My Success Wave क्या है? Real or Fake?

My Success Wave Review in Hindi: इस पोस्ट में, हम MySuccessWave Review करेंगे और आपको इसकी सच्चाई बताएंगे।

अगर आपको MySuccessWave की पूरी जानकारी चाहिए, तो इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।


MySuccessWave क्या है?

MySuccessWave.in एक ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का दावा करने वाली वेबसाइट है, जो आपको ऑनलाइन काम करके और दूसरों को वेबसाइट पर आमंत्रित करके पैसे कमाने का दावा करती है।

यह असल में एक एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम है जिसमें आपको दूसरे लोगों को MySuccessWave से जोड़ने के लिए कहा जाता है।

MySuccessWave registration
MySuccessWave registration

MySuccessWave से जुड़ने के लिए आपके पास स्पॉन्सर ID (Sponsor ID) होनी चाहिए। यह स्पॉन्सर ID आपको इसके प्रमोटर ही दे सकते है या फिर आप इसके सोशल मीडिया से जुड़ कर पा सकते है।



इसके वेबसाइट दिए गई जानकरी के हिसाब से यह मुख्य रुप से इन्वेस्टमेंट प्लानिंग (Investment Planning) के क्षेत्र में काम करती है।

पढ़िए: Elite Marketing क्या है?

Website Profile

वेबसाइटMySuccessWave.com
उपनामMySuccessWave
प्रोडक्ट/सर्विसMutual Fund, Market Research, Investment and Financial Planning
डोमेन रजिस्टर दिनांक28 अगस्त 2023
पताNew street, Demo Road, India
संपर्क+91 89899-89899
[email protected]
[email protected]

पढ़िए: mCoin Network क्या है?

MySuccessWave Review

नई वेबसाइट होने के कारण और MySuccessWave के बारे में इंटरनेट पर बहुत कम रिव्यू होने के वजह से हम रियल या फेक होने का पुरा निर्णय नहीं ले सकते हैं।

my success wave review

लेकिन इसकी जांच करते हुए हमने इसके कुछ नकारात्मक संकेत पाए है जो नीचे लिखे हुए है:



  • इसके वेबसाइट के फाउंडर की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
  • वेबसाइट की जानकारी की कमी है।
  • यह अपने व्यापार का प्रचार करने के एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का प्रयोग करता है।
  • किसी भी प्रमाणपत्र हमें नहीं मिला है।
  • ग्राहक सेवा (Customer Service) भी नहीं है।
  • इसकी वेबसाइट में हाल ही में बनाया गया है।

MySuccessWave वेबसाइट की सच्चाई और विश्वसनीयता पर संदेह होने के कारण हम आपको इसका उपयोग करने से सावधान रहने की सलाह देते हैं।

साइट के संस्थापक की जानकारी नहीं होने और ग्राहक सेवा की कमी के कारण, इसकी विश्वसनीयता पर संदेह है। आपको इसके साथ सावधानी बरतनी चाहिए और इसका उपयोग करने से पहले पूरी जांच करनी चाहिए।

पढ़िए: Shao Bank क्या है?

सवाल-जवाब

MySuccessWave का फाउंडर कौन है?

साइट के फाउंडर की जानकारी नहीं मिली।

MySuccessWave कहाँ की कंपनी है?

MySuccessWave भारत की ही कंपनी है।



क्या MySuccessWave भारत में लीगल है?

हमें इसके लीगल होने का किसी प्रकार का प्रमाणपत्र नहीं मिला है।

क्या MySuccessWave से जुड़ना चाहिए?

आप अपनी रिसर्च के अनुसार इस कंपनी से जुड़ने का फ़ैसला लें सकते है।

पढ़िए: EmpowerLife क्या है?

Leave a Comment