Glaze Galway Krisham प्रोडक्ट के फायदे, नुकसान व प्रयोग विधि

यह पोस्ट Galway के प्रोडक्ट से जुड़ी हुई है। Glaze India Private Limited एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। जो अपने डायरेक्ट सेलर/ मेंबर से Galway के प्रोडक्ट बिकवाती है। Galway Krisham प्रोडक्ट के फायदे, नुकसान, कीमत और प्रयोग कैसे करे? इसपर विश्लेषण करेंगे।

Glaze India के लाखो डायरेक्ट सेलर होने के बावजूद भी MLM इंडस्ट्री इसका नाम अच्छा नहीं रहा है। Glaze के प्रोडक्ट भी कही हद तक इसके जिम्मेदार है.


क्युकी Glaze India के डायरेक्ट सेलर बड़े दावे करके और सिर्फ फायदे गिनाकर प्रोडक्ट बेचते है और बाद में अधिकतर प्रोडक्ट उपभोक्ता को महंगे और किफायती नही लगते। दूसरा बड़ा कारण, Glaze के बहुत से डायरेक्ट सेलर फिक्स सैलरी और जॉब के नाम पर लोगो को कंपनी से जोड़ते है.

Galway Krisham Products

Glaze Products List में बहुत से प्रोडक्ट केटेगरी है, जैसे Krisham, Nutriflow, Colourline आदि।

Glaze-Galway-Krisham-Products

हम आज Galway के खेती से जुड़े हुए प्रोडक्ट के बारे में जानेगे. इन Agriculture प्रोडक्ट को Glaze ने Krisham केटेगरी में रखा है। इसमें निम्न प्रोडक्ट मौजूद है।



  • G-Amino Plus
  • G Sea Powder
  • G Prom Advance Bucket
  • G-Bio Phosphate Advance
  • G-Potash
  • Mycorrhiza-G-VAM-(4KG)
  • G Sea Liquid
  • G Bio Humic
  • G NPK

हम इनके फायदे, प्रयोग विधी, नुकसान और कीमत के बारे में बात करेंगे।

देखें: Glaze Krisham Products Hindi PDF

G Amino plus

ये पौधों की उपज में सहायक है। ये मछली में पाए जाने वाले प्रोटीन (ब्रांच चैने एमिनो एसिड) से बनाया जाता है। Galway कंपनी दावा करती है,कि ये पूर्णतः जैविक है। इसके कुछ लाभ के बारे में बात करते है।

Glaze-G-Amino-Plus-ke-fayde

फायदे 

  • Glaze दावा करती है, कि ये पौधे में प्रकाश संश्लेषण (फोटोसिंथेसिस) की प्रक्रिया को बढ़ाने में मदद करता है।
  • ये पौधों में आमिनो एसिड और हॉमोन्स का स्तर बनाये रखता है।
  • ये पौधे में जरुरी तत्व की कमी को दूर करता है।

प्रयोग विधी

  • 100 मी.ली एमिनो एसिड को 100 किलो गोबर या भुरभुरी मिट्टी या वर्मी कम्पोस्ट (जोक का) में मिलाकर आधे एकड़ खेत के हिसाब से पौधे के जड़ में डाल दे।
  • स्प्रे के रूप में उपयोग करने के लिए, 100ml एमिनो प्लस को 150 लीटर पानी में मिलाके 1/2 एकड खेत में छिड़क दे। आप दस दिन के बाद पुनः छिड़काव कर सकते है।

दुष्प्रभाव

  • अगर ये ज्यादा मात्रा में किसी इंसान के शरीर में जाए, तो मंद बुद्धि या शरीर को कमज़ोर बना देता है।
  • जरुरत से ज्यदा छिडकाव करने पर मिट्टी की गुणवत्ता को ख़राब करता है.

