Achievers Club क्या है? Real or Fake Business?

इस पोस्ट में हम Achievers Club के बारे में जानेंगे और पता लगाएंगे कि Achievers Club Real or Fake?

हम आपके सभी सवाल का जावाब देंगे, जैसे Achievers Club क्या है?, Achievers Club सुरक्षित है या नहीं? और Achievers Club कैसे काम करता है?


तो चलिए फिर शुरू करते है।

Achievers Club Kya Hai?

अगर आप FLP (Forever Living Product) के बारे में जानते है तो आपने Achievers Club के बारे में ज़रूर सुना होगा।

flp logo

दरअसल Forever Living एक अमेरिकी डायरेक्ट सेलिंग (नेटवर्क मार्केटिंग) कंपनी है, जो कई सालों से भारत में काम कर रही है। इस कंपनी से कोई भी व्यक्ति बतौर डिस्ट्रीब्यूटर (डायरेक्ट सेलर) जुड़ सकता है।



Achievers Club डिस्ट्रीब्यूटर का एक ग्रूप है जो FLP के प्रोडक्ट बेचते है। इनका दावा है कि ये कमीशन के रूप में इनकम कमाने के लिए अपने सदस्य को कुछ विशेष प्रकार से स्किल्स और साथ-साथ बिजनेस मॉडल सिखाते और समझाते हैं।

Achievers Club Krishna And Rohit Arora
Krishna Arora (Left) & Rohit Arora (Right)

हमारी जानकारी के हिसाब से Achievers Club 2019 से चल रही है। इसके फाउंडर का नाम कृष्णा अरोड़ा है। इनके भाई सह-संस्थापक है, जिनका नाम रोहित अरोड़ा और तरंग अरोड़ा है।

ये लोग ज्यादातर इंस्टाग्राम के द्वारा प्रोमोशन करते है और युवाओं को अपने डाउनलाइन नेटवर्क से जोड़ते है। Achievers Club अपने सदस्यों को नेटवर्क मार्केटिंग करना सिखाते है और प्रोडक्ट खरीदने को बोलते है।

लेकिन Achievers Club के ख़िलाफ़ बहुत सारी शिकायत दर्ज हुई है। कई जगह पर आरोप है, कि Achievers Club के मैनेजमेंट में तकरार है। साथ ही Achievers Club पर Short-Selling और Undercutting का इंज़ाम है।

जिसमें Achievers Club के डिस्ट्रीब्यूटर, FLP कंपनी से ज़्यादा कमाई करने के लिए प्रोडक्ट बहुत कम क़ीमत पर बेचते है और बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर रैंक हासिल करने की ग़लत कोशिश की जाती है।



पढ़िए: SDFX Global क्या है?

Achievers Club Products & Plan

Achievers Club के लोग FLP के ही प्रोडक्ट बेचते है और उसके द्वारा कमीशन कमाते है। ये ज्यादातर एलोवेरा के प्रोडक्ट होते है।

flp products

यह टूथपेस्ट, जेल, सिरप और अन्य प्रकार के डेली-यूज़ प्रोडक्ट और दवाई होते है। लेकिन Forever Living Products मार्केट की तुलना में काफ़ी महँगे होते है।

FLP में CC (Case Credits) पॉइंट का उपयोग होता है। हर लेवल पर पहुँचने के लिए कुछ नियम होते है और कुछ टास्क होते है। आपको ज़्यादा से ज़्यादा प्रोडक्ट बेचने का काम करना होता है और डाउनलाइन नेटवर्क बनाना होता है।

पढ़िए: PLC Ultima Real or Fake?



How Achievers Club Work?

अपने बिज़नेस के लिए Achievers Club पर पूरी तरह से FLP कंपनी पर निर्भर है, क्योंकि उन्हें FLP के इनकम प्लान और प्रॉडक्ट के अनुसार ही कमाई होती है।

लेकिन Achievers Club का काम करने का तरीक़ा अलग है और ये सामने वाले को सीधा नहीं बताते है, कि यह नेटवर्क मार्केटिंग है।

अक्सर Achievers Club के लोग आपसे सोशल मीडिया से संपर्क करते है।

पहले तो ये आपको सेमिनार जॉइन और कई वीडियो देखने बोलते है। जिसमें वो आपको बिज़नेस करने के बारे में प्रोउत्साहित करते है। वो आपको लीडरशिप और कॉम्युनिकेशन स्किल की विशेषता बताते है।

यह कभी सीधी बात नहीं बताते है। ये बस आपको बताते है की आप इनसे जुड़ कर बहुत पैसे कमा सकते है। बहुत लोग इनके झांसे में आ भी जाते है।



आखिर में ये आपको प्रोडक्ट खरीदने बोलते है जो की बहुत ही महँगे होते है।

पढ़िए: Keva Industries क्या है?

