इन MLM कंपनी से ना जुड़े | MLM फ्रॉड से बचे

भारत में MLM कंपनी की संख्या काफी तेजी से बड़ रही है। हर दिन नई कंपनी नए नेटवर्क मार्केटिंग प्लान व प्रोडक्ट के साथ मार्किट में आती है।

दूसरी ओर Qnet और eBiz जैसी बड़ी-बड़ी कंपनिया फ्रॉड साबित हो रही है।


 जिन कंपनियों पर देश के लाखों डायरेक्ट सेलर भरोषा करते है, वही कंपनिया उनका भविष्य ख़तरे में डाल रही है।

डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन मात्र नाम की रह गयी है. कोई भी कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को डायरेक्ट सेलिंग के नियम और सजा नही बताती. बस हर सेमिनार और ट्रेनिंग में मोटिवेशन देती है.

इसलिए MLM कंपनिया प्रोडक्ट नहीं, सपने बेचती है.



आज भी 10 सबसे प्रशिद्ध भारतीय MLM कंपनी में से 6 जुड़ने लायक नही है। लेकिन फालतू मोटिवेशन और मतलबी लीडर के कारण इनकी गाड़ी चल रही है।

फ्रॉड MLM कंपनिया पूरी ब्लैक नही होती, बल्कि ग्रे होती है। जिससे वे पकड़ में नही आती।

जो निर्पक्ष लोग इन फ्रॉड कंपनीयो के ख़िलाफ़ आवाज उठाते है, उन्हें कंपनिया लीगल नोटिस देती है या फिर मोटिवेशन में धुंध कंपनी मेंबर गालिया देते है।

फिर जब तक सरकार कंपनी को बंद नही करती, तब तक अंध-भक्त कंपनी मेंबर की अकल ठिकाने नही आती। 

आज की पोस्ट में हम देखेंगे,कि किन MLM कंपनी से नही जुड़ना चाहिए? और कैसे MLM फ्रॉड से बचे?



इन MLM कंपनी से ना जूड़े

इस पोस्ट में हम किसी भी MLM कंपनी पर सीधा नाम नही लेंगे। सिर्फ देखेंगे,कि किस तरह की MLM कंपनी से दूर रहना होगा?

MLM-Scam-Company

कुछ उदहारण कंपनी का नाम हम लेंगे. जो फ्रॉड शाबित हो चुकी है.

अगर आप नीचे बताई किसी गलत कंपनी प्लान से जुड़े हुए है, तो आप तुरंत छोड़ ले। क्योंकि आप अपने परिवार और रिश्तेदार का पैसा व समय बचाने वाले है। क्योकि अनजाने में आप कितने लोगो को अपने पीछे गलत कंपनी में जोड़ने वाले थे। 

One Time Product Purchase

तो भारत की बहुत-सी बड़ी कंपनिया इस श्रेणी में आती है, जो One Time Product Purchase यानी कि सिर्फ एक बार प्रोडक्ट ख़रीद की बात करती है। और अधिकतर पुराने डायरेक्ट सेलर को ये कंपनिया आकर्षित करती है।

लेकिन MLM की शुरुवात प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए ही हुई थी। पर अब कंपनिया एक बार 15,000 रुपए लेकर, कुछ भी 3-4 हज़ार का सामन देकर बाइनरी प्लान चलाती है। 



और बचे 11,000 रुपए का सर्कुलेशन करती है।

ऐसी कई कंपनिया 10-15 सालो से भारत में चल रही है। लेकिन इसका मतलब ये नही कि,ये कभी पकड़ में नही आएगी। आज नही तो कल, ये सारी कंपनिया बंद होगी। अब लोग कानूनी कार्यवाही करने में पीछे नही हटते, इसलिए ऐसी कंपनियो का समय निकट है।

High Return Guarantee 

Future Maker, 2015 में शुरू हुई और 2018 तक लाखो लोगों को अपना हिस्सा बनाया था। 36 महीने तक 2400 रुपए देने का वादा करने वाली यह कंपनी 10 दिन की क़ानूनी कार्यवाही में बंद ही गयी.

