Gyan Kamao क्या है? Real or Fake Company?

इस पोस्ट में एक ऐसे ऑनलाइन प्लेटफ़ार्म के बारे में जानने वाले है, जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के आसन तरीक़े सिखाने का दावा करता है।

हम बात कर रहे है, ज्ञान कमाओ (Gyan Kamao) की, जो दावा करता है की आप घर बैठे अपने फोन का इस्तेमाल कर लाखों रूपये महीने का कमा सकते है।


तो चलिए Gyan Kamao की सच्चाई जानते है और Gyan Kamao Real or Fake, यह समझते है।

Gyan Kamao Kya Hai?

Gyan Kamao एक ई-लर्निंग और अर्निंग प्लेटफॉर्म है।

Gyan Kamao के CEO ऋतिक धाकड़ अपने 6 सालों के डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफार्म में काम कर रहे है।



Gyan Kamao कब बना और बाकी महत्वपूर्ण जानकारी कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन Whois के अनुसार इनका डोमेन Gyankamao.com जुलाई 2021 में रजिस्टर हुआ है।

Gyan Kamao बहुत सारे कोर्स बेचती है और उन्हें पूरा करने पर सर्टिफिकेट देती है। लेकिन इनके सर्टिफिकेट की शायद ही कोई वैल्यू होगी, क्योंकि इनका मुख्य लक्ष्य पैसे कमाना है।

पढ़िए: B Love Network क्या है

Gyan Kamao Packages

Gyan Kamao के कोर्स चार पैकेज में आते है।

1. Lite Package (499 Rs)

  • Lead Generation
  • Affiliate Marketing
  • MS Excel Word
  • English Grammar
  • Goal Setting

2. Silver Package (999 Rs)

Gyan kamao के Silver Package में आपको Graphic Designing, Photo Editing, Video Editing करना सिखाया जाता है। इसमें निम्न लिखे विषय के बारे में बताया जाता है:



  • PHOTO EDITING
  • CANVA MASTERY
  • PHOTOSHOPE MASTERY
  • VIDEO EDITING

3. Gold Package (1999 Rs)

Gyan kamao के Gold Package में आपको पर्सनल ग्रोथ से जुड़े स्किल सिखाया जाता है जिसके मदद से आप अपने पेर्संलिटी ,कम्युनिकेशन,पर्सनल ब्रांडिंग ,बॉडी लैंग्वेज को और भी अच्छी तरह से  बना सकते है। इसमें निम्न विषय आते है:

  • Personality Development
  • Personal Branding
  • Positive Body Language
  • Time Management
  • Communication Skill

4. Diamond Package (3999 Rs)

Gyan kamao  की Dimond Package के बारे में बात करे तो इस पैकेज पे आपको Digital Marketing के बारे में सिखाया जाता है Gyan kamao  के Dimond Package की मदद से आप बहुत ही आसान और सरल तरीके से डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते है।

  • Facebook Mastery
  • Instagram Mastery
  • Whatsapp Mastery
  • Facebook Ad

5. Platinum Package (7999 Rs)

  • Stock Market
  • Cryptocurrency
  • Meta Verse
  • Blockchain
  • Freelancing Mastery

पढ़िए: Kibho Coin Kya Hai?

Gyan Kamao Affiliate Program

बात करते है, Gyan Kamao से एफिलिएट कमीशन की, तो यह आपके द्वारा ख़रीदे प्रोडक्ट पर निर्भर होता है। अगर आप महँगा पैकेज ख़रीदते है, तो आपको एफिलिएट कमीशन भी ज़्यादा मिलता है।

1. Active Commission

अगर आप किसी व्यक्ति को डायरेक्ट Gyan Kamao का कोर्स बेचते है, तो आपको ऐक्टिव कमीशन मिलता है।



नीचे दिये टेबल में देख सकते है, कि कौनसा पैकेज बेचने पर कितना कमीशन मिलता है।

Package (You Buy)Lite PackageSilver PackageGold PackageDiamond PackagePlatinum Package
Silver350 Rs700 Rs700 Rs700 Rs700 Rs
Gold350 Rs700 Rs1400 Rs1400 Rs1400 Rs
Diamond350 Rs700 Rs1400 Rs2800 Rs2800 Rs
Platinum350 Rs700 Rs1400 Rs2800 Rs5600 Rs