कीमत

G-Amino Plus के 100ml पैक की कीमत 361 रुपए है।

G Sea Liquid

ये समुद्री घास से बना हुआ एक प्रोडक्ट है। इसके कुछ फायदे के बारे में बात करते है।



Glaze-G-Sea-Liquid-Review-Hindi

फायदे

  • Glaze अनुसार, G Sea Liquid पौधों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
  • फ़सल की उपज, गुणवक्ता बढाता है।
  • अगर पौधे में कोई पौषक तत्व के कमी हो, तो G-Sea Liquid उसे दूर करता है।
  • ये अनाज, दाल, तिलहन, कपास, गन्ना, फल, सब्जियों और सजावटी पौधों के विकास में सहायक है।  

प्रायोग विधी

  • 100ml कंसन्ट्रेट जी-सी लिक्विड को 100kg गोबर खाद, भुरभुरी मिट्टी या वर्मी कॉम्पोस् में मिलाकर (1/2) आधा एकड़ के हिसाब से पौधों की जड़ों में बुरकाव करें।
  • 100ml कंसन्ट्रेट जी–सी लिक्विड को 150 ली. पानी में मिलाएं और (1/2) आधा एकड़ के हिसाब स्प्रे करें। 15 ली. पानी के टैंक में 10ml के हिसाब से घोलें और स्प्रे करें.

कीमत

G-Sea Liquid के 100ml पैक की कीमत 402 रुपए है।

 G-NPK

 G NPK एक ऊर्वरक है, जो 3 प्रकार के जीवित जीवाणु से बना है। Galway कंपनी के दावा है, की ये एक जैविक उर्वरक है और जैविक खेती प्रमोट करता है। 

Galway-G-NPK-Hindi

फायदे

  • Glaze का यह प्रोडक्ट, मिट्टी के भीतर जाकर फोस्फिरस, पोटैशियम और नाइट्रोजन का निर्माण करता है। 
  • रासायनिक उर्वरको के प्रभाव को भी कम करता है।
  • फसल की उपज बेहतर करता है।
  • मिट्टी की खोई उपज को वापिस लाता है।

प्रयोग विधी

  • बीज का उपचार– 4 से 5 ml G-NPK को 1kg बीज, प्रति 1 लीटर पानी में 30 मिनट भिगो कर छाया में सुखाएं।
  • मिट्टी का उपचार – 250 मि.ली. G-NPK 25 लीटर पानी प्रति 100 कि.ग्रा. गोबर की खाद/ वर्मी कॉम्पोस्ट/ नम मिट्टी में मिलाएं और पौधों की जड़ों में डालें।
  • स्प्रे – 200 मि.ली. जी-एन.पी.के. 25 लीटर पानी में मिलाएं या 2 मि.ली. प्रति लीटर की दर से मिलाएं व स्प्रे करें। दोबारा 10 दिनों के बाद फिर स्प्रे करें।

कीमत

G-NPK के 1 लीटर पैक की कीमत 942 रुपए है

G Bio Humic

G bio humic में एक भरपूर मात्रा में ह्यूमिक एसिड होता है,जो पौधे के विकास में बहुत ज़रूरी तत्व है। उपजाऊ मिट्टी का एक  महत्वपूर्ण कारण  ह्यूमिक एसिड होता है। इसके कुछ फायदे के बारे में बात करते है।

Glaze-G-Humic-Hindi

फायदे

  • पौधे के मेटाबोलिस्म को बढाता है।
  • पौधे में chrollophyll के निर्माण की प्रक्रिया को बढाता है।
  • पौधे को आवश्यक  पोषक  मिट्टी से  लेने में मदद करता है।
  • जड़ की  पानी के पकड़ को मजबूत करता है।

प्रयोग विधी

  • मिट्टी का उपचार – 100 मि.ली. सांद्र जी –बायो ह्यूमिक को 100कि.ग्रा.गोबर खाद, भुरभुरी मिट्टी या वर्मी कॉम्पोस्ट में मिलाकर (1/2) आधा एकड़ के हिसाब से पौधों की जड़ों में बुरकाव करें।
  • स्प्रे – 100 मि.ली. सांद्र जी –बायो ह्यूमिक को 150 ली. पानी में मिलाएं और (1/2) आधा एकड़ के हिसाब से स्प्रे करें।

कीमत

G-Bio Humic के 100ml पैक की कीमत 402 रुपए है।



क्या Glaze Galway के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिये?

