Renatus Wellness की सच्चाई? ज़िंदगी के साथ बिज़नेस

इस लेख में हम Renatus Wellness के बारे में बात करने वाले है, जो काफी प्रचलित MLM company है। दरअसल Renatus Wellness को इसके प्रोडक्ट Renatus Nova के कारण प्रसिद्धता मिली है।

लेकिन रेनाटस नोवा इसके प्रचार और उपयोग को लेकर विवादित है। क्योंकि Renatus Nova के प्रचाकर इसे कैंसर, डायबिटीज, ब्लड-प्रेसर, पैरालिसिस जैसी बीमारी के इलाज में भी सलाह करते है। जबकि इस प्रोडक्ट को लेकर कोई ठोस रिसर्च शेयर नहीं की गई है।


renatus wellness company

इस लेख में Renatus Wellness कंपनी के बारे में विस्तार से जानेंगे। साथ ही क्या आपको Renatus Wellness से जुड़ना चाहिए या नहीं? इस सवाल का भी जवाब देंगे।

Renatus Wellness क्या है?

Renatus Wellness एक प्रॉडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है और इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी।

Renatus Wellness के डायरेक्टर हर्षराज कुमार ब्रह्मपुरिया और कनौज कांति चौधरी है। Renatus Wellness, MCA में RENATUS WELLNESS PRIVATE LIMITED नाम से दर्ज है और इसको Renatus Nova Company के नाम से भी जाना जाता है।



कनौज कांति चौधरी (Director of Renatus Wellness)
कनौज कांति चौधरी

Renatus Wellness हैल्थ-केयर के प्रॉडक्ट मार्केट में बेचती है। चूँकि यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, इसलिए इससे कोई भी व्यक्ति बतोर वितरक (Distributor) जुड़ सकता है।

Renatus Wellness जुड़ने के बाद इसके प्रोडक्ट को आगे बेचना होता है और नए लोगों को भी इस कंपनी से जोड़ना होता है। जिससे खुदकी और डाउनलाइन द्वारा की प्रोडक्ट-बिक्री पर कमीशन मिलता है।

पढ़िए: Meta Force Business Plan

Renatus Wellness Products

Renatus Wellness कुल 8 प्रॉडक्ट मार्केट में बेचती है, जो हैल्थ और न्यूट्रिशन के प्रॉडक्ट है। जिनकी क़ीमत और अन्य जानकारी नीचे दी पिक्चर में मौजूद है।

Renatus Wellness Products

इसमें मौजूद कुछ महत्वपूर्ण टर्म का अर्थ इस प्रकार है।



  • MRP: Maximum Retail Price का मतलब उपभोक्ता के लिए क़ीमत
  • DP: Distributor Price, इस क़ीमत पर प्रोडक्ट डिस्ट्रिब्युटर का मिलता है।
  • CC: Commission Count, इसका उपयोग भिन्न इनकम को गिनने के लिए होता है। जिसके बारे में आगे जानकारी दी गयी है।

इस कंपनी का सबसे प्रचलित प्रॉडक्ट Renatus Nova है, जो कि 12 प्रकार की जड़ी-बूटियो से बना है, कंपनी के अनुसार यह कई रोग ख़त्म करता है।

कंपनी के प्रॉडक्ट आप सीधा वैबसाइट से ले सकते है या Renatus Wellness के रीटेलर से भी खरीद सकते है।

Renatus Wellness Joining

Renatus Wellness से जुडने के लिए आपको कोई एक पैकेज खरीदना होगा। कंपनी के वितरक होने ने नाते, यह प्रॉडक्ट आपको MRP (Minimum Retail Price) से कम दाम पर मिलते है। साथ में CC (Commission Count) भी मिलेगे, जो आगे जाकर इनकम कमाने में मदद करेंगे, 1 CC का मूल्य 60 रुपए होता है।

Renatus Wellness के जॉइनिंग पैकेज कुछ इस प्रकार है।

ProductsPriceCommission Count
Renatus Nova135016
Novasteen3504
Alosteen2903

पढ़िए: YIEP Millionaire Track Review



Income Plan

Renatus Wellness 10 प्रकार की इनकम देता है, लेकिन सभी इनकम शुरुआत में नहीं मिलेगी।

1. Retail Bonus

Renatus Wellness आपको प्रॉडक्ट 20-30% कम दाम में देती है, जिस को आप आगे MRP पर बेचकर यह इनकम हासिल कर सकते है।

2. Turnover Bonus

Turnover Bonus के लिए आपकी खुदकी CC महत्व रखती है। नीचे दिए चार्ट में देख सकते है, कि कंपनी से 4% Turnover Bonus के लिए 32 CC की ख़रीददारी ज़रूरी है।

Turnover Income

6% और उससे अधिक Turnover Bonus के लिए Director 250 और उसके ऊपर का रैंक ज़रूरी है।

