यह पोस्ट बहुत से लोगो के लिये उपयोगी होने वाली है। खाशकर उनके लिए, जो लोग MLM/डायरेक्ट सेलिंग में सफल नही हो पा रहे है और जो पैसा कमाने के लिए नए तरीके ढूंढ रहे है। क्युकी आज हम MLM से आसान पैसे कमाने के तरीको की बात करने वाले है.
आपको भी MLM के बारे में कई ना कई से पता चला होगा। फिर चाहे आपके दोस्त ने जबरदस्ती की हो या फिर सेमिनार की भीड़ में आप भी बहक गए हो।
आज आप भी शायद MLM से परेशान हो और उससे बेहतर पैसे कमाने के सरल और तेज़ तरीका ढूंढ रहे हो।
जो आपके MLM लीडर ने कहाँ था, कि “MLM दुनिया का बेस्ट बिज़नेस है और करोड़पति बनने का सबसे आसान तरीका है“। यह बात सिर्फ आपको MLM में लाने के लिए कही गयी थी, ताकि उनकी डाउन-लाइन बड़ जाए।
क्योंकि दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगो में से एक भी व्यक्ति MLM से नही है।
इसलिए MLM के अलावा बहुत कुछ दुनिया में है, जिससे आप अमीर बन सकते है। अगर आप उस फील्ड के पक्के खिलाड़ी है तो।
7 MLM से आसान पैसे कमाने के तरीके
मै किसी भी तरह से किसी को भी MLM के प्रति नेगेटिव नही कर रहा हूँ, लेकिन हर कोई IAS/IPS नही बन सकता। उसी प्रकार MLM में भी हर कोई सफल नही हो सकता।
MLM की सफलता दर मात्र 0.04% है, और ऐसा क्यों है? हमने एक पोस्ट में बताया भी था।
हर व्यक्ति के अपने अलग गुण होते है, और उनके अनुसार जिंदगी में मेहनत करे,तो सफलता मिलना आसान हो जाता है।
शायद आप MLM करने के लिए अनुकूल ना हो। इसलिए आपको और किसी दूसरी फील्ड को भी आजमाना चाहिए।

नीचे हम MLM के कुछ विकल्प बता रहे है। अगर आपको इनमे से कई भी रुचि हो, तो आप बेशक बहुत पैसा कमा सकते है।
आइये देखते है, 7 MLM से आसान पैसे कमाने के तरीके.
1. Affiliate Marketing
नेटवर्क मार्केटिंग/ डायरेक्ट सेलिंग/MLM में आपको पहले प्रोडक्ट खरीदना होता है, फिर आगे बेचना होता है।
एफिलेटेड मार्केटिंग में ऐसा नही है। यहाँ आपको सिर्फ अपने माध्यम से लोगो को कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने को बोलना होता है। अगर व्यक्ति आपके द्वारा कंपनी का प्रोडक्ट ख़रीद लेता है, तो आपको अपना फिक्स मुनाफा मिल जाता है।
एफिलेटेड मार्केटिंग के लिए आपको कई जाने की जरूरत नही है। बल्कि घर बैठे फ्री में अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियो के एफिलेटेड प्रोग्राम से जुड़ना होता है।
फिर उसके बाद आपको इनकी वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट चुनना होता है और उसकी एफिलेटेड लिंक वहाँ से लेनी होगी। अब जब भी उस लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा, आपको अकॉउंट में कमीशन मिलेगा।
आप उस लिंक को सोशल मीडिया, यूट्यूब वीडियो, अपनी वेबसाइट पर भी शेयर करके बहुत पैसा कमा सकते है।
फ़ायदे
- कोई निवेश नही
- कोई रिस्क नही
- घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस
- अनलिमिटेड प्रोडक्ट
- 10% तक प्रोडक्ट पर कमीशन
जरूरत
एफिलेटेड मार्केटिंग करने के लिए आपके पास अच्छी ऑडियंस होनी चाहिए, जो आपकी लिंक को देखे और फिर प्रोडक्ट ख़रीदे। जितनी ज्यादा ऑडियंस होगी, उतना ज्यादा पैसा।
आप ऑडियंस ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म पर बना सकते है, जैसे फेसबुक, Instagram, Youtube आदि.
