MLM और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तादाद भारत में बढ़ती जा रही हैं। भारत मे देश-विदेश की लाखों कंपनिया है, जो भारत मे अपना नेटवर्क मार्केटिंग क साम्राज्य लेकर बैठी है। ऐसे में MLM की दुनिया मे कदम रखने वाले परेशान हो जाते है,कि कौनसी MLM कंपनी से जुड़े? MLM कंपनी का चयन कैसे करें? नेटवर्क मार्केटिंग की बेस्ट कंपनी कौनसी है?
जब कोई पहली बार किसी MLM कंपनी से जुड़ता है, तो अधिकतर बार उस यक्ति की ही MLM कंपनी से जुड़ते है,जो MLM से परिचय करवाता है। लेकिन जब MLM की परख होती है और पहली कंपनी से संतुष्टि नही मिलती है, तो एक बेहतर और संतुलित MLM कंपनी की तलाश होती है।
Best MLM कंपनी कैसे चुने ?

एक बेहतरीन MLM कंपनी के चुनाव के लिए कुछ चीज़े है,जो हमे MLM कंपनी के बारे में देखनी चाहिए। आज उन्ही मापदंडों को बिंदुओं में बता रहे है, जिससे सबसे अच्छी MLM कंपनी कैसे चुने? इसका अन्दाजा आपको मिल जायेगा।
कंपनी का Product देखें :
एक MLM कंपनी का सबसे जरूरी महत्वपूर्ण देखने वाली चीज़ प्रोडक्ट ही है।
- प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए
- प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा होनी चाहिए
- प्रोडक्ट की कीमत ज्यादा नही होनी चाहिए
- प्रोडक्ट किफ़ायती होना चाहिए।
- प्रोडक्ट ऐसा हो,जो लोग इस्तमाल कर वापस मांगे
- और प्रोडक्ट बिना ज्यादा मार्केटिंग के भी बिक जाये।
- प्रोडक्ट की अच्छी मार्किट वैल्यू होना भी बेहद जरूरी है।
वही भारत के अनुसार प्रोडक्ट कम कीमत में किफ़ायती होगा, तभी उसकी मार्केटिंग करना सरल होगा।
Investment/Joining Fees :
इन्वेस्टमेंट और निवेश बहुत सी कंपनिया बतौर जुड़ने के लिए मांगती है। अगर MLM कंपनी जुड़ने के बहुत ज्यादा पैसा ले रही है, तो वह एक इल-लीगल पोंजी या पिरामिड स्कीम हो सकती है। MLM कंपनिया प्रोडक्ट के आधार पर चलती है। अगर कंपनी किफ़ायती प्रोडक्ट का पैसा ले रही है,तो आप उस प्रोडक्ट को इस्तमाल कर वसूल कर सकते है। लेकिन ज्यादा जोइनिंग फीस अधिकतर MLM कर्ता के लिए नुक्सान शाबित हुआ है।
इसलिए जो ज्यादा जुड़ने के पैसे मांगे, उससे ना जुड़ें। बल्कि प्रोडक्ट पर आधारित कंपनी से ज़ुड़े। क्यों प्रोडक्ट को आप ख़ुद इस्तेमाल कर सकते है। और ज्यादा इन्वेस्टमेंट वाली कंपनिया CIS (Collective Investment Scheme) में आती है,जो लीगल नही होती है।
कंपनी की प्रसिद्धता:
MLM कंपनी की प्रसिद्धता आपकी सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। MLM कंपनी का इतना प्रसिद्ध भी नही होना चाहिए, की जहाँ आप जाए। वहाँ लोगो को उसके प्लान और प्रोडक्ट के बारे में पहले से पता हो।
और ऐसी कंपनी से भी ना जुड़े, जिसके अन्य मेंबर आपको अपने पूरे जिले में ना मिले। इससे आप अपनी कंपनी के बारे में अपडेट नही रह पाएंगे। इसलिए ऐसी कंपनी चुने जो ज्यादा पुरानी ना हो और बिल्कुल नई भी नही हो।
- भारत में खुद की MLM कंपनी कैसे बनाए, Guide in hindi
- MLM और डायरेक्ट सेलिंग का भारत में भविष्य क्या है?
