इस लेख में हम आपको Modicare MLM कंपनी के प्रॉडक्ट Modicare Spirulina के बारे में बताएंगे। Spirulina के प्रॉडक्ट बहुत सारी कंपनिया बनाती है, उसमें से Modicare भी एक डायरेक्ट सेलिंग है।
Spirulina को सुपरफूड के नाम से भी जाना जाता है, जो आपको बहुत ही कम मात्रा में उपयोग करने पर भी आपके शरीर को बहुत सारे जरूरी तत्व प्रदान करता है। इस पोस्ट में हम जानेगे की Modicare Spirulina क्या है? इसके फायदे, साइड इफेक्ट्स, खुराक, उपयोग सावधानी व कीमत के बारे में जानकारी देंगे।
तो चलिये जानते है, Modicare Spirulina के बारे में।
Modicare Spirulina क्या है?
Spirulina एक ऐसा पदार्थ है, जिसमे बहुत सारे ग्रीनफूड का मिश्रण होता है। साधारण भाषा में कहे तो बहुत सारे फल, अंकुरित पदार्थ, अनाज और क्षारीय (pH>7 ) जगह में उतपन्न होने वाले फल और पौधों के मिश्रण से बनाया जाता है।
Spirulina सुपरफ़ूड कहा जाता है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन, मिनरल, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट (जो की फैट और हाइड्रोकार्बन अनुओ को रोकते है) पाये जाते है।
Modicare की Spirulina टैबलेट, कैप्सूल और पाउडर रूप में भी उपलब्ध है।
Spirulina के बहुत सारे फायदे है, लेकिन इसके कुछ साइड-इफेक्ट्स यानी नुकसान भी है, जो आपको इसका उपयोग करने से पहले जान लेने चाहिए।
पढ़िये:
Modicare Spirulina Benefits in Hindi – फायदे
Spirulina वजन कम करने में बहुत उपयोगी है, क्योंकि Spirulina में एंटीऑक्सीडेंट पाये जाते है जो फैट, हैड्रोकार्बोंन अनु और अनावश्यक अणुओं की प्रगति को रोकता है। Spirulina शरीर में फैट को बढाये बिना जरूरी तत्व की पूर्ति करता है।
Spirulina के 7 ग्राम पाउडर या टैबलेट में औसतन 4 ग्राम प्रोटीन, 1.6 ग्राम कार्बोहायड्रेट, 20 कैलोरी, 8 MG कैल्शियम सहित आयरन, फॉस्फोरस, सल्फर, पोटेशियम, सोडियम, मैग्नीशियम व विटामिन जैसे जरूरी तत्व होते है, जो की हर इंसान के जीवन में बेहद जरूरी है। जिसकी पूर्ति हम आधी चम्मच Spirulina से कर सकते है ।
Spirulina को जिम और एथलिट ज्यादा मात्रा में सेवन कर सकते है, क्योंकि उन्हें ज्यादा ताकत की जरूरत होती है और एथलीट्स को कम मात्रा में Spirulina लेने पर भी ज्यादा असर करती है और शरीर के मेटाबोलिज्म को मजबूत करती है ।
ह्रदयरोग, ब्लडप्रेसर, डाइबिटीज़, कोलेस्ट्राल से जुडी बहुत सी बीमारियों से निजात और बचाव में Spirulina बेहद काम आता है। Spirulina शरीर को बहुत सारे एंजाइम और केमिकल लाती है, जो जल्दी डाइजेस्ट होते है और इन बीमारियों के कारण को कम करती है।
Spirulina में एंटी-टॉक्सिक और एंटी-ऑक्सीडेंट्स एजेंट होते है , जो की शरीर में होने वाले बुरे बैक्टिरिया को खत्म करते है। एंटी-ऑक्सीडेंट कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव भी करता है।
Spirulina में Tryptophan नामक एमिनो-एसिड होता है, जो सेरोटोनिन (Serotonin) को बनाने में मदद करता है। सेरोटोनिन से मष्तिस्क को बहुत फायदा होता है, इससे मेमोरी क्षमता बढ़ती है और तनाव कम होता है ।
Modicare Spirulina Side Effects in Hindi – नुकसान
Spirulina में टॉक्सिक पदार्थ होते है, तो इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करने से लिवर क़ुर किडनी पर दुष्प्रभाव हो सकता है।