How To Join Achievers Club?

अभी तक आप समझ ही गए होंगे, कि Achievers Club क्या है। Achievers Club से जुड़ना मतलब FLP कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनना होता है। लेकिन Achievers Club से जुड़ने पर कुछ ट्रेनिंग और स्किल सिखाई जाती है।

लेकिन Achievers Club से जुड़ने के लिए 1500 रुपये के आस-पास फ़ीस माँगी जाती है और उसके बाद FLP के प्रोडक्ट 30,000 रुपये तक ख़रीदने होते है।

Achievers Club से जुड़ने का कोई एक साधन नहीं है और इसकी कई वेबसाइट है, जो अलग-अलग Achievers Club के मेम्बर द्वारा चलाई जाती है। इससे आप सोशल मीडिया के द्वारा भी जुड़ सकते है या फिर इसके टीम द्वारा जोड़े जा सकते है।



पढ़िए: Direct Selling Guidelines 2016

Achievers Club Review

इसमें कोई संदेह नहीं है कि Forever Living Product (FLP) दुनिया की सबसे प्रचलित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में से एक है, पर इसके प्रोडक्ट भारत के मार्केट अनुसार बहुत महँगे है।

कई लोग गलत तरीकों का उपयोग करके जल्दी अमीर बनने की कोशिश करते हैं और इसी कारण लोगों से धोखा करके पैसे कमाते है।

achievers club real or fake

Achievers Club का पूरा CLT (Core Leadership Team) भी यही कर रहा है। वे पैसे कमाने के लिए विज्ञापनों का उपयोग करके इंटरनेट पर डिजिटल माध्यम से लोगों को अपनी और खींचता हैं। जिसमें कार, लग्ज़री लाइफ-स्टाइल और पैसा दिखाकर लोगों को लुभाया जाता है।

इन्होंने बड़े स्तर पर अंडरकटिंग जैसे तरीकों से लोगों को झांसा दिया है। इसलिए इनके हर दावें को सच ना माने, क्योंकि यह हर चीज़ को बड़ा-चढ़ाकर बताते है।



नेटवर्क मार्केटिंग पैसे कमाने का आसान तरीक़ा नहीं है, इसमें न्यूनतम 3 से 5 साल का संघर्ष होता है और मात्र 0.4% लोग ही इसमें सफलता प्राप्त कर पाते है।

पढ़िए: Sonu Sharma Biography in Hindi

शेयर करे : Share It

10 thoughts on “Achievers Club क्या है? Real or Fake Business?”

  1. Agar Puri jankari Nahi he to kuch bhi likha maat kro Mr.
    me apko nahi janta muze nahi pata apko kya dushmani he achievers club se
    kahi logo ki life aaj achievers club ki vajah se acchi or saral ban gayi he
    yahi to baat he ki network marketing karna har kisi ki baat nahi
    jo tikta he vahi success hasil kar pata he
    logo tak galat jankari maat paucha karo thike
    agar apke pass sadhan he logo tak pauchne ka to uska sahi se etmal karo
    view baghane ke liye ase zuti jankari chapne ka haat apko kisne diya ??????

    Reply
  2. Sorry to tell you but you’re absolutely wrong!
    Mai achieversclub ki part bni hui 1 mahina hora hai or Maine apni earnings start kr li hai …. It’s all marketing buisness! We sell high quality products ….You must know the ingredients that have been used in it. Na he mere sath kisi ne fraud kea na he kisi or ke sath hua hai!

    Reply
  3. Comment box me kuchh achievers club k chamche aaye hai jo Gyan de rahe hai to un chamcho se kehna chahunga tum khud to fas gaye ho ab dusro ko kyu fasa rahe ho ek middle class insaan 5 month me 30k rupaya nhi kama pata hai aur tum ek jhatke me loot lete ho

    Reply

Leave a Comment