3. Generation Advancement Bonus

इस इनकम के तहत 5 डाउनलाइन जेनेरेशन तक आपको 10% टर्नओवर हमेशा के लिए मिलेगा।



इस इनकम के लिए Executive या उससे ऊपर का रैंक चाहिए होता है। लेकिन अगर डाउनलाइन में कोई समान या बड़ा रैक हासिल करता है, तो यह इनकम उस डाउनलाइन को मिलेगी और आपको नहीं।

Executive Rank के लिए एक टीम से 2000 CC और बाक़ी टीम से मिलाकर 2000 CC की ज़रूरत होती है।

Generation Income

4. Team Development Bonus

इस इनकम के लिए आपको एक डाउनलाइन टीम से 500 CC और बाकी सारी डाउनलाइन टीम से मिलाकर 500 CC की ज़रूरत होती है। जिससे आपको 2 Renatus Nova बोटल मिलेंगी।

Team Development Income

5. Retreat Income

इस इनकम में आपको किसी एक डाउनलाइन टीम से 3000 CC का बिजनेस और बाकी सारी टीम से मिलाकर 3000 CC का बिजनेस 90 दिनों में करना होगा। जिस पर कंपनी की तरफ से मुफ्त ट्रेनिंग और अपलाइन लीडर से मिलवाया जाएगा।

6. Awards and Rewards Bonus

यह इनकम आपकी डाउनलाइन पर निर्धारित है, इसमे आपको रैंक मिलते है। जो कि आपके इकट्ठा किए हुये कमिशन काउंट (CC) पर मिलता है, लेकिन ध्यान रखिए कमिशन काउंट (CC) आपके किसी एक डाउनलाइन टीम और बाकी सारी डाउनलाइन टीम का जोड़ होगा, जिस पर कई इनाम मिलते है, जैसे



RankCommission Count (CC)AwardsCash Bonus
Executive4000Tablet5000 Rs
Senior Executive10000Projector and Laptop10,000 Rs
Regional Executive28000Smart LED TV50,000 Rs
Elite Executive80000Car Fund1 Lakh Rs
Senior Elite Executive1.6 LakhCar Fund2 Lakh Rs
 Regional Elite Executive3.2 LakhMaruti Suzuki Car4 Lakh Rs
Founder Elite Executive6 LakhSUV Car5 Lakh Rs
Emerald Executive10 LakhSUV Car Toyota Innova10 Lakh Rs
Senior Emerald Executive15 LakhSUV Ford Car15 Lakh Rs
Regional Emerald Executive20 LakhMercedes Car25 Lakh Rs
Diamond25 LakhAudi/BMW Car50 Crore Rs
Senior Diamond35 Lakh4 BHK Flat1 Crore Rs
Regional Diamond42 Lakh4 BHK Flat1.5 Crore Rs
Vice President60 Lakh4 BHK Flat2 Crore Rs
President1 CroreLuxury Villa3 Crore Rs
King2 CroreLuxury Bungalow4 Crore Rs

पढ़िए: Swamini Life Plan in Hindi

Renatus Wellness Review

हमें उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से आपको Renatus Wellness का बिज़नेस समझ आ गया होगा।

अब Renatus Wellness पर अब हमारा निजी रिव्यु शेयर करते है।

Renatus Wellness कंपनी का नाम सुनकर ही Renatus Nova का गलत प्रचार ही मेरे मन में आता है।

अधिकतर Rentaus Wellness के डिस्ट्रीब्यूटर मेडिकल-साइंस को मजाक और खुदको जीनियस-डॉक्टर समझते है।



200 बीमारी का एक इलाज?

MLM कंपनियों में प्रोडक्ट बेचने के लिए, फायदे बड़ा-चढ़ाकर बताना आम बात है। लेकिन Renatus Wellness कंपनी के प्रचारक सारी हदें पार कर चुके है। Renatus Nova से जुड़ी एक भी रिसर्च कंपनी ने शेयर नहीं की है, लेकिन इसे मार्किट में 200 और 600 बीमारी का इलाज बताकर बेचा जा रहा है।

इसके प्रचाकर कैंसर, डायबिटीज, AIDS, पैरालिसिस और ब्रेन हेमरेज समेत सभी बड़ी बीमारी के इलाज के लिए इसे बेच रहे है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसका प्रमाणहीन प्रचार करते मिल जायेंगे, जबकि Renatus Wellness इसपर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है।

इसी विषय पर मैंने Renatus Wellness से बात की और कंपनी के अनुसार,

Renatus Nova एक इम्युनिटी-बूस्टर है और इसका इस्तेमाल किसी भी बीमारी को ठीक करने के लिए कर सकते है, लेकिन डॉक्टर द्वारा दी गयी दवाई साथ में लेना जरूरी है।

दूसरी और इसके डिस्ट्रीब्यूटर लोगो की सभी बीमारियाँ सिर्फ Renatus Nova से ठीक करने की बात करते है। जब यह बात मैने कंपनी से कही, तो उनका कहना था कि कंपनी सिर्फ सप्लीमेंट बेचती है और डिस्ट्रीब्यूटर अपने अनुभव अनुसार प्रोडक्ट बेचते है।



जब मैंने पूछा कि कंपनी के पास Renatus Nova को लेकर कोई रिसर्च है, तो उनका जवाब ना था। Renatus Wellness का कहना है, कि डिस्ट्रीब्यूटर कोई भी दावा करके प्रोडक्ट बेचते है। ऐसे में सवाल आता है, कि गलत जानकारी के चलते, अगर किसी की ज़िंदगी को खतरा होता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

कंपनी और डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोडक्ट बेचने व कमीशन से मतलब है। जबकि इस प्रोडक्ट को लेकर एक भी ठोस रिसर्च नहीं है।

क्या Renatus Wellness से जुड़ना चाहिए?

