वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए? Vestige Income Plan in Hindi

Vestige Plan in Hindi: Vestige Company का परिचय हमने आपको पहले ही दे दिया है, जिसमे आपको Vestige Business के फायदे और नुकसान भी बताये थे।

इस लेख में हम वेस्टीज इनकम प्लान (Vestige Income Plan in Hindi) पर बात करेंगे। जिसमें वेस्टिज में कमाई कैसे होती है, इसको हिन्दी में समझेंगे।


Vestige Income Plan in Hindi

यहाँ हमने नवीनतम Vestige Business Plan को विस्तार और आसान शब्दों में समझाने की कोशिश की है।

vestige income plan in hindi

Vestige Income Plan समझने से पहले हमें BV और PV को समझना बेहद जरूरी है। क्योंकि इनके माध्यम से ही हम अपनी कमाई का हिसाब कर सकते है।

Vestige PV BV Meaning

Vestige से बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुडने के बाद हर एक प्रॉडक्ट खरीदी पर निश्चित BV और PV मिलती है। PV और BV हर प्रॉडक्ट पर तय होती है, जिसे आप Vestige Products Price List में देख सकते है।



BV की फूलफॉर्म Business Volume होती है और PV की फूलफॉर्म Point Volume होती है।

BV और PV को आप वेस्टीज की मुद्रा यूनिट मान सकते हैं। 1 BV औसतन 1.66 रुपये के बराबर होती है और 1 PV औसतन 33 रुपए के बराबर होती है। इस अनुसार 1 PV, 18 BV के बराबर होती है।

इसे हम उदाहरण से समझते है।

मान लीजिए, कि अगर आप Vestige कंपनी से ₹330 का कोई प्रोडक्ट लेते हैं, तो 1 PV=33 रुपये के हिसाब से आपको वेस्टिज के द्वारा 10 PV प्रदान की जाती है और 1 PV=18 BV के अनुसार आपको 180 BV मिलेंगी।

अब हम जानते हैं, कि Vestige द्वारा प्रदान की गई BV और PV का Vestige Business में क्या उपयोग होता है।



Vestige में PV डिस्ट्रीब्यूटर का लेवल निकालने में सहायक होती है और BV का उपयोग आपके द्वारा कमाई गयी राशि को निकालने में सहायक है।

Vestige Income Types

Vestige 9 प्रकार की इनकम देने का वादा करती है।

  1. Retail Profit (10-20%)
  2. Performance Bonus (5-11%)
  3. Bronze Director Bonus(4%)
  4. Business Building Bonus (14%)
  5. Leadership Overriding Bonu (16%)
  6. Car Fund (5%)
  7. Travel Fund (5%)
  8. House Fund (3%)
  9. Elite Club Bonus (2%)

याद रखिए, शुरू में सभी इनकम नहीं मिलती है, बल्कि बढ़ते डायरेक्टर लेवल के साथ अलग-अलग इनकम शुरू होती है।

जब कोई Vestige में ऊंचे लेवल पर पहुंचता है, तब एक-एक करके इनकम शुरू होती है।

तो चलिए अब इन सभी इनकमो के बारे में विस्तार से जानते हैं।



1. Retail Profit (10%-20%)

सबसे पहली इनकम जो आप Vestige से ले सकते है, वो है रीटेल प्रॉफ़िट। जब आप Vestige से बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुडते है, तो Vestige आपको अपने प्रॉडक्ट MRP से कम कीमत यानि DP (Distributor Price) पर देता है। हर प्रॉडक्ट की DP आप प्रॉडक्ट प्राइस लिस्ट में देख सकते है।

आप इन प्रॉडक्ट को आगे MRP पर बेचकर कुछ पैसा कमा सकते है। Vestige के अधिकतर प्रॉडक्ट पर 10 से 20 प्रतिशत तक का रीटेल प्रॉफ़िट मिलता है।