अभी तक हमने Glaze के फायदे मौखिक में देखे है. लेकिन वास्तव में Glaze Galway Krisham प्रोडक्ट कितने फायदेमंद है? यह बड़ा सवाल है।

Glaze के डायरेक्ट सेलर का काम ही, Glaze के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना। लेकिन बतौर उपभोक्ता आपको पहले Glaze प्रोडक्ट का खुदके छोटे स्तर पर विश्लेषण करना चाहिए।

क्युकी मिट्टी, मौसम, जलवायु, उपज, बीज और बहुत से फैक्टर पर फसल निर्भर करती है. ऐसे में Glaze प्रोडक्ट के भरोसे बैठना समझदारी नहीं है।

वही बाज़ार में बहुत से जैविक और अजैविक क्रषि प्रोडक्ट है, जो Glaze Krisham प्रोडक्ट से ज्यादा किफायती है, इसलिए पूरी जानकारी जुटाए।

हमे उम्मीद है, कि Glaze के Galway Krisham Product पर हमारी पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो कमेंट में ज़रूर बताये।



4 thoughts on “Glaze Galway Krisham प्रोडक्ट के फायदे, नुकसान व प्रयोग विधि”

  1. सर आप सिर्फ ग्लेज के बारे में जानकारी क्यू देते है क्या आप भी
    किसी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से जुड़े है गलेज आरडी लेवल की
    विस्तार में जानकारी नहीं दिए है और ग्लैज इतनी ही खराब है तो
    इंडिया और एशिया की नंबर एक कंपनी कैसे बनी है और कंपनियां
    क्यू नंबर एक कंपनी नहीं बन पाई ग्लैज से पहले से बहुत सारी कंपनी
    कंपनी चल रही है क्यू नंबर एक पर नहीं पहुंच पाई इसका जवाब
    मुझे चाहिए आरडी। लेवल की जानकारी आपने विस्तार में नहीं दिया
    है मुझे आरडी लेवल की। विस्तार में जानकारी देने की कृपा करे ?
    धन्यवाद !

    Reply
    • सूरज जी, मै किसी भी कंपनी से नहीं जुड़ा हूँ। और इस साइट पर हमने भारत की सभी बड़ी MLM कंपनी पर लेख लिखे है। रही बात Glaze की, तो कौन कहता है, कि Glaze एशिया की नंबर 1 कंपनी है? क्या ऐसा Forbes या किसी पोपुलर मेगज़ीन मे लिखा है??
      हमने Glaze की सैलरी पर इस लेख मे बात की है। Glaze India PVT LTD CD से RD level की सैलरी? हाँ, MLM मे इनकम बहुत से फेक्टर पर निर्भर करती है। इसलिए ऐसे डायरेक्ट इनकम नहीं गिन सकते है।

      Reply
      • Google se poocho wo kahta hai ki glaze duniya ki no 1company hai rd level tum kaya jano rd level per pahuchne ke baad itna paisa aur itna education mil jata hai aur fir company kisi ko job kahkar nahi jodti yeh company ka rule nahi hai rule ko uske distributer kharab kartey hai
        Ek baat batao Indian government itne rule banati hai aap kitne rule fallow kartey hai glaze company ke pass iso no sertificate sabkuch indane government ka indane government bhi poora sahyog deti hai aapko pata bhi hai ki glaze company me kitna log kaam karta hai

        Reply
        • मै आपकी बात से सहमत हूँ, कि अधिकतर लीडर ने ही Glaze Company का नाम बिगाड़ा है। Glaze एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, लेकिन प्रॉडक्ट कीमत से ज्यादा के है और अधिकतर MLM कंपनी की यही कहानी है।
          ये आप सभी का भ्रम है, कि Glaze नंबर वन कंपनी है। रही बात गूगल की, तो गूगल पर जानकारी आप और हम जैसे समान्य लोग ही डालते है। आप भी इस वेबसाइट पर गूगल से ही आयें होंगे। एक बार “number 1 chor company” भी सर्च कर लेना।

          Reply

Leave a Comment