किसी भी MLM कंपनी से कैसे जुड़े?

अगर आप किसी भी MLM कंपनी में जुड़ने का सोच रहे है और पता नहीं, कि कैसे जुड़े? तो यह लेख आपके लिए उपयोगी है.

डायरेक्ट सेलिंग या MLM कंपनी से जुड़ने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है। लेकिन जुड़ने से पहले एक बार डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन जरुर पढ़े. क्युकी इससे आपको MLM/ डायरेक्ट सेलिंग के बारे में अच्छे से पता चल जायेगा.


उसके बाद आपको एक अच्छी, जिसमे पैसो के बदले किफ़ायती प्रोडक्ट या सर्विस मिले ऐसी कंपनी को ढूंढना है। जिस कंपनी से आप जुड़ने वाले है, वो लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में होनी चाहिए। क्युकी क्या पता, वो कंपनी पोंज़ी या पिरामिड स्कीम निकल जाये.

आप जिस कंपनी से जुड़ना चाहते है. आपके आस-पास उससे पहले से जुड़े किसी भी मेंबर से संपर्क करना है।

वो आपका Upline बनेगा, आपको उन्हें अपनी जरूरी जानकारी देनी होगी, जैसे पैन कार्ड, बैंक अकॉउंट की जानकारी आदि।



वे आपकी ID अपनी डाउन-लाइन में लगाएंगे और आप कंपनी के मेंबर बन जाएंगे।

अगर आपको upline नही मिल रही है,तो आप इंटरनेट पर सर्च करे। क्योंकि इंटरनेट पर MLM का प्रमोशन जोर-शोर से होता है। और MLM में हर कोई डाउन-लाइन की ही तलाश करता है।

अंत में आप MLM कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी करीबी ब्रांच ढूंढ सकते है। अन्यथा कही कंपनिया बिना Up-Line के डायरेक्ट जोइनिंग भी देती है। बस आपको रजिस्टर फॉर्म भरना है।

ध्यान रखिये, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन अनुसार कोई भी MLM कंपनी Joining Fees (जुड़ने की फीस) नहीं ले सकती है. लेकिन जुड़ने के बाद प्रोडक्ट लेना जरुरी है.

प्रोडक्ट कितने का लेना है, यह आपकी कंपनी पर निर्भर करता है.



पहली प्रोडक्ट खरीदी के बाद अब आपका काम, कंपनी के प्रोडक्ट बेचना और नए लोगो को डाउन-लाइन में लाने का रहेगा।

1 thought on “किसी भी MLM कंपनी से कैसे जुड़े?”

Leave a Comment