रीटेल प्रॉफ़िट = MRP - DP

उदाहरण के लिए मान ले, कि अगर आप Vestige कंपनी से ₹200 (Distributor Price पर) का कोई प्रॉडक्ट खरीदते हैं, जिसकी MRP ₹230 है। तो आप इस प्रॉडक्ट को आगे बेचकर 30 रुपये का कमीशन कमा सकते है। याद रखिए, आप MRP से ज्यादा कीमत में प्रॉडक्ट को नहीं बेच सकते है।

2. Performance Bonus (5%-11%)

Vestige दूसरी प्रकार की जो इनकम देती है, उसका नाम है Performance Bonus। जिसको समझने से पहले हमें उसके कुछ पहलु को समझना चाहिए, जैसे कि लेवल चार्ट, जो नीचे दिया है।

आपको हर प्रॉडक्ट खरीदी पर निश्चित PV मिलती है। मान लें, आपने पहले महीने में 3300 रुपये के प्रॉडक्ट खरीदे है, इस अनुसार आपको 100PV मिलेंगी। चार्ट अनुसार 1 से 599PV तक का लेवल 5% होता है। तो अब हम 100PV का 5 प्रतिशत निकालेंगे और फिर उसे 18 से गुना करके रुपये में बदलेंगे।



परफॉर्मेंस बोनस = (100*5/100 ) * 18 = 90 रुपये

यानि की पहले महीने में 3300 रुपये के Vestige प्रॉडक्ट पर आपको 90 रुपये तक मिलेंगे।

परफॉर्मेंस बोनस आपको अपने टीम के द्वारा कमाई PV पर भी मिलता है और आपका लेवल भी टीम की PV के साथ बढ़ता है।

मान लें, आपने दूसरे महीने में 3300 रुपये का समान खरीदा है और आपके नीचे 4 लोग है, उन्होने भी आपके कहने पर सबने 3300 रुपये का सामान Vestige से खरीदा है। इस अनुसार

  • आपके पीछले महीने की 100PV,
  • इस महीने की 100PV और
  • आपकी डाउनलाइन की कुल PV (400PV) मिलाकर नया लेवल निकलेगा।

100PV + 100PV + 4*100PV = 600PV



इस अनुसार अब आप 8% लेवल पर आ जाएंगे और इस महीने की 100PV का 8% मिलेगा। ध्यान रहे, आपकी और आपके टीम की पिछले महीने की PV सिर्फ लेवल बढ़ाती है। इनकम तो हर महीने की PV के अनुसार ही मिलेंगी।

(100*8/100) * 18 = 144 रुपये

अब टीम से मिलने वाले परफॉर्मेंस बोनस को देखें। तो सबसे पहले आपके लेवल को डाउनलाइन के लेवल में से घटा दें।

  • अगर आपका लेवल 8% है और डाउनलाइन A का लेवल 5% है, तो आपको डाउनलाइन A की कुल PV का 3% आपको मिलेगा।
  • अगर आपका और आपकी डाउनलाइन B दोनों का लेवल 5% है, तो आपको डाउनलाइन B की PV का कुछ भी परफॉर्मेंस बोनस नहीं मिलेंगा।
Fast Start 8%

Vestige में 8% लेवल कुल 600PV किए बिना भी पा सकते है। इसे फास्ट स्टार्ट 8% कहते है, इसके लिए आपको 1 महीने में ही 282PV के प्रॉडक्ट की खरीदी एक महीने में ही करनी होगी ।

नोट: परफॉर्मेंस बोनस में प्रतिशत लेवल होता है और डायरेक्टर लेवल अलग चीज़ है।



3. Bronze Director Bonus (4%)

ब्रोंज डायरेक्टर बोनस (BDB) में Vestige अपने सभी ब्रोंज डायरेक्टर को अपनी कुल PV का 4% बांटती है।

ब्रोंज डायरेक्टर बोनस लेने की दो शर्ते है।

  • खुद का लेवल 11% या उससे ज्यादा का होना चाहिये। (इसके लिये कुल मिलाकर 5500PV होनी चाहिए)
  • हर महीने कुल 2001PV के प्रॉडक्ट की खरीददारी खुदकी और टीम की मिलाकर होनी चाहिए।