2. Freelancing
अगर आपके पास कोई भी हार्ड-स्किल है, जैसे डिजाइनिंग, कोडिंग, राइटिंग. तो फ्री-लांसिंग सबसे बेस्ट विकल्प है।
अगर आपके पास कोई भी हार्ड-स्किल है, जैसे डिजाइनिंग, कोडिंग, राइटिंग। तो फ्री-लांसिंग सबसे बेस्ट विकल्प है । आजकल तो ये सभी स्किल्स डेवलप करना बहुत ही आसान है । जैसे की राइटिंग के लिए दुसरो से प्रेरणा लेकर खुद के विचार लिख सकते है और डिजाइनिंग के लिए DIY टूल्स सिख सकते है, जैसे की Canva व Photoshop।
Fiverr.com, Upwork.com प्रसिद्ध फ्री-लांसिंग वेबसाइट है। यूजर को इन साइट पर अकॉउंट बनाकर अपनी जानकारी डालनी होती है।
फिर
- आप क्या काम कर सकते है?
- काम का इतना पैसा लोगें?
यह सब जानकारी अपलोड करनी होती है। अब आपको आगे से आर्डर मिलेंगे और आर्डर पूरा होते ही अकॉउंट में पैसे।
ध्यान रखिये, लोग तभी आर्डर देते है, जब आप पैसो के बदले उन्हें क्वालिटी सर्विस दे रहे हो। शुरू में ज्यादा आर्डर नही मिलते है, लेकिन जब आप ज्यादा लोगो को सर्विस दे चुके होते है और रिव्यु अच्छे हो, तो आप अच्छा पैसा दिन का कमा सकते है।
US में औसतन लोग 30$ प्रति घंटा यानी की 2100 रुपए 1 घंटे में फ्री-लांसिंग से कमाते है।
फायदे
- कोई निवेश नही
- कोई रिस्क नही
- जैसी स्किल उतना ज्यादा पैसा
- अनलिमिटेड आर्डर ले सकते है
जरूरत
फ्री-लांसिंग में आपको सिर्फ एक अच्छी स्किल की जरूरत होती है, जिसमे आप माहिर हो और ऑनलाइन सेल हो सके।
आपको शुरू में सब्र रखना पड़ेगा।
3. Youtube & Blogging
कुछ सालो से Youtube और blogging का ट्रेंड भारत में तेजी से बड़ रहा है। जिओ के कारण इंटरनेट यूजर की संख्या काफी ज्यादा बड़ गयी है और बहुत लोग इंटरनेट पर नॉलेज, मनोरंजन ढूंढते है।
इसका फायदा आप भी एक क्रिएटर (Creator) बनकर उठा सकते है। आपको Youtube पर अपनी वीडियो अपलोड करनी है और ब्लॉगिंग में आपको वेबसाइट बनाकर उस पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करने होंगे।
यहाँ आपको बहुत सी नई चीज़े सीखनी पड़ती है, लेकिन यूट्यूब और ब्लॉगिंग के माध्यम से आप जिंदगी भर जबरदस्त कमाई कर सकते है।
एक चीज़ और, यहाँ आपको जिस विषय में ज्यादा रुचि है, उसपर भी यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकते है।जिससे आपका मन काम में भी आराम से लगेगा।
इसमे पैसा आप गूगल एडसेंस, प्राइवेट एड्स, एफिलेटेड मार्केटिंग के द्वारा कमा पायंगे।
फ़ायदे
- मध्यम निवेश
- कोई रिस्क नहीं
- अल्टीमेट कमाई का मौका
- आपके रुचि अनुसार काम
जरूरत
यूट्यूब चैनल बनाने के लिये कैमरा, एडिटिंग के लिए कंप्यूटर, माइक, लाइट और कंटेंट प्रेसेंटिंग स्किल होनी चाहिए।
ब्लॉगिंग में आपको वेबसाइट के लिए डोमेन, होस्टिंग का ही खर्चा होगा। जो शुरू में सलाना 3000 रुपए से भी कम है। इसके साथ कोई एक भाषा में अच्छे से लिखना आना चाहिए और SEO सीखने की जरूरत होगी।
1 साल इस फील्ड में लगातार मेहनत करने पर ही आपको अच्छी सफलता हासिल होगी।
4. Social Media Marketing
सोशल मीडिया का इस्तेमाल हमेशा से हम टाइम-पास के लिए करते है।पर कई एडवांस लोग सोशल मीडिया से हर महीने लाखो रुपए कमा रहे है।
फेसबुक मीम पेज, FB ग्रुप, इंस्टाग्राम फैन पेज, फेसबुक वीडियो चैनल, टेलीग्राम चैनल बनाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
आपको अच्छे से प्राइवेट एड्स और एफिलेटेड मार्केटिंग आनी चाहिए। सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी ऑडियंस मौजूद है, जिसका इस्तेमाल कर आप अपना भविष्य बना सकते है।
फायदे
- कम निवेश
- कोई स्किल्स नही