जैसे अगर आप गोल्ड पैकेज ख़रीदते है और किसी को डायमंड पैकेज बेचते है, तो आपको 1400 रुपये का कमीशन मिलता है। वही अगर आपने डायमंड या प्लैटिनम पैकेज लिया है, तो डायमंड पैकेज की बिक्री पर आपका कमीशन 2800 रुपये होता होगा।

2. Passive Commission

यह कमीशन आपको तब मिलता है जब आपके द्वारा जोड़े लोग दूसरे लोगों को पैकेज बेचते है। यह कमीशन लेवल 1 और लेवल 2 में मौजूद डाउनलाइन द्वारा की पैकेज बिक्री पर मिलता है।

उदाहरण के लिए हम सिल्वर पैकेज की बात करते है। आपके द्वारा जोड़ा व्यक्ति किसी और सिल्वर पैकेज बेचता है तो उसे 700₹ मिलेंगे और आपको उसके इनकम का 10% मतलब 70₹ मिलेंगे।

आगे जब तीसरा व्यक्ति अगर किसी को पैकेज बेचता है तो उसके इनकम का आपको 5% मतलब 35₹ आपको मिलेगा



पढ़िए: Tallwin Life क्या है?

Gyan Kamao Review

हमें उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से आपको Gyan Kamao के बारे में समझ आ गया होगा।

लेकिन इसमें जुड़ने से पहले इससे जुड़े अन्य फैक्ट जानना बेहद जरूरी है, तो चलिए पहले वो जानते है।

Copy Affiliate Program

पिछले 2 साल में में Gyan Kamao जैसी कंपनी का सैलाब आ गया है, जिसमें लोगों को एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए बुलाया जाता है।

Gyan Kamao जैसे सारे प्रोग्राम सोशल मीडिया के सहारे युवाओं को टारगेट करते है और बहुत सारा पैसा कमाने के लिए प्रेरित करते है।



Bizgurukul, LeadsArk, Bizcrown, Leads Guru, The Fast Trick, Millionaire Track और Grow Partner इसके कुछ अन्य उदाहरण है।

उपयोगी प्रोडक्ट नहीं

एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए करती है। लेकिन इन कंपनी के पास कोई प्रोडक्ट ही नहीं होता है, इसलिए ऑनलाइन कोर्स निकालकर एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है।

जिनमें इनका मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा कमीशन कमाना होता है। इसलिए मुफ्त में मौजूद कोर्स भी ये हज़ारों में बेचते है।

Pay To Play Scheme

Gyan Kamao का एफिलिएट प्रोग्राम एक Pay To Play Scheme लगती है, क्योंकि जितना महंगा पैकेज खरीदते है, उतना ज्यादा कमीशन मिलता है।

जबकि वास्तविक एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी अच्छी प्रोडक्ट और सर्विस बेचती है, जहाँ लोग अपने अनुभव से अनुसार लोगों को सलाह देते है। लेकिन यहाँ पहले तो महंगा पैकेज खरीदो और फिर उसे अपने दोस्तों में बेचो, ताकि आपको कमीशन मिले और कंपनी पैसा निकाल पाए। लेकिन वास्तविक प्रोडक्ट या सर्विस तो है नहीं।



एफिलिएट नहीं MLM है

Gyan Kamao का एफिलिएट प्रोग्राम 3 लेवल डाउनलाइन की प्रोडक्ट बिक्री पर कमीशन देता है, जो इसे MLM कंपनी बनाता है।

क्योंकि MLM में ही मल्टी-लेवल डाउनलाइन की खरीद-बिक्री पर कमीशन मिलता है। लेकिन यह कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग के नाम पर MLM प्लान चला रही है।

हालांकि, जानकारी के लिए आपको बता दें कि MLM भारत में लीगल है, लेकिन उसके लिए डायरेक्ट सेलिंग रूल्स 2021 का प्लान करना होता है, जो यह कंपनी नहीं कर रही है।

Gyan Kamao Real or Fake?

अगर हम Gyan Kamao के प्रोडक्ट और एफिलिएट प्रोग्राम को देखें, तो यह एक गैर-कानूनी कंपनी साबित होती है। चूंकि यह MLM कांसेप्ट का उपयोग कर रही है और वास्तविक प्रोडक्ट नहीं है, इसलिए इसे पिरामिड स्कीम फ्रॉड कह सकते है।

कुल मिलाकर इस कंपनी से ना जुड़े और एफिलिएट मार्केटिंग के नाम पर अपना पैसा और समय इसमें बर्बाद ना करें, बल्कि वास्तविक स्किल्स सीखें।



पढ़िए: Spodenet क्या है?

Leave a Comment