BlinkAds App क्या है? Real or Fake?

इस पोस्ट में, हम एक ऑनलाइन कमाई के प्लेटफार्म बारे में जानेंगे, जिसका नाम BlinkAd है।

इस पोस्ट में हम समझेंगे की BlinkAds.co.in Real or Fake?


BlinkAds क्या है?

आपने एक ऐसे कमाई ऐप के बारे में सुना हो सकता है, जिसे BlinkAds App के नाम से जाना जाता है, जिसकी वेबसाइट BlinkAds.co.in है।

इनका दावा है कि किसी भी व्यक्ति अपने मोबाइल से काम करके बहुत सारे पैसे कमा सकता है। इसमें आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करना होता हैं और उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है।

BlinkAds ऐप आपको प्ले-स्टोर में नहीं मिलेगा। इससे जुड़ने के लिए आपको इसके वेबसाइट में रजिस्टर करना होगा, जिसके लिए स्पॉन्सर ID (Sponsor ID) होनी चाहिए।



यह स्पॉन्सर ID आपको इसके प्रमोटर ही दे सकते है या फिर आप इसके टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया से जुड़ कर पा सकते है।

इससे जुड़ने के लिए 6999 रुपये मांगे जाते है। इससे जुड़ने पर आपको कई तरह के इनकम मिलने का दावा किया जाता है।

यह असल में विज्ञापन आधारित प्लेटफार्म है और विज्ञापन (Advertisement) देखने पर इनकम देता है।

BlinkAds-Referral-Income

यह मुख्य रुप से १० डाउनलाइन लेवल से रेफरल कमिशन (Referral Commission) कमाने का विकल्प देती है।

पढ़िए: FastWin App क्या है?



वेबसाइट प्रोफ़ाइल

वेबसाइटBlinkAds.co.in
उपनामBlinkAds
प्रोडक्ट/सर्विसरेफरल कमिशन, विज्ञापन
डोमेन रजिस्टर दिनांक22 जुलाई, 2023
पता
संपर्क

पढ़िए: My Success Wave क्या है?

BlinkAds Review

चलिए अब BlinkAds का रिव्यू देखते है और इसकी सच्चाई समझते है।

BlinkAds Review

BlinkAds बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। इसके कई कारण हैं, जैसे कि:

  • वेबसाइट का डिज़ाइन बेहद घटिया है।
  • साइट के फाउंडर की जानकारी नहीं है।
  • साइट पर काम की पूरी जानकारी नहीं है।
  • इंटरनेट पर इसके की कई बुरे रिव्यू हैं।
  • संपर्क करने के लिए टेलीग्राम का उपयोग करती है, जो फ्रॉड के लिए अधिक प्रयोग किया जाने वाला माध्यम है।
  • सोशल मीडिया अकाउंट नहीं हैं।

BlinkAds बहुत आकर्षक योजना प्रदान करता है। यह एक सामान्य धोखाधड़ी तकनीक है जिसका उपयोग दूसरों को फंसाने के लिए किया जाता है।

कुल मिलाकर यह एक पिरामिड स्कीम घोटाला है, जो कभी भी बंद हो सकता है। हमने पहले भी Jaa Lifestyle और Ads Exchange जैसे प्लेटफार्म देखे है, जिससे लोगों का नुक़सान ही हुआ है।



पढ़िए: Elite Marketing क्या है?

सवाल-जवाब

BlinkAds का फाउंडर कौन है?

BlinkAds के फाउंडर की जानकारी नहीं मिली है।

BlinkAds कहा की कंपनी है?

BlinkAds की कंपनी के स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं है|

क्या BlinkAds भारत में लीगल है?

BlinkAds कही भी रजिस्टर नहीं है और इसका कॉन्सेप्ट लीगल नहीं है।

क्या BlinkAds से जुड़ना चाहिए?

नहीं, BlinkAds से जुड़ना समय और पैसे की बर्बादी है।



पढ़िए: mCoin Network क्या है?

Leave a Comment