इस लेख में हम Qnet कंपनी के बारे में जानने वाले है, जो एक अंतराष्ट्रीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। यह भारत में कई सालों से कार्यरत है, लेकिन इसकी कहानी विवादों से भरी हुई है।
यहाँ हम Qnet की कंपनी प्रोफ़ाइल, प्लान और प्रॉडक्ट के साथ-साथ इससे जुड़े वाद विवाद के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Qnet History
Qnet की शुरुआत 1998 में होंगकांग में हुई थी। Qnet के संस्थापक विजय एसवरण और जोशेप बिस्मार्क है। Qnet से पहले इस कंपनी का नाम GoldQuest और QuestNet भी रहा है।
Qnet 2000, 2004 और 2008 के ओलिंपिक गेम की कॉइन डिस्ट्रीब्यूटर रही है। जिसमे Qnet सन 2000 में तो मुख्य डिस्ट्रीब्यूटर थी।
इसके अतिरिक्त 2002 के फीफा वर्ल्डकप में भी Qnet कॉइन डिस्ट्रीब्यूटर रही है, जिसमें Qnet को 89 देशों में लाइसेंस डिस्ट्रीब्यूटर का दर्जा दिया गया।
Qnet उन ना बराबर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से है, जिन्होंने इतने बड़े स्तर पर अपना विज्ञापन किया है।
2009 में Qnet एशियन फुटबॉल कॉन्फ़ेडरेशन की स्पांसर भी रही है।
Qnet in India
Qnet सऊदी अरब, तुर्की, थाईलैंड, मलेशिया, UAE सहित कुल 30 से ज्यादा देशों में मौजूद है। लेकिन इस कंपनी से जुड़े लोगो की बड़ी संख्या भारत से है।
विहान डायरेक्ट सेलिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से Qnet भारत में MCA के अंतर्गत रजिस्टर है।
Qnet भारत में प्रसिद्ध टीवी अवार्ड शॉ, IIFA अवार्ड को स्पांसर कर चुकी है और Qnet गोआ FC (फुटबॉल टीम) की भी मुख्य स्पांसर रही है।
परंतु Qnet का सफर भारत में कठिन रहा है, सितम्बर 2019 में साइबराबाद पुलिस ने Qnet के खिलाफ मामला दर्ज किया और 70 लोगो को पिरामिड स्कीम फ्रॉड करने के लिए हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने कुछ बड़े अभिनेता अनिल कपूर, शाहरुख खान, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, विवेक ओबेरॉय, पूजा हेगड़े सभी को नोटिस भेजा था, जो इसके विज्ञापन से जुड़े थे।
2020 में ओढ़िशा राज्य में Qnet के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और जिसमें निवेशकों ने 1.2 करोड़ रुपये का धोखा होने का अंदेशा जताया।
Qnet के खिलाफ कानूनी कार्यवाही सिर्फ 2-3 बार नहीं हुई है, इससे पहले भी कई मामले Qnet के खिलाफ चले है और अत्यंत महंगे प्रॉडक्ट बेचकर, हाई-रिटर्न के झूठे वादे करना, ये आरोप प्रमुख रहे है।
इस कंपनी के शुरुआती साल, 2014 में ही मुंबई के कोर्ट ने CERT-In द्वारा इसकी 3 वेबसाइट www.questnet.net, www.qnetindia.in और www.qnet-india.com को भारत में ब्लॉक कर दिया गया था।
हालांकि कंपनी ने भारत में अपना वजूद कायम रखा और यह लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में भी रह चुकी है।
Qnet Company Profile
Name | Vihaan Direct Selling (India) Pvt. Ltd. |
CIN | U52399KA2011PTC060730 |
Directors | DILIPRAJ PUKKELLA, MUHAMMED IMTHIAAZ |
Register Date | 10 October 2011 |
Website | www.qnetindia.in |
Head Office | Bangalore, Karnataka |
[email protected] |
Qnet Business Plan
Qnet का बिजनेस प्लान डायरेक्ट सेलिंग पर आधारित है। इससे कोई भी व्यक्ति बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ सकता है। जुड़ते समय इस कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदना जरूरी है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
Qnet से जुड़े लोगो को IR (Independent Representative) कहा जाता है, जो इसके डायरेक्ट सेलर/डिस्ट्रीब्यूटर होते है।
