिल सकता है क्या

    Reply
  23. क्या यह कैप्सूल obery की syst को भी ठीक करता है, Obery में दर्द भी होता है.

    Reply
  24. Sir ese multiple sclerosis Rog thik ho sakta hai . mujhe 8 year se multiple sclerosis hai. Please sujhav dijiye.

    Reply

Leave a Comment