इस लेख में हम SDFX Global के बारे में जानेंगे। SDFX Global एक Forex Trading वेबसाइट है, जिसके द्वारा ट्रेडिंग और रेफ़रल कमीशन कमा सकते है।
तो चलिए फिर, SDFX Global की सच्चाई जानते है और समझते है, कि SDFX Global Fake or Real?
SDFX Global क्या है?
SDFX Global एक Forex Trading Platform है, जिसका संचालन SdfxGlobal.com से होती है।
2022 में ही यह वेबसाइट पहली बार सामने आई है, लेकिन इन्होंने इसके संस्थापक और संचालक की कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन यह वेबसाइट भारत में ही कही से संचालित है।
SDFX Global ने अपनी वेबसाइट से OctaFX, ForexTime, RoxCapitals और IronFX जैसे बड़े फोरेक्स प्लेटफार्म की रेफ़रल लिंक दी है।
यानी आपको ट्रेडिंग इन चार अन्य प्लेटफार्म से करनी होगी, लेकिन इनसे जुड़ने पर SDFX Global को कुछ रेफ़रल कमीशन मिलता है।
पढ़िये: PLC Ultima Review
Company Profile
Name | SDFX Global |
When Started | 2022 |
Founder | – |
Website | Sdfxglobal.com |
[email protected] |
पढ़िए: Keva Industries क्या है?
SDFX Global Income Plan
SDFX Global के पास खुदकी ट्रेडिंग टेक्नोलॉजी नहीं है और दूसरे प्लेटफार्म पर निर्भर करती है। लेकिन यह कॉपी ट्रेडिंग, रेफ़रल कमीशन, लेवल इनकम और पूल इनकम उपलब्ध करवाती है।
चलिए इनको एक-एक करके समझते है।
1. Copy Trading
Copy Trading काफ़ी प्रचलती ट्रेडिंग का तरीक़ा है, जिसमें ट्रेडिंग-एक्सपर्ट की क्रिया को कॉपी किया जाता है, जिससे एक्सपर्ट जितना प्रॉफिट कमा सके। लेकिन अगर एक्सपर्ट को नुक़सान होता है, तो आपको भी नुक़सान ही होगा।
2. Referral Commission
SDFX Global का दावाँ है, कि यह 0.2% से 2% तक रेफ़रल कमीशन देती है, जो 32 लेवल तक की डाउनलाइन पर मिलता है।
3. Pool Income & 4. Performace Bonus
इन दो इनकम के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
पढ़िए: Altos Company क्या है?
SDFX Real or Fake
हमें उम्मीद है, कि ऊपर दी जानकारी से SDFX Global के बारे में समझ आ गया होगा।
SDFX Global के अंदर बहुत सारी कमियां है, जिन्हें समझना बेहद जरूरी है।
फाउंडर की जानकारी नहीं
SDFX Global कौन, कहाँ से और क्यों चल रहा है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। SDFX Global कई पर रजिस्टर नहीं है और इसके सोशल मीडिया अकाउंट भी नहीं है।
इसके अलावा बहुत सारी जरूरी जानकारी नहीं दी है, जो इसके खिलाफ संदेह खड़ा करता है।
बेकार वेबसाइट डिज़ाइन
SDFX Global किसी भी तरह से ट्रेडिंग प्लेटफार्म नहीं लगता है। क्योंकि इसकी वेबसाइट पर आधी लिंक खाली है और जरूरी पेज नहीं है।
इसकी डिज़ाइन भी काफी खराब है, जिससे इसपर भरोसा करना मुश्किल लगता है।
फ्रॉड इनकम प्लान
SDFX Global किसी भी तरह से लीगल नहीं है। यह सिर्फ मनी-सर्कुलेशन है, जिसमें लोगों का पैसा घुमाया जाता है और वही पैसा निवेशक को दिया जाता है।
इनके पास खुदकी टेक्नोलॉजी कुछ नहीं है और सिर्फ मनी-सर्कुलेशन के लिए इसे बनाया गया है।
पढ़िए: Winfinith क्या है?
SDFX Global Real or Fake?
SDFX Global पूरी तरह से फेक है और इसमें कोई संदेह नहीं है। इन्होंने कही जरूरी जानकारी नहीं दी है और इनकम प्लान पूर्ण घोटाला है।
इस कंपनी पर विश्वास करना, खुदके पैर पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर है। इसलिए इससे दूर रहे और अपना पैसा व समय बचाये।
पढ़िए: Negocia Global Business Plan
Tum no1 bewakoof ho.
Aur fake information de rahe ho logon ko