Qnet से जुड़ने के बाद इसमें मुख्यतः 2 काम करने होते है।
1. प्रॉडक्ट खरीद व बिक्री
Qnet से कमाई करने के लिए इसके ज्यादा से ज्यादा प्रॉडक्ट खरीदने होंगे और उनको आगे बेचना होगा। इससे रिटेल प्रॉफिट मिलेगा।
2. रिक्रूटमेंट
डायरेक्ट सेलर को ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस कंपनी से अपनी डाउनलाइन में जोड़ना होता है। जिससे पैसिव इनकम मिलती है और यही प्रमुख काम है।
जब लोग डाउनलाइन में कंपनी के प्रॉडक्ट की खरीद करते है, तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन अप-लाइन को भी मिलता है।
यह कमीशन कितना और कैसे मिलता है, इसके बारे में हम इनकम प्लान में जानेंगे।
Qnet Income Plan
Qnet कंपनी द्वारा पांच प्रकार की इनकम प्रदान की जाती है, जोकि निम्नलिखित हैः
- Retail Profit
- Step Sales Incentive
- Repeat Sales Point Income
- Rank Maintenance Income
- Monthly Rank Achievements
इन इनकम को समझने से पहले, आपको Qnet कंपनी में BV का मतलब पता होना चाहिए।
BV का फुलफॉर्म बिजनेस वॉल्यूम है। यह BV कंपनी की एक प्रकार की मुद्रा यूनिट है। कंपनी से कोई भी प्रॉडक्ट लेने पर कंपनी द्वारा BV प्रदान की जाती है।
Qnet में 1 BV की वैल्यू लगभग ₹6 के बराबर होती है, जिसका उपयोग भिन्न इनकम गिनने के लिए होता है।
तो, चलिए इन इनकम को विस्तार से समझते है
1. Retail Profit
Qnet द्वारा दी जाने वाली पहली प्रकार की इनकम का नाम Retail Profit है।
इस इनकम के तहत एक Qnet डायरेक्ट सेलर कंपनी के प्रॉडक्ट को MRP रेट पर बेचकर प्रॉफिट कमा सकता है।
Qnet डायरेक्ट सेलर को प्रॉडक्ट MRP से 10 से 20% छूट पर देती है, जिसे डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस भी कहते है।
2. Step Sales Incentive
Step Sales Incentive कंपनी द्वारा दी जाने वाली दूसरी प्रकार की इनकम का नाम है।
इस इनकम को पाने के लिए आपको रिक्रूटमेंट करनी होती है, यानी नए लोगो को कंपनी से जोड़ना होता है।
इस इनकम के तहत अगर आप 28 दिन मे अपने डाउनलाइन में 1 Pair बनाते है, अर्थात किसी एक व्यक्ति को अपने राइट लेग में और किसी दूसरे व्यक्ति को अपने लेफ्ट लेग में जॉइन कराते है, तो कंपनी द्वारा 3550 रुपए Step Sales Incentive के रूप में प्रदान किए जाते है।
उसी प्रकार अगर आप 42 दिन में अपने डाउनलाइन में 2 Pair बनाते है, तो फिर दुबारा कंपनी द्वारा 3550 रूपए Step Sales Incentive के रूप में प्रदान किए जाते है।
और जैसे ही आप अपने डाउनलाइन में 3rd Pair बनाते है, तो कंपनी द्वारा ₹7100 के रूप में प्रदान किए जाते है।
पहले 3 Pair बन जाने के बाद इस इनकम को पाने के लिए आपको अपने डाउनलाइन में 3 Pair मैच करने होते है।
नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि अगर आप लेफ्ट तथा राइट लेग में 3000 BV की कुल खरीद करते है, तो कंपनी द्वारा किस लेवल पर कितनी इनकम प्रदान की जाती है।
3. Repeat Sales Point Income
तीसरी प्रकार की इनकम का नाम Repeat Sales Point इनकम है। इस इनकम को समझने से पहले Repeat Sales Point (RSP) को समझना जरूरी है।
कंपनी के प्रॉडक्ट को दोबारा खरीदने (Repurchasing) पर कुछ पॉइंट दिए जाते है, जिसे RSP कहा जाता है।
इस इनकम के तहत कंपनी 10,000 RSP जमा करने पर 19,500 का इनकम प्रदान करती है।
नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि कंपनी द्वारा आपको किस लेवल पर आपके कितने डाउनलाइन लेवल तक RSP दिया जाता है।