- ऑनलाइन इनकम का मौका
- फ्यूचर-बिज़नेस मॉडल
जरूरत
सोशल मीडिया से पैसा कमाने के लिए आपको एक बड़ी ऑडियंस बनानी होगी। आपको रेगुलर कंटेंट उनके लिए अपलोड करना होगा और इसी बीच विज्ञापन डालकर इनकम करनी होती है।
यहाँ आपको मैनेजमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग और एफिलेटेड मार्केटिंग सीखनी होगी।
5. Share Market
यह कमाई का तरीका सबके लिए नही है। अगर आपके पास पैसा है, जिसे आप कही निवेश करना चाहते है। तो शेयर मार्किट अच्छा विकल्प है।
ध्यान रखे, शेयर मार्किट शुरू करने से पहले आप पर कोई कर्ज, EMI बकाया नही होनी चाहिए। जो पैसा एक्स्ट्रा है और जिसपर रिस्क ले सकते है। उसी पैसे को शेयर मार्किट में डाले।
जरूरत
शेयर मार्किट से पैसा कमाने के लिए आपके पास निवेश होना चाहिए। और आपको शेयर मार्किट का पूरा ज्ञान होना चाहिए। तभी आप शेयर मार्किट से अच्छा पैसा कमा पाओगें।
6. E-Commerce
ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग का बिज़नेस और फैलने वाला है। इसलिए E-Commerce 21वी सदी में अमीर बनने का बेहतरीन रास्ता है।
आप बतौर सेलर फ्लिपकार्ट, अमेज़न पर रजिस्टर होकर भी अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर सकते है।
अन्यथा स्वयं की ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमाने का अवसर है।
आपको मार्किट की जरुरत के हिसाब से अपना प्रोडक्ट निकालना होगा.
जरूरत
इसके लिए आपको ऑनलाइन बिज़नेस चलाने की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा निवेश के साथ-साथ आपकी खुदकी पूरी टीम चाहिए, जो आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में काम करती रहे।
7. Passion
जो आपका पैशन है, जिस काम को आप पूरा दिन करके भी नहीं थकते, उसे आप अपना प्रोफेशन बनाकर भी अमीर बन सकते है.
फोटोग्राफी, सिंगिंग, डांसिंग, ड्राइंग ऐसी बहुत सी फील्ड है, जिसमे लोगो का पैशन होता है. आपको अपने अंदर का पैशन ढूँढना है.
आपको अपने पैशन पर काम करना होगा और उसमे माहिर होना होगा.
अगर आप पैशन के साथ चलते है, तो जन्दगी भर आपको अपना काम बोझ नही लगेगा और पैसो के साथ काम में भी मजा आएगा.
पैशन को प्रोफेशन में बदलकर भी बहुत पैसा कमा सकते है, आपको बस अपना दिमाग लगाना होगा.
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है,कि आपको 7 MLM से आसान पैसे कमाने के तरीके पोस्ट पसंद आई होगी. और आपको नये पैसे कमाने के तरीके पता चले होंगे.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव MLM या उपर बताये, किसी भी तरीके से तो हमे निचे कमेंट में जरुर बताये.
Read:
11 thoughts on “7 MLM से आसान पैसे कमाने के तरीके | MLM Alternative”
Good information Sir,
I. Like to second option of freelancing.
PL blog on list of jobs can be undertaken
In India. I belongs to construction sector.
Thanks.
Mujhe online Kam Karke Kuch kamana h
Jo aapka interest hai, uske according skill build karo..
Appko reselling marketing karna Chahiye
Meesho, Shop 101, me Saath reselling karo
For more details please check my name Udai Harshana on Facebook Page
I am interested in formation of MLM company
M I life style company ko join krna sahi h y nhi ..
सही है, प्रॉडक्ट आधारित है इसलिए
I am interested in formation of MLM company.
I join vestige ye sahi mlm company hai
हाँ, Vesige एक प्रॉडक्ट आधारित बेहतरीन कंपनी है।
Sir i want to do 2cc in forever living sir is,this best platform for me