अगर 1 महीने में आप 2001PV नहीं कर पाते है, तो उस महीने की PV अगले महीने में ब्रोंज डायरेक्टर बोनस के लिए जमा होगी।

ब्रोंज डायरेक्टर बोनस को निकालने के लिए निम्नलिखित फार्मूला अपनाया जाता है।

BDB पॉइंट वैल्यू  = कंपनी की कुल PV का 4% / कुल BDB पॉइंट एकत्रित

BDB पॉइंट वैल्यू और प्रति डायरेक्टर के BDB पॉइंट कंपनी खुद हर महीने तय करती है। इसलिए यह इनकम कितनी और कितने PV-BV पर मिलेंगी, इसका पहले से अनुमान नहीं लगा सकते है।



Fast Start Bronze Director

11% लेवल पर ना होने पर भी फास्ट बोंज डायरेक्टर 1 महीने में 4500 PV खुदकी और डाउनलाइन की मिलाकर बन सकते है। इसे फास्ट स्टार्ट ब्रोज डाइरेक्टर कहते है।

4. Business Building Bonus (14%)

Vestige में चौथी प्रकार की इनकम जो प्रदान की जाती है, उसका नाम है बिज़नेस बिल्डिंग बोनस (BDB) है।

Vestige अपना टोटल BV टर्नओवर का 14% BDB के रूप में वितरित करती है।

Vestige बिजनेस में BDB पाने के लिए Vestige में सिल्वर डायरेक्टर होना जरूरी है, क्योंकि Business Building Bonus Vestige में सिल्वर डायरेक्टर और उससे ऊपर के डायरेक्टरों को ही दिया जाता है।

सिल्वर डायरेक्टर बनने और इस इनकम को हर महीने लेने की निम्न शर्ते है।



  1. आपके नीचे एक ब्रोंज डायरेक्टर होना चाहिए।
  2. ब्रोंज डायरेक्टर के अलावा अन्य डाउनलाइन से 1801 PV की खरीदी हर महीने होनी चाहिए।
  3. खुदकी हर महीने की 40PV की खरीद होनी चाहिए।

Vestige बिजनेस में बिजनेस बिल्डिंग बोनस को निकालने के लिए निम्नलिखित फॉर्मूला का प्रयोग किया जाता है। जो BBB पॉइंट है, वो Vestige खुद अपने अनुसार हर महीने देता है।

BBB पॉइंट वैल्यू  = कंपनी की कुल PV का 14 % / कुल BBB पॉइंट एकत्रित

BBB पॉइंट वैल्यू और प्रति डायरेक्टर के BBB पॉइंट कंपनी खुद हर महीने तय करती है।

5. Leadership Overriding Bonus (16%)

Vestige बिजनेस जो आपको पांचवीं प्रकार की इनकम प्रदान करता है, उसका नाम है लीडरशिप ओवरराइडिंग बोनस (LOB)। यह Vestige बिज़नेस की सबसे बड़ी इनकम मानी जाती है।

Vestige बिजनेस में लीडरशिप ओवरराइडिंग बोनस पाने के लिए कुछ शर्ते होती हैं, यह शर्ते निम्नलिखित हैं।

  1. लीडरशिप ओवरराइडिंग बोनस पाने के लिए आपका लेवल सिल्वर डायरेक्टर होना जरूरी है।
  2. लीडरशिप ओवरराइडिंग बोनस पाने के लिए Vestige डायरेक्टर 40 PV का क्वालिफिकेशन पार करके एक्टिव डायरेक्टर रहना जरूरी है।
  3. किसी एक सिंगल लेग से 5,625 ग्रुप PV या उससे ज्यादा होनी चाहिए और 1 ब्रोंज डायरेक्टर भी डाउनलाइन में होना चाहिए।