ऊपर दिए गए चार्ट के अनुसार Bronze लेवल पर कंपनी द्वारा आपको आपके डाउनलाइन के 5 लेवल तक RSP मिलता है। यहाँ पर लेवल का मतलब Depth से है।
यह RSP हर लेवल पर डायरेक्ट डाउनलाइन के लेवल (2nd Level) से दोगुना मिलता है, यानि डायरेक्ट डाउनलाइन में 50 RSP की खरीद करता है, तो उसकी जगह अपलाइन को 100 RSP मिलेंगे।
4. Rank Maintance Income
Rank Maintenance Income कंपनी द्वारा दी जाने वाली चौथी प्रकार की इनकम का नाम है।
यह इनकम पाने के लिए कंपनी के डायरेक्ट सेलर को Diamond या Blue diamond Star रैंक पर होना जरूरी है और इन रैंक को 6 महीने तक बनाये रखने पर कंपनी द्वारा यह इनकम प्रदान की जाती है।
इस इनकम के तहत कंपनी द्वारा टोटल BV टर्नओवर में से कुछ प्रतिशत इनकम Rank Maintenance Income Achievers को प्रदान किया जाता है।
5. Monthly Rank Achievements
Qnet कंपनी द्वारा दी जाने वाली पांचवी प्रकार की इनकम का नाम Monthly Rank Achievements इनकम है।
इस इनकम के तहत कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर को रैंक हासिल करने पर अतिरिक्त इनकम प्रदान करती है।
नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते हैं, Qnet में भिन्न लेवल होते है। हर लेवल को हासिल करने की शर्ते होती है और उसके बाद लेवल अनुसार कमाई होती है।
Qnet Products
हर एक MLM कंपनी में प्रॉडक्ट सबसे महत्वपूर्ण होते है। Qnet के प्रॉडक्ट की बात करें, तो इनकी प्रॉडक्ट लिस्ट में बहुत सारे प्रॉडक्ट मौजूद है, वो भी भिन्न श्रेणी से है।
Qnet के पास निम्न केटेगरी से प्रॉडक्ट है।
- Holidays
- Health & Wellness
- Technology
- Education
- Home & Living
- Personal Care
- Education
Qnet के प्रॉडक्ट की कीमत काफी ज्यादा है। जुड़ते समय प्रॉडक्ट को पैकेज के रूप में ख़रीदना पड़ता है, और इन पैकेज की कीमत लाखों में जा सकती है।
एक सामान्य भारतीय के लिए Qnet के प्रॉडक्ट खरीदना बेहद मुश्किल है। बेशक Qnet के डायरेक्ट सेलर प्रॉडक्ट को बेहतरीन और Qnet को बढ़िया कमाई का अवसर बताते है, लेकिन अंत में इनकी कीमत इस कंपनी को पीछे ले जाती है।
वर्तमान में अधिकतर भारतीय कंपनियों की शुरुआती निवेश 1000 से 5000 रुपये होता है, लेकिन Qnet में यह राशि कई गुना ज्यादा है।
Qnet के खिलाफ लोगो यही मानना है, कि यह कंपनी 100 रुपये के प्रॉडक्ट को 1500 रुपये का बताकर बेचती है और इसके लीडर, लोगो को डायरेक्ट सेलिंग का बड़ा अवसर बताकर भ्रमित करते है।
Qnet Review
Qnet को लेकर हमारी राय नकारात्मक है। हर एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का मुख्य लक्ष्य बेहतरीन और किफ़ायती प्रॉडक्ट लाना होना चाहिए। लेकिन Qnet में ऐसा नहीं है, इसके प्रॉडक्ट बेहद महंगे है और Qnet की शुरुआती प्रॉडक्ट खरीद राशि सबसे ज्यादा है।
इसके अतिरिक्त Qnet के लीडर्स ने इस कंपनी की छवि को भारत में बिगाड़ा है। Qnet के लीडर शुरू से कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदने के बाद हाई-रिटर्न देने का वादा करते आए है, जबकि Qnet समेत किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में यह मुमकिन नहीं है।
Qnet में इनकम हमेशा खुदकी और डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट बिक्री पर होती है, लेकिन अत्यधिक महंगे प्रॉडक्ट होने के कारण Qnet में प्रॉडक्ट की बिक्री खासकर भारत जैसे देश में करना बेहद मुश्किल हो जाता है।
Thanks dear apne bacha diya marne se
Sir qnet network marketig campany sachchai kya h
Yeh ek fraud network company hai
Q net sahi h ya glt. Isme froud to Nhi hota. Q ki partnership k liye 2 lakh mange h.
