LootSell Review: LootSell.in एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां आपको स्टाइलिश और डिजाइनर वैरायटी के कपड़े और अन्य प्रोडक्ट मिलते है।
आज के इस पोस्ट में हम इसी LootSell.com नामक एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के बारे में देखेंगे और पता लगाएंगे कि LootSell Real or Fake?
LootSell.in क्या है?
Loot Sell साइट एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जो कम कीमतों पर अच्छी क्वालिटी वाले कपड़े प्रदान करने का दावा करती है।
LootSell.in इसका डोमेन नाम है, जिसको एक साल से भी कम समय पहले बनाया गया था।
जैसा कि इसकी साइट में देखा जा सकता है, इसमें ज्यादातर कपड़े और प्रोडक्ट 7३₹ में मिलते है। SimilarWeb के हिसाब से कुल 9 लाख से ज्यादा लोग इसकी वेबसाइट को विजिट करते है।
कई लोगों का कहना हैं कि इस वेबसाइट में ऑनलाइन स्टोर के नाम पर से नकली सामान की बिक्री की जाती है।
Loot Sell का हेड ऑफिस New York शहर में बताया जाता है। लेकिन इसकी वेबसाइट में बेंगलुरु का ऐड्रेस दिया गया है।
Loot Sell MCA के तहत रजिस्टर कंपनी नहीं है, इसलिए इसपर विश्वास करना मुश्किल है। नीचे इसकी नकली वेबसाईट और ईमेल दी गई है जिसके द्वारा आप इससे जुड़ सकते है।
पढ़िए: OK Money App Review
LootSell Products
LootSell.in पर आपको कैजुअल से लेकर टॉप-एंड पार्टी-वियर तक सभी प्रकार के कपड़े मिलते हैं।
LootSell कपड़े के अलावा घड़ी, फूटवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, लक्ज़री आइटम और अन्य कई प्रकार के प्रोडक्ट भी बेचता है।
इनके प्रोडक्ट की क़ीमत बहुत कम है, जैसे जूते सिर्फ़ ४७ या ७३ रुपये में मिलते है। साथ ही इनकी डिलीवरी भी मुफ़्त में होती है।
पढ़िए: Mantri Malls App Review
LootSell.in Review
LootSell.in पर आपको बहुत सस्ते प्रोडक्ट मिलेंगे, जिन्हें COD और बिना शिपिंग के ऑर्डर कर सकते है। लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है, जिसे समझना पहले ज़रूरी है।
कुछ महीनों पुरानी वेबसाइट है
LootSell.in का डोमेन नाम बहुत नया है और कुछ दिन पहले ही इसका रजिस्ट्रेशन हुआ है।
एक नयी वेबसाइट ऑनलाइन इतने सस्ते प्रोडक्ट बेच रही है, यही सबसे बड़ा घोटाले का संकेत है।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इसके बहुत से नेगेटिव रिव्यू हैं।
डेमो प्रोडक्ट और वेबसाइट
LootSell.in भी Fitcrafty.com एक तरह एक डेमो-वेबसाइट है और यह रियल ऑनलाइन स्टोर नहीं है। किसी ने ऐसे ही प्रोडक्ट इस वेबसाइट पर डाल दिये है और बहुत कम कीमत रख दी है।
साथ ही इस वेबसाइट का कोई पता या ठिकाना नहीं है, वही किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये मौजूद नहीं है।
पढ़िए: Achievers Club क्या है?
LootSell.in Real or Fake?
LootSell.in एक फ़ेक वेबसाइट है और इसके बहुत सारे कारण हैं।
जैसे खराब तरीके से बनाई गई वेबसाइट, मालिक और संस्थापक की कोई जानकारी नहीं, कोई रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट नहीं, कोई सोशल मीडिया हैंडल नहीं, बहुत सारे खराब रिव्यू होना और भी बहुत कुछ।
LootSell.in पर बहुत सारे यूजर आते है, लेकिन इसपर ऑर्डर करने पर प्रोडक्ट कभी भी घर पर नहीं आता है। साथ ही इन्होंने अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लगाए है, जिससे इनकी तो कमाई हो जाती है, लेकिन यूजर का समय बर्बाद होता है।
ऑनलाइन खरीदारी के लिए LootSell.in साइट का प्रयोग नहीं करना बेहतर होगा। इससे दूर रहें और अपनी जानकारी उनके साथ साझा न करें।
पढ़िए: SDFX Global क्या है?