इस लीडरशिप ओवरराइडिंग बोनस में Vestige सिल्वर डायरेक्टर या Vestige सिल्वर डायरेक्टर से ऊपर के डायरेक्टर को कंपनी के टोटल PV टर्नओवर से 16 परसेंट का बोनस प्रदान किया जाता है।



लीडरशिप बोनस को कैलकुलेट करने के लिए निम्नलिखित फार्मूला उपयोग होता है।

LOB पॉइंट वैल्यू = कंपनी की कुल PV का 14 % / कुल LOB पॉइंट एकत्रित

हर व्यक्ति के LOB पॉइंट और LOB पॉइंट वैल्यू कंपनी खुद हर महीने तय करती है, जो हर महीने बदलते रहते है।

6. Travel Fund (5%)

Vestige बिजनेस आपको छठवीं प्रकार की इनकम के रूप में ट्रैवल फंड देती है, जिससे Vestige द्वारा आप घूमने जा सकते हैं। पर ट्रैवल ट्रिप कंपनी खुद तय करती है।

Vestige में ट्रैवल फंड पाने के लिए कुछ शर्ते होती हैं, जो कि निम्नलिखित हैं.

  1. ट्रैवल फंड Vestige में सिर्फ स्टार डायरेक्टर और उससे ऊपर के डायरेक्टर को ही मिलता है।
  2. 40PV की खरीदी हर महीने करनी होगी।
  3. डाउनलाइन से 1801PV या उससे ज्यादा PV हर महीने करनी होगी।

वेस्टीज आपको ट्रैवल फंड के रूप में कंपनी के द्वारा टोटल PV टर्नओवर का 5 परसेंट बोनस प्रदान करती है। ट्रैवल फंड निकालने के लिए एक फार्मूला होता है, जोकि निम्नलिखित है।



TF पॉइंट वैल्यू = कंपनी की कुल PV का 5% / कुल TF पॉइंट एकत्रित

हर व्यक्ति के TF पॉइंट और TF पॉइंट वैल्यू कंपनी खुद हर महीने तय करती है, जो हर महीने बदलते रहते है।

7. Car Fund (5%)

Vestige बिजनेस आपको सातवीं प्रकार की इनकम के रूप में कार फंड देती है। कार फंड Vestige में सिर्फ स्टार डायरेक्टर और उससे ऊपर के डायरेक्टर को ही मिलता है।

Vestige मे कार फंड पाने के लिए कुछ शर्ते होती हैं, जो कि निम्नलिखित हैं।

  1. 3 महीने तक स्टार डायरेक्टर बने रहना होता है, उसके बाद चौथे महीने से कार फ़ंड मिलता है।
  2. डाउनलाइन में 3 ब्रोंज या उसके ऊपर के लेवल के डायरेक्टर होने चाहिए।
  3. खुदकी 40PV की खरीदी हर महीने होनी चाहिए।
  4. डायरेक्टर को छोड़कर अन्य डाउनलाइन से 2001 ग्रुप PV होनी चाहिए।

Vestige कार फंड के रूप में कंपनी के द्वारा टोटल PV टर्नओवर का 5 परसेंट बोनस प्रदान करती है।

कार फंड के निकालने के लिए निम्नलिखित फॉर्मूला है, जिससे कंपनी कार फ़ंड निकालती है।



CF पॉइंट वैल्यू = कंपनी की कुल PV का 5% / कुल CF पॉइंट एकत्रित

हर व्यक्ति के CF पॉइंट और CF पॉइंट वैल्यू कंपनी खुद हर महीने तय करती है, जो हर महीने बदलते रहते है।

8. House fund (3%)

Vestige बिजनेस आपको आठवीं प्रकार की इनकम के रूप में हाऊस फंड देती है।

हाऊस फंड Vestige में सिर्फ क्राऊन डायरेक्टर और उससे ऊपर के डायरेक्टर को ही मिलता है। Vestige में हाउस फंड पाने के लिए निम्नलिखित शर्ते होती हैं।