इस कंपनी के इनकम प्लान को जुड़ने से पहले समझने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके प्रोडक्ट इस कंपनी को ना कहने के लिए काफी है।

Renatus Wellness के प्रोडक्ट काफी महंगे है, नाही इन प्रोडक्ट को लेकर उचित रिसर्च की हुई है। इसके डिस्ट्रीब्यूटर लोगो की ज़िंदगी के साथ खेल रहे है। जिस प्रोडक्ट को कंपनी इम्युनिटी-बूस्टर बताती है, उसे डिस्ट्रिब्युटर चमत्कार बताकर बेच रहे है। यह डायरेक्ट सेलिंग रूल के ख़िलाफ़ भी है।

इसलिए अपने परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों की सलामती के लिए Renatus Wellness जैसी कंपनी से दूर रहे। अगर आपको गंभीर बीमारी है, तो डॉक्टर से उचित इलाज लीजिये। वही मार्किट में बेहतर और पूरी रिसर्च-युक्त सप्लीमेंट इम्युनिटी बेहतर करने के लिए मौजूद है, ऐसे में इस चमत्कार की जरूरत नहीं है।



इसके अतिरिक्त अगर आप हेल्थी डाइट लेते है, तो किसी भी सप्लीमेंट की जरूरत नहीं होगी।

सवाल-जवाब

क्या Renatus Wellness एक लीगल कंपनी है?

Renatus Wellness एक लीगल कंपनी है और यह MCA में RENATUS WELLNESS PRIVATE LIMITED नाम से 2018 से दर्ज है।

Renatus Wellness कोन से प्रॉडक्ट मार्केट में बेचती है?

Renatus Wellness कुल 8 प्रॉडक्ट मार्केट में बेचती है, जो हैल्थ और न्यूट्रिशन के प्रॉडक्ट है, और सबसे ज्यादा यह रेनातास नोवा नामक एक प्रॉडक्ट मार्केट में बेचती है।

Renatus Wellness के प्रॉडक्ट वापस दे सकते है?

हाँ, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अंतर्गत रेनाटस वेलनेस के प्रॉडक्ट 30 दिन के अंदर वापस देकर कंपनी से पैसा रिफ़ंड पा सकते है। लेकिन खरीदे प्रॉडक्ट रिटर्न की अवस्था यानि पैक होने चाहिए।

Renatus Nova से किसी बीमारी का इलाज होता है?

कंपनी के डिस्ट्रिब्युटर से अनुसार Renatus Nova से 600 बीमारी का इलाज होता है। वही कंपनी के अनुसार यह सिर्फ़ इम्यूनिटी-बूस्टर है, जबकि कंपनी ने इसपर कोई उचित रीसर्च नहीं की है। ऐसे में आपको अपना सही फ़ैसला लेना है, क्योंकि भारत में FDA (Food and Drug Administration) जैसी सतर्क एजेन्सी नहीं है, जो इस तरह के फ़ेक प्रचार को रोके।



पढ़िए: Tallwin Life in Hindi

8 thoughts on “Renatus Wellness की सच्चाई? ज़िंदगी के साथ बिज़नेस”

  1. अगर ये प्रोडक्ट फैल हैं कंपनी फैल हैं तो सरकार कोई इस कम्पनी को ले कर ठोस कदम क्यू नही उठती। ओर रही बात रिसर्च पर तो बिना रिसर्च के कोई भी चीज़ मार्केट मे नही चलती।।
    अगर ये कंपनी मे कोई भी गलती होती तो आज 153 लोग करोड़पति नही बनते।।।

    Reply
      • Ab to 253+ hi chuke h sabhi ke ghar jaana h kya. Company ke toll free no se sabke address mil jayega ok.
        Aap jaise bewakufo ki duniya me kami nahi h.
        Saal 2023 me london me global submit hua abhi usme india ko sirf renatus wellness ne represent kiya or koi bhi Company ko invited kyo nahi kiya gaya.
        Kyoki renatus ka mukabala na pahke tha or na hi aage kabhi koi jar payega.

        Reply
  2. Respected Dear
    I told to you with regard’s that company all products very valuable because products results very nice and powerful

    Reply
    • Aap kisi kii baato me na aaye esi bohot si company’s he or bohot se products to aap apne Dr. Se consultant karke hii kisi company ke Product’s use kare
      Jai Shri Ram

      Reply

Leave a Comment