Elite Marketing क्या है? रियल या फ़ेक कंपनी?

EvMarketing.org एक हाल ही में बनायी गई वेबसाइट है, जिसकी इंटरनेट में काफी जोरों से प्रचार किया जा रहा है।

इस पोस्ट में, हम Evmarketing.org Review करेंगे और आपको इसकी सच्चाई बताएंगे कि यह रियल है या फ़ेक?


Evmarketing.org क्या है?

Evmarketing.org, रियल इस्टेट (Real Estate), लीजिंग (Leasing) और ट्रेडिंग (Trading) से संबंधित वेबसाइट है, इसका नाम Elite Marketing है।

Elite Marketing का दावा है, कि यह मुख्य रुप से रियल इस्टेट इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में काम करती है। लेकिन इन्होंने अपनी पब्लिक वेबसाइट पर अपने प्रोजेक्ट की कोई जानकारी नहीं दी है, जो इसके ख़िलाफ़ सवाल खड़े करता है।

जो लोग Elite Marketing से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें संपत्ति (Property) खरीदने और बेचने के लिए कहा जाता है।



यह फॉरेक्स और क्रिप्टो सेवाएं भी प्रदान करती है। यह एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाने का भी विकल्प देता है।

सबसे जरूरी बात यह है की इससे जुड़ने के लिए आपके पास इन्वाइट ID (Invite ID) होनी चाहिए। यह इन्वाइट ID आपको इसके प्रमोटर ही दे सकते है या फिर आप इसके टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया से जुड़ कर पा सकते है।

पढ़िए: mCoin Network क्या है?

वेबसाइट प्रोफ़ाइल

वेबसाइटEvmarketing.org
उपनामElite Marketing
प्रोडक्ट/सर्विसफॉरेक्स/ क्रिप्टो, रियल इस्टेट, लीजिंग और ट्रेडिंग
डोमेन रजिस्टर दिनांक17 अगस्त 2023
पता
संपर्क

पढ़िए: Shao Bank क्या है?

Evmarketing.org Review

Evmarketing.org की वेबसाइट पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि वह कैसे काम करती है और किस प्रकार के सेवाएं प्रदान करती है।



यह एक महीने पहले ही बनी है, इसलिए इसके बारे में काफी कम जानकारी और रिव्यू उपलब्ध है, इसी कारण हम रियल या फेक होने का पुरा निर्णय नहीं ले सकते हैं।

लेकिन हमने इसके कुछ नकारात्मक संकेत पाए है जो नीचे लिखे हुए है:

  • इसके वेबसाइट पॉलिसी पेज़ (Policy Page) नहीं है।
  • यह अपने व्यापार का प्रचार करने के रेफ़रल मार्केटिंग का प्रयोग करता है।
  • इसके वेबसाइट के फाउंडर की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
  • यह टेलीग्राम का उपयोग करती है, जो फ्रॉड के लिए अधिक प्रयोग किया जाने वाला प्लेटफार्म है।
  • इसकी वेबसाइट 2023 में अगस्त ही में बनाया गया है।
  • बतौर कंपनी रजिस्टर नहीं है।

इन सभी संकेत से लगता है, कि Elite Marketing एक बड़ा घोटाला कर सकती है।

पढ़िए: EmpowerLife क्या है?

सवाल-जवाब

Elite Marketing का फाउंडर कौन है?

Elite Marketing की वेबसाइट पर फाउंडर की जानकारी नहीं है।



Elite Marketing कहा की कंपनी है?

Elite Marketing के काम का स्थल और काम का तरीका भी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं हैं।

क्या Elite Marketing भारत में लीगल है?

Elite Marketing लीगल है या नहीं इसके बारे में वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं है।

क्या Elite Marketing से जुड़ना चाहिए?

Elite Marketing से जुड़ने से पहले सावधानी बरतना और वेबसाइट के बारे में अधिक जानकारी हासिल करना सुरक्षित हो सकता है।

पढ़िए: MTFE Trading क्या है?

Leave a Comment