  1. 3 महीने तक क्राउन डायरेक्टर बने रहना होता है। फिर चौथे महीने से हाउस फ़ंड शुरू होता है।
  2. डाउनलाइन में कम से कम 6 ब्रोंज या उसके ऊपर के लेवल के डायरेक्टर होने चाहिए।
  3. खुदकी 40PV की खरीदी हर महीने होनी चाहिए।

Vestige हाऊस फंड के रूप में कंपनी के द्वारा टोटल PV टर्नओवर का 3 परसेंट बोनस प्रदान करती है। हाउस फ़ंड निकालने के लिए Vestige निम्न फॉर्मूला उपयोग करती है।

HF पॉइंट वैल्यू = कंपनी की कुल PV का 3% / कुल HF पॉइंट एकत्रित

हर व्यक्ति के HF पॉइंट और HF पॉइंट वैल्यू कंपनी खुद हर महीने तय करती है, जो हर महीने बदलते रहते है।



9. Elite Club Bonus (2%)

Vestige बिजनेस जो आपको नवमी और आखिरी प्रकार की इनकम प्रदान करती है, उसका नाम एलिट क्लब बोनस है।

यह एलिट क्लब बोनस पाने के लिए आपको Vestige में डबल क्राउन डायरेक्टर लेवल व डबल यूनिवर्सल क्राउन डायरेक्टर लेवल पर होना अनिवार्य है। यह एलिट क्लब बोनस Vestige के टोटल PV टर्न ओवर में से 2 परसेंट का बोनस दिया जाता है।

एलीट क्लब बोनस निकालने का फार्मूला निम्नलिखित है।

ECB पॉइंट वैल्यू = कंपनी की कुल PV का 2% / कुल ECB पॉइंट एकत्रित

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है, कि यह लेख आपके लिए फायदेमंद होगा और आपको Vestige Income Plan हिन्दी में समझ आ गया होगा।

इसके अतिरिक्त आप Vestige Catalogue और Vestige CNT Presentation भी इस साइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।



अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

24 thoughts on “वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए? Vestige Income Plan in Hindi”

  1. Muje achi tarf se samaj nai aa rah kia ap mujse contact kar sakte hai agar contact kar sakte ho to contact me 7011092080

    Reply
  2. ये सब सामान बगल की किराना की दुकान में आधे कीमत में वर्ल्ड क्लास कंपनियो का मिल जाता है इसमें डबल कीमत का दिल्ली छाप सामान ले कर बेवकूफ बन जाओ कोई सामान नही खरीदा तो खुद ही उपयोग करो कंपनी का कोई नुकसान नही औऱ सबसे बड़ी बात यदि अपनी दोस्ती और रिस्तेदारी और धंदा खत्म करनी ही तो MLM जैसी बेवकूफी करो जब सब दूर से देख कर भागेंगे MLM वाला आया तब समझ आयगा ,भाई ये लोग bv pv में उलझा कर लाखो का सपना देखा कर आपका समय शक्ति धन इज्जत और मानशिक शांति सब खत्म कर देते हैं। ये कमेंट देख कर इनके अभी इनके चेले आ जयगे ये बहुत अच्छी कंपनी है मैंने या इसने लाखो कामये हैं या मर्सेडीज ऑडी की पिक्स साथ मे डाल कर उलू बना देंगे और बड़ी बड़ी मोटिवेशनल बाते करेगे ऐसा हो तो हर किराना वाला कम से कम 50000 महीना तो कमाता । अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना हो MLM join करो आज ही।

    Reply
    • sir viswas to hm kirane ki dukan ke saman pr bhi karte h jab ki hm yah jante hi nhi h ki wo saman kaha se lata h kaha banta h
      vestige ka prodect aap kaha banta h kaise banta h apni aakho se dekh sakte h
      to hme viswas kis pr karna chahiye us pr jise banta hm dekhte nhi ya us pr jise banta hua hm apni aakho se dekh sakte h

      Reply
  3. Sir aap se ek baat confirm karni hai.
    1-aapne is field me kitna time spend Kiya..
    2-kiya aapne is company se koi payout uthaya hai…

    Reply

Leave a Comment