right h
Hm apko 1;30lakh me b krva skte h
Froad nhi hai but jaanoge to sab samjh me aa jaayega
Qnet sahi h ya glt ye froud to nahi h plz iske bare main bataeyega Q ki partnership ke liye 6 lakh mange h
6 lakh dene ki jarurat toh nahi hee hoti hai..
Qnet company kya hai iska matlab kya hota hai pls mujhe pori details chahiye ok so pls mujhe bataayen our isme kaam karna chahiye ya nahi ye mujhe maloom karna hai kya kaam karna theek hoga ya nahi ye mujhe maloom karna hai pls
Ji bilkul aap kam kr sakti h isme bohot achi company h qnet
Qnet good job
Qnet joining free Hai Jo ap porduct lete Hai usi ka paisa pay Karte Hai bat karu Rolex watches Ki to Kya public use nhi kharti jis ne Rolex Liya Kya use Rolex ne use partner banaya Kya Apne sath kamyab OO hi hota h Jo mehanat Karta h so thanks
Q net is amazing company but aap 250000 se bhi start ker sekhte hai 4 5 year kerne per financial free dam ho sekhti hai
Qnet meri life ki life line hai
Thanks q net
hi
company to achi hain per log negetiv milte hain is liye prolem hain per
kya hoga slow li kudrat ka niyam yad rakho jo milta uski kismat per hain sub nahi itne garib nahihote
Company ki guideline sahi hai….
Company ke Red line bhi sahi hai….
…lekin jo fraud kar rahe hai vo distributor UPLINE karte hai …bhai log ..hamara 1.84.350 ….rupiya fasa hai …
Ham ne sab milake 2.60.000 rupiye upline ko diye the vo UPLINE ka name hai Sunil Kumar Meena/ or / Tara Chand
In mese ham ne 75.650 rupiye Nikal liye hai
Kaise nikale paise wapas
Q net is amazing income company
Aap ne kitna earning Kiya??
Qnet , ke bar me btaye mujhe… Mujse isme judne ke liye 2 lakh mange Hai… Plz. Guide kre mujhe Jo iske bare me jante ho be SB plz…
Mat judna bhai is company ki wajah se mere bhatiji ne apni jaan de di
He is a good company agr apko judna h to m apki help kr skti hu
Mujhe judna hai bhai isme
Bhai 2 lac bhi susu kr sakte ho aap Jo 2 lac dete ho uska bhi aapko product milta h iske luxury product hote hai
में अभी अभी जुड़ा हु मुझे ज़्यादा जानकारी नही है
देखते है एक न्या काम हैं नेटवर्क मार्केट
यह लेवरेजिंग के तरीके से दुनिया का नायाब बिजनेस है थोड़ा बड़ा इन्वेस्ट थोड़ा बड़ा सोच बहुत बड़ा प्रॉफिट का पारिवारिक वातावरण है यह बिजनेस l
QNET IS GOOD COMPANY IN DIRECT SELLING NETWORK MARKETING BUSINESS
hi me dilip gujrat se hu muje join hua minimum 8 din ho gya hain per me abhi education le raha hu is me join hote hua koi gatha nahi hain please muje ataye kyu ki me 1.80000/- invest kiye hue hain koi galat mat batana kyuki me case kar sakta hu
Bilkul sahi jagah ho AP ache se learning lete rho aap
Q NET कंपनी एक बहुत ही बढीया कंपनी हे,यह कंपनी लोगो के जीवन स्तर को बहुत ही ऊंचा कर देती हे ओर जीवन जीने का तरीका बदल देती हे,शुरुआत मे आपको थोडी कठिनाई जरूर होती है मगर आखिर मे आप एक राजा। यानी एक जिते हुए योद्दा की तरह अपनी पहचान बनाते हे,लोग हमेशा कमीयां ही निकालते हे मगर यह एक भरोसेमंद कंपनी हे ,ईस कंपनी को 23 वर्ष हो चुके हे, नेटवर्क मारकेटिंग बिजनेस मे यह सबसे पुरानी कंपनी हे, कई कंपनियां इस नेटवर्किंग बिजनेस मे आई ओर लोगो का पैसा खा कर भाग गई मगर यह कंपनी आज भी अपनी साख बचा कर पुरी दुनिया मे अपनी अलग पहचान बना कर सफलताओं का परचम लहरा रही हे ।
QNet एक शानदार ओर धाकड कंपनी हे,इस कंपनी ने मुझे बहुत कुछ दिया हे ओर आगे भी देती रहेगी,आप जो भी कंपनी से जुडना चाहते हे बे हिचक ,निसंकोच ईस से जुडे ओर अपने जीवन को सफल बनाये ।
Sir apko kitna time hua hai qnet me
around 8 month qnet is amazimg
phir to app abhi tak bahut bade raja ban gaye honge….bangla, gaadi, etc etc..sab hoga aapke paas.