RMCL ने Future Maker जैसा अपना प्लान पहले ही बंद कर दिया। क्योंकि उसे पता था, अगला नंबर उनका होगा। 

ऐसी High Return Guarantee देने वाली और इतने लोगो को जोड़ो, पैसा दोगुणा मिलेगा। इन कंपनियों से दूर ही रहे। 



Fix Salary and Job

यहाँ कंपनी की पुरी गलती तो नही है। लेकिन कंपनियो के लीडर, जो बड़े पैमाने पर फिक्स सैलरी और जॉब का वादा करते है, वे भी MLM Scam है। 

ऐसे लीडर जो जॉब और फिक्स सैलरी का जुठ बोलकर, लोगो को डाउनलाइन में लाते है, व ट्रेनिंग के पैसे लेते है। उनके बारे में कई बार कंपनी को पता होता है, लेकिन खुद कार्यवाही नही करती। 

MLM कभी भी जॉब की तरह फिक्स सैलरी नही दे सकती, इनकम पूरी तरह से डाउनलाइन और स्वयं की प्रोडक्ट सेलिंग पर निर्भर करती है। 

इसलिए यह सुनकर और सोचकर कभी किसी MLM कंपनी से ना जुड़े,कि 6 महीने काम करके 20 हज़ार सैलरी होगी।

 MLM में न्यूनतम 3 से 5 साल किसी प्रोडक्ट आधारित कंपनी में मेहनत करने पर सफलता मिलती है।



Online Course, Training & E-Wallet

अब कुछ कंपनिया एक बार कोर्स और E-Wallet सेटअप करके, सालो तक MLM से प्रमोशन कर, करोड़ो में रूपए कमाती थी। लेकिन अब इनपर पूरी तरह से पाबन्दी है।

महाराष्ट्र राज्य सरकार की 2019 गाइडलाइन अनुसार ऑनलाइन कोर्स, ट्रैनिंग, ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी जैसी बहुत सी सर्विस आधारित MLM कंपनी पर पाबंधी है।

अब ये नियम केंद्र सरकार की गाइडलाइन में जल्द आने की उम्मीद है।

Advertisement & Survey

विज्ञापन और सर्वे पर आधारित बहुत सी छोटी-छोटी कंपनिया अपना काला कारोबार चलाती है। 

ऐसी अधिकतर कंपनिया रजिस्टर भी नही होती है और ये लाखों का घोटाला करके भी नही फसती है।



इनमे कम निवेश होता है और सबकुछ ऑनलाइन होता है, इसलिए इसमे ज्यादा लोग निवेश कर देते है और बाद में ये अपनी वेबसाइट हटा देते है। जिससे बून्द-बून्द से भरी समुन्द्र जितनी काली कमाई इनके संचालक कर लेते है।

Low Quality & Expensive Products

अब कई MLM कंपनिया Business Opportunity के नाम पर महँगे और घटिया क़्वालिटी के प्रोडक्ट पकड़ा देती है।

वही कंपनी के लीडर, प्रोडक्ट का गुण-गान करते है और ब्रांड व अमूल्य बताकर लोगो को अपने नीचे लाते है।

ऐसी कंपनियो से बचने के लिए आप प्रोडक्ट की कीमत, क़्वालिटी और डिमांड देखें। अगर कंपनी के प्रोडक्ट अत्यंत  महंगे, बेकार क्वालिटी के है, तो दूर ही रहे।

Suit Length, Holiday Package, and Miracle Nutrition

इन तीन केटेगरी के प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियो से आप दूर ही रहे। 



सूट लेंथ, जो सबसे प्रसिद्ध डमी (Dummy) प्रोडक्ट है। जिन कंपनियो के पास अच्छे प्रोडक्ट नही होते, वे 10-10 हज़ार रुपए लेकर सूट-लेंथ या टाई सेट वगेरा दे देते है। फिर किसी भी ब्रांड का नाम लेकर लूटते है। जबकि मार्किट में प्रोडक्ट की कीमत उसकी आधी भी नही होती है।