Spirulina लेने से ऑटो-इम्यून रोग होने की संभावना हो सकती है (Autoimmune बीमारी में इम्यून सिस्टम सही चल रहे टिश्यू और कोशिकाओं पर ही वार करता है ), जिससे अस्थमा, डायबिटीज, अनेमिया, विटिलिगो जैसी बीमारी हो सकती है।
कही लोगो को पहली बार उपयोग करने पर पाचन तंत्र में बदलाव और पाचन तंत्र सही से काम नहीं करता है।
आपने Modicare Spirulina के फायदे और साइड इफ़ेक्ट्स जान लिए है। अगर कोई Spirulina से होने वाले साइड इफ़ेक्ट्स को अनदेखा करता है, तो इससे शरीर को भारी नुकसान की संभावना होती है।
Modicare Spirulina Dosage – खुराक
Spirulina का ज्यादा मात्रा में सेवन करना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है, तो इसका सेवन निश्चित मात्रा में ही करना चाहिए। Spirulina का ज्यादा सेवन करने से भी शरीर पर दुष्प्रभाव हो सकता है। इसलिए Spirulina के डोज़ पर ध्यान रखना होगा
प्रतिदिन Spirulina का 1 से 6 ग्राम तक ही सेवन करना चाहिए और अगर आप टैबलेट ले रहे है, उस पर दर्शाया गया होगा की एक टेबलेट कितने ग्राम का है, उसके अनुसार ही सेवन करे।
जो लोग ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल करते है या एथलिट है, तो वो इसका ज्यादा उपयोग एक सीमित सीमा तक उपयोग कर सकते है।
Spirulina को लंबे समय तक लगातार ना ले, 3-4 महीने नियमित सेवन करने के बाद 1-2 महीने बन्द कर ले, जिससे की शरीर में न्यूट्रिशन बराबर बना रहे।
पढ़िये:
Modicare Spirulina Use Precautions – सावधानी
अगर आप नीचे दी गयी किसी भी परिस्थति में है, तो आपको Spirulina का सेवन रोक देना चाहिए या नहीं करना चाहिए ।
- महिला जो की गर्भवती है या अपने शिशु को स्तनपान कराती है तो उन्हें Spirulina का सेवन नहीं करना चाहिए। न्यूट्रिशन के लिए उन्हें दूसरे प्राकृतिक खाध-पदार्थ का सेवन करना चाहिये।
- अगर आप इम्यून सिस्टम को मजबूत करने की दवाई ले रहे है तो आपको Spirulina का सेवन बन्द कर देना चाहिए, क्योंकि Spirulina शरीर में इन दवाइयों का असर कम करता है।
- जिन लोगो को Spirulina शुरू करने पर ही एलर्जी हो रही है, तो उन्हें डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और पुष्टि करने के बाद ही उपयोग करे।
- Spirulina में सी-फ़ूड (समुद्री भोजन) भी होता है तो जिनको सी-फ़ूड से एलर्जी हो उन्हें पहले डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए। क्योंकि Spirulina भी समुद्री भोजन में आता है.
Modicare Spirulina Price – कीमत
Spirulina बहुत सारी कंपनिया बनाती है, और सारी कंपनिया इसे अलग-अलग दाम पर बेचती है। Modicare Spirulina, 412 रुपये में 100 कैप्सूल मिल जायेगी। Modicare Product List में डिस्ट्रीब्यूटर को यह प्रॉडक्ट 350 रुपये में मिलता है।
Modicare Spirulina की कीमत अन्य Spirulina बनाने वाली कंपनियों से ठीक है और क्वालिटी अनुसार किफायती भी है।
Kya BP aur Thyroid ke patient spirulina le sakte hai?
Docter se salah le
Mirgi ya fit ki bhimari ke use he kya
बीमारी के इलाज़ में सप्लिमेंट का उपयोग ना करके, डॉक्टर से सलाह लें
शरीर में आलस पन सा रहना ओर झमाई सी आना तो इसमे हम ले सकते है क्या सर जी
Kya 15 years ke bache iska use kar sakte hai