कंपनी का इनकम प्लान
MLM का सबसे बड़ा असूल यही है,कि शुरुवात में इनकम ना बराबर मिलती है और धीरे-धीरे इनकम ज्यादा होने लगती है। हर MLM कंपनी का अपना बिज़नेस प्लान होता है, जिसमे वे डायरेक्ट और बोनस इनकम देते है।
लेकिन अब अधिकतर MLM कंपनी PV (Point Value) जैसे खुदकी यूनिट बनाती है। इन यूनिट को रुपए में बदलना पड़ता है और फिर इनकम होती है। इसलिए पहले ही कंपनी की इनकम का विश्लेषण करें और देखे, की इतने की सैलिंग पर इतना मुनाफा होगा।वही बोनस इनकम पर ज्यादा निर्भर ना रहे, डायरेक्ट इनकम पर ध्यान दे।
आपके लीडर और टीम:
MLM कंपनी में आपकी सीनियर टीम और जो आपको जोड़ रहा है, उसका बड़ा किरदार होता है।क्योंकि उनके द्वारा ही आपको आगे सीखने को और अपनी टीम बनाने की जानकारी मिलेगी। अपने लीडर से आप बहुत कुछ सिख सकते है और एक अच्छी टीम आपको जल्दी सफलता दिलाने में मदद करेंगी।
इसलिए MLM कंपनी से जुड़ने से पहले टिम का ख्याल रखे,शुरू में आपको अपार सम्मान देंगे।लेकिन कई बार बाद में समर्थन नही देते है।ऐसी टीम वाली कंपनी से दूर रहें.
- MLM व Network Marketing में सफल कैसे हो? पूरी जानकारी
- क्या MLM व नेटवर्क मार्केटिंग Scam होता है? सच्चाई
कंपनी के सर्टिफिकेट:
आज के समय में लोग अच्छी MLM कंपनी ढूंढने के लिए कंपनी के सर्टिफिकेट जैसे pan कार्ड, रजिस्ट्रेशन पेपर्स को प्रमुखता देते है. लेकिन यह सही तरीका नही है. Future Maker नामक कंपनी जिसके पास सभी सरकारी दस्तावेज थे, वो 1200 करोड़ रुपए का scam करकर चली गयी.
इसलिए दस्तावेज प्रमाण नही है,की कंपनी कभी फ्रौड नही करेगी. वही अगर कंपनी रजिस्टर नही है, तो फिर गलती से भी उस कंपनी पर भरोषा ना करे.
कंपनी की मेम्बरशिप:
WFDSA (World Federation of Direct Selling Association), FDSA (Federation of Direct Selling Association), IDSA (Indian Direct Selling Association) जैसे बहुत से डायरेक्ट सेल्लिंग एसोसिएशन खुल गये है. जिसमे से IDSA और FDSA भारत में मौजूद है. बहुत सी कंपनिया दावे से कहती है,की हम इस एसोसिएशन के मेम्बर है.
परन्तु, इन MLM एसोसिएशन का मेम्बर होना किसी भी कंपनी के लिए जरुरी नही है. क्युकी इन्हें कुछ MLM कंपनी मिलकर ही बनाती है, जो निष्पक्ष नही है.
इसलिए अगर कोई कंपनी अच्छी है और किसी एसोसिएशन की मेम्बर नही है,फिर भी आप बेफिक्र उस कंपनी से जुड़ सकते है.
निष्कर्ष:
अगर आप अच्छी MLM कंपनी की तलाश कर रहे है, तो ऊपर बताये बिंदुओं से आपको थोड़ी मदद मिल जाएगी। धन्यवाद कमेंट में आपकी राय जरूर दे।
Must Read
➤ 7 MLM से आसान पैसे कमाने के तरीके
➤ MLM में सफल 0.04% लोगो की सफलता का राज़
➤ MLM का भविष्य क्या है?
➤ इन MLM कंपनी से ना जुड़े| MLM Scam
➤ नेटवर्क मार्केटिंग में लोगो को कैसे बुलाये?
➤ डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन क्या है? सजा व नियम
➤ बेस्ट MLM कंपनी कैसे चुने?
➤ MLM कंपनी कैसे छोड़े ? पैसे वापस पाए !
Direct selling guidelines h rule kab niklega
Or jo direct selling m jo wo companies nhi bhagegi
Netwart marketing se kaise jure