होली-डे पैकेज वाली MLM कंपनिया उस समय पैकेज देती है, जब घूमने का सीजन ना हो। इनके होटल से संपर्क होते है, जिससे सस्ती से सस्ती फैसिलिटी ऑफ-सीजन की देते है।पर अब ऐसी कंपनिया बहुत कम है।

चमत्कारी हेल्थ प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियो की भारत में कोई कमी नही है। 1 महीने में 300 बीमारियों का इलाज़, डायबिटीज़ खत्म करें। 

वेलनेस, न्यूट्रिशन और सप्लीमेंट तक ठीक है। लेकिन किसी भी बीमारी का इलाज़ MLM प्रोडक्ट से नही हो सकता। MLM कंपनिया Pharmaceutical प्रोडक्ट नही बेच सकती।

इसलिए डायरेक्ट सेलर को ऐसी कंपनियो से दूर रहना चाहिए, जो दवाई जैसे प्रोडक्ट बनाती हो।क्योंकि कंपनी के चमत्कारी प्रोडक्ट सेवन से किसी को कुछ भी हो सकता है, तो नाम डायरेक्ट सेलर का ही आता है।



बेस्ट MLM कंपनी कैसे चुने?

अब सवाल आता है, कि बेस्ट MLM कंपनी कैसे चुने? क्योकि आधे से ज्यादा कंपनी तो गलत शाबित हो रही है.

तो इस विषय पर हमने पहले ही एक पोस्ट लिखी है. आप उस पोस्ट को पढ़ सकते है.

इसके अलावा भारत सरकार द्वारा जारी की गयी, लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट भी देख सकते है. इस लिस्ट में कंपनी का नाम होना जरुरी है.

वही हमने एक और लिस्ट इस साईट पर डाली है, जिसमे 1900+ फ्रॉड कंपनी के नाम शामिल है. जिसमे बहुत सी छोटी-बड़ी MLM कंपनियों के नाम भी है.

वही अंत में आप स्वयं डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन पूरी पढ़े. आप इसका सरल अनुवाद निचे दी लिंक से चेक कर सकते है.



निष्कर्ष

हमे उम्मीद है,कि MLM Scam पर लिखी यह पोस्ट आपके लिये उपयोगी होगी।

आप किसी भी MLM कंपनी से जुड़ने से पहले 10 बार सोचे और MLM कंपनी के प्रोडक्ट पर ही ध्यान जरुर दे। 

क्योंकि जब तक प्रोडक्ट अच्छे नही होंगे, तब तक प्लान कोई काम का नहीं होगा।

कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो नीचे कमेंट में जरूर दे।

7 thoughts on “इन MLM कंपनी से ना जुड़े | MLM फ्रॉड से बचे”

    • प्रोडक्ट में दम नहीं है, सेफ-शॉप से बेहतर बहुत सी प्रोडक्ट आधारित कंपनिया है.

      Reply
  1. सर ये सब पैमाना किसने बनाया है
    उनका नाम एवं न. मिल सकता है यो।मेरे इस 7070538105 न. पर व्हाट्सएप कर दीजियेगा।
    मैं आपका सदा आभारी रहूंगा

    Reply
  2. sir maine yoga trainer hu 35000 se 40000 per month leta hu . mere dost ke bolne se maine naswiz ko join kya hai.kya mujhe naswiz chodni chaiye maine yoga field acha paisa kma skta hu . mere liye sahi kya rahe ga

    Reply
    • जो आपका पैशन है, उसे फॉलो करिए. MLM में भी बहुत सी स्किल्स की जरुरत होती है और सफल होना इतना आसान नहीं है. इसलिए आप अपनी योगा की फील्ड में भी मेहनत करके बहुत पैसा कमा सकते है.

      Reply

Leave a Comment