THANKS BHAI
Kya aapne is try kiya h .agr y ryt ya wrong to pls btaye
qnet company m kaam karke aap apni life bana skte h, log esko samjhne ki koshish nhi kar rhe h, jis din samajh aa jayegi us din aap khud hi eske part ban jayenge, lekin tab tak der ho chuki hogi.
Qnet ek acha business platform h sabke liye be positive rh kr apne upline ke tuchh m rhe zaroor ek din fienencial freedom ho jayenge.
Q net is really bhut amazing hai apne income ko or apne bade dream ko pura krne ke liye. Jo b 2-6 lac dekr ye soch rhe h ki khi hum Galat to ni kr rhe hai. Vo khud apne uper doubt rakh rhe h na ki company ke uper bcz hum khud hi doubt me rhyege to age to continue vese b ni kr payege so sbse phle to apke jo b uplines h unse acche se iske bare me knowledge lijye bcz unse better or koi ni bata skta h bcz vo to khud isme involve h or continue kr rhe h. Or jo isko bina smjhe leave kr dete h vhi jakr scam ya forud bolte h bcz unse khud se to kuch ho ni paya isly ab dusro ko bhi negative gyan dene lg jate h. So first of all ese logo se dur rhe or jo b apko knowledge leni h apne uplines se hi le baki kisi or bhar ke logo pe trust na kre. Thank you
Q Net एक फ़्रॉड कम्पनी है और बहुत ही घटिया और फेक प्रोडक्ट को बहुत बड़े दामों में अपने नेटवर्कर (डाउन लाइनर्स ) को बेचती है.
इसके leaders को बहुत ही निम्न स्तर की ट्रेनिंग दी जाती है, जैसे की कैसे किसी को झूठ बोलकर, बड़ी दुनिया दिखाकर, ग्लैमर वर्ल्ड का झांसा देकर बेवकूफ बनाया जाये, इत्यादि तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। फिर यही दोयम दर्जे के so called leaders अपने डाउन लाइनर्स को यही बेवकूफ बनाने की ट्रेनिंग पास ऑन करते हैं। कुल मिलाकर एकदम घटिया और फ्रॉड कंपनी है इसमें किसी भी अच्छे घर की महिलाओं और पुरुषों को काम नहीं करना चाहिए।
CMPNY TO SAHI HE……BUT STARTING FEES ITNI JYDA HE KI HER ADMI AFFORD NHI KR PATA HE …..KAM KRNE KI SABKO AATI HE ……PYSA KMANA KISI KO BURA TO NHI LAGTA HE
जिंदगी बर्बाद हो जायेगी अपने पैसे वापस लो
जिन्दगी स्वर जाएगी 4 से 5 साल में
हमारे देश में अधिकांश लोग टांग खींचने का काम करते हैं। इनको सबकुछ फ्री में चाहिये मेहनत करना नहीं चाहते अगर कोई व्यक्ति मेहनत करके आगे बढ़ाने की कोशिश करता है फिर से टांग खींचना शुरू हो जाते हैं।
M q net m business strat karna chata hu please suggest what I do and yeh kaise kaam karti h.
Muje partnership k liy 3.50lac lagane k liy bola h.
I just want to know about q net and i just want to join this
6 lakh jruri nhi hota , wo aap par depnd hai, kitna aford kar skte hai, 1 lakh se upr jitna bhi , kuch log hai jinhone badnam kar rakha hai
M bhi fas gaya